संदेश

अगस्त, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ब्यापार मण्डल प्रदेश अध्यक्ष ने की गढ़वाल मण्डल जिला कार्यकारिणी की घोषणा

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल      प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ,उत्तराखंड के  प्रदेश अध्यक्ष नवीन चंद्र वर्मा ने गढ़वाल मंडल की कुछ जिला इकाइयों के पदाधिकारियों की घोषणा अपने प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल की संस्तुति पर आज की है.  कार्यकारिणी मे कबूल सिंह पंवार   (जिलाध्यक्ष यमुनाघाटी),  सुरेन्द्र सिंह रावत (जिला महामंत्री यमुनाघाटी),  बासुदेव कंडारी  (जिलाध्यक्ष श्रीनगर गढ़वाल), दिनेश पवार (जिला महामंत्री श्रीनगर गढ़वाल),  अंकुर खन्ना - (जिलाध्यक्ष  रुद्रप्रयाग  चन्द्र मोहन सेमवाल (जिला महामंत्री रुद्रप्रयाग)       ,  विवेक अग्रवाल   (जिलाध्यक्ष पौड़ी गढ़वाल),  लाजपत राय भाटिया  (जिला महामंत्री पौड़ी गढ़वाल                      सौरभ भूषण शर्मा - ( जिलाध्यक्ष रुड़की),  विभोर अग्रवाल (जिला महामंत्री रुड़की)                    ...

टिहरी मे यहां फटा गैस सिलेंडर, तीन लोग घायल

चित्र
Team uklive टिहरी : आज दिनांक 31/08/2023 को प्रातः डेल्टा कंट्रोल के माध्यम से कॉलर सुरेन्द्र नेगी ने सूचना दी की ग्राम कोरदी पट्टी रोनद रमोली में एक घर में गैस सिलेण्डर फटने से 03 व्यक्ति घायल हो गए हैं उक्त सूचना पर तत्काल चौकी सिलारी पर नियुक्त कर्मगण मौके पर पहुंचे गांववालों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य कर घायलों को तत्काल जिला अस्पताल बोराड़ी भिजवाया गया। घायलों में श्री बलवीर सिंह नेगी गंभीर रूप से घायल है। हादसे मे बलवीर सिंह नेगी पुत्र  कीर्ति सिंह नेगी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम कोरदी पट्टी रोनद थाना लम्बगांव,  रीना देवी पत्नी बलवीर सिंह नेगी उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम कोरदी थाना लम्बगांव, अभिषेक चौहान पुत्र प्रताप सिंह उम्र 19 वर्ष नि. गोदड़ी थाना लम्बगांव घायल हो गए.  राहत एवं बचाव पुलिस टीम मे Hc 91 ना.पु. अरविन्द कुमार,Hc 47 ना.पु. सुरेन्द्र सिंह, Hg सूरज नेगी शामिल रहे.  

भैरव धाम में विशाल हवन यज्ञ के साथ पांडव लीला का समापन

चित्र
Team uklive   प्रताप नगर प्रखंड के पट्टी रोनद रमोली के  ग्राम पंचायत बागी के भैरव धाम में विगत एक सप्ताह से चल रहे पांडव लीला एवं भैरव नृत्य कार्यक्रम का आज विशाल हवन यज्ञ के साथ समापन हो गया।  समापन समारोह कालरात्रि में  मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा का लीला समिति और ग्राम सभा के प्रतिनिधियों द्वारा बैच अलंकरण  माल्यार्पण व श्याम पटा के साथ स्वागत किया ।  इस अवसर पर राकेश राणा ने कहा कि जो समाज में परंपराएं सांस्कृतिक विरासतें हैं यह सब एक दिन की उपलब्धि नहीं है यह सनातन धर्म में हजारों वर्ष पुरानी विरासत और परंपराएं हैं हम सब आने वाली पीढ़ी को 21वीं सदी  के सभी सुख सुविधाओं के साथ अपनि  संस्कृति रीति रिवाज परंपरा और सामाजिक मान मर्यादाओं का अक्षर का पालन करना चाहिए जिससे हमारा समाज ठीक दिशा में आगे प्रगति कर सके  कार्यक्रम में पूरी रात भर क्षेत्र के लोगों के द्वारा पांडव लीला का आनंद लिया गया लीला समिति के अध्यक्ष अकबर सिंह बाग्याल दिनेश राणा फतेह सिंह  बाग्याल चंद्रभान सिंह बाग्याल ने सभ...

ऑनलाइन धोखाधडी के शिकार हुये व्यक्ति का पूर्ण धनराशि उत्तरकाशी पुलिस ने करवाया वापस.

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी  हर्षिल निवासी गौरव सिंह के साथ साइबर ठगों द्वारा दिनांक 28/8/2023 को ऑनलाईन ट्रेक के लिए बुकिंग कराने के नाम पर 38000 रु0 की ऑनलाईन धोखाधडी की गयी, जिस सम्बन्ध में व्यक्ति  द्वारा तुरन्त साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज की गयी, मामला उत्तरकाशी से सम्बन्धित होने के कारण शिकायत उत्तरकाशी पुलिस को स्थानान्तरित की गयी। उत्तरकाशी SP अर्पण यदुवंशी द्वारा पीडित की सहायता/धनराशि वापस दिलाये जाने हेतु साइबर सेल की टीम को जरुरी दिशा-निर्देश दिये गये। साइबर सेल में नियुक्त हे0कानि0 औसाफ खान द्वारा तुरन्त पैसों को होल्ड करवाकर ठगी करने वाले के अकाउंट की KYC, लोकेशन एवं अन्य जरुरी जानकारी एकत्र कर धोखाधडी हुये सम्पूर्ण धनराशि 38000 रु0 को आज पीडित के खाते में वापस करवाया गया। पीडित द्वारा अपनी धनराशि वापस पाने पर खुशी जाहिर की गयी एवं पत्र लिखकर SP  उत्तरकाशी एवं उनकी टीम का आभार प्रकट किया गया। SP  उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि यदि किसी भी व्यक्ति के साथ कभी भी कोई साइबर/वित्तीय फ्रॉड होता है तो  वह उसकी शिकायत तुरन्त साइबर हेल्पल...

