संदेश

मई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विश्व तम्बाकू दिवस पर शपथ दिलवाने के साथ ही स्कूलो मे चलाया जन जागरूकता अभियान

चित्र
  Team uklive टिहरी : शुक्रवार को विश्व तम्बाकू दिवस पर स्वास्थ्य बिभाग द्वारा ब्लॉक स्तर पर तम्बाकू दिवस मनाया गया.  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनु जैन ने अपने कर्मचारीयों को शपथ दिलवाई जिसके बाद हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.  डॉ मनु जैन ने बताया कि विश्व तम्बाकू दिवस पर प्रत्येक ब्लॉको के स्कूलो मे बच्चों को शपथ के साथ ही जागरूकता अभियान और चित्रकला प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमे बच्चों को पुरुस्कृत भी किया गया.  इस मौके पर CMO डॉ मनु जैन, ACMO LD सेमवाल, दरमियान रावत, मधु डोभाल, रीना सिंह सिदार्थ उनियाल आदि मौजूद रहे.

गंगोत्री NH पर पहाड़ी से बड़े बड़े बोल्डर गिरने से यात्री घायल एक की मौत.

चित्र
  संवाददाता : वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले मे दो घटना देखने को मिली. जिसमे यमनोत्री मार्ग और गंगोत्री मार्ग पर ये दो घटना हुई.  गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी के पास पहाडी में आग लगने से चट्टान गिरने के कारण कुछ लोग दबे. सूचना पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य में जुटी है. अभी तक 1 मृतक, 5 घायल ( पुरुष, 2 महिला एवं 1 बालिका ) का रेस्क्यू किया जा चुका है, घायलों को उपचार हेतु हर्षिल भेज दिया गया है, पहाडी से अभी भी पत्थर गिर रहे हैं, रेक्स्यू कार्य जारी है। वहीं गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर से यातायात को सुरक्षित स्थान पर रोक दिया गया है, गंगोत्री और हर्षिल के बीच करीब 500 वाहन रुके हुये हैं, मार्ग से बोल्डर को हटाने का कार्य किया जा रहा है. मार्ग पूर्णतः सुरक्षित होने के उपरांत ही वाहनों को छोडा जायेगा. स्थान के लिए पुलिस, SDRF, NDRF, 108 एम्बुलेंस राजस्व टीम, आपदा QRT टीम मौके पर भेजी गई। एक निजी बोलेरो वाहन ,एक बाइक , एक मारुति 800 वाहन, तथा BRO एक ट्रक, एक जेसीबी मशीन ,एक पानी का टैंकर क्षतिग्रस्त हुआ है तथा पांच व्य...

सिलक्यारा के पास बस पलटी सड़क पर, कई यात्री हुए घायल

चित्र
संवाददाता : वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी : यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर समय करीब 10:00 बजे सिलक्यारा के पास एक यात्रा वाहन UK08PA 1482 (बस) अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी, वाहन में कर्नाटक के करीब 40 तीर्थयात्री सवार थे, वाहन यमुनोत्री से गंगोत्री की ओर आ रहा थी  मौके पर पुलिस, NHIDCL की टीम द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी तीर्थयत्रियों को बस से बाहर निकाला गया, सभी तीर्थयात्री सुरक्षित बताये जा रहे हैं, कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई है, जिन्हें उपचार हेतु एम्बुलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ब्रह्मखाल भेजा गया है।

फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के सुझावों के प्रति केन्द्रीय वित्त मंत्री सीतरामन ने दिखाया सकारात्मक रुख

चित्र
Team uklive दिल्ली : केन्द्रीय वित्त मंत्री सीतरामन द्वारा, एम.एस.एम.ई. से जुड़े अधिनियम 2023 की धारा 43बी खंड (एच) के संसोधन के प्रभाव स्वरूप एम.एस.एम.ई. में रजिस्टर्ड व्यापारीयों को  होने वाली दिक्कतों को स्वीकार किया है|  संसोधित अधिनियम 2023 की धारा 43बी खंड (एच) कहता है कि MSME व्यापारियों का भुगतान,  खरीद के 45 दिन के अंदर अगर खरीदार ने नहीं किया तो उसे “खरीद” नहीं माना जाएगा इसका परिणाम ये होगा कि खरीदार को लगभग 30% टैक्स का अतरिक्त भुगतान करना होता था| वित्त मंत्री सीतरामन- यदि एम.एस.एम.ई. 45 दिनों से अधिक भुगतान में देरी से सहमत है तो हम मूल नियम पर वापस लौटेंगे | वित्त मंत्री सीतरामन ने कहा की  एम.एस.एम.ई. द्वारा प्रस्तुत किए गए अभ्यावेदन के अनुसार, यदि कोई परिवर्तन होगा तो उसे नई सरकार के तहत जुलाई में पूर्ण बजट में करना होगा |     माननीय केन्द्रीय वित्त मंत्री सीतारामन ने  अपने व्यक्तव्य में कहा कि इससे जुड़े मौलिक अधिकार के नियम (भारत के संविधान के अनुच्छेद 19 (1) (जी)) जो की स्पष्ट कहता है की किसी भी नागरिक को व्यवसाय का अधिकार है”  प...

