संदेश

मार्च, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चलती बाइक मे आग लगने से बाइक सवार झुलसा

चित्र
  Team uklive टिहरी : तहसील नरेंद्रनगर क्षेत्रान्तर्गत एनएच 94 पर स्थान ताछला के समीप एक बाइक सड़क पर रपटने से उसमें आग लग गई, जिससे बाइक में सवार एक व्यक्ति आग की चपेट में आ गया। जिसे सुमन चिकित्सालय नरेंद्रन टिहरी गर ले जाया गया है। बाइक सवार व्यक्ति का नाम- सुमित पुत्र लखीराम उम्र 23 वर्ष निवासी ढुंगमंदार तहसील घनसाली।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की मुहिम रंग लाई, अन्य राज्यों में अधिकारियों की सी.आर. लिखने के मामलों के अध्ययन को कमेटी गठित करने का आदेश

चित्र
रिपोर्ट : भगवान सिंह  देहरादून । कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की लंबे समय से शासन में सचिवों की एसीआर लिखने का अधिकार कैबिनेट मंत्रियों को दिए जाने की मुहिम रंग लाने लगी है। उनके कहने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए मुख्य सचिव को एक कमेटी गठित करने के भी निर्देश दिये हैं।  प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, पंचायतीराज, संस्कृति, धर्मस्व, ग्रामीण निर्माण, जलागम प्रबंधन एवं भारत नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजनाऐं मंत्री सतपाल महाराज लंबे समय से शासन में सचिवों की एसीआर लिखने का अधिकार कैबिनेट मंत्रियों को दिए जाने के साथ साथ राज्य में जिला पंचायत अध्यक्ष को जिलाधिकारी और ब्लॉक प्रमुख को बीडीओ की एसीआर लिखने का अधिकार दिये जाने की पैरवी करते आ रहे हैं। गुरूवार को चारधाम यात्रा की व्यवस्था को लेकर हुई बैठक के अंत में उन्होने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अवगत कराते हुए बताया कि पूर्व में भी इस प्रकार की व्यवस्था रही है।  कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के विशेष आग्रह पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्य सचिव को आदेशित करते हुए कहा कि इस सं...

नियामक आयोग ने जारी की बिजली दरों का टैरिफ प्लान

चित्र
रिपोर्ट : भगवान सिंह   देहरादून ......नियामक आयोग ने जारी की बिजली दरों का टैरिफ प्लान। साल 2022-23 के लिए जारी किया टैरिफ प्लान। प्रदेश में 2.68% बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी। BPLश्रेणी के उपभोक्ताओं पर 4 पैसा प्रति किलोवाट बड़े दाम। डोमेस्टिक श्रेणी में 15 पैसे प्रति यूनिट की हुई बढ़ोतरी। कमर्शियल श्रेणी में 16 पैसे प्रति यूनिट की हुई बढ़ोतरी। इंडस्ट्रीज श्रेणी में 15 पैसे प्रति यूनिट की हुई बढ़ोतरी। नये कनेक्शन की दरों में भी हुई बढ़ोतरी। नये कनेक्शन लेने में 60 से 80 रुपये की हुई बढ़ोतरी।

स्वास्थ्य विभाग से हटाए गए उपनल कर्मियों के समर्थन में आई कांग्रेस

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  टिहरी     : स्वास्थ्य विभाग से हटाए गए उपनल कर्मियों के समर्थन में  नई टिहरी शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल एवं प्रदेश सचिव कुलदीप पंवार ने गुरुवार को अपना समर्थन दिया। कांग्रेस शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों की मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित करते हुए उक्त कर्मियों की मांगों को स्वीकार करने का आग्रह किया गया हैं.  कुलदीप पंवार एवं देवेंद्र नौडियाल ने कहा कि कोरोना काल मे इन कर्मियों ने जान पर खेलकर कार्य किये हैं अब इन कर्मियों को हटाना उचित नहीं हैं.   इस मौके पर उपनल कर्मी भी साथ मे थे. 

बेतहाशा बढ़ती महगाई के विरोध मे कांग्रेस हुई मुखर

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल    टिहरी : जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  राकेश राणा ने कहा की भाजपा सरकार बेलगाम हो गई है जहां एक तरफ उत्तराखंड सहित देश के विभिन्न हिस्सों में भाजपा को भारी बहुमत मिला है उससे भाजपा अपना आपा खो गई है और आज उसके बदले गरीब लोगों का खून चूसने में मदमस्त हो रही है। आए दिन डीजल पेट्रोल तेल के दाम आसमान छू रहे हैं खाद्यान्न वस्तुओं के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं दैनिक उपयोग की वस्तुएं सब्जी जैसे दूध आदि के दाम लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन भाजपा सरकार के लोग एसी कमरों में बैठकर ऐस आराम का जीवन जी रहे हैं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने कहा की जिन वादों को लेकर उत्तराखंड की जनता ने भाजपा को वोट दिया ठीक भाजपा उसका उल्टा कर रही है और गरीब आदमी का खून चूस रही है बेरोजगार बड़ी उम्मीद लगाए बैठा था कि तथाकथित डबल इंजन की सरकार बेरोजगारों के साथ न्याय करेगी लेकिन जिन लोगों को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप में रोजगार मिला था भाजपा सरकार उसको भी छीनने का काम कर रही है । शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र नौटियाल ने कहा की भाजपा सरकार हर वर्ग ...