टिहरी के अंजनिसैन मे मैक्स वाहन दुर्घटना ग्रस्त, बचाव दल हुआ रवाना

Team uklive टिहरी : टिहरी के जाखनीधार ब्लॉक के अंतर्गत अंजनीसेन क्षेत्र में लामरीधार-पालकोट मार्ग पर एक मैक्स वाहन सड़क से नीचे गिरने से दुर्घटनाग्रस्त। राजस्व, पुलिस फोर्स, 108, स्वास्थ्य टीम रवाना। वाहन में 3 व्यक्ति बताए गए हैं। एसडीआरएफ कोटी कॉलोनी से घटनास्थल के लिए हुई रवाना

एनएसयूआई ने बिभिन्न मांगो को लेकर किया निदेशक का घेराव

चित्र
Team uklive टिहरी : मंगलवार को  एनएसयूआई जिला अध्यक्ष हरिओम भट्ट एवम एनएसयूआई छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर निदेशक  का घेराव किया गया .   उन्होंने परिसर में खाली सीटों पर मैरिड के आधार पर स्थानीय लोगों को प्रवेश दिए जाने के संबंध में एवम जो विभिन्न संकायों के 6 सेमेस्टर परीक्षा  परिणाम अभी घोषित नहीं हुए हैं उनको जल्द घोषित करने के संदर्भ में आदि अनेक मांगों को लेकर निर्देशक  का घेराव किया।  पूर्व एनएसयूआई जिला अध्यक्ष कुलदीप पवार ने भी बताया कि यदि छात्रों की मांग जल्द पूरी नहीं हुई तो पूरे प्रदेश स्तर में आंदोलन होंगे परिसर को जल्द ही छात्रों की मांग पूरी करनी चाहिए छात्र नेता अमन पाल द्वारा कहा गया कि यदि जल्द ही हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे अभिषेक त्रिपाठी (LLB छात्र ) ने  बताया कि अभी तक प्रथम वर्ष के भी परीक्षा परिणाम घोषित नहीं है इस मौके पर सुनील परिहार, कपीश्वर मिश्रा, सौरव जुयाल. नेहा शर्मा, पवन प्रियदर्शी पूनम,  शिवम शुक्ला, प्रीती यादव अभिषेक प्रसाद, गौरव पांडे,  राजेंद्र...

पी0जी0 कॉलेज उत्तरकाशी की छात्राओं ने उत्तरकाशी पुलिस के SP, अधिकारी व कर्मचारियों को बांधी राखी.

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी   :  भाई -बहन के पावन त्योहार रक्षाबन्धन के अवसर पर उत्तरकाशी पी0जी0 कॉलेज की छात्राओं द्वारा आज पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में आकर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी  अर्पण यदुवंशी, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी अनुज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, प्रशान्त कुमार सहित अन्य पुलिस जवानों को राखी बांधी गयी।  इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा सभी बहनों को रक्षा बन्धन एवं उज्ज्वल भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएं दी गयी। उनके द्वारा सभी को सुरक्षा का वचन देते हुये बहनों से उनके लक्ष्य जानकर कैरियर के प्रति मार्ग दर्शन किया गया साथ ही महिला सुरक्षा हेतु उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा संचालित गौरा शक्ति फीचर एवं डायल 112 की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर सलोनी, खुशी, सोनम, स्मिता, राधिका, नीधि, दीपिका, कोमल, स्वेता आदि बहनों द्वारा राखियां बाँधी गई.

भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने मिलेट फसलों के अंत ग्रहण से संबंधित विकासखंड स्तरीय कृषि गोष्ठी मे किया प्रतिभाग

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी : भटवाड़ी प्रमुख विनीता रावत  द्वारा कृषि विभाग द्वारा आयोजित उत्तराखंड राज्य में आयोजित मिलेट मिशन अंतर्गत मिलेट फसलों के अंत ग्रहण से संबंधित विकासखंड स्तरीय कृषि गोष्ठी कार्यक्रम विकास भवन लड़ादी में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग  किया.   प्रमुख द्वारा अपनी वक्तव्य में कृषकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी  उत्तराखंड की  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का आभार व्यक्त किया , साथ ही प्रमुख ने कहा जिन्होंने मोटे अनाज और मंडवा  की फसलों को उत्तराखंड की नहीं अपितु पूरे भारत में प्रसिद्ध कर दिया, कृषि विभाग का मान्य प्रमुख द्वारा आभार व्यक्त किया गया है कि सरकार द्वारा चलाई जारी जनहित योजनाओं को आप हर कृषक तक  गोष्ठी के माध्यम से समन्वय पूर्वक भली  भांति चला रहे हैं इसके लिए मैं आपको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देती हूं,  कृषि विभाग द्वारा आयोजित कृषि से संबंधित भाषण प्रतियोगिता का  जो आयोजन किया गया सभी प्रतिभागियो  को शुभकामनाएं देते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की. ...

अधीनस्थ न्यायालयों के पुलिस क्षेत्र एवं राजस्व क्षेत्र के वादांे के निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

चित्र
Team uklive टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में अधीनस्थ न्यायालयों के पुलिस क्षेत्र एवं राजस्व क्षेत्र के वादांे के निस्तारण को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिलाधिकारी ने अधीनस्थ न्यायालय एवं सत्र न्यायायलय के अन्तर्गत कुल लम्बित वादों की जानकारी लेते हुए ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी को भारतीय दण्ड विधान(भा.द.वि.) के अन्तर्गत कुल दायर वाद, सजा वाद, रिहा वाद का एक वर्ष का विवरण उपलब्ध कराने को कहा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि पॉक्सों के केसों का तत्काल संज्ञान लेना सुनिश्चित करें। एडीएम को राजस्व वाद के अन्तर्गत तामिल की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया। ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी श्याम सिंह तोमर द्वारा अधीनस्थ न्यायालय एवं सत्र न्यायायलय में भारतीय दण्ड विधान(भा.द.वि.) एवं अधिनियम एक्ट के अन्तर्गत माह जुलाई, 2023 के प्रारम्भ में लम्बित एवं माह के दौरान के दायर कुल वादों में से निर्णित वाद, सजा वाद, रिहा वाद, सुलह हुए वाद/राजीनामा, सत्र सुपुर्द वादा/कमिट, दाखिल दफ्तर वाद के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि माह जुलाई, 2023 तक भारती...

