संदेश

फ़रवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सिक्योर हिमालय परियोजना के तहत इकोटूरिज्म कार्यक्रम को कार्यदायी संस्था सेल्फ हेल्प देहरादून की टीम गांव गांव पहुंच कर लोगों को कर रही जागरूक

चित्र
Team uklive  उत्तरकाशी :  सिक्योर हिमालय परियोजना के तहत इकोटूरिज्म कार्यक्रम को कार्यदायी संस्था सेल्फ हेल्प देहरादून की टीम गांव गांव पहुंच कर लोगों को जागरूक करने के साथ पर्यटन को विकसित करने के उद्देश्य से परियोजना से जुडे़ 14 गांव में कर रही जैव पर्यटन विकास समिति का गठन।  गंगोत्री सिक्योर बहुउद्देशीय स्वायत सहकारिता के संयुक्त सचिव इकोटूरिज्म सन्दीप राणा ने बताया कि इस मुहिम को गिडारा बुग्याल के बेस कैम्प भंगेली गांव से शुरु किया गया है जहां लोगों को पर्यटन के क्षेत्र में सामने आ रहे विकल्प से अवगत करवाने के साथ गांव की संस्कृति और धरोहर को किस प्रकार से पर्यटकों के बीच प्रस्तुत किया जा सकता है जो एक आकर्षण का केंद्र बन कर लोगों के स्वरोजगार का माध्यम बन सके। आज 28-2-2022 तक सिक्योर हिमालय परियोजना से जुड़े भंगेली, तिहार, हुर्री, भुक्की गांव में जैव पर्यटन विकास समिति का गठन किया जा चुका है शीघ्र ही अन्य 10 गांव में भी समिति का गठन किया जायेगा।  सेल्फ हेल्प संस्था देहरादून का यह उद्देश्य है कि लोगों को पर्यटन के क्षेत्र में स्वरोजगार से जोड़ा जाये लोगों का मार...

पांच दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव मैत्री क्रिकेट मैच श्रृंखला का विधिवत समापन

चित्र
Team uklive ऋषिकेश : निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी में आजादी के 75वें साल की खुशी में आजादी का अमृत महोत्सव क्रिकेट मैत्री मैच श्रृंखला के अंतर्गत 26 व 27 एवं 28 फरवरी में फुटहिल्स अकैडमी, एनजीए, डी.स.बी., अमर ज्योति स्कूल, हैप्पी होम और एनडीएस के मैच खेल मैदान में खेले गए।   इस अवसर पर निर्मल आश्रम महंत राम सिंह महाराज जी व सन्त जोध सिंह महाराज जी के सानिध्य में मंच आसीन मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती अनीता ममगांई, विशिष्ट अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री दीप शर्मा, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री मदन मोहन शर्मा, पंजाब एंड सिंध बैंक के पूर्व मैनेजर मनजीत सिंह, पूर्व वायुसेना अधिकारी श्री देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल किंगर, एन ई आई जनरल मैनेजर श्री अजय शर्मा जी ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके एव टॉस उछालकर मैच का उदधाटन किया। एनजीए प्रधानाचार्या डॉ सुनीता शर्मा एवं प्रधानाध्यापिका श्रीमती अमृतपाल डंग ने परम श्रद्धेय महाराज जी, मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों, पत्रकार बंधुओं एवं प्रतिभागी टीमों का धन्यवाद दिया और आगे भी इसी तरह के सहयोग की अप...

बूढ़ाकेदार मंदिर में स्थानीय युवाओं की पहल पर आयोजित होगा जागरण

चित्र
Team uklive नई टिहरी/घनसाली। महाशिवरात्रि के पर्व के लिए जिलेभर के शिवालय फूल-मालाओं से सजाए गए हैं। मंगलवार (आज) शिवभक्त शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे। सिद्धपीठ ओणेश्वर महादेव, कोटेश्वर, थकलेश्वर, देवलसारी, फेंडेश्वर, बेलेश्वर, नील चामेश्वर महादेव समेत ऐतिहासिक बूढ़ाकेदार मंदिरों में शिवरात्रि पर भक्त भोले के दर्शन करेंगे। बूढ़ाकेदार मंदिर में साध्वी लक्ष्मी ओर से भजन संध्या और जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। महाशिवरात्रि के पर प्रतापनगर के ओणेश्वर और कोटेश्वर महादेव मंदिर में दो दिवसीय शिवरात्रि मेले का शुभारंभ होगा। ओणेश्वर महादेव मंदिर में मान्यता है कि निसंतान दंपति यदि महाशिवरात्रि को पूजा-अर्चना और जलाभिषेक करें तो उन्हें संतान की प्राप्ति होती है। मंदिर समिति के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद भट्ट ने बताया कि शिवरात्रि मेले की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। वहीं भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार-गुरुकैलापीर देवता मंदिर में भी महाशिवरात्रि पर विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। स्थानीय ग्रामीणों की ओर से मंदिर में विशाल जागरण और भंडारे का आयोजन करेंगे। मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी धनपाल गुनसोला न...

बूढ़ाकेदार नाथ धाम मे शुरू हुई शिवरात्रि पर्व की तैयारियां

चित्र
  शीशपाल राणा  बूढाकेदार नाथ टिहरी गढ़वाल - भगवान शिव की धरती बाबा बूढा केदारनाथ की नगरी मे आगामी 1 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व की तैयारी शुरू हो चुकी है टिहरी जनपद में बूढा केदारनाथ धाम में महाशिवरात्रि का अपना एक विशेष महत्व है इस बार विगत वर्ष की भांति बूढा केदारनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व की संध्या पर विशाल जागरण का कार्यक्रम का आयोजन होगा। महाशिवरात्रि मे शिव पार्वती की झांकी शिव बारात  बूढाकेदार नाथ बाबा की उत्त्पति की भाव नाटिका  भी आकर्षण का केंद्र रहेगी. मान्यता है कि जब पांडवों पर गोत्र हत्या का पाप लगा था तो यही भगवान शिव ने पांडवो को  एक वृद्ध  रूप में दर्शन दिए और पांडवों की गोत्र हत्या मुक्त की और भगवान शिव लिंग स्वरूप मैं अंतरध्यान हो गए। बूढ़ा केदार के लिंग के साथ ही श्री गुरुकैला पीर देवता भी लिंग रूप में विराजमान हैं। यहां पर पांडवो की गोत्र हत्या मुक्त हुई थी। इसलिए यहां पर जो भी श्रद्धालु बाबा बूढा केदारनाथ मैं महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक एवं पूजा पाठ करता है उसकी हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है पुराणों के अनुसार भगवान शिव ने स्वयं...

