संदेश

अगस्त, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने को लेकर हुआ गोष्ठी का आयोजन

चित्र
  Team uklive नई टिहरी : बुधवार को बौराड़ी के एक स्थानीय होटल मे एसएसपी टिहरी की अध्यक्षता मे उत्तराखंड पुलिस द्वारा बढ़ते नशे के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं सुझाव को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि विधायक किशोर उपाध्याय थे.  एसएसपी नवनीत भुल्लर ने जनता को सम्बोधित करते हुए नशे के दुष्परिणाम को लेकर लोगों को जागरूक किया साथ ही उत्तराखंड पुलिस का टोल फ्री नम्बर भी दिया जिसमे किसी भी प्रकार की नशे को लेकर शिकायत की जा सकती हैं उस पर तुरंत कार्यवाही की जायेगी.  एसएसपी ने सभी से उत्तराखंड पुलिस की एप्प डाउनलोड करने की अपील भी की जिसके माध्यम से घर बैठे एफआईआर दर्ज करना, किसी भी मुश्किल मे फसने पर एप्प के माध्यम से उस जगह की लोकेशन स्थानीय पुलिस को भेजने के साथ ही कई सुबिधाये दी गई हैं.  लोगों ने भी अपने सुझाव इस मौके पर साझा किये.  विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा आज टिहरी मे बढ़ता नशा चिंताजनक हैं और हमारी भावी पीढ़ी इस नशे की चपेट मे आती  जा रही हैं जिसमे अभिभावकों को अपने बच्चों पर अधिक ध्यान देने की जरुरत हैं. उसको दोस्त की तरह समझाने की जरुरत हैं...

विद्यालय शिक्षा विभाग उत्तराखंड की जिला स्तरीय बैडमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिता बहुद्देशीय हाल में संपन्न हुई

चित्र
  Team uklive टिहरी : विद्यालय शिक्षा विभाग उत्तराखंड की जिला स्तरीय बैडमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिता बहुद्देशीय हाल में संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी डॉ  सौरभ अग्रवाल  ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया.  विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी  रामजी शरण शर्मा उपस्थित रहे  इस अवसर पर आयोजक विद्यालय राजकीय प्रताप इंटर कॉलेज बौराड़ी के प्रधानाचार्य सुरेश उनियाल, ब्लॉक कीड़ा समन्वय यशपाल रावत, भरत राम बड़ोनी ,प्रतियोगिता के निर्णायक प्रवीण जुयाल, प्रेम सिंह रावत, पर्यवेक्षक के रुप में  टी एस पुंडीर,  कमल नयन रतूड़ी आदि उपस्थित रहे. 

उत्तराखंड में उजागर हुए भर्ती घोटालों के खिलाफ कॉन्ग्रेस सड़कों पर संघर्ष करेगी-शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल

चित्र
Team uklive टिहरी : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग तथा हाल ही में उजागर हुए अन्य भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आज कांग्रेस कार्यालय नई टिहरी में शहर कांग्रेस के तत्वावधान में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। मीडिया जनों को संबोधित करते हुए नई टिहरी कांग्रेस के शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने बहुत आशा और विश्वास के साथ भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनाई थी किंतु भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का दावा करने वाली भाजपा सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूब चुकी है। बेरोजगार नौजवानों के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात किया गया है।अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से vdo की भर्ती परीक्षा में 15-15 लाख रुपए लेकर पेपर लीक करवाए गए।राज्य के सहकारिता विभाग में हुई भर्तियों में अध्यक्ष, सचिव और अधिकारियों की मिलीभगत से अपने रिश्तेदारों और चहेतों को पद बांटे गए।उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में ही सचिवालय रक्षक भर्ती, कनिष्ठ सहायक भर्ती,फॉरेस्ट गार्ड भर्ती,ग्राम पंचायत सचिव,ग्राम विकास अधिकारी भर्ती सहित सारी भर्तियां संदेह के घेरे में आ चुकी हैं।यह भर्ती घोटाला मध्यप्रदेश के व्यापम घ...