सरकार को आईना दिखाने का चरण जारी रहेगा: कुलदीप पंवार

चित्र
Team uklive टिहरी : शहर कांग्रेस कमेटी,नई टिहरी के नेतृत्व में सांकेतिक रूप से शहर की सड़कों के गढ्ढो को भरने के क्रम में आज बोराडी स्थित सेक्टर 5a एवं 9b की सड़कों पर उतरे कांग्रेसियों ने दूसरे चरण के अभियान को जारी रखा।बड़ी संख्या में महिलाओं ने इस विरोध प्रदर्शन में भागीदारी निभाई तथा प्रदर्शनकारियों ने सरकार एवम स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप पवार ने कहा कि यदि सरकार शीघ्र ही सड़कों की हालत में सुधार नहीं करती है तो आगामी समय में इन गड्ढों पर पौधों पौधे रोपने का कार्य किया जाएगा और जनप्रतिनिधियों का घेराव किया जाएगा। प्रदेश महासचिव विजय गुनसोला एवं पीसीसी सदस्य देवेंद्र नौडियाल ने कहा कि आए दिन इन गड्ढों की वजह से दुपहिया वाहन से गुजरने वाले स्कूली बच्चे,माताएं एवं आम नागरिक चोटिल हो रहे हैं।कभी भी, कोई भी दुर्घटना हो सकती है जिसकी  समस्त जिम्मेदारी प्रशासन एवं सरकार की होगी। महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव दर्शनी रावत एवं रेनू पवार ने कहा की कुछ समय पूर्व ही प्रशासन द्वारा गद्घोंत को भरा गया था लेकिन 6 माह के भीतर ही दोबारा...

प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र बौराड़ी के तत्वावधान में धूमधाम से मनाया रक्षाबंधन

चित्र
Team uklive   नई टिहरी | प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र बौराड़ी के तत्वावधान में आज अलौकिक रक्षाबंधन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।  मुख्य वक्ता भ्राता महेश कुमार ने कहा कि रक्षा बंधन का त्योहार एक धार्मिक त्यौहार है और यह इन्द्रियों पर विजय प्राप्त करने के संकल्प का सूचक है जो भाई और बहन के नाते को मन वचन और कर्म की पवित्रता का सूचक है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवक सुशील बहुगुणा ने कहा कि वास्तव में अलौकिक रक्षाबंधन अपने आप में एक पवित्रता का प्रतीक है। परमात्मा शिव बाबा बताते हैं जब हम स्वयं को आत्मा समझेंगे और आत्मा के गुण जैसे शांति, प्रेम, पवित्रता खुशी, आनंद का अनुभव करेंगे तभी हम ईश्वर के नजदीक रहेंगे और जब ईश्वर के नजदीक रहेंगे तो हमारी रक्षा करने के लिए ईश्वर हर हमेशा तैयार रहेंगे। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी बहन सरिता , अनिता ने भाईयों व बहिनों की कलाई पर राखी बांधी गई।इस अवसर पर खेम सिंह चौहान,विजय कठैत जीतराम भट्ट कमल सिंह महर कुंवर सिंह सजवान आदि उपस्थित थे।

कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न अधिनियम के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन

चित्र
Team uklive टिहरी : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष श्री योगेश कुमार गुप्ता के निर्देश पर प्राधिकरण के सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी द्वारा दिनांक 28.08.2023 को जिला मजिस्ट्रेट श्री मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट टिहरी गढ़वाल स्थित सभागार में कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न(निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम, 2013 के अंतर्गत एक विधिक साक्षरता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान श्री त्रिपाठी द्वारा अधिनियम के अंतर्गत गठित की जाने वाली आंतरिक समिति एवं स्थानीय परिवाद समिति के गठन एवं उसके कार्यों के बारे विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही अधिनियम के विभिन्न प्रावधानोंके संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए प्रतिभागीगण के प्रश्नों का उत्तर दिया गया। कार्यशाला के दौरान जिला मैजिस्ट्रेट श्री मयूर दीक्षित ने सभी विभागों से अपने यहां यथाशीघ्र आंतरिक समिति गठित कर रिपोर्ट करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही यह कहा गया कि अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी विभागों को अपने यहां सकारात्मक माहौल बनाना होगा जिससे यौन उत्पीड़न की किसी भी घटना में प...

बंदरो के उत्पात से परेशान होकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

चित्र
Team uklive टिहरी : टिहरी मे आजकल हर जगह बंदरो ने उत्पात मचा रखा है. बंदरो ने लोगो की नाक मे दम कर रखा है.  उत्पाती बंदर लोगो के घरों मे घुसकर खाने का सामान उठा रहे हैं साथ ही लोगो को घायल भी कर रहे हैं जिससे परेशान होकर चम्बा पालिका क्षेत्र के सभासद शक्ति प्रसाद जोशी ने सोमवार को जिलाधिकारी को जनता दर्शन मे ज्ञापन सौंपा.  शक्ति प्रसाद जोशी का कहना था कि उत्पाती बंदर लोगो को नुकसान पहुँचाने के साथ ही घरों मेंभी घुस रहे है जिस कारण लोगो का रहना दूभर हो गया है.  इस सम्बन्ध मे पहले भी जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया परन्तु समस्या वैसे ही बनी है.  जिस पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने उक्त मामले मे वन बिभाग को जल्द बंदरो को पकड़ने के आदेश दिये.

खेती की सुरक्षा के उपाय न करने पर किसानों ने दी चुनाव से दूर रहने की चेतावनी

चित्र
Team uklive नई टिहरी:    चंबा ब्लॉक के काश्तकार इन दिनों जंगली जानवरों और आवारा पशुओं से खासे परेशान है। जंगली जानवर फसलों और नगदी सब्जियों के दुश्मन बने हुए है। दिन के समय बंदर, आवारा पशु और रात को जंगली सूअर झुंड में खेतों में पहुंचकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है। हताश और परेशान किसान खेती की सुरक्षा उपाय करने की मांग को लेकर  समाज सेवक सुशील बहुगुणा के पास आये जिस मांग को लेकर जिलाधिकारी दरबार में पहुंचे। कहा यदि जल्द उन्हें समस्या से निजात नहीं दिलाई गई तो वे आगामी निकाय और लोकसभा चुनाव से अलग रहेगे। डीएम मयूर दीक्षित ने काश्तकारों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि अगले छह माह के अंतर्गत सभी न्याय पंचायतों और प्रत्येक ब्लॉक में एक-एक गौ  सदन बनाने की व्यवस्था की जा रही। डीएफओ को बंदरों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने के निदेश दिए। रविवार को साबली गांव, जगधार, डारगी, बीड़, बमुंड और मखलोगी पट्टी के लोग 90 साल के गिरजा प्रसाद बहुगुणा  के नेतृत्व में डीएम के जनता दरबार में पहुंचे। जगंली जानवरों और आवारा पशुओं से किसानों को होने वाली समस्या के...

