संदेश

जून, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिला पंचायत की सामान्य बैठक हुई आयोजित, विधायक किशोर उपाध्याय ने गौ वंश की स्थिति पर जताई चिंता

चित्र
Team uklive ’ टिहरी : जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल की सामान्य बैठक शुक्रवार को अध्यक्ष जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल सोना सजवाण की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिला पंचायत सभागार बौराड़ी नई टिहरी में आयोजित बैठक में अध्यक्ष ने कहा कि यह जनपद का सर्वाेच्च सदन है।  सदन में आये विकास कार्यों से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण समयान्तर्गत हो। बैठक में जिला पंचायत सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत की समस्याओं/शिकायतों से अवगत कराया गया तथा सदन में सुझाव एवं प्रस्ताव रखे गये। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा ग्राम स्तरीय बैठक में कल्याणकारी योजनाओं का  प्रचार- प्रसार कर प्रस्ताव प्राप्त करने को कहा गया। इस मौके पर विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग के अन्तर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय ने निराश्रित पशुओं हेतु गौशाला बनाए जाने को लेकर कहा कि यह चिंता का विषय है कि जब तक गाय या अन्य पशु हमारे लिए योग्य होते हैं, तब तक उनका पालन पोषण किया जाता है और उसके बाद उनको आवारा छोड़ दिया जाता।  कहा कि राज्य सरकार निराश्रित पशुओं के गौशाला हेतु...

जिलाधिकारी ने किया जिला अस्पताल का स्थलीय निरिक्षण

चित्र
  Team uklive टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डा. सौरभ गहरवार द्वारा शुक्रवार को जिला चिकित्सालय बौराड़ी का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने के साथ ही अस्पताल में ओपीडी मरीजों एवं सफाई व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने मरीजों बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना तथा संबंधित अधिकारियों को बेहत्तर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय में 12 अल्ट्रासाउंड भी किए गये, जिनमें 11 प्रेगनेंसी एवं 01 सामान्य अल्ट्रासांउड शामिल है। इस दौरान सीएमएस जिला चिकित्सालय बौराड़ी डॉ. अमित रॉय सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

महा जन सम्पर्क अभियान में जन कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

चित्र
डी पी उनियाल     गजा ( टिहरी ) : नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा एवं निकटवर्ती बूथों पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने महा जन सम्पर्क अभियान में  लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया । नगर पंचायत गजा में जन सम्पर्क अभियान के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी,नगर पंचायत अध्यक्ष मीना खाती, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीशचंद्र बंठवाण जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष चतर सिंह मंत्री गजेन्द्र सिंह खाती मंडल अध्यक्ष रतन सिंह रावत ने घर घर जाकर लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं तथा प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी के विकाशपरक कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार गरीब के हित में काम कर रही है दूसरी ओर क्वीली पट्टी के बूथ संख्या 128 पोखरी बूथ संख्या 129सौंटियालगांव व बूथ 132 दंदेली में भी मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम आयोजित कर जन सम्पर्क अभियान चलाया गया ।इन बूथों पर कार्यकर्ताओं के साथ घर घर जाकर भा ज पा के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष चतर सिंह ने  प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थि...

फरार वारंटी को टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

चित्र
  T eam uklive     टिहरी :   फौ०वाद सं0:--1305/2021 धारा 138 NI ACT में माननीय न्यायालय सिविल जज/ न्यायिक मजिस्ट्रेट, नई टिहरी द्वारा जारी वारंट अभियुक्त रिचपाल पुत्र बाबूराम निवासी- 03 खुंजा हनुमानगढ़  थाना हनुमानगढ़  राजस्थान का लगातार NBW तथा कुर्की वारंट जारी किया जा रहा था।  वारंटी लगातार अपने घर से फरार चल रहा था। माननीय न्यायालय द्वारा पुनः अभियुक्त का NBW तथा कुर्की वारंट जारी किया गया। थानाध्यक्ष थत्यूड़ श्री शांति प्रसाद चमोली द्वारा वारंटी की तलाश/गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई, जिसमें S.0.G को भी शामिल किया गया। टीम द्वारा रिचपाल के मस्कल हनुमानगढ़ राजस्थान पर दबिश दी गई तो वह घर पर नहीं मिला.  बताया कि गहन जाँच के बाद वारंटी रिचपाल उपरोक्त को अनाज मंडी जनपद बीकानेर राजस्थान से  गिरफ्तार कर लिया गया, जहां वह छिपकर रह रहा था। अभियुक्त को आज न्यायालय मे पेश किया जा रहा है. 

एक्सपायरी सामानों के विक्रय की रोक हेतु बैठक

चित्र
ज्योति डोभाल  टिहरी : माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों को एक्सपायरी सामानों की बिक्री पर रोक लगाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष श्री योगेश कुमार गुप्ता के निर्देश पर प्राधिकरण के सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी की अध्यक्षता में दिनांक 28.06.2023 को जनपद टिहरी गढ़वाल में एक्सपायरी सामानों एवं दवाइयों की बिक्री को रोकने हेतु कार्ययोजना तैयार करने हेतु एक बैठक की गई। बैठक में चिकित्सा विभाग की ओर से डॉक्टर एल. डी. सेमवाल एसीएमओ, खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से श्री आर. एस. पाल अभिहित अधिकारी, श्री बी. एस. चौहान खाद्य सुरक्षा अधिकारी व जिला प्रशासन की ओर से श्री अरुण वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी उपस्थित रहे।  बैठक के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी ने यह बताया कि बैठक के दौरान जनपद टिहरी गढ़वाल एक्सपायरी दवाओं व खाद्य सामग्रियों की बिक्री रोके जाने की योजना पर चर्चा की गई तथा ...