मांगे नहीं मानी तो जल समाधि को बिवश होंगे ग्रामीण : कुलदीप पंवार

चित्र
  Team uklive टिहरी : उत्तरायणी भागीरथी विकास समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व कनिष्ठ प्रमुख कुलदीप पंवार ने आंशिक डूब ग्रामवासियो को जमीन के बदले जमीन ना दिये जाने एवं प्रशासन का कोई सहयोग ना मिलने के कारण  टीएचडीसी के गेट के आगे ग्रामीणों को लेकर धरना देने की बात कही है.  कुलदीप ने बताया कि  दिनांक 6 सितंबर से तिवाड़ गांव में  जमीन के बदले जमीन, टीएचडीसी  से रोजगार माँग हेतु धरना सुनिश्चित हुआ है ! इस सम्बन्ध मे जिलाधिकारी को भी अवगत करवा दिया गया था परन्तु उसके बाद भी सकारात्मक परिणाम नही मिले.  कहा कि दो सितम्बर को शाम 6:00 बजे भैरव मंदिर प्रांगण में तिवाड़  गांव की झील में डूबी संपति के सम्बन्धित महत्वपूर्ण (धरना प्रदर्शन,रोजगार के संबंध में) बैठक आहूत की गई है.  तत्पश्चात 6 सितम्बर से टीएचडीसी को ग्रामीण  पानी नही भरने देगे .  उन्होंने टीएचडीसी पर आरोप लगाते हुए  कहा कि टीएचडीसी हमारी जमीन लेकर हमारे लोगो को ही नौकरी नही देती साथ ही स्थानीय निवासियों को लेकर नकारत्मक भूमिका निभा रही है जो अब बर्दास्त नही किया जायेगा.  कहा य...

एक बार फिर देवदूत बनकर आयी एसडीआरएफ की टीम

चित्र
रिपोर्ट : भगवान सिंह    जोशीमठ/ चमोली : एकबार फिर देवदूत बनकर आई एसडीआरएफ की टीम। उफनाई  खचारा नाला में यात्रियो, स्कूली बच्चों सहित अन्य लोगो को रेस्कयू कर सकुशल नाला पार करवाया.  नाले के उफान के चलते एसडीआरएफ के जवानों की जान भी बुरी तरह जोखिम में थी थोड़ी सी चूक उफनाई नाले में बहा  सकती थी.  एसडीआरफ जवानों ने अपनी जान की परवाह न कर एक घंटे तक रेस्कयू अभियान चलाया.  यात्रियो स्कूली  बच्चो सहित अन्य ग्रामीणों को सुरक्षित नाला पार करवाया, सभी लोगो ने  दिल से एसडीआरएफ जवानों का आभार जताया कहा आपदा में हर बार एसडीआरएफ देवदूत बनकर लोगो की मदद करते है।               वीडियो देखें 

श्रीनगर मे एक दोस्त ने ही कर दी दोस्त की हत्या

चित्र
  रिपोर्ट: भगवान सिंह श्रीनगर गढ़वाल  पौड़ी जनपद के श्रीनगर में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को नैथाना पुल से अलकनंदा नदी में धक्का मार दिया। मामले में श्रीनगर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि 22 अगस्त से श्रीनगर की एक दुकान पर काम करने वाला युवक राहुल यादव गायब चल रहा था। जिसकी गुमशुदगी की रिर्पोट परिजनों ने श्रीनगर थाने में कराई। जांच के बाद पुलिस ने युवक के दोस्त को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। वही एक अन्य दोस्त को जानकारी छुपाने के आरोप में हिरासत में लिया है, एसएचओ श्रीनगर हरीओमराज चौहान ने बताया कि राहुल यादव समेत तीन अन्य दोस्तों ने रात को शराब पी। जिसके बाद दो युवक अपने-अपने घर चले गये। लेकिन राहुल यादव व अनुसुया प्रसाद श्रीनगर अलकनंदा नदी स्थित पुल पर चले गये। जहॉ बातचीत करते हुए अनुसुया प्रसाद ने राहुल यादव को पुल से धक्का दे दिया। एसएचओ श्रीनगर ने बताया कि पुल से धक्का देने की बात खुद युवक ने स्वीकारी है। वही एक अन्य युवक को पुलिस ने गुमराह करने व जानकारी पुलिस से छुपा...

