संदेश

अक्तूबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम के चलते जिलाधिकारी ने एच.एन.बी.गढ़वाल यूनिवर्सिटी श्रीनगर चौरास का किया भ्रमण

चित्र
Team uklive टिहरी : महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्म का तहसील कीर्तिनगर चौरास क्षेत्रांतर्गत प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा मंगलवार को एच.एन.बी.गढ़वाल यूनिवर्सिटी श्रीनगर चौरास कैम्पस का भ्रमण किया गया। इस मौके पर कुलपति एच.एन.बी.ग.यू. अन्नपूर्णा नौटियाल, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, सीडीओ मनीष कुमार  सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। कैम्पस भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा हैलीपैड, पार्किंग, ऑडिटोरियम सेफ हाऊस में समस्त व्यवस्थाओं का बारिकी से जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा सूचना विज्ञान अधिकारी को यूनिवर्सिटी के अधिकारियों से कॉर्डिनेट कर कैम्पस में दो स्थानों पर लैंडलाइन, नेट कनेक्टीविटी, फैक्स, कम्प्यूटर, स्टेशनरी, कम्प्यूटर ऑपरेटर, अशुलिपिक सहित कार्यालय सेटअप करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार आरवीएनएल के अधिकारी को कैम्पस में शैक्षणिक क्रिया कलाप केन्द्र के समीप पडे मलबे को ब्यू कटर से कवर करने, पुल से कैम्पस तक आने वाली सड़क को ठीक करने, स्पीड ब्रेकर हट...

लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को जिलेभर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी : लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को जिलेभर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। कलेक्ट्रेट में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उपस्थित लोगों को राष्ट्र की एकता, अखंडता ओर सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ दिलाई।  इस मौके पर कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने देश की आजादी के आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने के साथ ही देशी रियासतों के भारत संघ में विलय कराने में प्रमुख भूमिका निभाई थी। देश को एकजुट और मजबूत बनाने के लिए लौह पुरुष सरदार पटेल के योगदान को देश हमेशा याद रखेगा।  कार्यक्रम में विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान, जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला, भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणा, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। एकता दिवस पर युवा कल्याण विभाग के सौजन्य से खेल स्टेडियम मनेरा में रन फार यूनिटी क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। ओपन बालक वर्ग में रोहित र...

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 39 वीं शहादत दिवस पर महिला कांग्रेस ने किया रक्तदान

चित्र
Team uklive टिहरी : अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के आह्वान पर प्रदेश महिला कांग्रेस के दिशा निर्देश पर महिला कांग्रेस टिहरी गढ़वाल की अध्यक्ष आशा रावत के नेतृत्व में महिलाओं ने मंगलवार को   पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 39वीं पुण्यतिथि पर जिला चिकित्सालय बोराडी में रक्तदान कर भावभीनी  श्रद्धांजलि अर्पित की। उपरोक्त कार्यक्रम में महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा रावत और महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री मुन्नी बिष्ट ने कहा कि इंदिरा गांधी हम सब भारतीयों के लिए एक आदर्श परंपरा त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति है ! उन्होंने हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि विश्व में अपनी नेतृत्व क्षमता को दिखाकर यह साबित किया कि महिलाओं की नेतृत्व क्षमता को कम नहीं आंका जा सकता है देश की स्वतंत्रता की लड़ाई से लेकर आजाद भारत की तीन बार की प्रधानमंत्री रहने का उन्हें गौरव हासिल है और उन्हीं के नेतृत्व में विरोधी देश पाकिस्तान का विभाजन  करके बांग्लादेश का निर्माण किया गरीबी हटाओ से लेकर महिलाओं को स्वावलंबी बनने तक हिंदुस्तान को सुई से लेकर संबल तक कुदाल से लेकर कंप्यूटर तक बनाने में...