कांग्रेस ने किया ध्वज वंदन कार्यक्रम

चित्र
Team uklive   टिहरी : जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय नई टिहरी में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर एवं सलामी देकर राष्ट्रीय गान के साथ ध्वज बंदन कार्यक्रम किया गया  जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि ध्वज वंदन कार्यक्रम के माध्यम से  कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आम जनमानस तक सीधी पहुंच बनाने  के साथ ही  कांग्रेस की रीति और नीति को जन जन तक पहुंचाने तथा लोगों को कांग्रेस पार्टी में जोड़ने के लिए अब प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर ध्वज वंदन कार्यक्रम किए जाएंगे। उपरोक्त कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा, महिला सेवा दल के अध्यक्ष आशा रावत ,प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, प्रदेश सचिव सैयद मुशरफ अली ,महिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष दर्शनी रावत ,जिला उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह थलवाल ,मुर्तजा बैग शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौटियाल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष नवीन सेमवाल ,वरिष्ठ अधिवक्ता सोहन सिंह रावत ,वरिष्ठ अधिवक्ता ज्योति प्रसाद भट्ट ,अनीता रावत,नवनीत शर्मा आदि कांग्रेस जन मौजूद थे।

गढ़वाली बोली भाषा के संरक्षण का बीड़ा उठाया रीतरैमाण सांस्कृतिक मंच ने

चित्र
Team uklive   टिहरी : जनपद टिहरी गढ़वाल में गढ़वाली बोली व लोकसंस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु रीतरैमाण सांस्कृतिक मंच लगातार प्रयासरत है। इसके तहत मंच समयसमय पर अनेक प्रतिष्ठित कवियों के साथ ऑनलाइन काव्यगोष्ठियों का आयोजन करता रहा है।  रीतरैमाण सांस्कृतिक मंच मातृभाषा सप्ताह के उपलक्ष्य में समस्त गढ़वाली  भाषा के जानकारों,बोलने-सुनने वालों,उत्तराखंडवासियों तथा समस्त देशवाशियों का हार्दिक अभिनन्दन करता है। इसके साथसाथ एक विनम्र अपील भी करता है कि हम राष्ट्रभाषा के साथसाथ अपनी मातृभाषा पर भी गर्व करें उसे जानें, सीखें व दैनिक जीवन में उसका यथोचित उपयोग भी करें।   मातृभाषा सप्ताह के समापन अवसर पर आज रीतरैमाण सांस्कृतिक मंच के संरक्षक नरेंद्र गुंजन,अध्यक्ष सुनील'सुमित्र'डंगवाल,उपाध्यक्ष डॉ अम्बरीश चमोली,सचिव नवीन जोशी कोषाध्यक्ष  नन्दी बहुगुणा व मीडिया प्रभारी रवि गुसाईं व समस्त संयोजक मण्डल ने हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा आशा की कि भविष्य में निश्चित ही गढ़वाली को भी संविधान की 8वीं अनुसूची में स्थान प्राप्त हो सकेगा।

नौनिहालों को पोलियो खुराक पिलाकर बनाएं सुरक्षित: डॉ सोनी

चित्र
Team uklive टिहरी : खुशहाल जीवन स्वस्थ मानव की पहिचान हैं लेकिन पोलियो बीमारी से कई जीवन कष्टों जी रहे थे इस बीमारी से छुटकारा पाने के लिए टीका का अविष्कार हुआ और शून्य से पांच साल के बच्चों को यह खुराक पिलाना सुरु किया और आज पोलियो बीमारी धीरे धीरे समाप्ति की ओर हैं। सकलाना पट्टी के ए 34 राजकीय प्राथमिक विद्यालय मरोडा बूथ पर 40 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई गई। पोलियो बूथ तक बच्चों को पहुंचाने में वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने ग्रामीणों का सहयोग किया।           पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा हम लोगो का जीवन ग्रामीण परिवेश का हैं कई सुविधाओं से वंचित रहते हुए हमारे माता पिता ने हमें कई बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए टीके लगवाये। आज हम पढ़ेलिखे हैं पोलियो जैसे बीमारी से निपटने के लिए समय समय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोलियो की खुराक पिलाई जाती है सभी को अपने आस पास, घर गांव व मौहल्ले में शून्य से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर आनेवाली पीढ़ी का जीवन पोलियो मुक्त बनाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।          ...

कांग्रेस का डिजिटल सदस्यता अभियान शुरू

चित्र
  Team uklive टिहरी : कांग्रेस प्रदेश में डिजिटल सदस्यता अभियान तेजी से चलाएगी। अभियान को 31 मार्च तक पूरा किया जाएगा.. चुनावी राज्य होने के कारण इस तिथि को आगे बढ़ाया जाएगा, उत्तराखंड के लिए नामित चुनाव अधिकारी व सांसद जीसी चंद्रशेखर और सहायक चुनाव अधिकारी जयशंकर पाठक ने बुधवार को सभी सांगठनिक जिलाध्यक्षों के साथ बैठक के बाद आज  सदस्यता अभियान जोर शोर से शुरू कर दिया गया । कांग्रेस ने सांगठनिक चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। इस कड़ी में आज उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव मुशर्रफ अली के नेतृत्व में रविवार को बौराडी मे  सदस्यता अभियान चलाया.    इस अवसर पर मुशर्रफ अली ने डिजिटल सदस्यता अभियान के विभिन्न पहलुओं एवं उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताते हुए  कहा कि डिजिटल सदस्यता वर्तमान तकनीकी युग की सबसे बड़ी आवश्यकता है। इसके माध्यम से कम समय में अधिक संख्या में व्यक्तियों को पार्टी की सदस्यता दिलाई जा सकती है। साथ ही फर्जी सदस्यता पंजीकरण से बचा जा सकता है। जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल (अल्पसंख्यक विभाग) के जिलाअध्यक्ष अशद आलम ने बताया कि , प...