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

चित्र
Team uklive टिहरी : सोमवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी, में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे महाविद्यालय में अध्यनरत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों के अतरिक्त छात्र छात्राओं, प्राध्यापको, कर्मचारियों एवं अभिभावकों के साथ साथ शहर के बुद्धिजीवियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। शासन की दिशा निर्देशों पर संयुक्त निदेशक प्रोफ़ेसर आनंद सिंह उनियाल के निर्देशन में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ विजय प्रकाश सेमवाल को रक्तदान शिविर का नोडल अधिकारी नामित किया गया था।शिविर में कुल 48 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया जो कि पिछले सालों की अपेक्षा अधिक है। कार्यक्रम के उद्घघाटन समारोह में संयुक्त निदेशक प्रो ए एस उनियाल द्वारा रक्तदान के विषय में संबोधित किया गया तथा रक्तदान के फायदे और इससे पढ़ने वाले प्रभाव पर बताया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश नौटियाल द्वारा रक्तदान किया तथा वर्तमान समय में डेंगू से पीड़ित सैकड़ों मरीजों को रक्त की नितांत आवश्यकता है, इस अभियान से रक्त पूर्त...

जनता मिलन कार्यक्रम मे 60 शिकायते हुई दर्ज

चित्र
Team uklive टिहरी : जनता मिलन कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला सभागार, नई टिहरी में जनता की समस्याएं सुनी। इस मौके पर 60 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए, जो पुनर्वास, समाज कल्याण, लोक निर्माण विभाग, पेयजल, नगरपालिका आदि विभागों से संबंधित रही। जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए समयान्तर्गत निस्तारित करना सुनिश्चित करें। साथ ही अधिक से अधिक फिल्ड विजिट करने, कार्यालयों में निरीक्षण पंजिका बनाकर अपने अधीनस्थ कार्यालयों में निरीक्षण करने तथा माह अपै्रल से अगस्त, 2023 तक समस्त कार्यक्रमों के अन्तर्गत कुल भ्रमण/दर्ज शिकायतें/सन्दर्भित पत्र एवं निस्तारण की सूचना गूगल सीट में भरने के निर्देश दिये गये। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए शिकायतकर्ता सुन्दर सिंह रावत प्रतापनगर से वार्ता कर जांच की गई कि उनकी शिकायत निस्तारण के संबंध में संबंधित अधिकारी द्वारा फोन कॉल किया गया अथवा नहीं, संबंधित द्वारा बताया गया कि शिकायत के संबंध में अधिकारी द्वारा फोन कॉल की गई, जिससे वह संतुष्ठ है।  जि...

दिव्य भजन कीर्तन संध्या एवम पवित्र रक्षाबंधन का हुआ शुभांरभ

चित्र
Team uklive   टिहरी :  नई टिहरी में नवदुर्गा कीर्तन मण्डली ने दिव्य भजन कीर्तन संध्या का सफल आयोजन किया, साथ ही पवित्र रक्षाबंधन पर्व का शुभारम्भ भी किया.  नव दुर्गा कीर्तन मंडली द्वारा इस सफल आयोजन में सैकड़ों की संख्या में मातृ शक्ति ने प्रतिभाग किया.  इस दिव्य कार्यक्रम का आयोजन उतराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश महामंत्री और पूर्व महिला कांग्रेस टिहरी गढ़वाल की जिलाध्यक्ष  दर्शनी रावत,  रीता रावत, मीना पुंडीर,  नीमा नेगी, वृहस्पति भट्ट, रीना बिज्लवाण,  गीता चौहान द्वारा किया गया।  इस शुभ कार्य मे  विजय गुनसोला पूर्व प्रमुख/महांमंत्री पीसीसी, सूरज राणा पूर्व जिला अध्यक्ष/पूर्व पालिका अध्यक्ष,  नरेंद्र चंद रमोला पूर्व विधान सभा प्रत्याशी/उप प्रमुख, साब सिंह सजवाण अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस चम्बा/पुर्व जेष्ठ उप प्रमुख, देवेंद्र नौड़ियाल पूर्व अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी नई टिहरी, कुलदीप पंवार अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी नई टिहरी एवम एन एस रावत उपस्थित रहे,. इस भजन संध्या का शुभारंभ गणपति वंदना से हुआ और अनेकों दिव्य भजन जिनमे मां दु...

भूस्खलन को रोकने में सहायक होंगे पेड़ पौधे:वृक्षमित्र डॉ सोनी।

चित्र
Team uklive टिहरी : मेरा पेड़-मेरा दोस्त (मेरा वृक्ष-मेरा मित्र) अभियान के तहत पौधे उपहार में देकर पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन का संदेश देनेवाले पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के सौजन्य से सकलाना पट्टी के नारायण गांव में वृहद पौधारोपण किया गया जिसमें कचनार, पिलखन के पौधों का रोपण किया और पौधे उपहार में भेंट भी किये गये।        वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने पौधों की महत्वत्ता के बारे में कहा पेड़ पौधे जहां स्वच्छ आबोहवा, पशुओं के लिए चारापत्ती देते हैं वही भूस्खलन को रोकने में सहायक होते हैं इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधों का रोपण करना चाहिए। यशुबाला उनियाल ने कहा पहाड़ो में पेड़ काटने के वजह मिट्टी बह रही हैं जिससे बाढ़ की स्थिति बन रही हैं वही अनिता उनियाल ने धरती को बचाने के लिए पौधारोपण करने की अपील की। पौधारोपण में नूतन चमोली, हेमा रावत, रूपाली नौटियाल, नीलम, वीरसिंह राणा आदि उपस्थित थे।

अपर पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल द्वारा थाना चंबा का किया गया औचक निरीक्षण

चित्र
Team uklive टिहरी : रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक  जोधराम जोशी द्वारा थाना चंबा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।  इस दौरान ADD S.P द्वारा थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, मैस आदि का निरीक्षण कर थाने की साफ-सफाई को उच्च कोटि का बताया गया तथा थाने पर मौजूद रिकॉर्ड को अध्यावधिक व तरतीबवार बताते हुए थाना कार्यालय को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।  औचक निरीक्षण के दौरान आयोजित सम्मेलन /OR में अधिकारीयो-कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में जानकारी लेते हुए विवेचना, शिकायती प्रार्थना पत्रों , सीएम हेल्पलाइन संबंधी शिकायतो आदि पर  जानकारी प्राप्त करते हुए पेंडिंग विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने के दिशा-निर्देश दिए गए। पिछले दिनों थाने के पास टैक्सी स्टैंड के पहाड़ी पर लैंड स्लाइड में पुलिस और एसडीआरएफ द्वारा तत्काल राहत बचाव किया गया और अधिक नुकसान होने से बचाया गया जिसको देखते हुए ASP द्वारा टीम को नगद पुरुस्कार देकर बधाई दी गई एवं   एवम लैंड स्लाइड जोन में लगातार पुलिस ड्यूटी नियुक्त करने के निर्देश दिए गए । इसके अतिरिक्त थाना चंबा परिसर में स्थित जर्ज...