एक अप्रैल का यही संदेश-हर बच्चे का लें प्रवेश: वृक्षमित्र डॉ सोनी

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  टिहरी : एक अप्रैल से सुरु होने जा रहे शिक्षा सत्र में प्रवेश के लिए पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के नेतृत्व में तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हटवाल गांव के प्रधानाध्यापक नारायण प्रसाद सुयाल की अध्यक्षता में मिशन कोशिश के तहत बच्चों के स्कूलों में दाखिला के लिए विशाल रैली निकाल कर जन जन को जागरूक किया।      पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा विगत दो सालों से कोरोना महामारी के चलते छोटे बच्चों का प्रवेश ना होने से बच्चे पढ़ाई से वंचित रह रहे थे अब स्थितियां ठीक हैं स्कूलें खुल गई हैं ऐसे में बच्चों का स्कूलों में दाखिला करना जरूरी हैं ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। डॉ सोनी कहते हैं शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो जीवन में परिवर्तन ला कर सफल इंसान बनाती हैं। सरकार ने गांव गांव में स्कूलें बनाई है उन में बच्चों की पढ़ने की सुविधाएं दी है ताकि हर बच्चा पढ़ सके और शिक्षित समाज को बना सके। आज हमने एक अप्रैल से सुरु होने जा रहे नये शिक्षा सत्र में प्रवेश के लिए घर घर की हैं यही पुकार, पढ़ा लिखा हो हर घर परिवार, एक अ...

नियमों को ताक पर रखकर कार्य कर रहा सतपुली मे संचालित चौहान स्टोन क्रेशर

चित्र
  रिपोर्ट भगवान सिंह सतपुली                                        पौड़ी  : जनपद के चौबट्टाखाल विधानसभा के सतपुली में संचालित चौहान स्टोन क्रेशर प्लांट को लगे हुए लगभग 10 साल पूरे हो गये है लेकिन इन 10 सालो से ये प्लान्ट के नियमो को ताक में रखकर जमकर रेत, बजरी कूट रहा है लेकिन अभीतक चौहान क्रेशर पर कोई कार्यवाही नहीं हो पायी है। आज सतपुलि उपजिलाधिकारी संदीप कुमार, पटवारी, तहसीलदार अचानक इस प्लान्ट पर पहंुचे जहां उन्होने प्लान्ट के सभी दस्दावेज को खंगाला साथ ही प्लान्ट का निरिक्षण के साथ-साथ भंडारन की भी नाप-छांप की। नाप-छाप करने के बाद उनको भी प्लान्ट में काफी खामियां नजर आयी। सबसे पहले हम आपको स्टोन क्रेशर 2021 नीति के पेज नम्बर 6 क्रमांक में क्या नियम लिखे है बताते है आपको: - 1. स्टोन क्रेशर प्लान्ट/स्क्रीनिंग प्लान्ट इकाई के चारो तरफ चारदीवारी का निर्माण कराया जाना आवश्यक है। 2. स्टोन क्रेषर/स्क्रीनिंग प्लान्ट के अन्दर के सभी मार्ग पक्के करने होंगे। 3. प्लान्ट के सम्पूर्ण क्षे...

पर्वतीय लोकविकास समिति के 18 वें स्थापना दिवस पर समाज हित में उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरुषकृत किए गए

चित्र
Team uklive उत्तराखंड ।पर्वतीय लोकविकास समिति के 18 वें स्थापना दिवस पर समाज  हित में उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरुषकृत किए गए। देहरादून 28 मार्च : देवभूमि की लोक संस्कृति,यहां का प्राकृतिक सौंदर्य और  उत्तराखंडियों के प्रति  देश के लोगों का विकास हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। आस्था,विश्वास और मान्यता के पर्याय उत्तराखंड के ठोस विकास के लिए सभी को संकल्प लेना होगा ।  यह बात पर्वतीय लोकविकास समिति के 18 वें स्थापना दिवस के उद्घाटन अवसर  बतौर मुख्य अतिथि के सुप्रसिद्ध लोकगायिका और संस्कृतिकर्मी पद्मश्री डॉ.माधुरी बड़थ्वाल ने जोगिवाला स्थित उतरंचल उत्थान परिषद  के सभागार में अपने उद्बोधन में ब्यक्त किए ।  डॉ. माधुरी ने कहा कि नई पीढ़ी को पहाड़ की जीवंत लोकसंस्कृति और बोली भाषा के साथ ठोस संस्कारों को सीख कर जीवन में  क्रियान्वयन करना होगा । और लोक संस्कृति का का संवहन और संवर्धन करना होगा। ताकि आने वाली पीढ़ी इस से रूबरू हो सके।  अतिविशिष्ट अतिथि सुप्रसिद्ध संस्कृत विद्वान एवं उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. देवी प्रसाद त्रिपाठी ने कह...

