टिहरी मे 200 फिट गहरी खाई मे गिरी ओमनी, एक की मौत तीन घायल

Team uklive



टिहरी :  थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत गूलर से 1 km आगे पावकीदेवी की तरफ 01 ओमनी कार संख्या UK07BG4377 अनियंत्रित होकर 200ft गहरी खाई मे जा गिरी। जिसमे 04 लोग सवार थे जिनमें से 01 की मौके मे मृत्यु व 03 घायल। घायलो मे से 01 व्यक्ति गंभीर घायल है। घायलों को 108 के माध्यम से aiims ऋषिकेश भर्ती कराया गया।

मृतक  व्यक्ति का नाम- विकास सिंह पुत्र सूरत सिंह निवासी गूलर पट्टी दोगी।

1-गंभीर घायल-अमित चौहान पुत्र सूरत निवासी उपरोक्त।

1-घायल-मीनाक्षी पुत्री धनवीर निवासी उपरोक्त 

2-गिरधारी सिंह पुत्र नानक निवासी उपरोक्त।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त