ग्राम सभा चोंड कोलगांव के ग्रामीणों ने बनाया PWD के एक्शन समेत अन्य को बंधक, जाने क्यों

चित्र
Team uklive प्रतापनगर :  खैट पर्वत के लिए ग्राम सभा चोंड कोलगाँव से रोड का कार्य प्रगतिशील है.  रोड कटिंग के दौरान पानी की लाइने टूट गई  जिस कारण पिछले एक महीने से  गांव वाले  पानी न आने से परेशान हैं, आज पीडब्ल्यूडी एक्शन की गाड़ी को रोककर उप प्रधान वी डी पेटवाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया.  ग्रामीणों का कहना था कि पिछले एक महीने से हम लोग बरसात का पानी पी रहे हैं जिस कारण लोगो को डायरिया, आँखों सम्बंधित बीमारी हो रही है.  ग्रामीणों ने लोक निर्माण बिभाग के एक्शन समेत अन्य कर्मचारियों को एक घंटे तक बंधक बनाकर रखा. वहीं इस मामले मे एक्शन गुप्ता ने ग्रामीणों को जल्द पाइप लाइन ठीक करने की बात कही. आपसी सहमति के बाद ग्रामीणों ने एक्शन की गाड़ी को जाने दिया.  बता दे ग्रामीणों के गुस्से से बचकर एक्शन समेत कर्मचारी गाड़ी मौके पर छोड़कर भाग रहे थे जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने सभी को घेरकर बंधक बना लिया.  उप प्रधान पेटवाल का कहना है की आपसी सहमति बन गई है. प्रदर्शन करने वालों मे प्रधान सरला देवी, चंडी प्रसाद पेटवाल, हंसराम पेटवाल, मनोज...

दुःखद : प्रतापनगर के भदूरा पट्टी मे आदमखोर बाघ ने बच्चे पर किया हमला, मौत

चित्र
Team uklive टिहरी : : प्रतापनगर क्षेत्र में भदुरा पट्टी के भरपुरिया गांव में आदमखोर बाग ने घर/आंगन मे श्री महादेव के पुत्र आरव पर हमला कर दिया, जिसे उठा कर ले भागा। शोर मचाने पर खेत मे छोड़ कर भाग गया। बच्चे को चौण्ड हॉस्पिटल लाया गया, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।  बालक की उम्र 2.5 से 3 वर्षीय बताई जा रही है. 

बधाई : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों को लाभान्वित करने में टिहरी जनपद को मिला द्वितीय स्थान

चित्र
Team uklive टिहरी : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों को लाभान्वित करने में जनपद टिहरी गढ़वाल को  मध्यम श्रेणी के राज्य के अन्तर्गत देश भर में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के क्रम में भारत वर्ष के साथ से उत्तराखण्ड राज्य में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का क्रियान्वयन मौसम खरीफ एवं रबी मंे चयनित बीमा कम्पनियों के माध्यम से संसूचित फसलों हेतु किया जा रहा है। राज्य में कृषि फसलों (धान, मण्डुवा, गेहूं व मसूर) हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संचालित है। साथ ही औद्यानिक फसलों (आलू, अदरक, टमाटर, फ्रेंचबीन, मिर्च, सेब, आडू, नींबू वर्गीय, आम, लींची, कीवी व मटर) हेतु पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना संचालित है। दोनों योजनाओं का क्रियान्वयन वर्ष 2016 से राज्य में किया जा रहा है। योजनाओं में अब तक 16.75 लाख कृषकों की फसलों को बीमित कराकर रू. 572.59 करोड़ का क्लेम 6.36 लाख कृषको को बीमा कम्पनियों के माध्यम से वितरित कराया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत उत्...

जिलाधिकारी ने पुलिया निर्माण को अंटाइल्ड फंड से दिये नौ लाख तेहत्तर हजार की धनराशि

चित्र
Team uklive टिहरी : जनहित की समस्याओं के निस्तारण को लेकर प्रतिबद्ध जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा बासर पट्टी के ग्राम मन्दारा के मन्दारा गदेरे में पुलिया निर्माण हेतु अनटाइड फण्ड से धनराशि स्वीकृत/आवंटित करते हुए तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चो एवं ग्रामवासियों की दैनिक जनसमस्याओं को देखते हुए विकासखण्ड भिलंगना के बासर पट्टी के ग्राम मन्दारा के मन्दारा गदेरे में पुलिया निर्माण हेतु अनटाइड फण्ड से 09 लाख 73 हजार रूपये की धनराशि स्वीकृत/आवंटित की गयी, ताकि ग्रामवासियों एवं स्कूली बच्चों को आवागमन में आसानी हो सके। मानसून सीजन में मार्ग में मन्दारा गदेरे के उफान में होने के कारण ग्रामवासियों को आवागमन मंे कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है, उनकी दैनिक दिनचर्या पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है तथा खतरे की सम्भावना भी बनी रहती है। जिलाधिकारी द्वारा स्कूली बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत तथा जनहित में मन्दारा गदेरे में पुलिया निर्माण हेतु अनटाइड फण्ड से 9.73 लाख की धनराशि स्वीकृति/आवंटित करते हुए संबंधित विभाग को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित दिये गये।