व्यक्ति प्रिय होने के बजाए वस्तु प्रिय होते जा रहे हैं हम: सूचना महानिदेशक

चित्र
Team uklive देहरादून : हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सूचना महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर सूचना महानिदेशक ने सभी को हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदी के प्रथम समाचार पत्र उदन्त मार्तण्ड का अर्थ है उगता सूरज और सही मायनों में इस उगते सूरज ने नई राह दिखाने का कार्य किया। यह राह राजनीतिक और सामाजिक दोनों तरह से थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अभी जो भी माध्यम हैं, उनमें अब सामाजिक वाला हिस्सा नजर नहीं आता। ऐसे में हमें पुनः एक बार सामाजिक जागरूकता लाने की जरूरत है। आज कहीं न कहीं हम अपने मानवीय मूल्यों से भी दूर होते जा रहे हैं और यही वजह है कि व्यक्ति प्रिय होने के बजाए हम वस्तु प्रिय होते जा रहे हैं। पहले की तुलना में अब लोगों में धैर्य का अभाव भी तेजी से देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज की पत्रकारिता और पत्रकारों के समक्ष कई चुनौतियां हैं। समाचार लिखते या कवर करते समय हमें संतुलन का बेहद ध्यान रखना चाहिए।  इ...

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जल संरक्षण एवं संवर्धन तथा मनरेगा कन्वर्जेंस कार्यों से संबंधित बैठक हुई संपन्न

चित्र
  Team uklive नई टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में जल संरक्षण एवं संवर्धन तथा मनरेगा कन्वर्जेंस कार्यों से संबंधित बैठक बुधवार को संपन्न हुई। देर सांय तक चली बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी संबंधित अधिकारियों को जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्यों तथा फसलों एवं अन्य स्थानीय उत्पादों के जंगली जानवरों से बचाव हेतु सुरक्षात्मक कार्यों को प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ से जल संरक्षण कार्यों की जानकारी लेते हुए गाइडलाइन का अध्ययन कर वाटर रिर्सोसिस ग्राम/स्थान चिन्हित करने तथा रेखीय विभागों के साथ समन्वय कर जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्राथमिकता पर कार्य योजना बनाकर कार्यों को करने के निर्देश दिए। उप निदेशक जलागम को स्प्रिंग एण्ड रिवर रिज्यूविनेशन अथॉरिटी (सारा) के तहत ग्राउंड पर कार्य शुरू करने तथा बीडीओ को कार्यों की मॉनिटरिंग करने को कहा गया। वन विभाग को कैम्पा योजना के अन्तर्गत जल संसाधन क्षेत्रों में कार्य करने को कहा गया। जल संरक्षण अभियान 2024 के तहत जल संस्थान एवं वन विभाग को चिन्ह्ति क्रिटीकल जल स्रोतों का जल्द संयुक्त निरीक्षण ...

स्थानीय लोगों से दोयम दर्जे का व्यवहार कर रही टीएचडीसी : राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी

चित्र
Team uklive टिहरी :   राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने टीएचडीसी प्रबंधन द्वारा स्थानीय लोगों के प्रति लंबे समय से किए जा रहे दोयम दर्जे के व्यवहार को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है।  राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि रात्रि के समय स्थानीय लोगों को टिहरी डैम के ऊपर से नहीं गुजरने दिया जाता है। इससे उन्हें 16 किलोमीटर की अतिरिक्त लंबी दूरी तय करके अपने गांव जाना पड़ता है। कई बार स्वास्थ्य, प्रसव संबंधी दिक्कतों के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जबकि भाखड़ा नांगल बांध जैसे बड़े बांधों के ऊपर से भी 24 घंटे आवाजाही की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे में टीएचडीसी कि यह मनमानी काफी आक्रोशित करने वाली है। राजस्व का लाभ उत्तराखंड को मिले राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय डोभाल ने कहा कि टिहरी बांध से मिलने वाले राजस्व का लगभग 1000 करोड रुपए प्रतिवर्ष उत्तर प्रदेश को दिया जा रहा है। जबकि यह उत्तराखंड को दिया जाना चाहिए। टिहरी बांध का मालिकाना हक उत्तर प्रदेश से वापस लेकर पूरी तरह से उत्तराखंड को दिया जान...

यमुनोत्री राजमार्ग पर यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौके पर ही मौत

चित्र
  वीरेंद्र सिंह नेगी उत्तरकाशी                          उत्तरकाशी : खबर उत्तरकाशी से है जहां पर यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हनुमान चट्टी के पास एक यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उक्त वाहन में चार लोग सवार बताए जा रहे हैं जिनमें से वाहन चालक की मौके पर ही मौत होना बताया जा रहा है । घटना की सूचना मिलते ही उक्त स्थान हेतु पुलिस टीम तथा 108आपातकालीन सेवा रवाना हुई है। पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट सुरेन्द्र भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी बड़कोट भेजा गया ।

