पुलवामा हमले का बदला हमारी वायुसेना ने पाकिस्तान के अन्दर घुसकर लिया जानिये आप कैसे एयरफोर्स में जा सकते हैं
पुलवामा हमले का भारत ने जोरदार ढंग से बदला लिया है जिसकी चारों ओर जमकर तारीफ हो रही है इस कामयाबी को अंजाम दिया हमारी एयरफोर्स ने , वायुसेना के साहस के सभी जगह चर्चे हो रहे हैं आप भी एयरफोर्स में भर्ती हो सकते हैं जानिये एयरफोर्स में भर्ती होने के तरीके - पायलट बनने के कोर्स - 1- इंडियन डिफेंस एकेडमी (NDA), कम्बाइंड डिफेंस सर्विसेस एग्जाम (CDSE) , शार्ट सर्विस कमीशन एंट्री ( SSC) , और NCC एंट्री के जरिये ही कोई इंडियन एयरफोर्स मे फ्लांइग ऑफिसर बन सकते हैं परन्तु यह इतना आसान भी नही है ၊ नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) आईएएफ की फ्लांइग ब्रांच में शामिल होने के लिए कैंडीडेट को नेशनल डिफेंस एकेडमी एग्जाम को पास करना जरूरी है ၊ NDA एग्जाम यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ( UPSC ) द्वारा कंडक्ट करवाई जाती है जो कैंडिडेट इस एग्जाम को क्लियर करते है उन्हे तीन साल की फ्लाइंग ट्रेनिग दी जाती है ၊ ट्रेनिंग के बाद कैंडीडेट को परमानेंट कमीशन ऑफीसर के पद पर ज्वाइनिंग दी जाती है ၊ ...