सिक्योर हिमालय परियोजना के तहत इकोटूरिज्म कार्यक्रम को कार्यदायी संस्था सेल्फ हेल्प देहरादून की टीम गांव गांव पहुंच कर लोगों को कर रही जागरूक
Team uklive उत्तरकाशी : सिक्योर हिमालय परियोजना के तहत इकोटूरिज्म कार्यक्रम को कार्यदायी संस्था सेल्फ हेल्प देहरादून की टीम गांव गांव पहुंच कर लोगों को जागरूक करने के साथ पर्यटन को विकसित करने के उद्देश्य से परियोजना से जुडे़ 14 गांव में कर रही जैव पर्यटन विकास समिति का गठन। गंगोत्री सिक्योर बहुउद्देशीय स्वायत सहकारिता के संयुक्त सचिव इकोटूरिज्म सन्दीप राणा ने बताया कि इस मुहिम को गिडारा बुग्याल के बेस कैम्प भंगेली गांव से शुरु किया गया है जहां लोगों को पर्यटन के क्षेत्र में सामने आ रहे विकल्प से अवगत करवाने के साथ गांव की संस्कृति और धरोहर को किस प्रकार से पर्यटकों के बीच प्रस्तुत किया जा सकता है जो एक आकर्षण का केंद्र बन कर लोगों के स्वरोजगार का माध्यम बन सके। आज 28-2-2022 तक सिक्योर हिमालय परियोजना से जुड़े भंगेली, तिहार, हुर्री, भुक्की गांव में जैव पर्यटन विकास समिति का गठन किया जा चुका है शीघ्र ही अन्य 10 गांव में भी समिति का गठन किया जायेगा। सेल्फ हेल्प संस्था देहरादून का यह उद्देश्य है कि लोगों को पर्यटन के क्षेत्र में स्वरोजगार से जोड़ा जाये लोगों का मार...