जिलाधिकारी ने ली अधिकारीयों की समीक्षा बैठक

चित्र
Team uklive टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने  जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के तहत 10 मार्च 2022 को होने वाली मतगणना के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। बैठक में जनपद की सभी 6 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना हेतु पोस्टल बैलेट, ईटीपीबीएस और ईवीएम के लिए मतगणना टेबल, मैनपावर, ट्रेनिंग एवं आईडी कॉलर कोड पर चर्चा की गई। जनपद की सभी 6 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना आईटीआई नई टिहरी में संपादित की जाएगी। सभी 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की ईवीएम/वीवीपैट की मतगणना हेतु 14-14 टेबल लगाई जाएंगी। कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक हॉल में 7-7 टेबल लगाई जाएंगी। वहीं पोस्टल बैलेट और ईटीपीबीएस की मतगणना हेतु प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अलग से 4-4 टेबल लगाई जाएंगी। जिलाधिकारी ने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र मतगणना की वीडियोग्राफी के लिए चार-चार वीडियोग्राफर तथा एक वीडियोग्राफर ट्रेजरी में लगवाना सुनिश्चित कर लें। साथ ही प्रत्येक...

उत्तराखंड की राजधानी का शहर देश के टॉप 10 शहरों में शुमार होगा: शांति प्रसाद जोशी सहायक नगर आयुक्त

चित्र
  Team uklive देहरादून : केंद्र सरकार की सभी शहरों में स्वच्छता के लिए चलाए जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के 25 फरवरी 2022 को लांच होने पर प्रदेश की राजधानी और प्रदेश के सबसे बड़े नगर निगम को देश में अच्छी स्वच्छता रैंक दिलाने के लिए जहां एक और नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी जी जान लगाए हुए हैं, उसी के साथ देहरादून के कई आईएएस,  पीसीएस और शहरी विकास विभाग के अधिकारियों ने स्वच्छता ऐप में अपना फीडबैक भी दर्ज कराया है. जिसमें शहरी विकास विभाग के निदेशक ललित मोहन रयाल (वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी), नगर आयुक्त अभिषेक रुहेला (आईएएस), अशोक पांडे (वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी )अपर निदेशक शहरी विकास विभाग अपर नगर आयुक्त जगदीश लाल (वरिष्ठ पीसीएस) शहरी विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों में उप नगर आयुक्त रोहिताश शर्मा, सहायक नगर आयुक्त शांति प्रसाद जोशी, रविंदर दयाल, स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर आरके सिंह, डॉ अविनाश खन्ना, अधिशासी अभियंता अनुपम भटनागर तथा उनकी टीम के द्वारा अपना फीडबैक भारत सरकार के स्वच्छता एप पर दर्ज किया है. उधर नगर आयुक्त अभिषेक रोहिल्ला द्वारा अपील की गई है कि देहरादून नगर को देश...

मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने रविवार को जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में नवजात शिशुओं को पोलियो की खुराक पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी : मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ ० के ० एस० चौहान  द्वारा जानकारी दी गई कि पल्स पोलियो अभियान के तहत जनपद में 348 बूथ स्थापित किये गये हैं l अभियान के तहत शून्य से 05 वर्ष तक के 35256 से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है ।  पोलियो अभियान के पहले दिन पोलियो केन्द्रों और स्कूलों में पोलियो की खुराक दी जायेगी जबकि इसके बाद दो दिन घर - घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी । पल्स पोलियो अभियान के तहत जनपद से शून्य 05 वर्ष के बच्चों को शत् - प्रतिशत पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य तय किया गया है ।  इस अवसर पर प्रमुख अधीक्षक डॉ० एस० डी० सकलानी , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० बी० के० विश्वास, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ० शैलेन्द्र बिजल्वाण , संजय बिजल्वाण , सहायक जिला प्रतिरक्षण अधिकारी महिपाल राणा , जिला कोल्ड चेन मैनेजर ,अनिल बिष्ट, आई० ई० सी० मैनेजर शरद जोशी, मानवेन्द्र नेगी आदि उपस्थित रहे ।

फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल ने किये पदाधिकारी नियुक्त

चित्र
Team uklive दिल्ली : 26.02.2022 को फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल ने  दिल्ली यूनिट के लिए  नरेश कुमार गुप्ता को अध्यक्ष , राजीव शर्मा को महासचिव और  वंशीधर शर्मा  को कोषाध्यक्ष FAIVM के  राष्ट्रिय एग्जीक्यूटिव के  निर्णय के अनुसार  नियुक्त किया गया ..! इस नियुक्ती को  राधेश्याम शर्मा   के  सानिध्य मे  FAIVM की  राष्ट्रीय निकाय की तरफ से  अधिकृत  राजेश्वर पैन्यूली कोषाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता, आर.के. गौर राष्ट्रीय महासचिव की उपस्थिती  मे  FAIVM दिल्ली यूनिट  के  सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति  से  समर्थन किया  ..!

आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में पांच दिवसीय क्रिकेट मैच श्रृंखला का आयोजन

चित्र
Team uklive ऋषिकेश : निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी में आजादी के 75वें साल के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर एन.जी.ए. खेल मैदान में 24 फरवरी से 28 फरवरी तक इंटर स्कूल मैत्री क्रिकेट मैच श्रृंखला का आयोजन चल रहा है जिसमें ऋषिकेश से एनजीए, एनडीएस, डीएसबी, हैप्पी होम, फुटहिल्स अकैडमी, दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल व अमर ज्योति स्कूल, की टीमें इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन निर्मल आश्रम के परम श्रद्धेय सन्त जोध सिंह महाराज जी ने सभी खिलाड़ियों को अपना आशीष प्रदान देकर एवं पहले मैच का टॉस करके किया । महाराज जी ने कहा सभी खिलाड़ियों को आजादी का अमृत महोत्सव किसी ना किसी रूप में हर जगह बडे धूमधाम से मनाना चाहिए। इस दौरान प्रतियोगिता में विशेष अतिथि रहे पुर्व वायु सेना वारंट अधिकारी एवं युनिवर्सिटी के हॉकी टीम चयनकर्ता श्री देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी जी ने सभी टीमों से परिचय प्राप्त करके शुभकामनाएं दी। इस दौरान महाराज जी ने श्री देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी जी को पुष्प गुच्छ व शाल ओढ़ाकर अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर एन.जी.ए. की प्रधानाध्यापिका अमृत...

मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल ने ली स्वीप की बैठक

चित्र
  Team uklive टिहरी : मुख्य विकास अधिकारी/नोडल ऑफिसर स्वीप नमामी बंसल ने आज अपने कार्यालय कक्ष विकास भवन नई टिहरी में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अन्तर्गत स्वीप के बैठक ली। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि 14 फरवरी को हुए मतदान में महिला मतदाताओ की भागीदारी बढ़ी है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को स्वीप के तहत बेहतर कार्य करने वाले कार्मिकों की सूची 03 मार्च, 2022 तक उपलब्ध कराने को कहा है, ताकि उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के तहत विगत चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में 13 फरवरी, 2022 तक की गई स्वीप गतिविधियों का विवरण उपलब्ध कराने के साथ ही गत 14 फरवरी, 2022 को हुए मतदान में कम मतदान प्रतिशत वाले पोलिंग बूथों की एसेसमेंट रिपोर्ट बनाकर उपलब्ध करायंे। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि महिला एवं पुरूषों मतदाताओं का विगत चुनाव एवं गत 14 फरवरी को हुए चुनाव में मतदान प्रतिशत की विधान सभावार रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध करायें। ...

जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे जिला सेक्टर एवं बीस सूत्री योजना की बैठक संपन्न

चित्र
Team uklive टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट की वी.सी. कक्ष में जिला सेक्टर एवं बीस सूत्री योजना की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने विभागवार विभागों को अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष व्यय की गई धनराशि की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कम व्यय प्रगति वाले विभागों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कार्योें  मे  तेजी लाते हुए शेष धनराशि को समयान्तर्गत खर्च करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देशित किया कि सभी विभागों से जिनको धनराशि हस्तान्तरित हुई, उनसे अद्यावधि तक व्यय की गई धनराशि के साथ ही कार्यों की  प्रगति रिपोर्ट लेना सुनिश्चित करें। कहा कि 15 दिन के अन्दर के एक बैठक भी आयोजित करवा लें। साथ ही कहा कि जिन विभागों द्वारा धनराशि खर्च करने में असमर्थता जताई गई है, उनसे बजट वापस लेते हुए अन्य विभाग, जिनको अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता है, डिमांड पत्र प्राप्त करते हुए एक सप्ताह के अन्दर धनराशि जारी कर दें। जिलाधिकारी ने बीस सूत्रीय योजना के अन्तर्ग...

५७ वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल सितारगंज के कार्य क्षेत्र के अंतर्गत नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत मानव चिकित्सा शिविर एवं पशु चिकित्सा शिविर कृषि यंत्र बितरण शिविर लगाया गया

चित्र
रिपोर्ट : गणेश पुजारा  खटीमा :  सीमांत क्षेत्र खटीमा के सशस्त्र सीमा बल की चौकी नारायण नगर के कार्य क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खिलाड़िया में ५७े वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट  बृजपाल नेगी के निर्देशन पर नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत मानव चिकित्सा शिविर पशु चिकित्सा शिविर कृषि उपकरण वितरण एवं खेलकूद सामग्री वितरण शिविर लगाया गया.  मानव चिकित्सा शिविर में सैकड़ों लोगों का निशुल्क चिकित्सा उपचार एवं दवाई वितरण की गई पशु चिकित्सा शिविर मैं सीमावर्ती पशुपालकों को पशुओं के लिए निशुल्क दवाई वितरित की गई नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत ५० सीमावर्ती गरीब किसानों को फावड़ा डराती खुरपी डराती गे ती  आदि कृषि यंत्र बांटे गए सीमावर्ती क्षेत्र के गांव खिलड़ी या नगरा तराई और खाली महू वट  के युवाओं के लिए खेलकूद सामग्री का निशुल्क वितरण किया गया जिसे ग्राम प्रधानों द्वारा प्राप्त किया गया इस अवसर पर श्री सुविंदर अंबावत उप कमांडेंट ५७ वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सितारगंज द्वारा किया गया के सीमावर्ती क्षेत्रों में निवास करने वाले गरीब किसानों के लिए सशस्त्र सीमा बल द्वारा समय-सम...

पूर्वजों की दी परंपरा हैं खेतो मे हाल से कृषि कार्य : डॉ त्रिलोक सोनी

चित्र
Team uklive टिहरी : पर्वतीय ग्रामीण क्षेत्रो में आज भी बैलों की जोड़ी से हल चलाकर कृषि का कार्य किया जाता हैं जहाँ प्रौधोगिकी विकास से नई तकनीकी कृषि यंत्रो का निर्माण हुआ हैं वही आज भी गांव के लोग अपने पूर्वजों की पुरानी परम्परा हल से कृषि को जीवित बनाये हुए हैं। सीढ़ीनुमा खेत जहां सुंदर मनमोहक दिखते हैं वही भौगोलिक विषमताओं के कारण तकनीकी के इस युग में मशीनी यंत्रों से कोसो दूर हैं।      पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी कहते हैं हल से कृषिकार्य की परम्परा हमारे पूर्वजों की देन हैं गांव में सड़के नही थी जीवित रहने के लिए भोजन की आवश्यकता थी उस समय कृषि पर ही निर्भर रहते थे धान, गेंहू, जौ, मडुवा, झंगोरा, आलू, दालें व साग सब्जी बोया करते थे खेते छोटे छोटे व सीढ़ीनुमा होते थे ऐसे जगह बैलों से ही कृषि का काम किया जा सकता था उस समय हर परिवार गाय, बैल, भैस व बकरी का पालन किया करते थे उनके गोबर से खेतो में खात का प्रयोग किया करते थे जिसे आज जैविक कृषि के नाम से जाना जा रहा हैं ग्रामीण परिवेश का मेरा जीवन होने से मैंने बहुत हल चलाकर कृषिकार्य किया हैं आज भी मुझे मौका मि...