होटल एशोसिएशन उत्तरकाशी ने यमनोत्री मे धारा 144 को बताया शर्मनाक

चित्र
ब्यूरो रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी : चारधाम होटल एसोसिएशन के तत्वावधान मे होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी द्वारा  जिलाधिकारी उत्तरकाशी को ज्ञापन दिया.   अध्यक्ष अजय पुरी द्वारा यमुनोत्री मे धारा 144 को शर्मनाक बताया साथ ही चारधाम यात्रा मे 17-18 दिन बाद ही अप्रत्याशित गिरावट की बात कही गई. जिससे सभी धामों मे सन्नाटे वाली स्थिति हो गई है.  पंजीकरण नहीं होने से जहां यात्रियों को हरिद्वार ऋषिकेश से वापस भेजा जा रहा है जिस कारण होटेलों की बुकिंग भी निरस्त हो रही है. एसोसिएशन ने आरोप लगाया की बिना तैयारी के शासन द्वारा आनन फानन मे यात्रा से 22 दिन पहले पंजीकरण खोला गया. जब की चारधाम की बुकिंग नवंबर दिसम्बर से शुरू हो जाती है. यात्रियों को यात्रा मार्गों से ना भेज कर लंबे मार्गों से भेज कर यात्रीयो को अनावश्यक परेशान किया जा रहा है.  जिससे यात्रा मार्गों पर स्थानीय लोगों द्वारा खोले छोटे छोटे होटल ढाबे वालों के रोजगार पर भारी नुकशान देखने को मिल रहा है.  उत्तराखंड सरकार से मांग की गई है 30 मई तक हरिद्वार ऋषिकेश मे ऑफ लाइन पंजीकरण को खोल दिया जाए. जो यात...

मासिक धर्म स्वच्छता दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

चित्र
ब्यूरो रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वाधान में ब्राइट एजुकेशन एकेडमी भैरव चौक उत्तरकाशी में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र पांगती की अगुवाई में मासिक धर्म स्वच्छता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।आयोजन के दौरान डॉक्टर पांगती द्वारा  विद्यालय की सभी छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान होने वाली समस्याओं के बारे में वृहद रूप से जानकारी प्रदान की गई।  डॉक्टर पांगती द्वारा सभी छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान किस प्रकार से साफ- सफाई को बनाकर रखेंगे इस संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम काउंसलर आशीष सिंह नेगी एवं शशिबाला कैंतुरा के द्वारा सभी छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि मासिक धर्म एक सामान्य अवस्था है, जो कि किशोरावस्था के दौरान प्रारंभ होकर 45 से 50 साल उम्र तक की  महिलाओं को होता है एवम इससे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है यह एक सामान्य प्रक्रिया है।  बच्चों को साथ-साथ यह भी जानकारी दी गई की अल्प पोषण से बचना ...

टेक्नोलॉजी की मदद से चारधाम यात्रा का सुव्यवस्थित प्रबन्धन तथा स्थायी समाधान

चित्र
  Team uklive टिहरी : मुख्य सचिव  राधा रतूड़ी ने आईटी कन्सलटेन्सी कम्पनी तथा चारधाम यात्रा से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर्स की मदद से फूलप्रूफ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व्यवस्था विकसित करने के निर्देश दिए चारधाम यात्रा के साथ ही प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं हेतु एक फूलप्रूफ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन  की स्थायी व्यवस्था विकसित करने हेतु मुख्य सचिव  राधा रतूड़ी ने प्रतिष्ठित आईटी कन्सलटेन्सी कम्पनी की सहायता लेने के निर्देश चारधाम यात्रा प्रबन्धन से सम्बन्धित अधिकारियों को दिए हैं।  सीएस ने यात्रा प्रबन्धन से जुड़े अधिकारियों को स्पष्ट किया है कि चारधाम यात्रा के सुव्यवस्थित प्रबन्धन तथा स्थायी समाधान में टेक्नॉलाजी ही सबसे अधिक सहायता कर सकती है।  उन्होंने जल्द से जल्द इस आईटी कन्सलटेन्सी कम्पनी के साथ ही चारधाम यात्रा से जुड़े सभी हितधारकों (Stakeholders ) जिनमें होटल व्यवसायी, टूर ऑपरेटर्स, पर्यटन से जुड़े लोग तथा प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से यह रजिस्ट्रेशन व्यवस्था विकसित करने के निर्देश दिए हैं।  चारधाम यात्रा में फील्ड पर काम कर रहे अधिकारियों को ...

सालरा गांव के अग्निकांड प्रभावितो को मुख्यमंत्री कोश से मुआवजे को प्रशासन ने भेजी रिपोर्ट

चित्र
  संवाददाता : वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार प्रशासन के द्वारा सालरा गांव के अग्निकांड प्रभावितों के लिए राहत सामग्री एवं खाद्यान्न किट का वितरण करने के साथ ही प्रभावित परिवारों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत किये जाने का अनुरोध किया गया है। प्रशासन के द्वारा अग्निकांड से हुई लगभग 90 लाख की क्षति होने का आकलन कर इस संबंध में शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है।  कुछ दिन पहले मोरी तहसील के सालरा गांव में घरों में आग लगने की घटना पर मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी द्वारा इस संबंध में निरंतर अपडेट लिया जाता रहा और राहत व बचाव कार्यों को तेजी से संचालित करने के साथ ही प्रभावितों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराने और उनके रहने-खाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए थे।  प्रशासन के द्वारा मोरी तहसील के सालरा गांव के अग्निकांड से पूर्णतः क्षतिग्रस्त भवनों पर रहने वाले 22 प्रभावित परिवारों को तात्कालिक सहायता के तौर पर गत दिन ही पॉंच-पॉंच हजार रूपये की दर से अहेतुक सहायता वितरित कर दी गई थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिं...

