संदेश

अक्तूबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

घनसाली विधानसभा की समस्याओं को लेकर दिया प्रदेश सचिव अरुणोदय सिंह नेगी ने ज्ञापन

चित्र
 टिहरी: शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अरुणोदय सिंह नेगी जी के द्वारा थाती बूढ़ाकेदार क्षेत्र के तोली जखाना  विन्याखल  रिंग रोड व नेटवर्क की  समस्या के संदर्भ मैं  जिला अधिकारी टिहरी को उपजिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेश सचिव अरुणोदय सिंह नेगी द्वारा बताया गया कि घनसाली विधानसभा के थाती बूढ़ा केदार के कई गांव आधुनिक युग में भी नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे है देखने में यह समस्या छोटी है लेकिन सोचने एवं महत्वपूर्ण विषय है ओर सरकार के ऑनलाइन पढ़ाई और परीक्षा करवाने के निर्देश में क्षेत्र में विद्यार्थियों की मुश्किलें बढ़ा दी है उन्हें पढ़ाई करने के लिए नेटवर्क की समस्या आती है जो कि गांव में नेटवर्क कनेक्टिविटी बहुत ही खराब रहती है जिससे विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई  में समस्या होती है वही बूढ़ाकेदार के तोली  जखाडा बिनयखाल लिंक मोटर मार्ग का 2013 में मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई थी मगर इतने सालो मे  रोड की सर्वे कर मात्र डीपीआर ही तैयार की गई है मगरआज तक यह रोड नहीं बन पाई है  अरुणोदय नेगी का कहना है सरकार एंव...