रितेश, आलोक, अंशुल का मुख्यमंत्री उदीयमान छात्रवृत्ति योजना 2022 के अंतर्गत चयन

चित्र
Team uklive टिहरी : मुख्यमंत्री उदीयमान छात्रवृत्ति योजना 2022 के अंतर्गत चयनित ग्राम सभा पड़िया के राजकीय उच्चतम प्राथमिक विद्यालय कन्या पड़िया प्रतापनगर से रितेश रावत पुत्र  आलोक रावत, अंशुल भण्डारी पुत्र प्रमोद सिंह भण्डारी का चयन हुआ है।  इस प्रतियोगिता में विशेष सहयोग मिनाक्षी सिलस्वाल का रहा. पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ जसपाल भंडारी ने रितेश एवं अंशुल को शुभकामनायें प्रदान की.  ग्राम सभा से पूर्व प्रधान विजय भण्डारी ,अध्यापिका रजनी देवी, अध्यापक रामपाल रावत जी प्रधानाध्यपिका बुद्धवती देवी ,अध्यापक प्रकाश शाह, भोजनमाता  मीना देवी ,सरोजनी देवी  ने बच्चो को भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की ।  

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने उठायें अग्निवीर योजना पर सवाल

चित्र
रिपोर्टर -  भगवान सिंह कोटद्वार पहुंचे उत्तराखण्ड़ राज्य के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अग्निपथ योजना पर सवाल उठाते हुए पूर्व में केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट को पत्र लिखकर कर अवगत कराया की अग्निपथ योजना के तहत कोटद्वार कौड़ियां स्तिथ शहीद गब्बर सिंह कैम्प में अग्निवीर भर्ती में उत्तराखंड के युवकों को ऊंचाई व सीना में छूट का प्रावधान होने के बाद भी रियायत नहीं दिया जा रहा है। कोटद्वार पहुंच कर उत्तराखण्ड़ के सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने मीडिया को बताया की केन्द्रीय  रक्षा मंत्री से पत्र लिखकर अग्निपथ योजना में अनियमिताओं के लिए अवगत कराया है जल्द ही जांच की जा रही है।   सतपाल महाराज कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड़ सरकार

गौला नदी का तेज बहाव और चित्रशिला घाट पर बह गई तीन जलती चिताएं, परिजन देखते रह गए

चित्र
भगवान सिंह  हल्द्वानी : मृत शरीर को अग्नि मुक्ति देती है और अंतिम मुक्ति अस्थियों के विसर्जन से मिलती है, लेकिन रविवार देर शाम  चित्रशिला घाट पर न अग्नि से मुक्ति मिली और न ही पूर्ण मुक्ति के लिए अस्थियां बचीं। अचानक आए प्रवाह से नदी ने रौद्र रूप ले लिया, पानी घाट को स्पर्श करने लगा और नदी किनारे जल रहीं तीन चिताएं नदी के प्रवाह में विलीन हो गईं जानकारी के मुताबिक रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे चित्रशिला घाट में रोजाना की तरह रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर अंतिम संस्कार के लिए चिताएं जल रही थीं अचानक गौला नदी में पानी का बहाव बढ़ गया इस दौरान तीन जलती चिताएं देखते देखते पानी में बह गईं इस दौरान अंत्येष्टि को आए लोगों में चीखपुकार मच गई। बेबस लोग अपने परिचितों की अंतिम क्रिया भी पूरी होते नहीं देख सके।

नई शिक्षा नीति पर कार्यशाला का आयोजन

चित्र
  Team uklive टिहरी : सोमवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नई शिक्षा नीति की काउंसलिंग समिति द्वारा नई शिक्षा नीति पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. समिति के अध्यक्ष डॉ हर्ष नेगी ने नई शिक्षा नीति पर अपनी चर्चा प्रस्तुत की, इसके बाद समिति के सदस्य  सुभाष चंद्र नौटियाल  ने छात्रों को नई शिक्षा नीति के विभिन्न आयामों पर नई शिक्षा नीति की जानकारी दी, इसके बाद कॉमर्स विभाग से डॉ भारती जयसवाल  द्वारा अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया.  प्रवेश समिति के अध्यक्ष डॉ संदीप बहुगुणा  ने प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में छात्रों को जानकारी दी ,साथ ही महाविद्यालय की नई शिक्षा नीति के सदस्य  दिनेश पांडेय  द्वारा नई शिक्षा नीति को समझाया एवं आर्ट्स विभाग  से डॉ प्रीति शर्मा  द्वारा  नई शिक्षा नीति पर प्रकाश डाला गया. महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रेनू नेगी  द्वारा सभी को उत्साहित किया एवं सभी शिक्षकों एवं छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित की.  इस कार्यशाला में डॉ डी पी एस भंडारी, डॉ संजीव नेगी ,डॉ अरविंद रावत,डॉ वैभव रावत जी, डॉ सुशील कग...