जिला प्रधान संगठन टिहरी ने डीएम,सीडीओ को सौंपा ज्ञापन

चित्र
Team uklive टिहरी : जिला प्रधान संगठन टिहरी गढ़वाल के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में विकास कार्यों को कराने में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु 3 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। और कहा की जब से आचार संहिता लागू हुई थी, तब से न तो विकास खंडों में कोई नए कार्यादेश हो रहे हैं, और न ही दो माह पूर्व से जिले से किसी भी मनरेगा योजना की कोई प्रशासनिक स्वीकृति भी नहीं मिल पा रही है, जिस कारण ग्राम पंचायतों में विकास का पहिया जाम होता नजर आ रहा है पूर्व के समय में चुनाव आचार संहिता के दौरान भी योजनाओं के कार्यादेश होते रहे हैं क्योंकि मनरेगा एक मांग आधारित योजना है परंतु इस बार के विधान सभा चुनाव आचार संहिता लागू होने के पश्चात अभी तक किसी भी पंचायत की कार्य योजना का नया  कार्यादेश नहीं हो पाया है और न ही प्रशासनिक स्वीकृति मिल पा रही है, जिस कारण ग्राम वासियों को रोजगार न दे पाने से जिले के अधिकांश  ग्राम प्रधानों में भारी रोष व्याप्त है। साथ ही नवंबर माह में ग्राम पंचायतों से भेजे गए अनुपूरक योजनाओं की स्वीकृति भी अभी तक नहीं मिल पाई है जिस कारण आने वाले वित्तीय व...

गजा तहसील के कुजणी क्षेत्र में गुलदारों के दिखाई देने से लोगों में दहशत

चित्र
Team uklive  टिहरी :   गजा तहसील की कुजणी पट्टी के अनेक गांवों में रात्रि व दोपहर में भी गुलदार के दिखाई देने से क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता रमेश नयाल ने आज तहसीलदार गजा के माध्यम से जिलाधिकारी महोदया टिहरी गढ़वाल नई टिहरी को ज्ञापन भेजकर पिंजरे लगाकर गुलदारों को पकड़ने की मांग की है । सामाजिक कार्यकर्ता रमेश नयाल ने अपने ज्ञापन में कहा है कि कुजणी क्षेत्र के गांव बेरनी , अदवाणी , रौंदेली , तमियार , ओडाडा , पसर , मठियाली , मजियाडी में गुलदार लगातार दिखाएं दे रहे हैं ।  इससे पहले बेरनी व पसर गांवों में एक महिला व एक पुरुष को गुलदार मार चुका है । उसके बाद पसर गांव में प्रशासन के द्वारा शूटर तैनात कर गुलदार को मार डाला गया था लेकिन उसके बाद गजा के निकट दो गुलदार दिखाई देने तथा फिर बेरनी के निकट दिन में ही गुलदार दिखाई दिया । पक्षियों की चहचहाहट से गुलदार होने की आशंका को भांपते हुए जब देखा गया तो गुलदार झाड़ियों में छिपा दिखाई दिया । शोरगुल  सुनकर गुलदार भाग गया ।मठियाली में भी एक माह पहले एक लड़की पर गुलदार ने हमला कर घायल किया था जिसका इलाज एम्स ऋषिकेश में चल ...

यूक्रेन में फंसे बच्चों के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से भारत सरकार से कांग्रेस ने की जल्द घर वापसी की मांग

चित्र
Team uklive टिहरी :  ज्ञात हो कि विगत सप्ताह ही प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष  गणेश गोदियाल  ने समय रहते  मुख्यमंत्री  के माध्यम से पत्र लिखकर आग्रह किया था कि भारत के सभी नागरिकों को  जो यूक्रेन में हैं, उन्हें युद्ध शुरु होने से पहले ही सकुशल स्वदेश लाया जाए किंतु हमेशा की भांति राज्य व केंद्र सरकार ने प्रतिपक्ष के इस अहम सुझाव को हल्के में लिया।  जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा एवं प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने जिलाधिकारी के माध्यम से भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से यूक्रेन में फंसे हुए बच्चों एवं नागरिकों को जल्द सकुशल  भारत वापसी के लिए आग्रह किया है । प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि "भारत सरकार भारत के सभी नागरिको  व पढ़ाई कर रहे बच्चों को जो यूक्रेन में फँसे हैं,उन्हें  सकुशल घर पहुंचाने के लिए भारत सरकार अपनी पूरी ताकत झोंके" पार्टी ने कहा कि हमें अपनी भारत की सरकार पर पूर्ण भरोसा है कि वे विदेश मामलों के इस महत्वपूर्ण मामले मे भारत की विदेश नीति को कायम रखेंगे,कांग्र...

यूक्रेन में निवासरत उत्तराखण्ड राज्य के नागरिकों का विवरण आपातकालीन नम्बर 112 पर उपलब्ध करा सकते हैं: जिलाधिकारी इवा आशीष

चित्र
Team uklive   टिहरी : यूक्रेन में राजनीतिक परिस्थितियों के दृष्टिगत यूक्रेन में निवासरत उत्तराखण्ड राज्य के नागरिकों का विवरण प्राप्त किया जा रहा है, ताकि उनकी सुरक्षा के संबंध में विदेश मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से आगे की कार्यवाही की जा सके। यूक्रेन में निवासरत उत्तराखण्ड राज्य के नागरिकों का विवरण आपातकालीन नम्बर 112 पर उपलब्ध करा सकते हैं। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में बताया कि उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न कार्यों यथा शिक्षा एवं व्यवसाय हेतु राज्य के नागरिक यूक्रेन में निवासरत है। वर्तमान में यूक्रेन में राजनीतिक परिस्स्थितियों के दृष्टिगत यूक्रेन में निवासरत उत्तराखण्ड राज्य के नागरिकों का विवरण यथा उनका नाम, उत्तराखण्ड राज्य एवं यूक्रेन में पता, मोबाईल नम्बर, ई-मेल, पासपोर्ट नम्बर इत्यादि प्राप्त किया जाना अपरिहार्य है, जिससे कि उनकी सुरक्षा के संबंध में विदेश मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से आगे की कार्यवाही की जा सके। जिलाधिकारी ने जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं समस्त उपजिलाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत जनपद ...