आठ वर्षीय गुलदार की तड़प तड़प कर हुई मौत

चित्र
  रिपोर्ट भगवान सिंह कीर्ति नगर जनपद टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग विधानसभा के, कीर्ति नगर वन क्षेत्र में आज एक 8 वर्षिय गुलदार की तड़प तपड कर मौत हो गयी.  मामला जुयालगढ़ गांव का है आज सुबह जब लोग अपने काम के लिए खेतो की तरफ गए तो वहां एक गुलदार दहाड़े माड़ रहा था गुलदार को देखते ही अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुच गए और ग्रामीणो ने इस बात की सूचना वन विभाग को दी ।लेकिन जब तक वन विभाग की टीम मौके पर पहुचती तब तक गुलदार की मौत हो गयी थी।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुलदार जोर जोर से दहाड़े मार रहा था लेकिन उसके पीछे का हिसा बुरी तरह से जख्मी था लेकिन कोई भी ग्रामीण गुलदार के डर से आगे निहि बढ़ा कुछ देर बाद गुलदार वही खेतो में मर गया ।वही   कीर्ति नगर रेंज  डांगचौरा के रेंजर बुद्धि प्रकाश ने बताया कि लगता है कि किसी वाहन से गुलदार को जोर की टक्कर मारी ओर गुलदार घिसटते हुए खेतो की तरफ पहुचा तब तक वे ओर उनकी तीन वहां पहुची तब तक गुकदार मर गया था उन्होंने बताया कि दो डॉक्टरो की टीम ने गुलदार का पोस्टमार्टम किया और अब  अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया  गया ह...

पूर्व की भांति टिहरी जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे दोबारा से लगेगा जनता दरबार

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल    टिहरी : जनपद में पूर्व की भांति जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में प्रत्येक सोमवार को जनता दर्शन का आयोजन किया जाएगा। जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रों/शिकायती प्रार्थना पत्रों को ऑनलाइन अपलोड करने के साथ-साथ संबंधित विभागों द्वारा मौके पर शिकायतों का निस्तारण भी किया जाएगा जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक सोमवार को जिला कार्यालय टिहरी गढ़वाल के बैठक कक्ष में प्रातः 10:00 से 12:00 तक आयोजित होने वाले जनता दर्शन कार्यक्रम में पूर्ण तैयारी के साथ स्वयं उपस्थित होना सुनिश्चित करें।  

फिल्म की शूटिंग को लेकर अमिताभ बच्चन पहुंचे डोईवाला

चित्र
Team uklive डोईवाला :  अभिनेता अमिताभ बच्चन गुड बाय की शूटिंग के लिए डोईवाला के जौलीग्रांट क्षेत्र में पहुंचे। अमिताभ बच्चन ने पहले ऋषिकेश क्षेत्र में फिल्म की शूटिंग की, उसके बाद आज वह डोईवाला के जौलीग्रांट ओर थानों क्षेत्र में शूटिंग के लिए पहुंचे। उन्होंने जोलीग्रांट एयरपोर्ट से थानों रोड ओर भुईया मंदिर में गुड बाय के शॉर्ट फिल्माए। अमिताभ बच्चन और फिल्म की हीरोइन रश्मिका मंदाना ने जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के पास फिल्म की शूटिंग की। बता दें कि अमिताभ बच्चन 28 मार्च को उत्तराखंड पहुंचे थे, और 2 दिन ऋषिकेश में शूटिंग के बाद आज डोईवाला पहुंचे। वह 2 अप्रैल तक जौलीग्रांट एयरपोर्ट के आसपास के स्थानों पर फिल्म के शार्ट की शूटिंग करेंगे, इससे पहले फिल्म की शूटिंग लंदन में की गई है, शूटिंग के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अमिताभ की एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों की भीड़ लगी हुई है।

उत्तराखंड में वृद्घावस्था पेंशन में पति- पत्नी को मिलेगा लाभ

चित्र
Team uklive देहरादून : उत्तराखंड में वृद्घावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत अब पति और पत्नी दोनों को लाभ मिल सकेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश पर शासन ने उत्तराखंड में वृद्घवस्था पेंशन के अंतर्गत दिए जाने वाले लाभ को अब पात्र पति और पत्नी दोनों को देने का शासनादेश जारी कर दिया है। इतना ही नहीं अब ₹1200 प्रतिमाह मिलने वाली पेंशन ₹1400 प्रतिमाह मिल सकेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार विकल्प रहित संकल्प” के ध्येय वाक्य पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि जो घोषणा पूर्व में की गई हैं उनका शासनादेश भी समय से किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कि सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर प्रदेश के वृद्घजनों के हित में यह निर्णय लिया और अब अप्रैल माह से प्रदेश के हज़ारों परिवार के पात्र वृद्घ दम्पतियों को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा। ज्ञात हो कि बीते दिसंबर माह में ही उत्तराखंड में दी जाने वाली वृद्घवस्था पेंशन की बढ़ोतरी के साथ ही पात्र परिवार में से पति-पत्नी दोनों को धामी सरकार ने पेंशन देने की घोषणा की थी, जिसके बाद दिसंबर में ही कैबिनेट बैठक में इस फ...

खबर का हुआ असर, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के निर्देश पर जुडा सतपुली अस्पताल का विधुत कनेक्शन

चित्र
रिपोर्ट :  भगवान सिंह, सतपुली    सतपुली : विद्युत बिल जमा ना होने के कारण कटा,सतपुली चिकित्सालय का कनेक्शन चौबट्टाखाल विधायक व कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के निर्देशों के बाद जोड़ दिया गया है।  आपको बता दे कि पिछले 8 माह से 1.19 लाख रुपए के बकाए का भुगतान ना होने के चलते यूपीसीएल ने कार्रवाई करते हुए 22 फरवरी को सतपुली चिकित्सालय का विद्युत संयोजन काट दिया था। विद्युत कनेक्शन काटे जाने से चिकित्सालय की स्वास्थ्य सेवाएं भी पटरी से उतर गई थी। अस्पताल में उपलब्ध पैथोलॉजी लैब, अल्ट्रासाउंड मशीन आदि शोपीस बनकर रह गई थीं। जिससे यहां आए मरीजों को बैरंग ही वापस लौटना पड़ रहा था। इस खबर को " हमारे न्यूज़ चैनल द्वारा  प्रमुखता से दिखाया गया था,जिसका  चौबट्टाखाल विधायक व कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने  संज्ञान लिया और उनके निर्देशों के बाद यूपीसीएल द्वारा अस्पताल का कनेक्शन जोड़ दिया गया है।  यूपीसीएल के एसडीओ मुकेश कुमार का कहना है कि कैबिनेट मंत्री के निर्देश के बाद कनेक्शन जोड़ दिया गया है।चिकित्सा- धिकारी डॉ अश्विनी कुमार का कहना है कि दो सप्ताह के भीतर...