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अल्पसंख्यक विभाग )के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड/ बिहार के प्रदेश प्रभारी दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे हरिद्वार

चित्र
राजेश पसरीचा    हरिद्वार : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अल्पसंख्यक विभाग) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड/ बिहार के प्रदेश प्रभारी श्री नूर उल नबी खान कल दिनांक 1 ,07, 2023 को हरिद्वार दौरे आ रहे हैं  हरिद्वार दौरे की सूचना देते हुए श्री खान ने बताया कि वह कल प्रातः मुरादाबाद से हरिद्वार दोपहर 12 पहुचेंगे  अपने परिवार सहित हरिद्वार आने की जानकारी देते हुए बताया कि उनका देवभूमि उत्तराखंड से बहुत ही लगाव रहता है  हरिद्वार पहुंचने पर   कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे एवं हरिद्वार प्रशासन के अधिकारियों से भी भेंट करेंगे  उसके पश्चात श्री खान अपने परिवार सहित कलियर शरीफ में माथा टेकने पहुंचेंगे  व देश के लिए अमन चैन की दुआ करेंगे

क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान ने जिले में मत्स्य पालन को बढावा देने हेतु जिंदा मछली के परिवहन के लिए तैयार किए गए रेफ्रीजेरेटेड वाहन को हरी झंडी दिखाकर लोकार्पण किया

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी : क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान ने जिले में मत्स्य पालन को बढावा देने हेतु जिंदा मछली के परिवहन के लिए तैयार किए गए रेफ्रीजेरेटेड वाहन को हरी झंडी दिखाकर लोकार्पण किया। मत्स्य विभाग के द्वारा जिला योजना में स्वीकृत धनराशि से मत्स्य पालकों को जिंदा मछली के परिवहन के लिए रेफ्रीजेरेटेड वाहन तैयार करवाया गया है। मत्स्यपालकों की सहकारी समिति के माध्यम से संचालित होने वाले इस वाहन के जरिए मत्स्य प्रजनन प्रक्षेत्रों से मत्स्य बीज उत्पादकों तक पहुंचाने और बिक्री के लिए मछली बाजार तक ले जाने का काम सुरक्षित व सुविधाजनक तरीके से हो सकेगा। कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सुरेश चौहान ने नागराज मत्स्य जीवी उत्पादन सहकारी समिति सिंगोट के अध्यक्ष विजय कलूड़ा को वाहन की चाबी सौंपने के बाद रेफ्रीजेरेटेड वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि मत्स्यपालन के संभावनाशील क्षेत्र को प्रोत्साहित करने हेतु सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जाएंगी। विधायक ने सभी मत्स्य समितियों के लिए इस वाहन का समुचित उपयोेग किए जाने के निर्देश भी दिए।  इस मौके...

औषधीय गुणों के लिए विख्यात रवांई क्षेत्र के लाल धान की फसल अब जिले की गंगा घाटी में भी लहलहाएगी

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी : अपनी खास रंगत और लज्जत के साथ ही औषधीय गुणों के लिए विख्यात रवांई क्षेत्र के लाल धान की फसल अब जिले की गंगा घाटी में भी लहलहाएगी। जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला की पहल पर कृषि विभाग ने गंगा घाटी के लगभग 200 हेक्टेयर क्षेत्रफल की खेती में इस साल लाल धान की पैदावार उगाने की तैयारी की है। जिलाधिकारी ने आज उतरौं गॉंव में ग्रामीणों के साथ लाल धान की पौध की रोपाई कर इस अभियान की शुरूआत की।  दुनिया के कुछ चुनिंदा हिस्सों में उगने वाले लाल धान की देश और दुनियां में काफी मॉंग है। लाल चावल में आम चावल की  तुलना में कई गुना अधिक पोषक तत्व पाए जाते हैं और लो ग्लाईसीमिक इंडेक्स के गुण से युक्त यह धान मधुमेह तथा उच्च रक्तचा के रोगियों के लिए उपयुक्त माना जाना है। चेहरे की रंगत को कायम रखने में भी लाल चावल सहायक माना जाता है। इसके साथ ही इसमें कैंसररोधी गुण भी पाए जाते हैं। इन्हीं औषधीय गुणों के कारण लाल धान की मॉंग और कीमत आम धान की तुलना में काफी अधिक है।  उत्तरकाशी जिले के रवांई क्षेत्र यमुना व टौंस नदी के मध्यवर्ती इलाकों में लाल धान की खेती...

ईद अजहा का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एवम मुल्क वा सूबे की तरक्की के लिए दुवा की गई