इंदिरा गाँधी की पुण्यतिथि एवं सरदार बल्लभ भाई पटेल की 148वी जयंती पर किया याद

चित्र
Team uklive टिहरी : अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के आह्वान पर प्रदेश महिला कांग्रेस के दिशा निर्देश पर महिला कांग्रेस टिहरी गढ़वाल की अध्यक्ष आशा रावत के नेतृत्व में महिलाओं ने मंगलवार को   पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 39वीं पुण्यतिथि पर जिला चिकित्सालय बोराडी में रक्तदान कर भावभीनी  श्रद्धांजलि अर्पित की। उपरोक्त कार्यक्रम में महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा रावत और महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री मुन्नी बिष्ट ने कहा कि इंदिरा गांधी हम सब भारतीयों के लिए एक आदर्श परंपरा त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति है ! उन्होंने हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि विश्व में अपनी नेतृत्व क्षमता को दिखाकर यह साबित किया कि महिलाओं की नेतृत्व क्षमता को कम नहीं आंका जा सकता है देश की स्वतंत्रता की लड़ाई से लेकर आजाद भारत की तीन बार की प्रधानमंत्री रहने का उन्हें गौरव हासिल है और उन्हीं के नेतृत्व में विरोधी देश पाकिस्तान का विभाजन  करके बांग्लादेश का निर्माण किया गरीबी हटाओ से लेकर महिलाओं को स्वावलंबी बनने तक हिंदुस्तान को सुई से लेकर संबल तक कुदाल से लेकर कंप्यूटर तक बनाने में...

टिहरी पुलिस द्वारा "राष्ट्रीय एकता दिवस" के अवसर पर ली गई राष्ट्र एकता की शपथ

चित्र
Team uklive टिहरी : मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस" के अवसर पर पुलिस कार्यालय नई टिहरी पुलिस कार्यालय में उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गणों द्वारा राष्ट्र की स्वतंत्रता एवं एकता को संरक्षित एवं सुदृढ़ करने और समर्पण की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर " राष्ट्रीय एकता दिवस" शपथ ग्रहण की गई।  अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा पुलिस कार्यालय जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों को संबोधित करते हुए लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी द्वारा देश के लिये किये गये प्रयासों की सराहना करते हुए उनके द्वारा दिये स्लोगनों पर कार्य करने हेतु सभी कर्मचारियों को प्रेरित करने हेतु कहा गया । अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त कार्मिकों को इस जनपद से केंद्रीय गृहमंत्री भारत सरकार के " अति उत्कृष्ट सेवा पदक" तथा "उत्कृष्ट सेवा पदक" से सम्मानित किए गए कार्मिकों के नाम पढ़कर सुनाए गए।     

जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता मे बोर्ड बैठक हुई संपन्न

चित्र
Team uklive टिहरी :  जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण की अध्यक्षता में सोमवार को जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल की बोर्ड बैठक एवं जिला पंचायत विकास योजना वर्ष 2023-24 हेतु जिला सभा की बैठक आयोजित की गई। जिला पंचायत सभागार बौराड़ी नई टिहरी में आयोजित बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता को सुगमता से मिल सके, इस दिशा में समय से कार्यों को संपादित  करना सुनिश्चित करें। मा. प्रधानमंत्री जी की सोच के अनुरूप स्वच्छ भारत और जल जीवन मिशन के कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए समय अंतर्गत पूर्ण करें। अधिकारी सदन में प्रस्तुत समस्यों का निस्तारण सरलता से समयान्तर्गत करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला योजना के अंतर्गत प्रस्तावित/स्वीकृत कार्यों एवं धनराशि जारी होने की सूचना देना तथा कार्याें को करने से पूर्व संबंधित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराना सुनिश्चित करें, सूचना पट्ट पर योजना को स्वीकृत कराने वाले जनप्रतिनिधि का नाम अवश्य अंकित हो, आगे इस तरह की कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। जिलाधि...

जनता मिलन कार्यक्रम मे पहुंचे 31 फरियादी, सड़क, पेयजल, पुनर्वास से सम्बंधित रहे मुद्दे

चित्र
Team uklive टिहरी : जन समास्याओं के निवारण हेतु सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाले जनता मिलन कार्याक्रम में आज 31 फरियादी/शिकायतकर्ता पहुंचे। जनता मिलन कार्याक्रम जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। जनता मिलन कार्यक्रम में सड़क, पेयजल, पेन्शन, खाता-खतौनी में नाम सुधार, पुनर्वास आदि से सम्बन्धित शिकायतें एवं मांग पत्र प्राप्त हुये। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों को समयान्तर्गत निराकरण करने के निर्देश दिये। ग्राम जाखणी, प्रतापनगर के अमित सेमवाल द्वारा अवगत कराया कि उनका परिवार बीपीएल श्रेणी में है तथा पिता की मृत्यु हो गयी है एवं माताजी की पेंशन हेतु 6 माह पूर्व आवेदन किया था किन्तु पेन्शन नही लग पायी जिस पर जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी एवं समाज कल्याण अधिकारी को आज ही कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम बुडोगी के पपेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अवगत कराया कि लोनिवि चम्बा द्वारा बुडोगी-चवालखेत मोटर मार्ग सफाई के दौरान उनकी सस्ते गल्ले की दुकान के निचे बने पुस्ते को क्षति पहुंची किन्तु आश्वासन के बावजुद अभी तक कार्य नही हुआ है जि...