नेहरू युवा केंद्र द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस

चित्र
  Team uklive टिहरी : नेहरू युवा केन्द्र (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) जौनपुर ब्लॉक द्वारा सोमवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय हटवाल गाँव में राष्ट्रीय खेल दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय खेल दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।  ब्लॉक यूथ समन्वयक अनिल हटवाल ने बताया कि हम राष्ट्रीय खेल दिवस हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के रूप में मनाते है। भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर मनाया जाता है यह दिन 1928, 1932, और 1936 में भारत के लिए ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले महान हाॅकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिन का प्रतीक है। उनहोंने अपने करियर में 400 से अधिक गोल किये वह भारतीय और विश्व हाॅकी में एक महान हस्ती है उनके जन्म दिन पर राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह होता है। छात्र छात्राओं को खेल के महत्व के बारे में बताया कि खेल हमारे जीवन में अहम भूमिका रखते हैं खेलो के माध्यम से करियर भी बना सकते हैं फीट इडिया के माध्यम से भी हम शरीर को तदुरासत रखते हैं। कार्यक्रम म...

शिक्षक दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को किया जायेगा पुरुस्कृत

चित्र
Team uklive   टिहरी : 05 सितम्बर 2022 को शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट शिक्षकों को पुरूस्कृत किया जायेगा जिनकी सूची बिभाग द्वारा जारी कर दी गई है.  बता दें 05 सितम्बर 2022 को शिक्षक दिवस के अवसर पर  विकासखण्ड प्रतापनगर के अन्तर्गत संचालित माध्यमिक शिक्षा एवं प्रारम्भिक शिक्षा के अन्तर्गत विद्यालय में छात्र-छात्राओं के शैक्षिक उन्नयन, सामाजिक सहभागिता, विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं विद्यालय के अन्य क्रियाक्लापों में समर्पण भाव से योगदान देने वाले उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किये जाने हेतु शिक्षकों के नाम  की सूची बनाई गई है है. विकासखण्ड प्रतापनगर मेंआच्छादित माध्यमिक विद्यालयों एवं प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा.  जिनमे निम्न नाम प्रमुख हैं....

सनसनी : एक व्यक्ति ने की अपने ही परिवार के 5 लोगों की हत्या

चित्र
भगवान सिंह  देहरादून - ऋषिकेश क्षेत्र के रानीपोखरी में बड़ी वारदात एक व्यक्ति ने की अपने ही परिवार के 5 लोगों की हत्या मां, पत्नी सहित अपनी तीन बेटियों को उतारा मौत के घाट आज सुबह करीब 7:00 बजे की है घटना एसएसपी, सीओ और पुलिस प्रशासन मौके पर सनसनीखेज घटना से इलाके में पसरा सन्नाटा  आरोपी महेश कुमार उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का है निवासी मृतकों के नाम बीतन देवी, उम्र 75 वर्ष (माताजी) नीतू देवी, उम्र 36 वर्ष (पत्नी) अपर्णा, उम्र 13 वर्ष  (पुत्री) अन्नपूर्णा उम्र 9 वर्ष (पुत्री) स्वर्णा उर्फ गुल्लों उम्र 11 वर्ष (पुत्री)

कलाकार भजन दास के परिवार को आर्थिक मदद की दरकार

चित्र
Team uklive टिहरी : चम्बा ब्लॉक ग्राम डंडासली  पट्टी मनियार मे  भजन दास उम्र -48 वर्ष का कुछ समय से  स्वास्थ्य  खराब होने के कारण कल श्याम को देहान्त हो गया.  परिवार मे तीन छोटी बालिका  जिनका अभी विवाह नही हुआ और छोटा बालक है.  पेशे से कलाकार रहे भजन दास ने उत्तराखंड एवं पहाड़ो  की विशेष संस्कृति को बचाने मे अहम रोल अदा किया था.  भजन दास  लोगो के घर विवाह के दौरान वाध्य यंत्र बजाकर अपने घर का लालन पोषण करते थे , इन्होंने संस्कृति को बचाने के लिए वाद्य यंत्रो को ही अपना पेशा बनाया.           इस गरीब परिवार की ये हालत है कि  इनके पास भजन दास के देहान्त के  दौरान  लकड़ी, घाट मैं जाने तक का खर्च भी नही था.  ग्रामीणों ने टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह से इस कलाकार की मदद की गुहार लगाई है.  जिससे इस कलाकार के परिवार की आर्थिक मदद हो सके. 

