फरार वारंटी को टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Uk live
0

 Team uklive


   टिहरी :   फौ०वाद सं0:--1305/2021 धारा 138 NI ACT में माननीय न्यायालय सिविल जज/ न्यायिक मजिस्ट्रेट, नई टिहरी द्वारा जारी वारंट अभियुक्त रिचपाल पुत्र बाबूराम निवासी- 03 खुंजा हनुमानगढ़  थाना हनुमानगढ़  राजस्थान का लगातार NBW तथा कुर्की वारंट जारी किया जा रहा था। 

वारंटी लगातार अपने घर से फरार चल रहा था। माननीय न्यायालय द्वारा पुनः अभियुक्त का NBW तथा कुर्की वारंट जारी किया गया। थानाध्यक्ष थत्यूड़ श्री शांति प्रसाद चमोली द्वारा वारंटी की तलाश/गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई, जिसमें S.0.G को भी शामिल किया गया। टीम द्वारा रिचपाल के मस्कल हनुमानगढ़ राजस्थान पर दबिश दी गई तो वह घर पर नहीं मिला. 

बताया कि गहन जाँच के बाद वारंटी रिचपाल उपरोक्त को अनाज मंडी जनपद बीकानेर राजस्थान से  गिरफ्तार कर लिया गया, जहां वह छिपकर रह रहा था। अभियुक्त को आज न्यायालय मे पेश किया जा रहा है. 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top