उत्तरकाशी पुलिस ने बीरपुर डुण्डा बाजार में प्लैगमार्च निकालकर आमजन को नशे के प्रति किया सजग

चित्र
Team uklive उत्तरकाशी : अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में आगामी त्यौहारी सीजन के मध्यनजर आमजन को नशे के प्रति जागरुक करने, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम एवं संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के दृष्टिगट पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी  अनुज कुमार के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी दिनेश कुमार के नेतृत्व में कल  देर सायं को कोतवाली पुलिस व पीएसी के जवानों द्वारा डुण्डा बाजार में प्लैगमार्च निकालकर स्थानीय व्यापारियों एवं आमजनों को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति सजग करते हुये नशे से दूर रहने की हिदायत दी गयी।  इस दौरान पुलिस टीम द्वारा होटल/ढाबों/दुकानों एवं संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी भी की गयी, होटल/ढाबा संचालकों को होटलों में शराब न परोसने एवं अवैध कच्ची शराब की तस्करी न करने की सख्त हिदायत दी गयी।

खस्ताहालत मे चल रहे जिला अस्पताल मे नागरिक मंच ने की डॉक्टर और स्टॉफ की मांग, जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

चित्र
Team uklive   नई टिहरी : जिला अस्पताल टिहरी मे डॉक्टर एवं स्टॉफ की कमी के चलते अस्पताल की हालत बदतर होती जा रही है जिस कारण दूरस्थ इलाकों से आये मरीजों को डॉक्टरो की कमी के चलते असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.  सोमवार को जिला अस्पताल मे डॉक्टर एवं स्टॉफ की कमी को लेकर नागरिक मंच के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष मयूर दीक्षित से मुलाकात की.  नागरिक मंच अध्यक्ष सुंदर लाल उनियाल ने कहा कि अस्पताल को निजी ब्यवस्था से शिफ्ट हुए पांच महीने बीत गए हैं परन्तु अभी तक स्पेशिलिस्ट डॉक्टर यहां पर नही आ सके साथ नर्स स्टॉफ एवं ऑपरेटर भी यहां पर नही हैं जिस कारण लोगो को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.  नागरिक मंच के मंत्री जगजीत सिंह नेगी ने बताया कि हमारे द्वारा जिलाधिकारी को इस सम्बन्ध मे अवगत करवा दिया गया है एवं अस्पताल मे नर्स स्टॉफ, स्पेशिलिस्ट डॉक्टर्स, रेडियोलॉजिस्ट सहित तमाम सुविधाएं जल्द दिलवाने की मांग की गई है.  आपको बता दे पांच साल पी पी पी मोड पर चले जिला अस्पताल की हालत काफी खराब चल रही है ये हालत तब है जब ये जिले का अस्पताल है दूरस्थ इलाकों के अस्पताल तो स्वयं ह...

गजा में नकोट रोड पर सुरक्षा दीवार निर्माण व मलबा हटाने की मांग" 

चित्र
रिपोर्ट : डी पी उनियाल  टिहरी : विकास खंड चम्बा के गजा में नकोट रोड पर सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य शुरू करने तथा सड़क पर आये मलबा को हटाने के लिए  जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नई टिहरी को जनता दरबार में पत्र दिया गया है ।  प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने जिलाध्यक्ष को दिये पत्र में कहा कि गजा से आधा किलोमीटर आगे भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ था जिस का मलबा नहीं हटाया गया है तथा सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य नहीं किया गया है जबकि भूस्खलन वाली जगह के ऊपर आम रास्ता है .  अगर सुरक्षा दीवार नहीं लगाई गई तो आम रास्ता टूट जायेगा एवं बिजली का पोल भी गिर सकता है । शिकायत संख्या 10 पर पत्र के साथ तहसीलदार गजा एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गजा का पत्र भी संलग्न है  जिनमे लोकनिर्माण विभाग नरेन्द्र नगर को तुरंत सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य करने को कहा गया है ।