उत्तराखंड में 200 उर्दू अनुवादकों की भर्ती में भी खेल, पुलिस और आबकारी महकमे में सालों से फर्जी तरीके से कर रहें हैं नौकरी- विकेश नेगी, एडवोकेट, सोशल एक्टिविस्ट

चित्र
Team uklive देहरादून । उत्तराखंड में इस समय यूकेएसएससी पेपर लीक से लेकर विधानसभा और कई अन्य विभागों में फर्जी तरीके से हुई नियुक्यिों और घपले-घोटालों और भ्रष्टाचार को लेकर हो हल्ला मचा हुआ है। फर्जी नियुक्यिों को लेकर आये दिन हो रहे नए-नए खुलासों से सरकार बैकफुट है। विपक्ष प्रदेशभर में पुतला दहन के साथ सरकार के मंत्रियों से इस्तीफे की मांग कर रहा है। इसी बीच आरटीआई के जरिए एक बड़ा खुलासा पुलिस और आबकारी महकमें में हुई उर्दू अनुवादकों की भर्ती को लेकर हुआ है। 150 से लेकर 200 उर्दू अनुवादकों नियम विरुद्व कर रहे हैं नौकरी सोशल एक्टिविस्ट एडवोकेट विकेश नेगी ने कहा है कि उत्तराखंड में नौकरियों का खेल राज्य गठन से पहले ही शुरू हो गया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मौजूदा समय में 150 से लेकर 200 उर्दू अनुवादकों को नियम विरुद्ध नौकरी पर रखा गया है। इन अनुवादकों को नौकरी से निकालने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और डीजीपी अशोक कुमार समेत विभिन्न महकमों के प्रमुखों से कई पत्र लिखे, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। एडवोकेट विकेश सिंह नेगी ने कहा कि सबसे ज्यादा उर्दू अनुव...

नगर मे सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित किये जाने को लेकर पालिका अध्यक्ष सीमा कृषाली ने जीरो वेस्ट इन कारपोरेशन के वाहनों को दिखाई हरी झंडी

चित्र
Team uklive टिहरी : नगर पालिका परिषद  टिहरी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर  संपूर्ण नगर क्षेत्र में सिंगल यूज़ प्लास्टिक को प्रतिबंधित किए जाने के उद्देश्य से पालिका की अध्यक्षा  सीमा कृषाली  द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम हेतु जन जागरूकता फैलाने हेतु डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली एजेंसी मैसर्स  जीरो वेस्ट इन कारपोरेशन के वाहनों को क्षेत्र में जाने हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया गया, जिसमें सभी लोगों से अपेक्षा की गई कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक को नियंत्रित  करने में पालिका को सहयोग करें कोई व्यक्ति सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग ना करें साथ ही सडक मार्ग के किनारे अनिस्तारित प्लास्टिक एवं बायो डिग्रेडेबल ठोस अपशिष्ठ के एकत्रीकरण एवं निस्तारण में सहयोग प्रदान करने वाले नागरिकों को सम्मानित- पुरस्कृत भी किया गया । इसके साथ ही अध्यकक्षा महोदय द्वारा पालिका की पर्यावरण मित्रों को उनकी सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा- स्वास्थ्य किट एवं प्रोत्साहन राशि  वितरित की गई और सभी कर्मचारियों...

आपदा से क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों के आंकलन व क्षति उपरान्त पुर्ननिर्माण कार्य किये जाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित

चित्र
Team uklive   टिहरी :  जनपद में आपदा से क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों के आंकलन व क्षति उपरान्त पुर्ननिर्माण कार्य किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ0 सौरभ गहरवार की अध्यक्षता तथा विधायक देवप्रयाग विनोद कण्डारी की उपस्थिति में जिला कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित की गयी।  बैठक में पेयजल, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण निर्माण, कृषि, जिला पंचायत सहित विभिन्न विभागों की परिसम्पत्तियों के क्षति का आंकलन जिलाधिकारी द्वारा विभागवार किया गया तथा सभी अधिकारियों को तत्काल स्वीकृति स्टीमेंटों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।      जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद क्षेत्रान्तर्गत जिस भी विभाग की जो भी क्षति हुई है उसका आंकलन कर स्टीमेंट स्वीकृति के पश्चात प्राथमिकता के आधार पर कार्य करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिस कार्य की अति आवश्यकता है उन कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर करें। उन्होंने कहा कि जिस निर्माण कार्य से अधिक से अधिक लोगों को लाभाविन्त किया जा सके उन कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर करें। जिलाधि...