श्रीनगर बिधुत बितरण खंड जुटा बकाया बिलो की वसूली पर

चित्र
  रिपोर्ट : भगवान सिंह   श्रीनगर :  विद्युत वितरण खण्ड़ श्रीनगर बिजली के बकाये बिलों को वसूलने पर जुट गया है। नये वित्तिय वर्ष से पहले विद्युत विभाग उन सभी उपभोक्ताओं को सूचना दे चुका है जिनके बिल लंबे समय से भरे नहीं गये हैं। इनमें मुख्य रूप से सरकारी व गैर सरकारी विभाग शामिल हैं। वहीं विद्युत वितरण खण्ड़ श्रीनगर ने तीन बड़े संस्थानों को चिन्हित किया है। जिन पर भारी भरकम बिल बकाया है। इसमें बीएसएनएल, जल संस्थान व नगर क्षेत्र के स्कूल शामिल है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि बीएसएनएल पर अभी 15 लाख रूपये तक का बकाया है वहीं सरकारी स्कूलों ने भी 17 लाख तक बिजली का भुगतान अभी ओर करना है। वहीं जल संस्थान श्रीनगर पर अब तक 20 करोड़ बिजली बिल का बकाया है। जिसके लिये सभी संस्थानों को अवगत करा दिया गया है। उन्होनें बताया कि अन्य छोटे-बड़े बकाया धारियों को भी सूचित किया गया है।

जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने किया इको टूरिज्म कार्यों का स्थलीय निरीक्षण

चित्र
  Team uklive टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा गुरुवार को  एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत  रानीचौरी में नर्सरी एवं वृक्षारोपण, क्रू स्टेशन तथा कौड़िया में इको टूरिज्म कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। वन विभाग के तत्वाधान में संचालित रानीचौरी नर्सरी में तैयार किए जा रहे पौधों की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने अधिक से अधिक पौधे रोपित करने के निर्देश दिए। साथ ही फल के पौधों को भी रोपित करने को कहा, ताकि जंगली जानवर आबादी क्षेत्र में न आने पाएं। रेंजर ऑफिसर आशीष डिमरी ने बताया कि नर्सरी में स्थानीय  फलों के साथ साथ स्थानीय वनस्पति को ही तैयार किया जा रहा है। बताया की नर्सरी में काफल, चूलू, हिंसार, किंगोडा, पंयां, भमोर, बुरांस, तेजपात के साथ ही देवदार, बांज, चीड़ आदि कही तरह की पौधे तैयार किए जा रहे हैं। इस दौरान जिलाधिकारी ने रानीचौरी में  क्रू स्टेशन का भी निरीक्षण किया तथा फायर सीजन के मद्देनजर निरंतर गश्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने स्टेशन में सभी आवश्यक उपकरणों, मैनपावर, रजिस्टरों आदि का निरीक्षण कर इंस्पेक्शन रजिस्ट...

कांग्रेस सरकार बनते ही उत्तराखंड मे भी लागू की जायेगी पुरानी पेंशन ब्यवस्था : राकेश राणा

चित्र
  Team uklive टिहरी : जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा पुरानी पेंशन व्यवस्था को पुनः लागू करने पर बधाई दी और कहा सरकार ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय दिया है और चुनाव के दौरान अपने घोषणापत्र का एक अहम मुद्दा पूरा किया है । कहा कांग्रेस पार्टी ने  जनहित के मुद्दों में कहीं पर भी कोई कोताही नहीं बरती है उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी और यहां पर भी पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल किया जाएगा.   उत्तराखंड कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में भी इस बात का उल्लेख किया गया था ।उन्होंने कहा कांग्रेस  जनहित  से लेकर विकास के मुद्दों और सामाजिक सरोकारों के मुद्दों को लेकर कहीं पर भी हीला हवाली नहीं करती जो कहती है वह करती है । भाजपा ने हमेशा झूठ बोलकर जुमलेबाजी कर देश और प्रदेश के नौजवानों को जाति और धर्म के नाम पर गुमराह कर जनमानस को ठगने का काम किया है लेकिन अब लोग उनके झांसे में नहीं आने वाले.  लोग अब जान चुके हैं देश,प्रदेश में इस समय  महंगाई, बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है जिसको ...

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर उत्तराखंड मे भी जगी आस : कमलनयन रतूड़ी

चित्र
Team uklive टिहरी :  राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सँयुक्त मोर्चा NOPRUF की मेहनत अब रंग लाने लगी है इस हेतु  सभी बधाई के पात्र है।      कही न कही राज्यस्थान के क्रांतिकारी साथियों  के संघर्ष के साथ-साथ कॉंग्रेस  पार्टी के उत्तराखण्ड में विधानसभा घोषणा पत्र में प्राथमिकता देने के कारण ही उनके केंद्रीय नेतृत्व द्वारा निर्णय लिया गया है इसलिए पुरानी पेंशन बहाली का निर्णय करवाने में उत्तराखण्ड राज्य की अहम भूमिका है। यह बात राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा (NOPRUF) टिहरी गढ़वाल के संयोजक कमल नयन रतूड़ी ने कही.  उन्होंने कहा राजस्थान  में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर उत्तराखंड मे भी आस जगी हैं.  उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद भी अदा किया.  NOPRUF केवल और केवल पुरानी पेंशन बहाली के उद्देश्य के लिए है और यही मंजिल है राजनीतिक पार्टी जो भी पुरानी पेंशन बहाल करेगी उसका दिल से सम्मान होगा। कांग्रेस  सरकार द्वारा राजस्थान में पुरानी पेंशन बहाल करने पर उत्तराखण्ड के कॉंग्रेस सरकार के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल...