टिहरी शहर कांग्रेस ने भरे आंतरिक रोड़ो पर पड़े गड्ढे

चित्र
Team uklive   टिहरी : शनिवार को  नई टिहरी शहर (ढुंगीधार)की सड़कों में जगह जगह बड़े बड़े गड्ढों को शहर कांग्रेसजनों द्वारा श्रमदान कर भरा गया ताकी किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके, साथ ही इन सड़कों के किनारे उगी झाड़ियों को भी कांग्रेस जनों ने काट कर साफ सफाई की ।     शहर अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने कहा कि "नई टिहरी की हर सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे है, ऐसा लग रहा है, प्रदेश में गड्ढों  वाली सरकार है, किसी का घ्यान इन गड्ढों को भरने की तरफ नही है ना ही इन सड़कों पर पेंटिंग वर्क किया जा रहा है.  पंवार ने कहा कि 29 अगस्त को सेक्टर 9 B वार्ड के गढ़े भरे जाएंगे,  पूर्व प्रमुख/महामंत्री विजय   गुनसोला और शान्ति प्रसाद भट्ट ने कहा कि "पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकारों ने इन सड़को का भली भांति जनहित में निर्माण किया था, किंतु आज की डबल इंजन की सरकार इन सड़कों के गड्ढों को तक नहीं भर पा रही है, न ही इन सड़को के किनारे उगी झाड़ियों को सरकार कटवा पा रही है, हम पूछना चाहते है सड़को के रखरखाव का बजट कौन खा रहा है" क्यों नही इन सड़कों की मरम्मत /पेंटिंग कार्य राज्य सरका...

टिपरी के स्थानीय ब्यवसाइयो के पक्ष मे उतरे विधायक किशोर, कहा दुकाने नही उजड़ने देंगे

चित्र
Team uklive टिपरी : टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने टिपरी पहुंचकर ब्यापारियों की पीड़ा सुनी. ब्यापारीयों का कहना था कि हमारी दुकाने काफी समय से यहां पर हैं परन्तु आज हमे अतिक्रमण के नाम पर यहां से हटाया जा रहा है जिस पर किशोर उपाध्याय ने जिलाधिकारी एवं NH के उच्च अधिकारीयों से वार्ता कर उक्त मामला उनके संज्ञान मे लाकर ब्यापारीयों की दुकानों पर कार्यवाही ना करने को कहा.  विधायक ने कहा कि टिपरी के लोगों में भय व चिंता का माहौल बना है । विधायक ने आश्वासन दिया कि इस घड़ी में वे हर संभव प्रयास हेतु स्थानीय दुकानदारों व टिपरी वासियों के साथ खड़े हैं। विधायक ने कहा कि 2008 में जब इनको हटाने के नोटिस आए तो वे उस समय भी उनके साथ खड़े थे ।

मतदाता चेतना महा अभियान के लिए बैठक आयोजित

चित्र
       डी पी उनियाल गजा (टिहरी     नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा में भारतीय जनता पार्टी गजा मंडल कार्यकर्ताओं का मतदाता चेतना महा अभियान शुरू करने के लिए    बैठक का आयोजन किया गया। बारातघर गजा में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए नगर पंचायत गजा अध्यक्ष मीना खाती , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीशचंद्र बंठवाण , जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष चतर सिंह तथा जिला मंत्री गजेन्द्र सिंह खाती ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में मतदाता चेतना महा अभियान चलाया जाएगा जिसमें 1जनवरी 2024 को 18वर्ष की आयु वाले नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में अंकित करने हेतु उन्हें जागरूक करने के साथ ही वी एल ओ से नाम अंकित करवाया जायेगा ,कहा कि इस महा अभियान में भारतीय जनता पार्टी के सभी जनपदीय व बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंडल अध्यक्ष रतन सिंह रावत ,महा मंत्री ज्योति पंत ने कहा कि हर गांव में घर घर जाकर युवाओं से सम्पर्क किया जायेगा । य...

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन दुर्घटना.

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर समय रात्रि लगभग 11:30 बजे हर्षिल से झाला की और आ रहा एक डम्फर वाहन संख्या- UK-10CA-7200 जो हर्षिल से 02 किमी0 झाला के मध्य अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ हैं।  डम्फर वाहन में चालक सहित 02 लोग सवार थे जिन्हें आर्मी हर्षिल चिकित्सालय में ले जाया गया हैं। जहाँ चिकित्सक द्वारा 01 व्यक्ति को मृतक घोषित किया गया। तथा 01 व्यक्ति गम्भीर घायल (एक पैर, एक हाथ फेक्चर व सर में चोट) हुआ हैं। चिकित्सक द्वारा घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार के पश्चात एम्बुलेंस के माध्यम से एवं मृतक के शव को भी जिला अस्पताल में लाया गया ।

बगोरी में एक माह के हथकरघा तथा हैन्डनिटिंग शिल्प के कौशल एवं डिजाइन विकास कार्यक्रम आयोजित.

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी : जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला उद्योग केंद्र के द्वारा सीमांत विकास खण्ड भटवाड़ी के वाईब्रेंट विलेज  बगोरी में एक एक माह के हथकरघा तथा हैन्डनिटिंग शिल्प के कौशल एवं डिजाइन विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया।  जिला उद्योग केन्द्र, द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हथकरघा शिल्प में डिजाइनर गौरव बिष्ट द्वारा नवीन डिजाइन में शाल, पंखी, मफलर व स्टाल आदि उत्पादों से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। डिजाइनर अभिरुचि चन्देल द्वारा हैन्डनिटिंग शिल्प में बाजार की मांग के अनुरूप स्वेटर, दस्ताने, मौजे, टोपी व सॉफ्ट टॉय बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में शैली डबराल, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, प्रबन्धक दीपेश चौधरी, स्थानीय जनप्रतिनिधि जगत सिंह सहित 40  प्रशिक्षाणार्थियों  द्वारा प्रतिभाग किया गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने किया राखी के स्टॉलो का अवलोकन

चित्र
Team uklive देहरादून : मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाये गये  राखी के स्टॉलों का अवलोकन किया। महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए जा रहे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और उन उत्पादों की अच्छी बिक्री हो, इस उद्देश्य से राज्य में ‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’ शुरू की गई है। इस योजना के तहत प्रदेश के सभी विकासखण्डों में महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 24 से 28 अगस्त 2023 तक राखियों के स्टॉल लगाये जा रहे हैं। स्टॉलों के अवलोकन के दौरान स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने मुख्यमंत्री की कलाई में राखी भी बांधी।         मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके बाद सचिवालय से वर्चुअल माध्यम से सभी जनपदों से जुड़ी महिला स्वयं सहायता समूहों की बहनों से संवाद किया।  मुख्यमंत्री ने सभी से उनके द्वारा बनाये जा रहे उत्पादों एवं उनकी बिक्री की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जो भी स्थानीय उत्पाद बनाये जा रहे हैं, उनमें हमें गुणवत्ता और पैकेजिंग का विशेष ध्यान रखना है। उन्होंने कहा कि हमारी बहनों ने जब ...