मानव तस्करी को रोकने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

चित्र
Team uklive टिहरी : उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग द्वारा राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से आज ऋषिकेश के नगर निगम कांफ्रेंस हॉल में मानव तस्करी को रोकने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित कराई गई।  इस एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ महिला आयोग उत्तराखण्ड की अध्यक्षा  कुसुम कण्डवाल  द्वारा किया गया। यह कार्यशाला जिला हरिद्वार, जिला देहरादून, जिला टिहरी गढ़वाल व जिला पौड़ी गढ़वाल की संयुक्त रूप से थी। एक दिवसीय कार्यशाला में मानव तस्करी के विषय में जानकारी दी गई इस विषय पर चर्चा की गई। मानव तस्करी को रोकने हेतु किस प्रकार सभी विभागों के आपसी सहयोग से कार्य हो। समस्त विभागों द्वारा जानकारी साझा की गई । यह कार्यशाला 2 चरणों मे की गई। प्रथम चरण में तस्करी को रोकने के लिए इस विषय के विशेषज्ञ ज्ञानेन्द्र कुमार द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा व जानकारी दी गयी। ट्रेनिंग प्रोग्राम के फेसिलिटेटर ज्ञानेंद्र द्वारा प्रेजेंटेशन द्वारा तस्करी के कारणों, सहयोगी चैन व प्रक्रिया के तथा साथ ही उसको रोकने के बारे में बताया, वहीं दूसरे चरण में सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता योगेश वी. नैय्यर जी द्...

फिसड्डी विभागों का जिलाधिकारी ने किया जवाब तलब। जिला अधिकारी ने कहा विभाग कार्यों में तेजी लाना सुनिश्चित करें

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी   उत्तरकाशी : बीस सूत्रीय कार्यक्रम में फिसड्डी विभागों का जिलाधिकारी ने किया जवाब तलब। शुक्रवार को जिला सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास कार्यक्रमों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए बीस सूत्रीय कार्यक्रम में डी श्रेणी में रहे वन एवं पीएमजीएसवाई विभाग की सात योजनाओं की धीमी प्रगति को लेकर  नाराजगी व्यक्त कर दोनों विभागों का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने कहा की बीस सूत्रीय कार्यक्रम में डी एवं सी श्रेणी के विभाग कार्यों में तेजी लाना सुनिश्चित करें, ताकि बी श्रेणी में आ सकें  जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर,केन्द्र पोषित एवं बहाय सहायतित योजनाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने जिला योजना के बचनबद्ध मद में विभागों को अवमुक्त धनराशि को शीघ्र व्यय करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि विभागों के पास विद्यालयों की सुरक्षा दीवाल एवं चारदीवारी कार्य के लिए जो प्रस्ताव आ रहें है उन प्रस्तावों को मनरेगा में सम्मिलित किया जाय। साथ ही जो विद्यालय शौच...

सेना में नहीं हुआ भर्ती तो कर दी आत्महत्या

चित्र
  रिपोर्ट: भगवान सिंह सतपुली  अग्निवीर भर्ती में असफल होने पर पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल विधानसभा के सतपुली तहसील  में23 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जिसके बाद घर में मातम का माहौल पसरा हुआ है।  आपको बता दें कि इन दिनों उत्त्राखण्ड़ में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया चल रही है, जिसके तहत गढ़वाल व कुमायुं मंडल में भर्ती आयोजित की गई है। लेकिन इस बीच भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता की बातें भी समाने आ रही हैं। ऐसे में पौड़ी जिले के सतपुली तहसील के अंतर्गत नौगाँव-कमन्दा गांव के एक 23 वर्षीय युवक ले आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक अग्निवीर भर्ती में शामिल होने कोटद्वार गया था और उसका भर्ती का यह अंतिम साल था। लेकिन भर्ती में असफल होने से वो काफ़ी निराश हुआ और उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।  तहसीलदार सतपुली ने बताया कि युवक सुमित कुमार पुत्र ताजवर सिंह उम्र 23 साल द्वारा अपने कमरे में फाँसी लगाकर खुदकुशी कर ली गयी। जिसका पंचनामा कर तहसील में दिया गया और  परिजनों ने पोस्टमार्टम न किये जाने को लेकर लिखित प्रार्थनापत्र भी दिया है...

कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा

चित्र
Team uklive टिहरी : कैबिनेट मंत्री व प्रभारी मंत्री टिहरी डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने आज टिहरी जिले के ग्राम पंचायत कुमाल्डा और सीतापुर में आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान पीड़ित परिवारों से वार्ता कर उनकी समस्या जानी। साथ ही स्थानीय प्रशासन से नुकसान के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गुरुवार को प्रभारी मंत्री डॉ अग्रवाल सर्वप्रथम ग्राम पंचायत कुमाल्डा पहुंचे। यहाँ क्षति ग्रस्त कृषि विपणन केंद्र, बहे मंदिर का निरीक्षण किया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान से नुकसान की स्थिति जानी। उपजिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत कुमाल्डा में महिला मिलन केंद्र सहित गांव का खेल मैदान, यूनियन बैंक की बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा है। इस पर प्रभारी मंत्री डॉ अग्रवाल ने प्रशासन को संपर्क मार्ग दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए।  इसके बाद प्रभारी मंत्री डॉ अग्रवाल ग्राम पंचायत सीतापुर के तोक मोनाखाला में बही सड़क के मलबे को पार कर पहुंचे। यहां मलबे पर देवी कारों और क्षतिग्रस्त पुलिया आदि की उन्होंने जानकारी ली। प्रभारी मंत्री डॉ अग्रवाल ने इस मौके पर सिंचाई विभाग क...

सीआईएसएफ के तत्वाधान मे चलाया गया मॉकड्रिल अभियान

चित्र
  Team uklive टिहरी : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) इकाई टीएचडीसी टिहरी जो कि बाँध परियोजना क्षेत्र की सुरक्षा में तैनात हैं, के द्वारा तत्वाधान में गुरुवार को  परियोजना क्षेत्र के अधीन कॉलोनी स्थित टिहरी झील तथा पवन हंस हेलीपैड कोटी कॉलोनी पर अचानक आई बाढ़ एवं आकाशीय बिजली से आई प्राकृतिक आपदा से होने वाले आम जनमानस के जान एवं माल के नुक्सान से बचाने के लिए राहत एवं बचाव कार्य हेतु स्थानीय प्रशासन टीएचडीसी प्रशासन व अन्य केन्द्रीय सुरक्षा बलों के साथ मिलकर राहत एवं बचाव कार्य का अभ्यास किया गया ।  मॉक  अभ्यास के दौरान टिहरी झील में अचानक पानी बढ़ जाने के कारण चार स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों के झील में फंसने की सूचना पर रेस्क्यू हेतु संयुक्त अभियान चलाया गया जिसमे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व सीआईएसएफ द्वारा चार व्यक्तियों को कुशलता पूर्वक निकाला गया इसके अतिरिक्त हेलीपैड के निकट आकाशीय बिजली गिरने से आग लगने की सूचना पर सीआईएसएफ फायर विंग टीएचडीसी टिहरी एवं राज्य अग्निशमन सेवा द्वारा आग पर काबू किया गया।  उक्त मॉक अभ्यास मे सीआईएसएफ, एनडीआरएफ एसडीआरएफ, आईटीबी...

कांग्रेस ने की UKSSSC पेपर लीक भर्ती घोटाले सहित अन्य सभी भर्ती घोटालों की सीबीआई जाँच की मांग

चित्र
वीरेंद्र नेगी   उत्तरकाशी : जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी व् पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने आज uksssc पेपर लीक भर्ती घोटाले एवं सहकारिता बिभाग, फॉरेस्ट गार्ड सहित अन्य सभी भर्ती घोटालो पर राज्यपाल से सीबीआई जांच करवाने की मांग की है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूर्व गंगोत्री  विधायक के नेतृत्व मे बस अड्डे पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और सरकार का पुतला दहन किया, तत्पश्चात जुलुस के रूप मे कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे जहाँ उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया एवं मांग की.  विगत समय उत्तराखंड में uksssc की परीक्षाओं में पेपर लीक करवा कर भारी धनराशि लेकर अभ्यर्थियों को नौकरी दिलवाई गई है। इस प्रकरण में राजनेताओं व अधिकारियों के फोटो सोशल मीडिया पर फर्जीवाडे के आरोपी हाकम सिंह के साथ नजर आ रहे हैं, साथ ही मामले के तार पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से भी जुड़े होने के कारण निष्पक्ष जांच होना सम्भव नहीं है। साथ ही विगत दिनों उत्तराखंड में फॉरेस्ट गार्ड और सहकारिता विभाग के अन्तर्गत जिला सहकारी बैंकों में चतुर्थ श्रेणी कर...