प्रत्याशियों की जीत के दावे को लेकर गजा मे चर्चाओं का बाजार गर्म

चित्र
Team uklive   गजा (टिहरी गढ़वाल ) : मतदान हुए एक सप्ताह से भी अधिक का समय गुजर जाने के बाद प्रत्याशियों के समर्थकों में चर्चाओं का बाजार गर्म है । नरेन्द्र नगर विधानसभा के अन्तर्गत मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस प्रत्याशी के बीच रहा है उसके बाद यू के डी व आप आदमी पार्टी प्रत्याशी भी जोर आजमाइश करते रहे लेकिन हार जीत का अन्तर भा ज पा व कांग्रेस के बीच ही रहा है ।  भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी सुबोध उनियाल अपने सभी बूथ अध्यक्षों से फीड बैक ले चुके हैं तथा जीत के प्रति आश्वस्त हैं वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी ओम गोपाल रावत भी चुनाव संचालन समितियों से हर बूथ से आंकड़े लेते हुए अपनी जीत का दावा कर रहे हैं । कांग्रेस प्रत्याशी अपनी विधानसभा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं तथा हर पट्टी से आंकड़ा लगा रहे हैं । नगर पंचायत गजा व छोटे छोटे कस्बों में दोनों दलों के प्रत्याशियों के समर्थकों में अभी भी चर्चाओं का दौर जारी है ।  यह तो अभी आगामी 10 मार्च को ही पता चलेगा कि कौन विधायक चुना जाता है लेकिन अगर रणनीतिकारों की मानें तो इस बार हार जीत का फैसला कम मतों क...

राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने पुरानी पेंशन को बजटीय व्यवस्था के तहत लागू करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया, इस निर्णय का पूरे देशभर मे हो रहा स्वागत:- शान्ति प्रसादभट्ट

चित्र
Team uklive टिहरी : आज कांग्रेस शासित राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने वर्ष 2022-23का बजट प्रस्तुत करते हुए जहां किसानों सहित अनेकोंलोगों को राहत दी वही कर्मचारियों के लिए खुश खबरी भी दी कि पुरानी पेंशन को राजस्थान लागू करेगा, इसके लिए बजटिय प्राविधान इसी बजट मे किए गए हैं, इस ऐतिहासिक निर्णय से राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया हैं, जो पुरानी पेंशन को लागु करेगा।    कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता और महांमत्री शान्ति प्रसाद भट्ट ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड मे भी कांग्रेस की सरकार बनते ही निर्णय लिया जाएगा, चुकी कांग्रेस ही ऐसा राष्ट्रीय दल हैं, जो अधिकारी कर्मचारियों का सच्चा हितेषी हैं, उत्तराखंड मे कांग्रेस ने अपने चुनाव के प्रतिज्ञा पत्र (घोषणा पत्र) में पहले ही यह वादा किया हैं, कि यदि कांग्रेस की सरकार बनती हैं, तो हम पुरानी पेंशन लागू करेंगे, राजस्थान सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करतेहुए,मा विधायक और कांग्रेस के टिहरी से प्रत्याशी डा धन सिंह नेगी ने कहा कि "मै राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री जी को  इस पुनीत कार्...

बूढ़ाकेदार धाम मे शिवरात्रि पर होगा विशाल जागरण

चित्र
  शीशपाल राणा   बूढाकेदार नाथ टिहरी गढ़वाल - भगवान शिव की धरती बाबा बूढा केदारनाथ की नगरी मैं आगामी 1 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व की तैयारी शुरू हो चुकी है टिहरी जनपद में बूढा केदारनाथ धाम में महाशिवरात्रि का अपना एक विशेष महत्व है इस बार विगत वर्ष की भांति बूढा केदारनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व की संध्या पर विशाल जागरण का कार्यक्रम का आयोजन होगा। महाशिवरात्रि मैं शिव पार्वती की झांकी शिव बारात  बूढाकेदार नाथ बाबा की उत्त्पति की भाव नाटिका  भी आकर्षण का केंद्र रहेगी मान्यता है कि जब पांडवों पर गोत्र हत्या का पाप लगा था तो यही भगवान शिव ने पांडवो को  एक वृद्ध  रूप में दर्शन दिए और पांडवों की गोत्र हत्या मुक्त की और भगवान शिव लिंग स्वरूप मैं अंतरध्यान हो गए। बूढ़ा केदार के लिंग के साथ ही श्री गुरुकैला पीर देवता भी लिंग रूप में विराजमान हैं। यहां पर पांडवो की गोत्र हत्या मुक्त हुई थी। इसलिए यहां पर जो भी श्रद्धालु बाबा बूढा केदारनाथ मैं महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक एवं पूजा पाठ करता है उसकी हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है पुराणों के अनुसार भगवान शिव ने स्वयं कहा था ...

राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर कार दुर्घटना में तीन लोगों की मौत, दो घायल

चित्र
रिपोर्ट :भगवान सिंह  गुमखाल राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर दुगड्डा गुमखाल के बीच में एक कार दुर्घटना ग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में  3 लोगों की मौके पर मौत, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा पहुंचा है जहां पर उन्हें प्रथमिक उपचार के हायर सेंटर कोटद्वार रेफर किया गया। वही पुलिस ने मृतकों के शव को रेस्क्यू कर कोटद्वार मोर्चरी भिजवाया। वीओ1- जानकारी के मुताबिक कोटद्वार से गुमखाल की ओर जा रही  एक कार राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर फतेहपुर से 3 किलोमीटर आगे गहरी खाई में जा गिरी। पुलिस के मुताबिक कार में 5 लोग सवार थे, जिसमे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गयी, जबकि दो गंभीर घायल हो गए। मृतको में  दो महिला एक पुरुष सामिल है। कार में सवार सभी शिक्षक थे। सभी शिक्षक सारी इटंर कालेज जा रहे थे। घायल के नाम अरुण कुमार पुत्र बाबूराम कौड़िया कोटद्वार उम्र30 जयवीर सिंह पुत्र रघुवीर सिंह रतनपुर कोटद्वार उम्र 58 मृतक के नाम बंदना भंडारी पत्नी वीरेंद्र सिंह मानपुर कोटद्वार  उम्र 36  पूनम र...