लोकसभा सामान्य निर्वाचन मतगणना को लेकर प्रशासन ने की तैयारियां

चित्र
  संवाददाता : वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी : लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए आगामी 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए अंतिम दौर की तैयारियां तेज कर दी गई है। इसी सिलसिले में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अधिकारियों की बैठक लेकर तय नियमों और कायदो के अनुसार मतगणना के सभी प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मतगणना कार्मिकों की तैनाती का प्रथम रेंडमाईजेशन की प्रक्रिया संपन्न कराने के साथ ही आज पहले दौर का प्रशिक्षण भी आयोजित किया गया। मतगणना की तैयारियों को लेकर जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि मतगणना को सुव्यवस्थित व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन किया जाय। जिलाधिकारी ने मतगणना केन्द्र पर आवश्यक उपकरणों व सामग्री का अभी से प्रबंध रख इनका पहले से परीक्षण करने, संचार, वीडियोग्राफी व सीसीटीवी निगरानी के पर्याप्त प्रबंध करने के साथ ही सुरक्षा संबंधी हिदायतों व एसओपी का सख्ती से अनुपालन करने को कहा। जिलाधिकारी ने ...

नागरिक मंच व राज विद्या केंद्र की पहल पर जूनून चैरेटिबल ट्रस्ट के सहयोग से टिहरी मे लगेगा विशाल स्वास्थ्य शिविर

चित्र
Team uklive   नई टिहरी : नागरिक मंच की पहल पर नई टिहरी मे निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होने जा रहा है. जो 01 जून 2024 शनिवार को प्रातः 8 बजे से सांय 6 बजे तक नव दुर्गा मन्दिर बौराडी नई टिहरी में जूनून चैरिटेबिल सोसायटी NCR दिल्ली के सहयोग से आयोजित किया जायेगा.  नागरिक मंच के महामंत्री जगजीत सिंह नेगी ने बताया कि   स्थानीय स्तर पर व्यवस्था नागरिक मंच टिहरी व राज विद्या केन्द्र टिहरी गढवाल के द्वारा की जा रही है जिसमें 38 स्पेशलिस्ट डॉक्टर , 35 टेक्नीशियन, 25 स्वंय सेवक, 22 ड्राईबर की टीम स्वास्थ्य शिविर को सम्पन्न करायेगे.  उक्त शिविर मे  शुगर , हीमोगलोबिन, यूरिक एसिड, लिपिड, बच बी ए-1 सी, ईसीजी, हृदय की जांच, लीवर की जांच, नसो  की जांच,  एंडोस्कोपी, दांतो की जांच, आंख, नाक, गला. व स्त्री रोग विशेषज्ञ, स्पेशलिस्ट डाक्टर निशुल्क चैकअप करेगे, साथ ही एक माह तक की दवाईयों निशुल्क वितरित की जायेगी.  आँखो के चश्में, अर्थो का सामान, आदि निशुल्क दिया जायेगा तथा मेडिकल टेस्ट निशुल्क किया जायेगा । उन्होंने बताया कि  28 मई  तक लगभग ...

जिला तम्बाकू नियंत्रण टीम द्वारा किया गया दुकानों का निरीक्षण, विद्यालयों के 100 गज के दायरे मे ना बेचे नशीले पदार्थ

चित्र
Team uklive   टिहरी : मंगलवार को जिला तम्बाकू नियंत्रण टीम द्वारा नई टिहरी,  मोलधार, जे० ब्लॉक,बौराड़ी,ढूंगीधार के विद्यालय के 100 गज़ के दायरे में  आने वाली दुकानों में बीड़ी,सिगरेट,गुटखा,पान मसाला आदि का निरीक्षण किया गया. इस दौरान  प्रतिष्ठानों के मालिक को चेतावनी दी गयी कि विद्यालय के 100 गज़ के दायरे में तम्बाकू उत्पादों की बिक्री नही कर सकते एवं नई टिहरी,बौराड़ी के प्रतिष्ठानों का भी निरीक्षण किया गया।

गंगा दशहरे पर घंटाकर्ण मंदिर (क्वीली डांडा ) में भव्य कार्यक्रम आयोजित "

चित्र
    गजा से डी पी उनियाल की रिपोर्ट       नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र में क्वीली पट्टी के घंटाकर्ण धाम मंदिर में गंगा दशहरा पर्व पर 6जून से 16 जून तक ग्यारह दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन मंदिर समिति ने किया है। घंटाकर्ण मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय प्रकाश विजल्वाण ने बताया कि 6 जून को ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पर प्रातः घंटाकर्ण देवता की चल विग्रह मूर्ति का स्नान कराने के बाद ' जय श्री फार्म ' ऋषिकेश में भक्तों के द्वारा श्रीमद्भागवत कथा एवं घंटाकर्ण देवता कथा का संकल्प लेने के साथ देवता की मूर्ति का पूजन किया जायेगा तथा प्रसाद वितरण के बाद यात्रा ऋषिकेश से घंडियाल डांडा मंदिर में पहुंचेगी ।   7जून प्रातः काल से   ध्वज पूजन के साथ हरियाली पूजन एवं श्रीमद्भागवत कथा पूजन किया जायेगा। अपराह्न के बाद आचार्य दिनेश प्रसाद सेमल्टी श्रीमद्भागवत कथा प्रवचन करेंगे , उनके साथ  पंडित हर्षमणी विजल्वाण, विपुल विजल्वाण, दर्शन लाल, वीरेंद्र विजल्वाण पूजा पाठ में सहयोग करेंगे। मंदिर में पहली बार घंटाकर्ण देवता कथा का प्रवचन भी किया जायेगा। ग्यारह दिवसीय...