चित्र
Team uklive टिहरी : आज इस्लामिक कैलेंडर की 10तारीख को ईदुल-अजहा  का त्यौहार बडे हर्ष उल्लास जब के साथ मनाया गया,ठीक 9: 00 बजे बौराड़ी ईदगाह में ईद की नमाज़ इमाम मौलाना मोहम्मद असजद ने अदा करवाई ,इस अवसर पर मौलाना असजद ने कहा की हजरत इब्राहिम अपने बेटे इस्माइल को बहुत प्यार करते थे. एक दिन हजरत इब्राहिम को ख्वाब आया कि अपनी सबसे प्यारी चीज को कुर्बान कीजिए.  ये अल्लाह का हुक्म था और हजरत इब्राहिम ने अपने प्यारे बेटे को कुर्बान करने का फैसला लिया. हजरत इब्राहिम ने अल्लाह के हुक्म को पूरा करते हुऐ अपने बेटे इस्माइल की गर्दन पर छुरी रखी लेकिन इस्माइल की जगह अल्लाह के हुक्म से एक बकरा आ गया.जब हजरत इब्राहिम ने देखा तो उनके बेटे इस्माइल सही-सलामत खड़े थे. कहा जाता है कि ये महज एक इम्तेहान था और हजरत इब्राहिम अल्लाह के हुक्म पर अपनी वफादारी दिखाने के लिए बेटे इस्माइल की कुर्बानी देने को तैयार हो गए थे.  इस तरह जानवरों की कुर्बानी की यह परंपरा शुरू हुई.  नमाज़ के बाद इमाम साहब ने मुल्क की तरक्की,अमनो सुकून की दुवा की इस अवसर पर उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के सचिव मुशर्रफ अली ने क...

अमर शहीद श्रीदेवसुमन की जन्म स्थली का अपमान कर रही है भाजपा सरकार

चित्र
Team uklive   टिहरी : टिहरी कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने एक स्वर में आज भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. पार्टी महामंत्री और पूर्व जिलाध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष सूरज राणा, पूर्व विधान सभा प्रत्त्याशीनरेंद्र चंद रमोला, नगर पालिका अध्यक्ष  सुमना रमोला, पूर्व पालिका अध्यक्ष बिक्रम सिंह पवार, पूर्व प्रमुख सोबन सिंह नेगी, पूर्व जेष्ठ प्रमुख और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चम्बा के अध्यक्ष साब सिंह सजवान, पूर्व प्रमुख विजय गुंसोला ,शहर कांग्रेस कमेटी चम्बा के अध्यक्षऔर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शक्ति जोशी, नई टिहरी शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप पंवार, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की महामंत्री दर्शनी रावत, शिवी भंडारी, रजनी भट्ट आदि,ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि"  टिहरी जनक्रांति के नायक सत्य अहिंसा के पुजारी टिहरी राजशाही पर अंतिम कील ठोकने वाले अमरशहीद श्रीदेव सुमन जी की स्मृति को चिरायु रखने के लिए पूर्व वर्ती कांग्रेस की सरकार ने  19अक्टूबर 2012को श्री देव सुमन जी के सम्मान में उन्ही के पैतृक शहर चम्बा...

टिहरी मे यहां गैस सिलेंडर गाड़ी मे लगी आग, कई सिलेंडर फटे

चित्र
Team uklive टिहरी : टिहरी  जिले के देवप्रयाग विधानसभा मे गैस गाड़ी मे अचानक आग लग गई जिसमे रखें सिलेंडर आग की चपेट मे आकर फट गए.  एसडीएम देवप्रयाग के मुताबिक आज सुबह कांडीखाल से नीचे राजस्व ग्राम धौलंगी गांव के समीप रिस्कोटी नामी तोक के सामने जुमकांणीयौं  नामी स्थान पर मलेथा टिहरी रोड पर समय करीब 06:00 बजे लगभग एक गैस की गाड़ी में आग लग गई जिसमें लगभग 15- 20 गैस सिलेंडर में आग लगने  से गैस सिलेंडर फटने की आवाजें नजदीकी गांव वालों द्वारा सुनाई दी.  कहा जा रहा है कि गाड़ी चालक आग लगने पर गाड़ी से निकल गया। अन्य जानकारी प्राप्त की जा रही है।

भारतीय G20 प्रेसीडेंसी के तहत तीसरी G20 इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप (IWG) की बैठक आज हुई संपन्न

चित्र
Team uklive टिहरी : भारतीय G20 प्रेसीडेंसी के तहत तीसरी G20 इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप (IWG) की बैठक 28 जून 2023 को ऋषिकेश, उत्तराखंड में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। तीन दिवसीय IWG बैठक 26 जून 2023 को शुरू हुई और इसमें G20 सदस्य देशों, आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के लगभग 63 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 28 जून 2023 को, बैठक के आखिरी में, दो सत्र आयोजित किए गए, जिसमें प्रतिनिधियों ने शहरी प्रशासन की क्षमताओं को बढ़ाने के ढांचे के साथ-साथ 2023 इंफ्रास्ट्रक्चर एजेंडा में उल्लिखित एक और महत्वपूर्ण कार्यधारा पर चर्चा की। कुल मिलाकर, तीसरी IWG बैठक में सभी सत्रों में सार्थक चर्चा हुई, जिसमें प्रेसीडेंसी ने स्पष्ट रूप से परिभाषित परिणामों की रूपरेखा तैयार की। प्रतिनिधियों ने गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए भारतीय प्रेसीडेंसी की सराहना की और सभी कार्यक्षेत्रों में प्रगति हासिल करने की दिशा में प्रेसीडेंसी के प्रयासों को स्वीकार किया। प्रेसीडेंसी ने एक भ्रमण कार्यक्रम भी आयोजित किया था जिसमें प्रतिनिधियों ने बीटल्स आश्रम का दौरा किया और त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती का अनुभव किया। पिछले तीन दिन...