विवादों मे घिरा उतराखण्डी लोक गायक धूम सिंह का जैंती गाना नये मोडों पर आ गया

चित्र
रिपोर्ट : सागर सुनार  देहरादून : हाल ही मे धूमसिंह रावत का जैंती गाना सुर्खियों मे बना है जिसमे जातिसूचक शब्द का प्रयोग कर गायक विवादों मे घिर गए हैं। घनसाली विधानसभा से कडा विरोध रुकने का नाम नही ले रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया मे गायक धूम सिंह रावत व रज्जी गुसाई का विरोध ट्रेंड पकड रहा है। सागर सुनार ने धूम सिंह रावत से इस मुद्दे पर जब वाद-विवाद चर्चा की तो धूमसिंह रावत के समर्थकों ने आपनी मर्यादा लांगते हुए उन्हें आपत्तिजनक कमेंट व मैसेज किए। यहां से मामला और भी गर्मा गया हैं।  गौरतलब हो कि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति एक्ट ( अत्यचार निवारण एक्ट) 1989 के तहत धारा 3(1) में कहा गया है कि किसी भी जाति समुदाय को जातिसूचक शब्द कहना अपराध की श्रेणी मे आता है।  फिर भी धूम सिंह रावत के समर्थक सागर सुनार की पोस्ट मे आकर जातिसूचक शब्दों, अनुसूचितजाति के लोगों पर दबाव व जबरन गलत के विरोध मे आवाज को दबाने का जोर डाल रहे हैं। ऐसे स्थिति मे धूम सिंह रावत भी कानूनी दायरे मे फंस सकते हैं व उन्हें सजा हो सकती है। सार्वजनिक कमेंट करने में पियूष शर्मा( चंडीगढ), राज चन्द्रा कार्यरत रा....

विधायक किशोर उपाध्याय अचानक पहुंचे पेटव स्थित अतरिक्त स्वास्थय केन्द्र,स्वास्थ्य कर्मी मिले नदारद

चित्र
Team uklive टिहरी : आज विधायक किशोर उपाध्याय ने पेटव स्थित अतरिक्त स्वास्थय केन्द्र में  औचक निरक्षण किया.   दरअसल ,आज विधायक किशोर उपाध्याय  एक निजी कार्यक्रम में ग्राम - चौंड जसपुर जा रहे थे ।  रास्ते में उन्होंने 3 बजे(दिन) अचानक स्वास्थय केन्द्र पेटव का निरक्षण किया , जहां पर स्वास्थय कर्मी मौजूद ना होने पर विधायक नाराज हो गए.  उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां पूरा प्रदेश देवीय आपदाओं से जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर स्वास्थय केन्द्र पर ताला लगा हुआ है और कोई चौकीदार तक भी मौजूद नहीं है और ना ही  विभाग के अधिकारियों को इसकी कोई चिंता है ।

न्याय पंचायत साल्ड व् वरुणघाटी की समस्या को प्रशासन ने जल्द नहीं सुलझाया तो ग्रामीण भूख हड़ताल करेंगे

चित्र
वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी : जिला मुख्यालय के समीप साल्ड गाँव व् वरुणा घाटी के नाम से विख्यात क्षेत्र आज भी अपनी बदहाली का शिकार होता दिख रहा है. मुख्यालय के समीप बसे गाँवों की यंहा स्थति है तो दूर दराज क्षेत्रों की स्थति होगी ? पिछले 13 वर्षो से साल्ड गाँव के राजकीय इंटर कालेज का आधा -अधूरा पड़ा है. वरुणा घाटी की लाइफ लाइन कहे जाने वाली मोटर मार्ग 15 किमी यातायात मार्ग आज भी खस्ताहाल स्थति में दिख रही है. ज्ञानजा और साल्ड में खेती के लिए सिंचाई नहरे भी क्षति ग्रस्त.  वंही आज क्षेत्र पंचायत सदस्य तनुजा नेगी ने इस संबंध में  जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. तनुजा नेगी के कहा साल्ड, ज्ञानजा व् वरुणा घाटी क्षेत्र की इन समस्याओ को कई बार मुख्यमंत्री व् संबंधित अधिकारियो को लिखित व् मौखिक द्वारा बताया गया. तभी भी इस पर आज तक कोई कार्य नहीं किया गया.  क्षेत्र पंचायत सदस्य ने जिला अधिकारी को लिखित रूप में ज्ञापन देते हुए कहा. इन सभी समस्याओ का निवारण जिला प्रशासन द्वारा नहीं किया जाता है. सभी ग्राम वासी जिला कलेक्ट्रेट परिसर में भूख हड़ताल पर बैठेंगे. जिसकी जिम्मेदारी पूर्ण तय जि...