दुःखद : बारातियो से भरी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, कईयों के मरने की सूचना

चित्र
Team uklive चम्पावत :  चंपावत जिले में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। चम्पावत जिले के सूखीढ़ंग डांडा मीनार रोड़ स्थित बुड़म के पास देर रात एक वाहन खाई में गिर गया।  एसडीआरएफ के मुताबिक  जनपद चंपावत के सुखीढांग रीठा साहिब (सूखीढांग-डांडा मीनार) मोटर मार्ग पर बारात की एक गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने की सूचना प्राप्त होने पर SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल मय आवश्यक रेस्क्यू उकरणो के घटनास्थल पर पहुंची । प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा बुुड़म व ककनयी के मध्य हुआ है।मैक्स वाहन में सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में हुई शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे।दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में 16 लोग सवार थे। जिस में 14 लोगों की मौत की सूचना है ।SDRF द्वारा दो घायलों को रेस्क्यू कर चिकित्सालय पहुंचाया गया व शवों को खाई से बाहर निकाला जा रहा है। सूत्रों के वाहन टनकपुर से बारात लेकर आ रहा था जिसमें करीब 16 लोग सवार थे जिसमें ड्राइवर को छोड़कर सभी के मरने की सूचना मिल रही है। यह घटना स्थल जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर है। बताया जा रहा है कि घटना में घायल चालक को रेस्क्य...

वरिष्ठ ब्यापारी एवं ब्यापार मण्डल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के निधन पर ब्यापार मण्डल ने जताया शोक

चित्र
Team uklive टिहरी :  प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और वरिष्ठ व्यापारी  बचन सिंह नेगी  शिवा गारमेंट ब्लॉक रोड चंबा के  आकस्मिक  निधन पर उद्योग ब्यापार मण्डल ने शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति को दो मिनट का मौन रखा.  ब्यापारी कर्म सिंह तोपवाल ने कहा बच्चन सिंह नेगी एक मिलनसार ब्यक्ति थे उनके निधन से हमे बहुत दुःख हुआ है.सभी ब्यापारीयों ने अपने विचार ब्यक्त करते हुए उनको श्रदांजलि अर्पित की.  इस मौके पर ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति डोभाल, जिला महामंत्री कर्म सिंह तोपवाल, प्रदेश सचिव अतीक अहमद, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रकाश डोभाल, पूर्व अध्यक्ष विनोद रतूड़ी, जिला महामंत्री मायाराम थपलियाल, जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह तोपवाल सहित ब्यापारी उपस्थित रहे.

हिजाब के खिलाफ मुखर युवक की हत्या से हुआ तनाव

चित्र
Team uklive कर्नाटक :  हिजाब को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब स्थिति हिंसा तक पहुंच गई है। कर्नाटक के शिवमोगा में एक 23 साल के युवक की हत्या कर दी गई। इसके बाद यहां तनाव की स्थिति बनी हुई है और धारा 144 लागू है। जानकारी के मुताबिक युवक का नाम हर्ष था और वह बजरंगदल का कार्यकर्ता था। राज्य के गृह मंत्री अरागा जनेंद्र ने जिले के स्कूल एवं कॉलेजों को अगले दो दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया.  उन्होंने कहा कि 4 से 5 युवकों ने हर्ष की हत्या की है। अब तक इस घटना के पीछे किसी संगठन का नाम सामने नहीं आया है। फिलहाल शिवमोगा जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति कंट्रोल में है। हालांकि कुछ लोगों ने इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया है। जिले के सीगेहट्टी इलाके में कई लोगों ने कुछ वाहनों में आग लगा दी, जिन्हें बुझाने का काम जारी है। इस घटना ने हिजाब विवाद से पहले ही बढ़े राज्य के राजनीतिक पारे को और चढ़ा दिया है। आपको बता दें युवक ने हिजाब के विरोध में  सोशल मीडिया मे पोस्ट डाली थी.  पुलिस के मुताबिक रविवार रात करीब 9 बजे युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।...

गाड़ी व गोदाम मे आग लगाने वाले सिरफिरे को पुलिस ने पकड़ा

चित्र
Team uklive देहरादून । राजधानी के पटेलनगर इलाके में एक सिरफिरे ने शनिवार रात एक-एक कर नौ वाहनों में आग लगाकर अफरा-तफरी मचा दी। पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। फायर कर्मियों ने पानी की बौछार कर जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के ब्राह्मणवाला और आजाद कॉलोनी में यह आगजनी की घटना हुई। आग की पहली घटना टायर के गोदाम से शुरू हुई। आग की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर आ गए। आग बुझाने के बाद सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो आग लगाने वाले युवक की करतूत सामने आ गई। इसके बाद एक-एक कर कई वाहनों में आरोपी आग लगाता चला गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमने साढ़े 10 बजे आग की एक लाइव वीडियो देखी। जिसके बाद हम तुरंत मौके पर पहुंचे और देखा कि टायर के गोदाम में युवक आग लगा रहा था। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई और उस आग को बुझा दिया गया। इतना ही नहीं आरोपी ने इसके बाद भी रात 1 बजे तक कई घटनाओं को अंजाम दिया। जिसमें कार, बाइक समेत कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। आईएसबीटी चौकी प्रभारी हर्ष अरोरा ने बताया कि रा...

गौरवशाली विज्ञान सप्ताह का हुआ आयोजन

चित्र
  रिपोर्ट:  भगवान सिंह              पौड़ी :   भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय व उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के संयुक्त तत्वाधान में छात्र-छात्राओं की विज्ञान के प्रति रूचि एवं विज्ञान की नई-नई खोजों के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय में गौरवशाली विज्ञान सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। चौरास परिसर के शैक्षणिक क्रियाकलाप केन्द्र में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित होंगी। कार्यक्रम के समन्वयक व यूकॉस्ट के महानिदेशक डॉ राजेंद्र डोभाल ने बताया कि 22 से 28 फरवरी तक गौरवशाली विज्ञान सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान हाईस्कूल से स्नातकोत्तर कक्षाओं के छात्र.छात्राओं के लिए विभिन्न कार्यक्रम होंगें। उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विज्ञान सर्वत्र पूज्यते की अवधारणा पर यह कार्यक्रम हो रहा है।