मांगे नहीं मानी तो जल समाधि को बिवश होंगे ग्रामीण : कुलदीप पंवार

 Team uklive



टिहरी : उत्तरायणी भागीरथी विकास समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व कनिष्ठ प्रमुख कुलदीप पंवार ने आंशिक डूब ग्रामवासियो को जमीन के बदले जमीन ना दिये जाने एवं प्रशासन का कोई सहयोग ना मिलने के कारण  टीएचडीसी के गेट के आगे ग्रामीणों को लेकर धरना देने की बात कही है. 

कुलदीप ने बताया कि  दिनांक 6 सितंबर से तिवाड़ गांव में  जमीन के बदले जमीन, टीएचडीसी  से रोजगार माँग हेतु धरना सुनिश्चित हुआ है !
इस सम्बन्ध मे जिलाधिकारी को भी अवगत करवा दिया गया था परन्तु उसके बाद भी सकारात्मक परिणाम नही मिले. 


कहा कि दो सितम्बर को शाम 6:00 बजे भैरव मंदिर प्रांगण में तिवाड़  गांव की झील में डूबी संपति के सम्बन्धित महत्वपूर्ण (धरना प्रदर्शन,रोजगार के संबंध में) बैठक आहूत की गई है. 
तत्पश्चात 6 सितम्बर से टीएचडीसी को ग्रामीण  पानी नही भरने देगे . 
उन्होंने टीएचडीसी पर आरोप लगाते हुए  कहा कि टीएचडीसी हमारी जमीन लेकर हमारे लोगो को ही नौकरी नही देती साथ ही स्थानीय निवासियों को लेकर नकारत्मक भूमिका निभा रही है जो अब बर्दास्त नही किया जायेगा. 
कहा यदि  लोगो का कोई काम टीएचडीसी  नही करती है तो प्रभावित झील में जल समाधी लेने को विवस होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन, प्रशासन के साथ ही टीएचडीसी की  होगी.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त