आखिर बंट ही गए मंत्रियो को बिभाग, जानिए किसको मिला कौन सा मंत्रालय

चित्र
रिपोर्ट : भगवान सिंह  देहरादून - सीएम धामी के पास गृह, खनन और आबकारी सहित 21 विभाग सतपाल महाराज के पास पीडब्ल्यूडी, पर्यटन और सिंचाई सहित 7 विभाग  प्रेमचंद अग्रवाल के पास वित्त, शहरी विकास आवास, विधायी एवं संसदीय कार्य कुल 5 विभाग गणेश जोशी के पास कृषि, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य  विकास कुल 3 विभाग धन सिंह रावत के पास शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सहकारिता सहित कुल 6 विभाग सुबोध उनियाल के पास वन, भाषा, निर्वाचन एवं तकनीकी शिक्षा कुल 4 विभाग रेखा आर्य के पास महिला  सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खेल एवं युवा कल्याण, नागरिक आपूर्ति कुल 3 विभाग चंदन राम दास के पास समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, परिवहन, लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम कुल 4 विभाग  सौरव बहुगुणा के पशु पालन, गन्ना विकास, प्रोटोकॉल, कौशल विकास एवं सेवायोजन कुल 4 विभाग

रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल    टिहरी : मंगलवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ।  समापन समारोह में मुख्य अथिति डॉ प्रमोद उनियाल  द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके शुरुआत की गई। इस अवसर पर  सुलोचना चौहान ग्राम प्रधान बुडोगी, सामाजिक कार्यकर्ता  मोहन सिंह रावत एवं महाविधालय की सरंक्षिका डॉ रेनू नेगी, उ प्रा वि की प्रधानाध्यापिका कुसुम चौहान के साथ साथ डॉ ए एम पैन्यूली विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान एवं  रेखा कुकरेती, कनिष्ट सहायक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल सम्पादन की आख्या स्वयं सेवी हिमांशु द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ पी सी पैंन्यूली द्वारा किया गया। कई स्वयं सेवियों द्वारा नृत्य, गायन एवं अभिनय किया गया। स्वयंसेवी कु मणिका राणा द्वारा सीता का सजीव एवं मनमोहक अभिनय किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विस्तृत तैयारी कार्यक्रम अधिकारी डॉ रजनी गुसाईं द्वारा संपादित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ वी पी सेमवाल द्वारा सभी मंचासिन अथितिय...

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को लेकर की प्रेसवार्ता

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  नई टिहरी : मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी मे परीक्षा मे चर्चा के अंतर्गत नोडल विद्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल, केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी, केंद्रीय विद्यालय सौरखंड लंबगांव की संयुक्त प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.  उक्त बैठक मे प्राचार्य पौखाल नवोदय विद्यालय ( नोडल विद्यालय )आदेश कुमार शर्मा, प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी सुखदेव सिंह जयाडा, प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय सौरखंड प्रदीप थपलियाल द्वारा कार्यक्रम की उपयोगिता एवं महत्ता से सम्बंधित जानकारी साझा की गई.  नोडल प्राचार्य आदेश कुमार शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक अप्रैल 2022 को परीक्षा पे चर्चा के पांचवे संस्करण के दौरान दुनिया भर के छात्रों, शिक्षकों, अभिभावको के साथ बातचीत करेंगे.  कहा कि परीक्षा पे चर्चा एक बहु प्रतीक्षित वार्षिक कार्यक्रम हैं जिसमे प्रधानमंत्री एक जीवंत कार्यक्रम मे अपनी अनूठी आकर्षक शैली मे परीक्षा के तनाव और सम्बंधित क्षेत्रों से सम्बंधित छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देते हैं.  केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य सुखदेव जया...

स्वास्थ्य विभाग के उपनल कर्मचारियों की हितों की रक्षा करते हुए सहानुभूति पूर्वक विचार करें सरकार : राकेश राणा

चित्र
  रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  टिहरी : जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि कोरोना बीमारी के दौरान सरकार ने दिखावे के लिए कोरोना वारियर्स के ऊपर फूलों की वर्षा की और आज उन्हें ही घर  बैठाया जा रहा है.   सरकार उन तमाम बेरोजगार नौजवानों के साथ धोखा कर रही है कोविड-19 बीमारी में जिन लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना मरीजों को बचाने का काम किया अपनी जान हथेली में रखी, घर परिवार त्यागा.  आज सरकार अपने प्रमाण से उनको घर बिठा रही है यह उन तमाम उपनल कर्मचारी के साथ धोखा है सरकार को प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के उपनल कर्मचारियों की हितों की रक्षा करते हुए सहानुभूति पूर्वक विचार करना चाहिए. 