महाविद्यालय अगरोडा में एक दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
Team uklive टिहरी : दिनांक 24 अगस्त 2023 को शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा धारमण्डल टिहरी गढ़वाल में  एक दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी प्राचार्य डाॅ अजय कुमार सिंह के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया, कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ बंधानी द्वारा व महाविद्यालय के समस्त विषयों के प्राध्यापकों द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं को विषय से जुड़ी बारीकियां को समझाया गया,और भविष्य में उन विषयों का क्या लाभ छात्र-छात्राओं के जीवन में होगा उसे पर प्रकाश डाला गया । कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं को निबंध लेखन,  वाद विवाद प्रतियोगिता व अन्य प्रतियोगिताओं मैं प्रथम स्थान पाने वालों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया । प्राचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ happiness curriculum पर ध्यान देने को भी कहा गया । जिससे विद्यार्थी अपने जीवन में पढ़ाई के साथ अन्य चीजों की टेंशन को छोड़कर खुश रहना सीख सकें । कार्यक्रम में तक्नीशियन के तौर पर  हरीश नेगी  के साथ ही  समस्त प्राध्यापक समस्त कर्मचारी स...

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलाई एल्बेंडाजोल दवा

चित्र
Team ukive टिहरी : टिहरी जिले में दो दिन का विद्यालयों में अवकाश होने के कारण आज  राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस समस्त सरकारी/गैर सरकारी, आईटीआई, डिग्रीकॉलेज, में 1 से 19 वर्ष तक के किशोर-किशोरियों को एल्बेंडाजोल दवा खिलाई गयी। इसी क्रम में ब्लॉक चम्बा के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चम्बा के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पुखराज सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चम्बा में छात्राओं को एल्बेंडाजोल दवा खिलाकर अभियान का सुभारम्भ किया गया। उन्होंने बताया कि कृमि संक्रमण बच्चों में विभिन्न कारकों के कारण हो सकता है, जिनमें व्यक्तिगत स्वच्छता की कमी, कच्चा और दूषित भोजन, अधिक मिठाई और जंक फूड का सेवन आदि शामिल है। इसके लक्षण पेट में दर्द, दस्त, मतली या उल्टी, गैस/सूजन, थकान, बिना कारण वजट घटना, पेट में दर्द होता है। कहा कि परजीवी कीड़े लोगों के लिए खतरा है, कृमि संक्रमण बच्चों जीवन की गुणवत्ता को कम कर सकता है, उनके शारीरिक विकास और मानसिक विकास को अवरूद्ध कर सकता है। जिसके तहत उन्होनें बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को सफल बनाने हेतुआज दिनांक...

टिपरी चौराह के दुकानदारो की मदद को कांग्रेस पार्टी के एक उच्च शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी टिहरी को सौपा ज्ञापन

चित्र
Team uklive टिहरी : मछली भात" सहित स्थानीय साग,सब्जी, फल,दूध आदि से विगत 22वर्षो से "टिपरी चौराह"पर अपना स्वरोजगार चला रहे स्थानीय व्यापारियों के रोजगार को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी का एक शिष्टमंडल गुरुवार को  जिलाधिकारी  से मिला.   शिष्टमंडल में शान्ति प्रसाद भट्ट पूर्व जिलाध्यक्ष, सूरज राणा पूर्व जिलाध्यक्ष, विजय गुनसोला पूर्व प्रमुख/महामंत्री पीसीसी,नरेन्द्र चंद रमोला पूर्व विधान सभा प्रत्याशी, विक्रम सिंह पंवार पूर्व पालिका अध्यक्ष चम्बा,  सुमना रमोला पालिका अध्यक्ष चम्बा, साब सिंह सजवाण अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस चम्बा, दर्शनी रावत महामंत्री प्रदेश महिला कांग्रेस,  शिवी भंडारी, शक्ति जोशी शहर अध्यक्ष चम्बा, कुलदीप पंवार शहर अध्यक्ष नई टिहरी , हरी सिंह मखलोगा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिलाधिकारी  ने शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि टिपरी के दुकानदारो को नुकसान नहीं होने दिया जायेगा।

देशवासियों को चंद्रयान तीन के सफल सॉफ्ट लैंडिंग की बधाई महान वैज्ञानिकों की अथक मेहनत का सैल्यूट : शांति प्रसाद भट्ट

चित्र
Team uklive चंद्रयान -3 की सफल लैंडिग पर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री शांति प्रसाद भट्ट ने वैज्ञानिको एवं देशवासियो को बधाई देते हुए कहा कि ISRO के वैज्ञानिकों और रिसर्चर्स की मेहनत और 140 करोड़ प्रार्थनाएँ सफल हो गई  🔹हम ऐसी उपलब्धि करने वाले विश्व के चौथे देश बन गये, इससे पहले ऐसा सिर्फ़ अमेरिका, रूस और चीन ने ही किया था। लेकिन चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव को छूना एक ऐसा क्षेत्र है, जहां इन देशों ने भी जाने का जोखिम नहीं उठाया। 🔹चंद्रमा और अंतरिक्ष तक भारत की यात्रा वास्तव में गौरव, धैर्य, दृढ़ संकल्प और दूरदर्शिता की कहानी है। 🔹यह स्वतंत्र भारत के पहले प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू थे जिनके वैज्ञानिक दृष्टिकोण और दूरदर्शिता ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान की नींव रखी। उन्होंने 1946 में ही वैज्ञानिक सोच के बारे में बात की थी! क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि एक ऐसा देश जो 200 साल की ग़ुलामी से उबरा ही था, जो अत्यधिक गरीबी, उच्च निरक्षरता, गहरे सामाजिक विभाजन और अकाल से जूझ रहा था वो अंतरिक्ष में उड़ान का सपना ही नहीं देख रहा था उस ओर कदम भी बढ़ा रहा था. ये होता है हौसला! तो चंद्रयान III तक ह...