हरिद्वार पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, वाहनों के नाम पर ज्वालापुर कॉपरेटिव बैंक को लगाया था लाखों रुपए का चूना

चित्र
राजेश पसरीचा  हरिद्वार : उत्तराखंड में पिछले काफी समय से ठगी करने वाले गिरोह हजारों लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं  ठगी करने वाले इतने शातिर हैं कि कई बड़े बैंकों को भी लाखों रुपए का चूना लगाने में भी नहीं चूक रहे  इस तरह से ठगी करने वाले आम आदमी को कैसे अपने झांसे में लेकर अपना काम कर देते हैं ऐसा ही एक मामला हरिद्वार के ज्वालापुर में सामने आया है जिसमें इंश्योरेंस के आधार पर फर्जी लोन लेने वाले गैंग ने ज्वालापुर कटहरा बाजार स्थित को ,ऑपरेटिव बैंक से चार पहिया वाहनों के लोन के नाम पर सत्तर लाख  रुपए का चूना लगा दिया  आज हरिद्वार पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र  कुमार सिंह द्वारा प्रेस वार्ता करते हुए  घटना  का खुलासा करते हुए बताया कि दिनांक 27, 06, 2023 को ज्वालापुर के कटहरा बाजार स्थित अल्मोड़ा अर्बन को,ऑपरेटिव बैंक के प्रबंधक श्री हरिदत्त  द्वारा पुलिस को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि उनकी  शाखा से आठ  लोगों द्वारा चार पहिया वाहनों के नाम पर बैंक से 70 लाख रुपए का लोन लिया गया है   लोन लेने में जो वाहनों की आर सी एवं अन्य का...

टिहरी जिले को मिली विश्वविद्यालय कैंपस कॉलेज की सौगात, देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी की पहल लाई रंग

चित्र
 ज्योति डोभाल   देहरादून । टिहरी जिले के लिए मंगलवार मंगलकारी साबित हुआ है। टिहरी जिले को कैंपस कॉलेज की सौगात मिली है। देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में स्थित राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी नैखरी को प्रदेश सरकार ने श्रीदेव सुमन विवि का कैंपस कॉलेज बनाने के लिए हरी झंडी दे दी है।चंद्रबदनी नैखरी महाविद्यालय को कैंपस कॉलेज बनने से क्षेत्र में उच्च शिक्षा के नए द्वार खुलने की उम्मीद है। इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोग उत्साहित है। मिठाई बांटकर कर क्षेत्र के लोगों ने खुशी का इजहार किया है। देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने लंबे समय से चंद्रबदनी नैखरी को विवि का कैंपस कॉलेज बनाने के लिए प्रयारत थे। कैंपस कॉलेज बनाने की विधायक कंडारी की सार्थक पहल रंग लाई है। विधायक कंडारी ने चंद्रबदनी नैखरी महाविद्यालय को कैंपस कॉलेज बनाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया। कहा कैंपस कॉलेज खुलना देवप्रयाग क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। शोध कार्यो को बढ़ावा मिलेगा। बता दे कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 25 फरवरी को टिहरी जिले के दौरान...

जनपद टिहरी गढ़वाल में एक माह तक चलाया जाएगा वृक्षारोपण व पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल   टिहरी : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  टिहरी गढ़वाल की ओर से दिनांक 21 जून से 21 जुलाई तक एक माह तक वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी ने यह बताया कि माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर यह वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला टिहरी गढ़वाल के माननीय जिला जज श्री योगेश गुप्ता द्वारा वृक्षारोपण अभियान को पूर्ण सफल बनाए जाने के संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश प्राप्त हुए हैं। श्री त्रिपाठी द्वारा यह भी बताया गया इस एक माह के दौरान जनपद टिहरी गढ़वाल के न्यायालय परिसर, स्कूलो, कॉलेजों, सरकारी कार्यालयों एवं अन्य स्थानों पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जाएगा, साथ ही पूरे अभियान के दौरान आम जनता को पर्यावरण संरक्षण के संबंध में जागरूक करने हेतु जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग, ड्राइंग, निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस अभियान क...

बिना सत्यापन किरायेदार रखने वाले 11 मकान मालिकों के विरुद्ध की कार्यवाही

चित्र
रिपोर्ट : राजेश पसरीचा  हरिद्वार : उत्तराखंड राज्य में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में प्रदेश की पुलिस लगातार मेहनत कर रही है जिसमें प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्रीमान अशोक कुमार जी द्वारा प्रदेश भर में कई तरह से अभियान चलाए जा रहे हैं जिससे उत्तराखंड राज्य में अपराध पर नियंत्रण रखा जाए जिसमें बाहरी राज्यों से उत्तराखंड में रह रहे लोगों सत्यापन किए जा रहे हैं जिसमें राज्य में पुलिस लगातार सत्यापन अभियान चला रही है वहीं आज हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र के साथ ही भगवानपुर में पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया जिसमें ज्वालापुर पुलिस  द्वारा अभियान के दौरान 11 मकान मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई एवं 23 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 110000 का चालान कर कार्यवाही की गई  ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आज ज्वालापुर के सुभाष नगर , मोतेलियान , कोटरावान, सूरज नगर ,लोधामंडी, रानीपुर मोड़, आर्य नगर चौक, सराय ,सीतापुर ,कंट्री क्षेत्र आदि में अभियान चलाया गया  जिसमें पुलिस द्वारा 11 मकान मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है वहीं 23 संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ चालान कर...

हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह की पहल ला रही रंग दिख रहे बेहतर परिणाम

चित्र
रिपोर्ट : राजेश पसरीचा  हरिद्वार : देवभूमि उत्तराखंड राज्य को मिशन 2025 नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी लगातार प्रयास कर रहे हैं जिसमें उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक श्रीमान अशोक कुमार जी द्वारा प्रदेश में लगातार नशे के विरुद्ध अभियान चलाए जा रहे हैं  जिसमें सभी जिलों की पुलिस अपने अपने क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है  जिसमें अभी तक उत्तराखंड पुलिस को कई बड़ी कामयाबी हासिल हुई हैं  अभी तक कई नशा कारोबारियों पर कार्यवाही कर जेल भेजा गया है वहीं हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा नशा मुक्त भारत जन जागरूकता पखवाड़ा की बेहतर पहल रंग ला रही है जिसमें हरिद्वार पुलिस लगातार नशे के विरुद्ध सख्त दिख रही है   हरिद्वार पुलिस अधीक्षक क्राईम रेखा यादव द्वारा प्रेस वार्ता कर खुलासा करते हुए बताया कि कल शाम बहादराबाद पुलिस को नशा तस्करी की सूचना प्राप्त हुई  जिसमें तत्काल  बहादराबाद थानाध्यक्ष  अनिल चौहान अपनी पुलिस टीम के साथ सूचना के आधार पर पुराना पथरी टॉवर हाउस के पास से दो अभियुक्तों को मौके पर पक...

नशा मुक्ति पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  टिहरी : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष श्री योगेश कुमार गुप्ता के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी द्वारा दिनांक 26.06.2023 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में "नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं तस्करी के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस" के अवसर पर एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। उक्त शिविर मे संस्थान के लगभग 35 प्रशिक्षु शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। श्री त्रिपाठी द्वारा नशीली दवाओं के संबंध में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों की चर्चा करते हुए नशीली दवाओं के प्रयोग के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. अधिनियम, 1985 के प्रावधानों की जानकारी दी गई। श्री त्रिपाठी द्वारा नशीले पदार्थों के सेवन के दुष्प्रभाव तथा उससे बचने के उपायों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई तथा यह बताया गया कि नशीले पदार्थों के संबंध में न केवल हमें स्वयं जागरूक रहते हुए उसके प्रयोग से बचना है, बल्कि शिक्षक होने के कारण हमारा यह दायित्व है कि हम समाज के विभिन्न वर्गों को नशीले पदार्थों के हानियों यह संबंध में जागरूक करें। शिविर के दौ...

नरेन्द्रनगर मे आयोजित हुई जी -20 की तीसरी बैठक

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  टिहरी : भारतीय जी20 प्रेसीडेंसी के तहत तीसरी G20 इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप (IWG) की बैठक 26 जून 2023 को नरेंद्रनगर (ऋषिकेश), उत्तराखंड में शुरू हुई। तीन दिवसीय IWG बैठक में जी20 सदस्य देशों, आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के लगभग 63 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। चर्चा का एजेंडा 2023 इन्फ्रास्ट्रक्चर एजेंडा पर चर्चा को आगे बढ़ाना और मार्च 2023 में विशाखापत्तनम में दूसरी IWG बैठक के दौरान हुई चर्चाओं का पालन करना है। बैठक के पहले दिन, दो सत्र आयोजित किए गए, जिसमें प्रतिनिधियों ने विषय "कल के शहरों का वित्तपोषण: समावेशी, लचीला और टिकाऊ" के तहत दो कार्यधाराओं पर चर्चा की। प्रतिनिधियों ने गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए भारतीय प्रेसीडेंसी को धन्यवाद दिया और कार्य क्षेत्रों में सार्थक प्रगति हासिल करने के लिए प्रेसीडेंसी के प्रयासों को स्वीकार किया। बैठक को भारतीय प्रेसीडेंसी और एशिया इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक , एआईआईबी द्वारा आयोजित "रहने योग्य शहर बनाने पर उच्च स्तरीय सेमिनार" द्वारा भी पूरक बनाया गया था। तीन सत्रों में हुई चर्चाओं ...

अंतराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस में समाज कल्याण विभाग द्वारा नशे की रोकथाम हेतु किया गया कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
Team uklive   टिहरी :अंतराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस में समाज कल्याण विभाग द्वारा नशे की रोकथाम हेतु कार्यक्रम का आयोजन कर शपथ ग्रहण, हस्ताक्षर अभियान, पोस्टर वितरित करते हुए नशे की रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार किया गया। . जिला समाज कल्याण अधिकारी, टिहरी गढ़वाल द्वारा कर्मचारियों को नशा न करने की शपथ दिलाई गयी एवं खासकर युवावर्ग में नशीली दवाओं, अवैध पदार्थों का सेवन प्रत्येक व्यक्ति विशेषतः युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव के संबंध में जागरूकता पैदा करने का संदेश दिया गया ताकि भारत का युवा वर्ग नशा मुक्त जीवन यापन कर सकें और समाज का रचनात्मक और महत्वपूर्ण सदस्य बन सके। साथ ही नशे से दूर रहने और स्वस्थ्य जीवन यापन करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में संयोजक श्री किशन सिंह चौहान, जिला समाज कल्याण अधिकारी, टिहरी गढ़वाल द्वारा किया गया। साथ ही विकास खण्ड जौनपुर चम्बा, देवप्रयाग में शपथ ग्रहण, हस्ताक्षर अभियान व पोस्टर अभियाका का कार्य सहायक समाज कल्याण अधिकारियों द्वारा कराया गया।

94 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
Team uklive       टिहरी : जनपद टिहरी गढवाल मे अवैध शराब बिक्री व तस्करी पर अंकुश लगाने व कार्यवाही करने हेतू एसएसपी टिहरी  के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक  एवं  क्षेत्राधिकारी नरेन्दनगर के पर्यवेक्षण मे थाना कीर्तिनगर पुलिस द्वारा 25 जून को सायं मुखबिर की सूचना पर एक नफर अभियुक्त अजय पुरी पुत्र  धनीराम पुरी निवासी ग्राम थापनी चौरास थाना कीर्तिनगर जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 36 वर्ष को 94 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब सोलमेट के साथ थापली, चौरास से गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध मे अभियुक्त के विरुद्ध थाना कीर्तिनगर पर मु0अ0सं0 19/2023 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।  एसएसपी ने बताया कि  अजय पुरी पुत्र  धनीराम पुरी निवासी ग्राम थापनी चौरास थाना कीर्तिनगर जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 36 वर्ष को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है.                                                            ...

शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा मे नशामुक्ति की ली गई शपथ

चित्र
Team uklive टिहरी : शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय  महाविद्यालय अगरोड़ा मे आज दिनांक 26 जून 2023 को समस्त कर्मचारियों द्वारा नशा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत नशे के दुष्प्रभाव से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव एवं समाज को जागरूक करने के लिए नशामुक्ति की शपथ ली गई. 

तीर्थ नगरी हरिद्वार में हो रही मूसलाधार बारिश के बीच हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने किया जलभराव का निरीक्षण

चित्र
राजेश पसरीचा  हरिद्वार : तीर्थ नगरी हरिद्वार में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कई सड़कों पर जलभराव की स्थिति हो गई है जिस कारण यातायात व्यवस्था में भी बाधा उत्पन्न हो रही है वही बाहर से पहुंच रहे यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है  इससे आज हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अजय सिंह ने अपनी  पुलिस टीम के साथ कई क्षेत्र में पहुंचकर भौतिक निरीक्षण किया जहां सड़कों पर भारी जलभराव की स्थिति बनी हुई है जिससे ट्रैफिक व्यवस्था में भी काफी दिक्कत उत्पन्न हो रही है  वहीं ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को भी  व्यवस्था को संभालना मुश्किल हो रहा है  भारी जलभराव की स्थिति की जानकारी मिलने पर हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह एवं रेखा यादव पुलिस अधीक्षक क्राईम पुलिस अधीक्षक नगर स्वतंत्र सिंह व अन्य पुलिस अधिकारियों ने हरिद्वार के भगत सिंह चौक, बैरागी कैंप ,रानीपुर मोड़, आनंदवन/ अलकनंदा, एवं सीसीआर के आसपास के क्षेत्र का भौतिक निरीक्षण किया जिसमें सड़कों पर भारी जलभराव की स्थिति को देखते हुए  तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा अधीनस्...

इंदिरा गांधी का दिया हुआ नारा हम दो हमारे दो आज भी प्रासंगिक है: शान्ति प्रसाद भट्ट

चित्र
Team uklive   टिहरी :  उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने आज नई टिहरी में इंदिरा गांधी  के शासन काल के सबसे संघर्षशील समय को याद कर उन्हे भावपूर्ण स्मरण किया।  आज ही के दिन 1975 में इंदिरा गांधी  की सरकार में तत्कालीन राष्ट्रपति  ने देश में अपातकाल की घोषणा कर दी थी, यूं तो यह प्रकरण इंदिरा  के चुनाव से संबंधित था, किंतु तब 1975 से 1976_77तक आरएसएस और संघ परिवार से जुड़े नेताओ ने इंदिरा  की जन हित की नीतियों का विरोध किया था. आपतकाल विपक्ष के हिंसक आंदोलन के कारण लगाना पड़ा था।   उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शान्ति प्रसाद भट्ट व महामंत्री विजय गुंनसोला ने कहा कि इंदिरा गाँधी   ने 1975  की संस्तुति पर जब राष्ट्रपति  ने आपातकाल की घोषणा की थी, तब सरकार का उद्देश्य देश में कानून व्यवस्था बनाए रखने था, ताकी किसी प्रकार की अराजकता देश में न फैले, किंतु 1975 से 1976 के दौरान तब संघ परिवार ने इंदिरा गांधी के विरोध में खूब हो हल्ला किया था चुकीं इंदिरा ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की विरासत को आगे बढ़ाते हुए भारत म...

नागरिक मंच की आपात बैठक कल

चित्र
Team uklive टिहरी : नागरिक मंच की आपात व अतिमहतवपूरण बैठक 25 जून रविवार प्रातः 11 बजे मिलन केंद्र बौराडी में आयोजित करने का निर्णय लिया गया था ।जिसमें  समस्त  सदस्य और 41 विस्थापित परिवारों के सदस्य बौराडी  में उपस्थित होंगे.  अध्यक्ष सुन्दर लाल उनियाल व महासचिव जगजीत नेगी ने बताया कि कल एक महत्वपूर्ण बैठक मिलन केंद्र मे आयोजित की जानी है जिसमे सभी की भागीदारी आवश्यक है.  इस मौके पर  महासचिव जगजीत सिंह नेगी ,संरक्षक चंडी प्रसाद डबराल, उपाध्यक्ष चतर सिंह चौहान, दीवान सिंह नेगी त्रीलोक चन्द रमोला,करम सिंह तोपवाल, भवानी तोपवाल आदि उपस्थित रहें. 