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी के शिविर के छटवे दिन छात्रों ने सीखा संगीत सहित अन्य विधाओं के बारे मे

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  टिहरी : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के षष्टम  दिवस के तहत प्रातः कालीन योगाभ्यास व्यायाम आदि के पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय चवाल खेत डांडा बुडोगी में जाकर राजकीय प्राथमिक विद्यालय आने-जाने के मार्गो की झाड़ियां आदि काटकर तथा मार्गों का समतलीकरण का कार्य किया गया तत्पश्चात पूर्व में आमंत्रित अतिथि गणों का शिविर स्थल पर आने के क्रम में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष  उमेश चरण गुसाई  द्वारा स्वयं सेवकों को उत्तराखंड राज्य आंदोलन के इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.  एसआरटी परिषद बादशाहीथौल से आए पुस्तकालय अध्यक्ष  हंसराज बिष्ट  द्वारा स्वयं सेवकों को पुस्तकालय की महत्ता के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया तत्पश्चात महाविद्यालय की संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्ष इंदिरा जुगरान द्वारा संस्कृत भाषा एवं वेदों के बारे में विस्तार से छात्र-छात्राओं को ज्ञान दिया गया.   सुरगंगा संगीत विद्यालय के निदेशक डॉ विकास फोदणी द्वारा स्वयं सेवियों को संगीत...

जल संस्थान टिहरी के अधिशासी अभियंता सतीश नौटियाल ने पेयजल समस्याओ के निराकरण को लेकर की कण्ट्रोल रूम की स्थापना

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल   टिहरी : अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान सतीश नौटियाल ने बताया कि ग्रीष्मकाल की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए पेयजल उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु शाखा कार्यालय नई टिहरी में एक कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। जो प्रातः 8.00 बजे से सायं 8.00 बजे तक संचालित रहेगा। जिसका दूरभाष नम्बर 01376 - 232154 है। उन्होंने नई टिहरी शाखान्तर्गत सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अपील की है कि पेयजल से सम्बन्धित समस्या तथा अपनी पाइप लाइन लीकेज एवं सीवर लाइन से सम्बन्धित शिकायतों को उक्त कन्ट्रोल रूम के दूरभाष पर अवगत करायें।        इसके अलावा जनपद के अन्य उपभोक्ताओं द्वारा अपने क्षेत्रीय अभियन्ताओं के मोबाईल नम्बर पर भी शिकायत दर्ज करायी जा सकती है। जिस हेतु नई टिहरी प्रवीण ममगाई 9457643739, नई टिहरी सीवर महावीर सिंह राणा 8979202166, चम्बा विपिन कुमार 9456535959, नरेन्द्रनगर विनोद चमोली 8126900807, गजा मुनेन्द्र सिंह सरियाल, 8171109436, जाखणीधार विनय बगियाल 7088526113, नैनबाग-जौनपुर अरविन्द सजवाण 8171148141, थत्यूड़-जौनपुर रवित शाह 9389719705, प्रतापन...

टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पहुंचकर शिविर मे छात्र छात्राओं के साथ किया रात्रि भोजन

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  टिहरी :  टिहरी से नवनिर्वाचित विधायक  किशोर उपाध्याय ने रविवार को  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर में छात्र छात्राओं के साथ रात्रि का भोजन बनाया एवं  स्वयंसेवकों के साथ भोजन ग्रहण किया और समस्त स्वयंसेवकों को  अपनी ओर से मिष्ठान वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शिविर के सफलतापूर्वक संपन्न होने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी । इस मौके पर स्वयंसेवियों ने किशोर उपाध्याय का धन्यवाद भी अदा किया. 

दुःखद : भल्डियाना के समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से एक की मौत, एक घायल

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  टिहरी : डोबरा पुल से 07 किमी आगे भलड़ियाना के समीप एक कार गिरने से  02 व्यक्ति घायल हो गए. बता दें वाहन संख्या U K 07 D Z 9344 टिहरी से चिन्यालीसौड़ जा रहा था। दोनों घायलों  को 108 की सहायता से जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां संजय नेगी उम्र 30 वर्ष निवासी  चिन्यालीसौड़ को  मृतक घोषित किया गया जबकि सावित्री उम्र 27 वर्ष जोशीमठ चमोली घायल हो गई. 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने हरिद्वार स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन के रजत जयंती समारोह को सम्बोधित किया

चित्र
Team uklive हरिद्वार :  राष्ट्रपति  रामनाथ कोविन्द ने रविवार को हरिद्वार स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन के रजत जयंती समारोह को सम्बोधित किया। उन्होंने दिव्य प्रेम सेवा मिशन को संकल्प  और सेवा की भावना के साथ मानव कल्याण हेतु संवेदनशीलता से कार्य करने वाली संस्था बताते हुए कहा कि आज से 25 वर्ष पूर्व इस संस्था को एक छोटे बीज के रूप में बोने में उनकी भी भूमिका रही है, जो आज बड़ा वृक्ष बन गई है। राष्ट्रपति ने कहा कि उत्तराखण्ड की पवित्र धरती आध्यात्म् के साथ ही शांति एवं ज्ञान की भूमि रही हैं। गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ के साथ हरिद्वार व हर द्वार भगवान विष्णु एवं शिव की प्राप्ति के द्वार हैं। पतित पावनी जीवन दायिनी गंगा भी इसकी साक्षी है। उन्होंने कहा कि जब वे पहली बार राज्य सभा के संसद बने तब भी तथा राष्ट्रपति बनने के बाद भी उनकी पहली यात्रा उत्तराखण्ड की रही। उन्होंने कहा कि पवित्र गंगा के तट पर स्थापित यह मिशन मानव सेवा के लिए समर्पित हैं। संस्था द्वारा कुष्ठ रोगियों की समर्पित भाव से की जा रही सेवा सराहनीय है। राष्ट्रपति ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद संविधान द्...