ग्राम दाबड़ा के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लेकर की बैठक

चित्र
Team uklive टिहरी : ग्राम दाबड़ा क्वीली के ग्रामीणों ने लोक निर्माण बिभाग नरेन्द्रनगर एक्शन को ज्ञापन दिया जिसमे उन्होंने कहा कि ग्राम दाबडा के गोंनिया के मरुडा नामक तोक से घंटाकरण तक पीडब्लूडी द्वारा सड़क निर्माण करवाई जा रही हैं.   ग्राम दाबडा निवासियों ने अपनी भूमि की सुरक्षा हेतु अपनी मांग लोक निर्माण बिभाग एवं राजस्व  बिभाग से रखी थी कि इस भूमि की सूरक्षा एवं सदुपयोग करने की जिमीदारी भूमिधरों के साथ साथ आप और आपके बिभागों की भी उतनी ही बनती है.  जिसके तहत 25 मई  को सयुक्त बैठक का आयोजन किया गया.       उक्त बैठक में ग्रामीणों, ग्रामीण प्रतिनिधियों एवं बिभागिय अधिकारीयों के साथ आपसी सहमति के आधार पर तय किया गया कि उक्त सड़क का निर्माण  घंटाकरण महादेव जी की स्थली तक बनाई जानी उतराखण्ड सरकार द्वारा सुनिश्चित की गई है. जिसके आधार पर ग्रामीणों ने आपसी तय मसोदा करके बिभागीय अधिकारीयों के साथ बैठक में निर्णय लिया कि उक्त स्थान पर सड़क की चौड़ाई, 07  मीटर, सड़क निर्माण में निकलने वाले मैटीरियल को इस 07 मीटर की परिधि के साथ में जुड़े हुए...

CM हेल्पलाइन मे दर्ज शिकायतो को गंभीरता से लें अधिकारी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित

चित्र
Team uklive टिहरी :  सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की उपस्थिति में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में 06 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समयान्तर्गत उनका निस्तारण कर संबंधितों को भी अवगत कराना सुनिश्चित करें। जिला कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में ग्राम कंगसाली के मदन सिंह चौहान ने डोबरा चांठी-मदननेगी मोटर मार्ग निर्माण से सिरगढ़ नामे तोक में क्षतिगस्त गूल, टैंक, पैदल मार्ग के मरम्मत कार्य तथा प्रतिकर भुगतान की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोनिवि बौराड़ी को आवश्यक कार्यवाही कर दो सप्ताह के भीतर अवगत कराने के निर्देश दिये  ग्राम मातली (भाटूसैंण) के दीपक कुमार ने मातली-पटुड़ी सड़क से ऊपर बने मकान की सुरक्षा हेतु निरीक्षण कर पक्का पुस्ता लगाने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोनिवि चम्बा को स्थलीय निरीक्षण कर प्रस्ताव/रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये । ग्राम सेम प्रतापनगर सुषमा देवी ने ग्राम सेम में चल रहे मोटर मार्ग निर्माण का प्रतिकर भुगता...

टिहरी मे यहां पोक्सो के तहत एक अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
  Team uklive टिहरी :  17 मई  को राजस्व क्षेत्र विनकखाल में वादी द्वारा मु0अ0सं0 01/2024 अन्तर्गत धारा 363 भादवि बनाम जयराज पंजीकृत कराया गया था। अभियोग की गम्भीरता के दृष्टिगत विवेचना राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस  थाना घनसाली को स्थानान्तरित की गयी।  थाना पुलिस व तकनीकी सहायता से मुकदमा उपरोक्त की अपहृता/पीडिता को सोमवार को मुकदमा उपरोक्त के नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर 17 वर्षीय अपहृत बालिका को जनपद उत्तरकाशी से सकुशल बरामद किया गया है।  पुलिस ने बताया कि आरोपी जयविजेन्द्र उर्फ जयराज पुत्र कुंवरलाल उम्र 21 वर्ष गांव रग्स्या, थाती घनसाली को  पोक्सो अधिनियम के अन्तर्गत वृद्धि कर   मेडिकल परीक्षण के लिए  न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है । 

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की सेहत को लेकर डॉक्टर चिंतित, डॉक्टरो ने दी PET-CT SCAN टेस्ट की सलाह

चित्र
Team uklive नई दिल्ली :  दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत की तारीख 1 जून को खत्म हो रही है। इसके बाद 2 जून को उनको वापस तिहाड़ जेल जाना पड़ेगा । इस बीच उन्होंने अपने मेडिकल ग्राउंड का हवाला देते हुए अपनी अंतरिम जमानत 7 दिन तक बढ़वाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी भी दी है। जिसके बाद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। ख़बर उनके स्वास्थ्य को लेकर है। खुद दिल्ली सरकार की मंत्री ने  एक बयान देकर केजरीवाल के समर्थकों को चिंता में डाल दिया है।  दरअसल, सोमवार को दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी ने केजरीवाल के हेल्थ पर चिंता जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी अंतरिम जमानत के लिए 7 दिन का एक्सटेंशन मांगा है। जब वे ईडी की न्यायिक हिरासत में थे, तब उनका वजन 7 किलो कम हो गया था। वजन का अचानक कम होना डॉक्टरों के लिए चिंता का विषय है। आतिशी ने आगे कहा कि शुरुआती जांचों से संकेत मिला है कि उनके कीटोन का स्तर बहुत अधिक है। अचानक वजन कम होना और कीटोन का उच्च स्तर कुछ गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है, जिसमें किडनी को नुक...