शशि भूषण भट्ट बने प्रेस क्लब अध्यक्ष, गोविन्द पुंडीर सचिव

चित्र
Team uklive नई टिहरी: नई टिहरी प्रेस क्लब मे आज नई कार्यकारिणी का निर्विरोध गठन हो गया.   न्यू टिहरी प्रेस क्लब चुनाव में शशि भूषण भट्ट अध्यक्ष और गोविंद पुंडीर निर्विरोध महामंत्री पद पर चुने गये। उपाध्यक्ष पद पर आनंद नेगी, कोषाध्यक्ष पद पर धनपाल गुनसोला , सह सचिव पद पर बलवंत रावत, संप्रेक्षक पद पर मधुसूदन बहुगुणा, कार्यकारिणी सदस्य के पद पर जगत तोपवाल, विजय दास और केदार बिष्ट चुने गये। सभी पत्रकारों एवं शुभ चिंतको ने बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की है. 

समाज की सेवा करने वाले सच्चे प्रहरियों का ब्रह्मा कुमारीज के द्वारा किया गया सम्मान 

चित्र
Team uklive टिहरी : श्रीनगर गुप्तकाशी कर्णप्रयाग  रुद्रप्रयाग चंबा आदि स्थानों से होकर के ब्रह्मा कुमारीज का समाज सेवा प्रभाग अभियान का नई टिहरी आगमन पर कार्यक्रम का आयोजित किया गया ! कार्यक्रम का उद्घाटन ब्रह्मा कुमारीज के मुख्यालय माउंट आबू से अतिथि एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  सोना सजवाण,  राजेश नौटियाल  एवं सुशील बहुगुणा  के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया.  कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक नृत्य भी प्रस्तुत किए गए ! ब्रह्माकुमारीज के क्षेत्रीय निदेशक ब्रह्मा कुमार मेहरचंद  ने कहा कि ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय  विश्वविद्यालय इस अभियान के माध्यम से मनुष्यों का विवेक जागृत कर रहा है.  आज का मानव काम क्रोध लोभ मोह अहंकार आदि विकारों से ग्रसित है दुख और शांति की माला को अपने गले का हार बना लिया है इस अज्ञानता और अंधकार के समय ब्रह्मा कुमारीज ज्ञान का दीपक जलाकर प्रकाश फैला रहा है।  कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रोफेसर स्वामीनाथन ने कहा कि  समाज सेवक वह है जो अपना हर कर्म खुशी से मुस्कुराते हुए उमंग उत्साह से करता है।  उन्होंने...

सिद्ध पीठ राज राजराजेश्वरी मंदिर सड़क के डामरीकरण की मांग "

चित्र
  रिपोर्ट : डी पी उनियाल गजा               टिहरी : जनपद टिहरी में विकास खंड चम्बा के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ राजराजेश्वरी मंदिर मोटर मार्ग के खस्ताहाल होने के कारण मंदिर में आने जाने वाले भक्तों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मंदिर के पुजारी पंडित उमा शंकर उनियाल ने बताया कि मंदिर में  उत्तराखंड व अन्य प्रदेशों से सालभर भक्तों का आना जाना लगा रहता है लेकिन सड़क पर चम्बा रानीचौरी के बाद वीड गांव से बंगोली मणोगी खंडकरी होते हुए राज राजराजेश्वरी जलेड मंदिर तक जगह जगह गड्ढे होने से लोगों को भारी परेशानी होती है ,इसी तरह गजा मोटर मार्ग से आने वाले भक्तों को जगेठी टिंगरी जलेड तक अवागमन में असुविधा होती है । मंदिर पुजारी पंडित उमा शंकर उनियाल ने कहा कि कुछ वर्षों पूर्व सड़क पर लोकनिर्माण विभाग द्वारा पेचवर्क का काम किया गया था जो कि उखड़ गया है । क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता महादेव प्रसाद उनियाल, राकेश उनियाल , विक्रम सिंह रावत, दौलत सिंह मखलोगा, राकेश ममगाईं ,ने वीड से जलेड मंदिर तथा जगेठी टिंगरी से मंदिर तक सड़क डामरीक...

