ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : बीएसएनएल कार्यालय नई टिहरी मुख्यालय में विगत 9 दिनों से बीएसएनल कैजुअल और कॉन्टैक्टर वर्कर फेडरेशन के द्वारा चलाए जा रहा धरना मंगलवार को भी भारी बरसात मे जारी रहा l
धरने के समर्थन में भारत सरकार दूरसंचार सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने ड़ीजीम ओर ऐजेएम से दूरभाष पर वार्ता कर कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए कहा कि इन लोगों ने विपरीत परिस्थिति में बीएसएनल का साथ दिया है और आज जब यह सब लोग एक उम्र के पड़ाव में है तो उनके साथ इस तरह का धोखा नहीं होना चाहिए कहा कि अतिशीघ्र उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए l
संघ के प्रांतीय अध्यक्ष नित्यानंद बहुगुणा ने अवगत कराया की बीएसएनएल के महाप्रबंधक द्वारा उनके साथी आधा दर्जन कर्मचारियों को बिना बताए बाहर किये जाने के विरोध में धरना दिया जा रहा है उन्होंने अपनी मांग का हवाला करते हुए कहा कि बीएसएनल प्रशासन जल्द ही हमारी मांग का निराकरण करें नहीं तो हमें उग्र आंदोलन के लिए बढ़ाना पड़ेगा।
आंदोलनरत कर्मचारियों की मांग
हटाये गए श्रमिकों की बहाली
जिन चार श्रमिकों से पांच माह तक बिना तनखा के कार्य करवाया उनका बेतन दिया जाय l
धरने पर प्रांतीय अध्यक्ष नित्यानंद बहुगुणा ,सरोप नेगी शांति प्रसाद पंच लाल जयदेव रावत मोहन लाल महेश महावीर रावत, सोनू साह,जितेंद्र थपलियाल ,आदि लोग मौजूद रहे।