दुःखद :टिहरी मे यहां कार खाई मे गिरी, एक की मौत दो घायल

चित्र
Team uklive   टिहरी : रविवार को  समय 18:02 बजे स्थानीय नागरिकों द्वारा सूचना दी गई कि एक कार पुलिस चौकी जाजल से आगे खाड़ी की तरफ नदी में गहरी खाई में गिर गई है। सूचना मिलते ही तत्काल चौकी के कर्मचारी मय आपदा टीम मय आपदा उपकरण के  घटनास्थल रवाना हुएl  मारुति 800 रजिस्ट्रेशन नंबर UA093823 कार जो ऋषिकेश से चंबा की तरफ जा रही थी, अनियंत्रित होकर पुलिस चौकी जाजल से 200 मी आगे खाड़ी की तरफ गहरी खाई में नदी में गिर गई, जिसमें चालक सहित दो व्यक्ति सवार थे। घायलों का रेस्क्यू किया गया तथा एम्स चिकित्सालय ऋषिकेश में 108 के माध्यम से भिजवाया गया।  परिजनों को सूचित कर दिया गया है। रेस्क्यू टीम 1- हे०का० राकेश छावड़ी 2- का० अमित  नाम पता मृतक:  1-चालक पवन किशोर कोटनाला पुत्र कमल किशोर कोटनाला निवासी हिमालय होटल के पास चंबा थाना चंबा जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 30 वर्ष  नाम पता घायल १- गीता देवी पत्नी वीरेंद्र सिंह नेगी निवासी खाड़ी बाजार उम्र 49 वर्ष २- अनन्या पुत्री अमरजीत  सिंह निवासी खाड़ी बाजार उम्र 7 वर्ष

छोटा हरिद्वार सीसीटीवी मामला : 320 युवतियों की कपड़े चेंज करते मिली क्लिप्स

चित्र
  Team uklive गाजियाबाद :  गाजियाबाद में मंदिर के बाहर चेंजिंग रूम में लगे कैमरे की जांच में नया खुलासा हुआ। पुलिस को कैमरे के डीवीआर से 320 युवतियों की कपड़े चेंज करते हुए क्लिप्स मिली हैं। विवेक चंद यादव ने बताया चेंजिंग रूम की जांच में एक कैमरा और उसका डीवीआर मिला। उसमें 5 दिन का डेटा स्टोरेज मिला है। इसमें कपड़े चेंज करते हुए क्लिप्स मिलीं है। आरोपी महंत मुकेश गोस्वामी के मोबाइल की भी जांच की गई। उसके मोबाइल पर सीसीटीवी की स्पअम फ ीड दिखती थी। उन्होंने बताया कि महंत फ रार है। गिरफ्तारी के लिए 2 पुलिस टीमें लगी हैं। खबर है कि अग्रिम जमानत के लिए महंत इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचा है। गाजियाबाद में मेरठ रोड पर कस्बा मुरादनगर है। यहां से गंगनहर बहती है। किनारे शनि मंदिर बना है। हर रोज हजारों लोग गंगनहर में स्नान करते हैं और मंदिर के दर्शन करते हैं। स्नान के बाद कपड़े बदलने के लिए शनि मंदिर घाट के ठीक बाहर एक चेंजिंग रूम बना है। 21 मई को एक महिला अपनी 14 साल की बेटी के साथ कपड़े चेंज कर रही थी। तभी उसकी नजर चेंजिंग रूम के ऊपर लगे कैमरे पर गई। महिला ने पुलिस को सूचना दी। पता चला कि...

प्रवीण भाटिया (भंजू) बने उद्योग व्यापार मंडल कोटद्वार के अध्यक्ष

चित्र
  Team uklive कोटद्वार । नगर उद्योग व्यापार मंडल कोटद्वार के आज गोविंद नगर स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर प्रवीण भाटिया उर्फ (भंजू) ने अपने प्रतिद्वंद्वी सुबोध गर्ग को 600 से अधिक भारी मतों से पराजित कर जीत हासिल की। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी सुबोध गर्ग को 613 मतों के भारी अंतर से हराकर कर जीत हासिल की है। इसके अलावा महामंत्री पद पर नवीन गोयल और कोषाध्यक्ष पद पर सुबोध कर्णवाल ने जीत दर्ज की है। मुख्य चुनाव अधिकारी राकेश गर्ग ने बताया कि आज व्यापार मंडल के अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव कराए गए। सभी पदों पर दो-दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे। अध्यक्ष पद पर प्रवीण भाटिया (भंजू) और सुबोध गर्ग, कोषाध्यक्ष पद पर राजेश गुप्ता और सुबोध कर्णवाल और महामंत्री पद पर नवीन गोयल और मनोज अग्रवाल चुनाव मैदान में थे। मुख्य चुनाव अधिकारी राकेश गर्ग के अनुसार मतगणना के बाद आए चुनाव परिणामों में अध्यक्ष पद प्रवीण भाटिया को 1023 मत और उनके प्रतिद्वंदी सुबोध गर्ग को मात्र 410 मत प्राप्त हुए। कोषाध्यक्ष पद पर सुबोध कर्णवाल को 778 मत और राजेश गुप्ता को 645 मत मि...