चंद्रयान -3 की सफल लैंडिंग पर खुशी की लहर

चित्र
      डी पी उनियाल गजा                    नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा में राजनीतिक दलों, व्यापार सभा, सामाजिक संगठन के लोगों ने चंद्रयान की चांद पर सफलतापूर्वक लैंडिंग करने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि भारत के लिए यह ऐतिहासिक गौरवशाली क्षण 'इसरो' के वैज्ञानिकों का अथक परिश्रम है  चांद पर भारत का तिरंगा लहराते हुए इसरो के वैज्ञानिकों ने पूरे विश्व में भारत का नाम इतिहास में दर्ज कराया है वैज्ञानिकों के परिश्रम और लगन को बधाई और शुभकामनाएं। नगर पंचायत अध्यक्ष मीना खाती , चम्बा प्रमुख शिवानी विष्ट, फकोट ब्लाक प्रमुख राजेन्द्र सिंह भंडारी , भा ज पा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीशचंद्र बंठवाण, जनपद वरिष्ठ उपाध्यक्ष चतर सिंह, मंत्री गजेन्द्र सिंह खाती , कांग्रेस कमेटी देव प्रयाग के वरिष्ठ नेता कुंवर सिंह चौहान,टंखी सिंह नेगी , व्यापार सभा गजा अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान , सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश प्रसाद उनियाल, विक्रम सिंह रावत,भा ज पा मंडल अध्यक्ष रतन सिंह रावत , युवा मोर्चा शैलेंद्र सिंह ने चंद्रयान मिशन...

कूड़ा निस्तारण संचालन हेतु जिलाधिकारी ने ली बैठक

चित्र
Team uklive नई टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा बुधवार को पंचायतों में कूड़ा निस्तारण के लिए उपलब्ध कराये गये वाहनों के संचालन के संबंध मे संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई, जिसमें कूड़ा निस्तारण, गाड़ियों के संचालन हेर्तु इंधन/कार्मिकांे के वेतन आदि को लेकर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने प्लास्टिक कूड़ा निस्तारण को लेकर जानकारी लेते हुए गाड़ियों का रूट चार्ट बनाने, गाड़ियों में जीपीएस लगाने तथा  समय-समय पर उसको रिचार्ज करने के निर्देश दिये गये गये। इसके साथ ही जीपीएस एप को प्रसारित करने को भी कहा गया, ताकि गाड़ियों को ट्रेक किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि प्लास्टिक कूड़े को ग्राम पंचायत से रोड़ हेड तक, रोड़ हेड से कॉम्पेक्टर/नगरपालिका/नगर पंचायत तक तथा कॉम्पेक्टर से हरिद्वार तक पहुंचाने हेतु सभी ग्राम पंचायतें, बीडीओ एवं नगरपालिका/नगरपंचायत जिम्मेदारी से कार्य करना सुनिश्चित करें। एकत्र अपशिष्ट को नगरपालिका/नगर पंचायत के कॉम्पेक्टर तक पहुंचाने हेतु डीपीआरओ को सभी बीडीओ से समन्वय करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को जागरूक करें कि गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग डालें। ड...

खैट पर्वत पर योग यूनिवर्सिटी के साथ इंटीग्रेटेड संस्कृत महा विद्यालय स्वर्गीय महाराजा मानवेंद्र शाह के नाम पर खोलने के लिए अभियान चलाया जाएगा : CA राजेश्वर पैन्यूली

चित्र
Team uklive दिल्ली : बुधबार को टिहरी  सांसद  महारानी  माला राज्यलक्ष्मी शाह से राजेश्वर पैन्यूली  से उनके दिल्ली निवास स्थान पर जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने  उनके सम्मुख  प्रस्ताव रखते हुए कहा कि प्रतापनगर विधानसभा, टिहरी गढ़वाल  स्थित खैट पर्वत में डेस्टिनेशन योगपीठ विकसित किए जाने की अपार संभावना हैं। समुद्र तल से 7500 फीट की ऊंचाई पर टिहरी झील से सटा खैट पर्वत अनोखी कहानियों और रहस्यमयी दुनिया अपने आप में समेटे है। उन्होंने बताया कि  मान्यता है कि यह  देवियां का सिद्ध स्थान है। इस जगह को परियों (आछरीयों )का स्थान भी कहा जाता है। यहाँ पर प्राकृतिक वातावरण मे  प्रशिक्षित प्रशिक्षकों  प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक, संस्कृत के आचार्य, विद्वान आदि भारत का विश्व में नाम होने  के साथ-साथ स्थानिय लोगों के रोजगार के अभूतपूर्व अवसर भी देगा और दुनिया भर भारतीय-योग और संस्कृत की धाक जमा सकते हैं। श्री पैन्यूली ने बताया  कि इसे PP मोड यानि जनता और व्यवसायों के सहयोग से बनाने की कोशिश शुरू कर दी गई है.. इसके लिए  कांसेप्ट पेपर के सा...

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने चम्बा आपदा मे स्वयं संभाला मोर्चा, देर रात तक चलवाया रेस्क्यू,पांच शव बरामद

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  चम्बा : एनएच 707ए चंबा-टिहरी मोटर मार्ग पर चम्बा थाने के ऊपर हुई भूस्खलन दुर्घटना में पांचवा शव देर रात सोहन सिंह रावत पुत्र रुकम सिंह, उम्र लगभग 34 वर्ष, ग्राम बेरगणी, ब्लॉक् थौलधार टिहरी का बरामद किया गया। इस प्रकार उक्त दुर्घटना में कुल पांच जनहानि हुई। इसके साथ ही 04 फॉर वीलर और 03 टू वीलर को तथा नगरपालिका का शौचालय एवं चम्बा थाने के गेट की क्षति हुई है। दुर्घटना स्थल के आस-पास के 04 घरों के 07 परिवारों को नोटिस देते हुए खाली करवाया गया। लोगों द्वारा आपसी सहमति से जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए उनके रिश्तेदारों के घर अन्यत्र शिफ्ट किया गया। सोमवार 21 अगस्त, 2023 को दोपहर समय लगभग 12.50 बजे चंबा-टिहरी मोटर मार्ग पर चम्बा थाने के समीप भूस्खलन से टैक्सी स्टैंड के उपर भारी मलवा आ गया, जिसमें कुछ गाड़ियों और लोगों के दबे होने की आशंका की सूचना प्राप्त हुई। एसडीआरएफ, राजस्व, पु चम्बा लिस, फायर, 108, एम्बुलेंस, जेसीबी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। भूस्खलन से सड़क पर भारी मलवा आ गया था, जिसको हटाने के लिए 6 जेसीबी, 8 डंपर, 01 पो...