जिलाधिकारी टिहरी के मार्गदर्शन में जी-20 सम्मेलन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण

चित्र
ज्योति डोभाल  टिहरी : उत्तराखंड में जी-20 सम्मेलन के अंतर्गत तीसरी बैठक इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप (आई.डब्ल्यू.जी.) की नरेंद्रनगर टिहरी गढ़वाल में दिनांक 26 जून से 28 जून, 2023 तक आहूत की  जाएगी। बैठक में 20 सदस्य देशों के साथ ही आमंत्रित देशों एवं संगठनों के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे। डेलीगेट्स शनिवार से जनपद में पहुंचना शुरू हो गए हैं। कुछ विदेशी मेहमान 25 जून को पहुंचेंगे।  जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार जी-20 सम्मेलन कार्यक्रम को लेकर लगातार क्षेत्र में बने हुए हैं तथा समस्त व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। शनिवार को जिलाधिकारी ने गुजराडा रानीपोखरी मोटर मार्ग का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने अंतिम चरण में किए जा रहे कार्यों एवं व्यवस्थाओं को देखा तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार तहसील नरेन्द्र नगर के निर्धारित मार्गों पर साफ-सफाई एवं कूड़ा निस्तारण, सौंदर्यीकरण आदि अन्य कार्य किये गए हैं।  जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में जी-20 सम्मेलन को लेकर जनपद क्षेत्रांतर्गत सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जी-20 सम्मेलन के तह...

श्री प्रेम रावत अन्तरराष्ट्रीय शान्ति दूत ,द्वारा रचित गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड पुस्तक "स्वयं की आवाज को किया भेंट

चित्र
ज्योति डोभाल   टिहरी : श्री प्रेम रावत अन्तरराष्ट्रीय शान्ति दूत ,द्वारा रचित गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड पुस्तक "स्वयं की आवाज " को श्री योगेश कुमार गुप्ता जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,श्री विनोद कुमार वर्मन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट टिहरी गढवाल, अवनीश कुमार श्रीवास्तव सीनीयर सिविल जज , नीशा देवी सिविल जज टिहरी गढवाल को राज विद्या केन्द्र टिहरी गढवाल उत्तराखंड के जगजीत सिंह नेगी,जनवीर सिंह राणा ,महेंद्र सिंह बिष्ट महासचिव जिला बार एसोसिएशन टिहरी गढवाल द्वारा स्वयं की आवाज पुस्तकें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भेंट की गयी । इस अवसर पर अन्य न्यायिक अधिकारी ,अधिवक्तागण और कर्मचारी उपस्थित रहे । जिला जज ने कहा कि  स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है तथा शान्ति  प्रत्येक मनुष्य की व्यक्तिगत तौर पर आवश्यक आवश्यकता है । यह कार्यक्रम कोर्ट परिसर  नयी टिहरी में आयोजित किया गया । इस मौके पर आफिया मतीन अपर सीनीयर सिविल जज, अधिवक्तागण दिनेश सेमवाल, रघुवीर सिंह पवार ,शान्ति प्रसाद भट्ट, बीना सजवाण, अर्जुन सिंह रावत, रविन्द्र सेमवाल,राजपाल सिंह मिंया...

कार खाई मे गिरी, एक की मौत सात घायल

चित्र
Team uklive टिहरी : शुक्रवार  को समय 14.55 बजे में थाना हाजा की MDT पर एक कार खाई में गिरने की सूचना प्राप्त हुयी थी जिस पर थाना हाजा से  प्रभारी निरीक्षक  मयफोर्स  मय आपदा उपकरणों के मौके पर पहुंचे तो स्थान  ग्राम डांगचौरा  आगे ग्राम बगीचा (राजस्व क्षेत्र) में एक वाहन सं0 UK 07-FC-6114 (ECCO कार- मारुति ओमनी वैन) रोड से करीब 70-80 मी0 नीचे गधेरे  में गिरी थी, जिसमें चालक सहित 08 लोग सवार थे, जिनमें से 07 लोग घायल  व एक व्यक्ति की मौके पर मृत्यू हो गयी घायल व मृतक  का विवरण निम्नवत है।  1. आदित्य राणा पुत्र खुशपाल राणा नि0 हरेती ब्रह्मखाल उत्तरकाशी उम्र 20 वर्ष, (घायल) 2. भजनी देवी उम्र 75 वर्ष मो0नं0 8126255928, नि0 उपरोक्त, (घायल)  3. आदर्श राणा उम्र 14 वर्ष नि0 उपरोक्त, (घायल)  4. कल्पना उम्र 16 वर्ष, (घायल) 5. मंगल सिंह राणा पुत्र जबर सिह राणा उम्र 45 वर्ष नि0 खटूखाल उत्तरकाशी मो0नं0 9520744965, (घायल)  6. धीरज कुमार नि0 उत्तरकाशी (चालक/ घायल)  7. मणिका देवी पत्नी बिजेन्द्र सिह नि0 हरेती ब्रह्मखाल उम्र 58 वर्ष, (...

व्यापारी स्वयं करते दिखे गंगोत्री हाईवे की नालियां साफ

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी : गर्मपानी-गणेशपुर में गंगोत्री हाईवे पर स्थानीय लोग स्वयं नालियां साफ कर रहे हैं लेकिन बीआरओ इस ओर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इससे बारिश के कारण सड़क पर बह रहा पानी दुकानों और होटलों में घुस रहा है।जंहा एक तरफ यात्रा अपने चरम में है वहीं सड़को की स्थति भी कुछ सही नहीं देखी जा रही है. सड़क की नालिया चौक होने के कारण व् बारिश के पानी से बचने के लिए व्यापारी स्वयं इस कार्य को कर रहे है. जो कार्य बीआरओ द्बारा किया जाना है वो कार्य लोकल व्यापारी कर रहे है.  गर्मपानी के व्यापारी प्रदीप राणा सहित अन्य व्यापारियों  ने बताया कि जनपद में रोज शाम को हो रही बारिश के कारण गंगोत्री हाईवे का पानी उनकी दुकानों और आसपास के होटलों में घुस रहा है। क्योंकि गंगोत्री हाईवे की नालियां बंद पड़ी है लेकिन बीआरओ नालियों को नहीं खोल रहा है। बीआरओ की अनदेखी के चलते स्थानीय व्यापारियों और होटल कर्मियों ने बृहस्पतिवार को स्वयं फावड़ा और गैंती उठाकर हाईवे की नालियों को साफ किया। प्रदीप राणा ने बताया कि अगर बीआरओ द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो होती है. जिससे ...