गजब : यहां फर्जी तरीके से चल रहे थे अस्पताल,हुये सीज

चित्र
  Team uklive रुड़की :  सीएमओ हरिद्वार के निर्देश पर रुड़की में फर्जी तरीके से चल रहे  अस्पतालों के खिलाफ अभियान चलाया गया।  रुड़की सीएमएस संजय कंसल के साथ ही रुड़की तहसीलदार रेखा आर्य व नगर पटवारी पंकज राजपूत ने रुड़की में चल रहे फर्जी अस्पतालों  पर एक के बाद एक अस्पतालों में निरीक्षण किया ,जहां अस्पतालों से रजिस्ट्रेशन  दिखाने के लिए कहा गया तो वह रजिस्ट्रेशन नहीं दिखा सके.  टीम ने पाया कि अस्पताल में कोई सुविधा व कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था जिस पर टीम ने दो अस्पतालों को मौके पर सील कर दिया.  बाकी चार अस्पतालों पर 50-50 हज़ार का जुर्माना लगाया गया हैl आपको बता दे की कैलाश अस्पताल व जीवनदीप अस्पताल को मौके पर सील किया गया है जबकि फर्जी 4 हॉस्पिटल अवी नर्सिंग होम, डायमंड नर्सिंग होम, मां जच्चा बच्चा नर्सिंग होम व माही हॉस्पिटल पर 50-50 हज़ार का जुर्माना लगाया गया है l

यमुनोत्री धाम के जानकीचट्टी में मजदूरों की हड़ताल.उत्तराखंड सरकार व् प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश

चित्र
  संवाददाता : वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी : यमुनोत्री धाम से धारा-144 हटाने की उठी मांग. यात्रियों की सुविधा के लिये गेट सिस्टम खत्म करने की मजदूरों ने उठाई मांग.मजदूरों ने पुलिस के रवैया पर भी उठाये सवाल.हजारों की संख्या में जुटे मजदूर यमुनोत्री धाम के जानकीचट्टी मुख्य पार्किंग पर. स्वर्गीय जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत की प्रतिमा के सामने मजदूरों और होटल ढाबों पर काम करने वाले लोगों की हड़ताल जारी.जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश.

विधायक किशोर उपाध्याय की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ काफल ट्रेल कार्यक्रम

चित्र
Team uklive टिहरी : शुक्रवार को काफ़ल ट्रेल” कार्यक्रम  रानीचौरी साबली मे विधायक किशोर उपाध्याय की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ.   कार्यक्रम  मे कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने भाग लिया.   श्री देव सुमन जी के जन्म दिन पर पर्यावरणीय को संरक्षित रखना व बचाने के लिए जनता को संदेश देने हेतु अनोखी पहल का सभी ने स्वागत किया व हर साल इसको पूरे प्रदेश मे मनाया जायेगा.  इस मौके पर  विधायक किशोर उपाध्याय, सुशील कुमार बहुगुणा, सुधीर बहुगुणा, नरेंद्र पंवार, विजयपाल रावत, राजेन्द्र डोभाल, अनुसूया नौटियाल, विजय कठैत, मेघा बहुगुणा, विजय लक्ष्मी, इन्दू उपस्थित रहे. 

ब्रेकिंग उत्तरकाशी: गंगोत्री NH पर पल्सर और कार कि टक्कर. बाइक सवार जख्मी.

चित्र
संवाददाता : वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी : थाना कोतवाली उत्तरकाशी के  रिपोटिंग चौकी डुंडा के गंगोत्री NH  रुनवासा में दो वाहनों कि आमने सामने टक्कर हुई.जिसमे एक बाइक और कार टक्कर हुई  हैं.  बाइक सवार जख्मी बताया गया. डुंडा पुलिस द्वारा जख्मी व्यक्तियों को डुंडा स्वास्थ केंद्र ले जाया गया. बाइक सवार लोकल हैं. कार सवार दूसरे जिले के हैं.         घायल बाइक सवार के हाथ व् पांव में गंम्भीर चोट होने के वजह से स्वास्थ केंद्र डुंडा से हायर सेंटर रेफर किया गया.

विधिक जनजागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

चित्र
  Team uklive देवप्रयाग : उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  योगेश कुमार गुप्ता के निर्देश पर शनिवार  को स्व0 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पण्डित कृष्णकांत टोडरिया राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवप्रयाग, विकासखण्ड देवप्रयाग, जिला टिहरी गढ़वाल में एक विधिक जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर में सीनियर सिविल जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल  आलोक राम त्रिपाठी द्वारा विद्यालय के छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली तथा दूर दराज के व्यक्तियों को परा विधिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से विधिक सेवा उपलब्ध कराए जाने के बारे में जानकारी प्रदान की गई।  साथ ही विद्यार्थियों को बाल श्रम, बाल विवाह, किशोर न्याय, भारतीय संविधान, श्रमिकों के अधिकार, साइबर अपराध एवं पर्यावरण संरक्षण तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों आदि विषयों पर कानूनी जानकारी प्रदान की गई।  इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता  चन्द्रभानु तिवाड़ी द्वारा नशीले पदार्थो के कानून व उपनिरीक्षक अनि...