स्वयंसेवकों द्वारा शिक्षा के महत्व के बारे में दी गई जानकारी

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  टिहरी : रविवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई  के पंचम दिवस अंगीकृत ग्राम  बुडोगी मे श्रमदान के अतिरिक्त ग्रामीण महिलाओं के साथ स्वयंसेवकों द्वारा शिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया के पश्चात बौद्धिक सत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा से डॉ रश्मि पोखरियाल एवं डॉ विजय बहुगुणा द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों जिनमें एनीमिया ,पल्स पोलियो, टीवी एचआईवी एड्स आदि के  बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तार पूर्वक बताया गया साथ ही उन्होंने वर्तमान समय में कोविड जैसी महामारी से बचाव के संबंध में  अत्यधिक सतर्क अपनाते हुए मास्क पहनना, सेनेटाइजर का उपयोग समय-समय पर करना तथा हाथ धोते रहने जैसी आवश्यक क्रियाओं के बारे में बताया राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा अतिथियों  का बैज अलंकरण एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया बौद्धिक सत्र के अंत में कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा अतिथियों द्वारा दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां हेतु उनका का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

आज़ादी का अमृत महोत्सव" फिट इंडिया मूवमेंट के तहत दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

चित्र
Team uklive ऋषिकेश : दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, श्यामपुर ऋषिकेश में आज़ादी के 75वें वर्षगांठ का जश्न मनाते हुए "आज़ादी का अमृत महोत्सव" फिट इंडिया मूवमेंट के तहत दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  इसके अंतर्गत स्कूलों एवं इंस्टिट्यू के शिक्षक-शिक्षिकाओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं जिसमें की क्रिकेट, वॉलीबॉल, रस्साकस्सी, लेमन रेस व बुक बैलेंस रेस की गतिविधियां आयोजित हुई। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि भारतीय वायुसेना रिटायर्ड अधिकारी श्री देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी, स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. तनुजा पोखरियाल, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती स्वाति पांडे , बी.एड विभाग के डॉ देवेंद्र सिंह जी ने संयुक्त रूप में दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि हमें अपनी आजादी का जश्न किसी ना किसी रूप में मनाना चाहिए और दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करके सभी विद्यार्थियों, कर्मचारियों के अंदर सकारात्मक उर्जा का संचार किया है जिससे उनमें देशभक्ति का जज्बा पैदा होगा। इस प्रतियोगिता में दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, दून ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट...

जल संस्थान द्वारा पानी कनेक्शन काटने एवं भारी भरकम बिल थमाने को लेकर होटल ब्यवसाई मिले किशोर उपाध्याय से

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  टिहरी : रविवार को होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल एवं होटल व्यवसायियों ने जल संस्थान द्वारा पानी का कनेक्शन काटने एवं कोरोना  काल में भी भारी भरकम बिल थमाने को लेकर विधायक किशोर उपाध्याय से मुलाकात की.  होटल व्यवसायियों ने जल संस्थान एक्शन द्वारा बिना नोटिस दिए कनेक्शन काटने का आरोप लगाते हुए कहा कि जल संस्थान एक तरफ भारी-भरकम बिल पानी के थमा रहा है और दूसरी तरफ पानी के कनेक्शन काटे जा रहे हैं.  बताया कि पहले ही होटल ब्यवसाई कोरोना की मार झेल रहे हैं, पर्यटन के दृष्टिकोण से भी टिहरी में पर्यटको का आवागमन नहीं हो रहा है उसके बाद भी जल संस्थान  सुनने को तैयार नहीं है.  नवनिर्वाचित विधायक किशोर उपाध्याय ने होटल ब्यवसाइयो को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द इस मसले पर मुख्यमंत्री से बात कर समाधान निकाला जाएगा.  साथ ही उन्होंने जल संस्थान एक्शन को होटल के काटे गए पानी के कनेक्शन जोड़ने को कहा.  इस मौके पर होटल एसोसिएशन अध्यक्ष लक्ष्मी भट्ट,  बीजेपी जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी, राजेंद्र डोभाल कुशलानंद भट्ट,  अनुसूया नौटियाल, ...

चम्बा कोटी मार्ग पर बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त, तलाश जारी

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल    टिहरी : चम्बा कोटी मार्ग (स्थान कोटी कॉलोनी)में एक बाइक गिरने की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम बाइक सवार को ढूंढने मे जुट गई.  स्थानीय कुलदीप पंवार का कहना है कि  बाइक सवार की तलाश जारी है एसडीआरएफ के साथ ही स्थानीय लोग भी  खोजबीन में लगे हुये है. कुलदीप का कहना है कि वहाँ पर रोड बनाने वाली कंपनी की भारी लापरवाही है जिसने सुरक्षा के मानको को ताक पर रख कर रोड़ बनाई जा रही है. 

गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि बढ़ाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रधानमंत्री का किया आभार ब्यक्त

Team uklive देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएम-जीकेएवाई) की अवधि  6 माह (अप्रैल-सितंबर, 2022) और बढ़ाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।  उन्होंने कहा कि भारत सरकार के इस निर्णय से से समाज के गरीब और कमजोर वर्गों के लोग लाभान्वित होंगे । उन्होंने कहा कि कोविड काल में ग़रीबों के लिए लागू की गयी यह योजना सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है। अंत्योदय के लक्ष्य के साथ चलाई जा रही इस योजना ने उत्तराखंड सहित देश के सभी भागों में लोगों को भोजन की सुरक्षा सुनिश्चित की है।  ग़ौरतलब है कि समाज के गरीब और कमजोर वर्गों के प्रति चिंता एवं संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएम-जीकेएवाई) की अवधि छह माह और यानी सितंबर 2022 (चरण VI) तक बढ़ा दी है। पीएम-जीकेएवाई का चरण-V  मार्च 2022 में समाप्त होने वाला था। उल्‍लेखनीय है कि पीएम-जीकेएवाई को अप्रैल 2020 से ही दुनिया के सबस...

विश्व संवाद परिषद के द्वारा सुषमा बहुगुणा को स्वरोजगार के क्षेत्र में कार्य करने के लिए 2021 महिला शक्ति सम्मान से नवाजा गया

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  टिहरी : विश्व संवाद परिषद के द्वारा सुषमा बहुगुणा को  स्वरोजगार के क्षेत्र में कार्य करने के लिए 2021 महिला शक्ति सम्मान से नवाजा गया ।उन्हें आज परिषद के अध्यक्ष शांति दूत श्याम पंचोरी जी द्वारा सम्मानित किया गया।  संगठन की ओर से प्रत्येक वर्ष ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार स्वच्छता हेतु जागरूकता अभियान आमजन को प्रेरित करते हुए मानवता सेवा सहयोग कार्यों के उच्च मापदंडों को देखते हुए विश्व संवाद परिषद परिवार की ओर से समाज में अलग-अलग क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने के लिए महिला शक्ति सम्मान प्रदान किया जाता है  इस बार उत्तराखंड की टिहरी गढ़वाल की सुषमा बहुगुणा को 2021 नारी शक्ति सम्मान से नवाजा गया। अवसर पर सुषमा बहुगुणा ने विश्व संवाद परिषद के अध्यक्ष श्याम पंचोरी जी का आभार जताया।

जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने इंडस्ट्रियल क्षेत्र ढालवाला पहुंचकर पहाड़ी क्राफ्ट इकाई का किया निरीक्षण

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल    टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने शनिवार को  इंडस्ट्रियल क्षेत्र ढाल वाला पहुंचकर पहाड़ी क्राफ्ट इकाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने  हाथकरघा एवं हस्तशिल्प कारीगरी की बारीकियों को परखने के साथ ही महिलाओं द्वारा तैयार किये गए उत्पादों की जानकारी ली। इस दौरान जिलाधिकारी ने परिसर में पौधा रोपण भी किया। जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक उद्योग को हाथकरघा व हस्तशिल्प में अन्य संभावनाओं को भी तलाशने के निर्देश दिए है, ताकि पहाड़ी उत्पादों को  और अधिक बढ़ावा मिल सके और स्थानीय लोग     स्वरोजगार प्राप्त करने के साथ ही अपनी आर्थिकी को भी सुधार सकें।  जिलाधिकारी ने इसके अलावा ढालवाला में शू टेक कंपनी का भी निरीक्षण किया।  इस मौके पर महाप्रबंधक उद्योग महेश प्रकाश सहित कंपनी/यूनिट के संचालक उपस्थित रहे।

मुख्य सचिव डॉ.एस.एस. संधु ने शनिवार को उत्तरकाशी के विकास खण्ड भटवाड़ी के ग्राम रैथल एवं हर्षिल का किया निरीक्षण

चित्र
Team uklive उत्तरकाशी : मुख्य सचिव डॉ.एस.एस. संधु ने शनिवार को जनपद उत्तरकाशी के विकास खण्ड भटवाड़ी के ग्राम रैथल एवं हर्षिल का स्थलीय निरीक्षण कर जनपद में पर्यटन विकास संबधी कार्यों का जायजा लिया। वहीं उन्होंने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व अन्य अधिकारियों के साथ ग्राम रैथल में बैठक आयोजित कर विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने की सम्भावना को देखते हुए होमस्टे योजना को बढ़ावा दिया जाय। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद में सीवर लाइन नहीं होने की समस्या से अवगत कराये जाने पर मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि सीवर समस्या के निदान हेतु वाटर ग्रेविटी के हिसाब से फेजिज बनाये जायें। जिस हेतु धनराशि उपलब्ध करा दी जायेगी। मुख्य सचिव द्वारा विकास खण्ड भटवाड़ी के ग्राम जादुंग एवं नेलांग के विस्थापितों को उनके इन्हीं मूल ग्रामों में बसाये जाने को लेकर की जा रही कार्रवाई की जानकारी जिलाधिकारी से ली गयी।  जिस पर जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि विस्थापित ग्रामीणों एवं सम्बन्धित अधिकारियों के...

दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  टिहरी : शनिवार को राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी के जन्तु विज्ञान विभाग द्वारा डेवलपमेन्ट ऑफ डेटाबेस सेन्टर फॉर कंजरवेशन ऑफ हिमालयन फिश डार्यवसिटी विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के समापन सत्र के दौरान प्राचार्या डॉ रेनू नेगी ने कार्यशाला के सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में डाटा बेस सेंटर के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में दून विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के विभागाध्यक्ष प्रो० एच० सी० पुरोहित ने अपने व्याख्यान में मत्स्य प्रजातियों का डेटाबेस तैयार करने के लिए आवश्यक संसाधनों , डेटाबेस की आवश्यकता, उपयोगिता प्रबन्धन एवं अपग्रेडेशन के साथ - साथ डेटाबेस को सरल , सुलभ और प्रभावी होने की आवश्यकता पर बल दिया.  अमोद मौटियाल  सीनियर फिशरी उत्तराखण्ड द्वारा टिहरी जिले में नदियों के वेग एवं पानी की उपलब्धता के उपयुक्त मत्स्य प्रजातियों के चयन , प्रजनन , संवर्धन , संरक्षण एवं रख - रखाव की दी गयी, तथा साथ ही राज्य सरकार द्वारा चलायी जाने वाली योजनाओं एवं उनके लाभार्थियों के ...

जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव के विवेकाधीन कोष का हुआ शत प्रतिशत प्रयोग

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा वर्ष 2021-22 में अपने विवेकाधीन कोष से जनपद के विकास कार्यों हेतु विभिन्न विभागों को धनराशि आवंटित की गई। जिलाधिकारी द्वारा विभागों को आवंटित की गई धनराशि से अब तक किए गए कार्यों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति रिपोर्ट संबंधित विभागों से प्राप्त की जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा विवेकाधीन कोष से प्रातीय खण्ड लोक निर्माण विभाग, नई टिहरी को अवमुक्त 9 लाख 60 हजार की धनराशि के संबंध में अधिशासी अभियन्ता प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग नई टिहरी डी.एम. गुप्ता ने बताया कि इस धनराशि से उत्तरकाशी -लम्बगॉव घनसाली -तिलवाडा मोटर मार्ग के किमी-66/35-36 में बेस्टवाल द्वारा सुरक्षात्मक कार्य किया गया। बताया कि धनराशि का शतप्रतिशत व्यय कर लिया गया है तथा कार्य का स्थलीय/भौतिक निरीक्षण कर योजना हेतु कार्य की गुणवत्ता की तकनीकी जांच कर ली गई है। तकनीकी जांच के दौरान यह पाया गया है कि कराये गये समस्त कार्य मानकों के अनुरूप पाये गये हैं।

ग्रामीणों को संक्रामक रोगों के लक्षण तथा उनसे बचने के उपायों के बारे में दी गई जानकारी

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  टिहरी :  शनिवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस के अवसर पर प्रातः व्यायाम आदि क्रियाकलाप के बाद स्वयं सेवकों को दो टोलियो  मे विभक्त  कर गांव में श्रमदान  तथा जागरूकता हेतु  गांव में स्वयंसेवीयो  द्वारा ग्रामीणों को संक्रामक रोगों के लक्षण तथा उनसे बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी गई साथ ही संपर्क मार्गों की सफाई भी की गई दूसरे दल द्वारा शिविर स्थल से डाइजर तक फैले प्लास्टिक के कचरे को एकत्र करने का कार्य किया गया जिसमें स्वयंसेवी द्वारा 15 बैग प्लास्टिक कूड़ा एकत्र किया गया अपराहन में बौद्धिक सत्र में डीजीसी नई टिहरी श्री जगत मणि पैन्यूली जी द्वारा सिविल कानूनों की विस्तृत जानकारी स्वयंसेवकों को दी गई तत्पश्चात महाविद्यालय की वनस्पति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ आशा डोभाल द्वारा स्वयं सेवकों को औषधीय पौधों की पहचान तथा उनकी विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर पी सी पैन्यूली, अतिथियों का ...

मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ को दी बधाई

चित्र
Team uklive उत्तरप्रदेश : मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने  योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में विकास के नये आयाम प्राप्त करेगा।  मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश सरकार के नव नियुक्त मंत्रीमण्डल के सदस्यों को भी शुभकामनायें दी।

मुख्यमंत्री नवाचार योजना के अन्तर्गत दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल    टिहरी : मुख्यमंत्री नवाचार योजना के अन्तर्गत उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड के तत्वावधान मे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी के " डेटा बेस सैन्टर फॉर हिमालयन फिशेज - उत्तराखण्ड " जन्तु विज्ञान विभाग द्वारा  डेवलपमेन्ट ऑफ डेटाबेस सेन्टर फॉर कन्जर्वेशन आँफ हिमालयन फिश डायवरसिटी विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ,  कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य हिमालयी क्षेत्र में पायी , जाने वाली मत्स्य प्रजातियों का डेटा बेस तैयार करना है , जिसमें मत्स्य प्रजातियों से सम्बन्धित सभी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियाँ कम्प्यूटर सिस्टम सेफ्टवेयर के रूप में  उपलब्ध रहेगी , डेटाबेस समय - समय पर सेन्टर द्वारा अपडेट किया जाएगा , उपरोक्त डेटा बेस की जानकारियाँ शिक्षार्थीयों , शोधार्थियो , नीति निर्माताओं एवं मत्स्य व्यवसायियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कार्यशाला के मुख्य अतिथि एवं वक्ता , मत्स्य विभाग उत्तराखण्ड के संयुक्त सचिव डॉ गणेश जोशी जी ने मत्स्यकी में रोजगार सृजन के अवसरों और नये आयामों पर विस्तार से चर्चा की तथा प्रतिभागियों से तकनीकी...