उत्तराखंड हरिद्वार कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने को लेकर हरिद्वार प्रशासन द्वारा की गई बैठक

चित्र
रिपोर्ट : राजेश पसरीचा  हरिद्वार : उत्तराखंड हरिद्वार में हर वर्ष कावड़ यात्रा में भारी संख्या में शिव भक्त हरिद्वार में गंगा जल लेने पहुंचते हैं जिसमें हरिद्वार जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में अहम भूमिका रहती है इस वर्ष भी आगामी जुलाई माह में कांवड यात्रा में भारी संख्या में शिव भक्तों के आने की संभावना बताई जा रही है जिसको लेकर आज सी सी आर में हरिद्वार प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की एक संयुक्त रूप से बैठक आयोजित की गई जिसमें हरिद्वार के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे बैठक में हरिद्वार के समस्त व्यापार मंडल एवं जनप्रतिनिधि संत समाज प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे बैठक में हरिद्वार जिला प्रशाशन द्वारा कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई एवं उपस्थित सभी पदाधिकारियों से सुझाव लिए गए  ताकि कांवड़ यात्रा को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा सके  जिसमें बैठक में हरिद्वार व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कई बड़ी समस्याओं से अवगत कराया वहीं यातायात व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई तीर्थ नगरी हरिद्वार में हर वर्ष कई राज्यों से शिव भक्त हरिद्वार में गंगा जल ले...

थाना मुनी की रेती पुलिस द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स जन - जागरूकता अभियान के अंतर्गत जनमानस को  जागरूक किया गया

चित्र
  Team uklive टिहरी :  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  द्वारा चलाए गए मिशन 2025 ड्रग फ्री उत्तराखण्ड अभियान के अन्तर्गत एसएसपी टिहरी नवनीत भुल्लर,  अपर पुलिस अधीक्षक एवं  क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर के निर्देशन थाना मुनि की रेती एवम् यातायात पुलिस मुनि की रेती द्वारा सामुहिक रूप से नीम बीच तपोवन में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जन-जागरूकता अभियान  के तहत नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए  नशीले पदार्थो से दूर रहने के संबंध में जागरूक किया गया व  भारत सरकार द्वारा जारी नेशनल ड्रग एडिक्शन टोल फ्री नंबर 14446 के संबंध में भी अवगत करा कर प्रचार प्रसार किया गया ।  पुलिस द्वारा दिलाई गई शपथ में स्थानीय नागरिकों, राफ्ट संचालकों, व देश विदेश से आए पर्यटकों  द्वारा बड़ चढ़ कर प्रतिभाग किया गया और टिहरी पुलिस द्वारा चलाए जा रहें जागरूकता आभियान की सराहना की एवम say yes to life no to drug के साथ साथ लोगों को शपथ दिलाई।

पिथौरागढ़ में बड़ा सड़क हादसा,आठ की मौत, दो घायल

चित्र
Team uklive पिथौरागढ़ : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यात्रियों से भरी बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। आठ लोगों की मौत सूचना है, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं। पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है।  जानकारी के अनुसार, बागेश्वर जिले के सामा से होकरा जा रही एक बोलेरो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत होने की सूचना है। दो लोग घायल बताए जा रहे हैं।  सूचना मिलने के बाद नाचनी थाने से थानाध्यक्ष चंदन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके के लिए रवाना हो गए हैं। तेजम अस्पताल से एंबुलेंस मौके पर भेजी गई है। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए लोग बोलेरो कार से होकरा मंदिर में पूजा के लिए जा रहे थे। जिस जगह पर हादसा हुआ है वहां पर सड़क बेहद खराब स्थिति में है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विश्व योग दिवस पर करवाया गया योग कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल   टिहरी :  उच्च न्यायालय नैनीताल एवं  राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुपालन में बुधबार को   विश्व योग दिवस के अवसर पर श्री योगेश कुमार गुप्ता  जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में जिला न्यायालय परिसर नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  विनोद कुमार बर्मन, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल,  सीनियर सिविल जज  अविनाश कुमार श्रीवास्तव, आफिया मतिन अपर सीनियर सिविल जज टिहरी गढ़वाल, निशा देवी, सिविल जज नई टिहरी, योग शिक्षक  जगजीत सिंह नेगी, अधिवक्ता जिला बार एसोसिएशन,  महेन्द्र सिंह बिष्ट सचिव, जिला बार एसोसिशसन,  जिला बार एसोसिएशन टिहरी गढ़वाल के अधिवक्तागण तथा जिला न्यायालय नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहें। विश्व योग दिवस के उपलक्ष पर योग कार्यक्रम लगभग 45 मिनट चला जिसमें सभी उपस्थितो के द्वारा योग किया गया तथा स्वस्थ शरीर स्वस्थ मन का संदेश दिया गया। श्री योगेश कुमार गुप्ता  जिल...