धूमधाम से मनाई गई श्रीदेव सुमन की जयंती

चित्र
Team uklive चम्बा : श्री देव सुमन ग्राम विकास समिति जौल  एवं श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में श्रीदेव सुमन जी के पैतृक गांव जौल में श्रीदेव सुमन जी की 108 वीं जंयती धूमधाम से मनाई गई.  श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय मुख्यालय में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सच्चे नायक, वीर सपूत और टिहरी रियासत की राजशाही के खिलाफ अपना सर्वस्व बलिदान देने वाले अमर वीर शहीद श्रीदेव सुमन जी की 108 वीं जयंती 25 मई, 2024 को धूमधाम से मनाई गयी।  सर्वप्रथम कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय में पहुंचकर श्रीदेव सुमन जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किये तथा दीपक प्रज्वालित कर उनको याद एवं नमन किया गया। कुलपति द्वारा श्रीदेव सुमन जी के जीवन के बारे में प्रकाश डालते हेतु विस्तृत रूप से सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अवगत कराया।  तत्पश्चात् विगत वर्षाें की भांति इस वर्ष भी श्री देव सुमन ग्राम विकास समिति जौल टि0ग0 एवं श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम जौल में अमर वीर शहीद श्रीदेव सुमन जी की 108 वीं जयंती पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किय...

आपरेशन स्माइल टीम फिर लाई एक परिवार के चेहरों पर मुस्कान

चित्र
Team uklive टिहरी : उत्तराखंड पुलिस द्वारा दो माह का यह अभियान चलाया गया है जिसके क्रम में एसएसपी  के आदेशानुसार कल दिनांक 24/05/2024 को ऑपरेशन स्माइल टीम जनपद टिहरी गढ़वाल से हेड कांस्टेबल मनोज शर्मा जब गुमशुदाओ की तलाश में थे तो कलियर में दरगाह से पार्किंग वाली सड़क पर 03 बच्चे लावारिस हालत में मिले पूछने पर बोले पुलिस अंकल हम रास्ता भटक गए हैं और अपने अब्बू अम्मी से बिछड़ गए हैं हमें अब्बू और अम्मी से मिलवा दो इस पर उनके परिवार की तलाश शुरू की गई तो एक बच्चे का नाम  मोहम्मद जैद पिता का नाम मुजम्मिल उम्र 06 साल, दूसरा  जिशान पिता का नाम लईक अहमद उम्र 7 वर्ष और तीसरा  नियाज मोहम्मद पिता का नाम खलील अहमद उम्र 8 वर्ष तीनों बच्चे ठाकुर द्वारा जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।  पुलिस के अनुसार आसपास काफी ढूंढा काफी लोगों से पता किया लेकिन कोई भी बच्चों को नहीं पहचानता था करीब 2 घंटे की मेहनत के बाद नंबर एक बालक मोहम्मद जैद के पिता मुजम्मिल मिल गए.  तीनों बच्चों को मुजम्मिल ने पहचान लिया और बच्चों ने मुजम्मिल अहमद को पहचान लिया.  तीनों बच्चों ...

कपाट खुलने के शुरूआती 15 दिनों में गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम पहुंचे 363537 तीर्थयात्री

चित्र
Team uklive उत्तरकाशी : आज यमुनोत्री धाम में 9812 एवं गंगोत्री धाम में 13602 तीर्थयात्रियों का आगमन हुआ। इस प्रकार से कपाट खुलने के शुरूआती 15 दिनों के भीतर इन दोनों में धामों में कुल  363537 तीर्थयात्री पहॅुंच चुके हैं। जबकि इन दोनों धामों में यात्रा के शुरूआती 15 दिनों में वर्ष 2023 में 197413 एवं वर्ष 2022 में 222852 यात्रियों का आगमन हुआ था। इस बार शुरूआती दिनों में रिकार्ड संख्या में तीर्थयात्रियों के पहॅुचने के बावजूद जिले में चारधाम यात्रा सुचारू और सुव्यस्थित ढंग से जारी है। इस बीच जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने गंगोत्री यात्रा मार्ग के विभिन्न पड़ावों का भ्रमण कर यात्रा व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद बनाए रखने के संबंध में अधिकारियों को जरूरी हिदायतें जारी करते हुए कहा है कि बिना पंजीकरण के किसी भी व्यक्ति को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाय। इस बार चारधाम यात्रा के शुरूआती 15 दिनों के भीतर यमुनोत्री धाम में 186744 और गंगोत्री धाम में 176793 यात्री पहॅुंच चुके हैं। जबकि गत वर्ष 2023 में यात्रा के शुरूआती 15 दिनों में यमुनोत्री धाम में 92583 एवं गंगोत्री धाम में 104830 तीर्थया...

श्रद्दालुओ के लिये देवदूत बनकर आये फायर व एसडीआरएफ के जवान।

चित्र
वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी : भिवंडी(महाराष्ट्र) से  चारधाम यात्रा पर आये  श्रद्धालु अनिरुद्ध केशरवानी को आज  गंगोत्री धाम मन्दिर प्रांगण में ऑक्सीजन की कमी के कारण स्वास्थ्य अत्यधिक खराब हो गया। मौके पर एसडीआरएफ और फायर कर्मचारियों द्वारा जल्द कार्यवाही करते हुए श्रद्धलु को प्राथमिक उपचार देने के उपरान्त स्ट्रेचर के माध्यम से उपचार हेतु हॉस्पिटल पहुँचाया गया।