स्वयंसेवकों द्वारा शिक्षा के महत्व के बारे में दी गई जानकारी

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 


टिहरी : रविवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई  के पंचम दिवस अंगीकृत ग्राम  बुडोगी मे श्रमदान के अतिरिक्त ग्रामीण महिलाओं के साथ स्वयंसेवकों द्वारा शिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया के पश्चात बौद्धिक सत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा से डॉ रश्मि पोखरियाल एवं डॉ विजय बहुगुणा द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों जिनमें एनीमिया ,पल्स पोलियो, टीवी एचआईवी एड्स आदि के  बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तार पूर्वक बताया गया साथ ही उन्होंने वर्तमान समय में कोविड जैसी महामारी से बचाव के संबंध में  अत्यधिक सतर्क अपनाते हुए मास्क पहनना, सेनेटाइजर का उपयोग समय-समय पर करना तथा हाथ धोते रहने जैसी आवश्यक क्रियाओं के बारे में बताया राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा अतिथियों  का बैज अलंकरण एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया बौद्धिक सत्र के अंत में कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा अतिथियों द्वारा दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां हेतु उनका का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त