सुनील जोशी बने डिस्ट्रीब्यूटर संघ के अध्यक्ष

चित्र
  Team uklive नई टिहरी : रविवार को टिहरी चम्बा के डिस्ट्रीब्यूटरो की आम बैठक आयोजित हुई जिसमे सर्वसम्मति से तय किया गया कि डिस्ट्रीब्यूटरो की नई कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया जाये.  इसके तहत आज सर्वसम्मति से सुनील जोशी अध्यक्ष, विजयपाल पुंडीर उपाध्यक्ष, शीशपाल सिंह सचिव, दीपक राणा कोषाध्यक्ष, महावीर सिंह राणा मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त किये गए ! उधोग ब्यापार मण्डल के जिला महामंत्री और चुनाव प्रभारी संजय बहुगुणा ने कहा कि सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है.  बैठक मे निर्णय लिया गया कि डिस्ट्रीब्यूटरो की बैठक माह मे एक बार होगी.  प्रत्येक डिस्ट्रीब्यूटर अपने ब्यवसाय की सूचना अपने लेटर हेड पर देंगे.  इस मौके पर समस्त डिस्ट्रीब्यूटर मौजूद रहे ! 

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने नैनबाग एवं मसूरी वन प्रभाग क्षेत्रान्तर्गत ईको हट्स धनोल्टी का किया स्थलीय निरीक्षण

चित्र
Team uklive टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा शनिवार को देर सांय तक तहसील नैनबाग एवं मसूरी वन प्रभाग क्षेत्रान्तर्गत ईको हट्स धनोल्टी का स्थलीय निरीक्षण किया गया। तहसील नैनबाग के स्थलीय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा तहसील परिसर, नजारत संग्रह अनुभाग, रजिस्ट्रार कानूनगो कक्ष, उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार कक्ष, भू अभिलेख कक्ष आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसके साथ नजरी नक्शा का अवलोकन किया गया तथा सीसी टीवी कैमरे, बायोमैट्रिक मशीन, पेयजल, साफ-सफाई, आदि व्यवस्ध्थाएं देखी गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने भू अभिलेख कक्ष में रखे रिकार्ड को चैक किया गया तथा निर्वाचन संबंधी पुराने फार्म को हटाने के निर्देश दिये गये। साथ ही तहसील को आने वाले सड़क के एक जगह खराब होने पर संबंधित अधिकारी को ठीक करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा नव निर्माणाधीन तहसील भवन का भी निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा ईको हट्स धनोल्टी में सांस से बने सुन्दर हट्स, किचन आदि का निरीक्षण किया गया तथा हट्स में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने तथा पहले से बने हट्स को भी ठीक करवाने को कहा गया...

टिहरी पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार

चित्र
Team uklive   टिहरी : एसएसपी टिहरी नवनीत भुल्लर  के आदेशानुसार एवं  अपर पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर  के पर्यवेक्षण में गैर जमानती वारंट की तामील हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत रविवार  को वारंटी आदित्य त्यागी पुत्र देवेंद्र त्यागी निवासी ग्राम रतनपुर, शिमला बाय पास रोड, देहरादून उम्र 24 वर्ष सम्बन्धित वाद संख्या : 16/20 धारा 08/20 NDPS Act को उसके किराये के मसकन रतनपुरा, पटेलनगर देहरादून से गिरफ्तार किया गया। बताया कि  वारण्टी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा तहसील धनोल्टी का किया गया निरीक्षण

चित्र
Team uklive टिहरी :  जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा शनिवार को तहसील धनोल्टी का निरीक्षण किया गया।  इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा तहसील परिसर, संग्रह अधिष्ठान कक्ष, रजिस्ट्रार कानूनगो कक्ष, सभागार कक्ष, आवासीय भवन, पार्किंग, पेयजल व्यवस्था, साफ- सफाई, सीसी टीवी कैमरे आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा तहसील पार्किंग में टू व्हीलर और फॉर वीलर पार्क करने हेतु व्यवस्थित करने, बोर्ड लगाने तथा पार्किंग शुल्क बढ़ाने के लिए एसडीएम को निर्देश दिए गए, ताकि लोगो को सुविधा हो, रोड़ खाली रहे तथा सरकारी परिसंपति का सही उपयोग हो सके। इसके साथ ही तहसील की कैंटीन को ठीक करवाने तथा उसमें शौचालय बनाने, आवासीय भवनों की छत एवं आस पास साफ सफाई करने के निर्देश दिए गए। तत्पचात जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धनोल्टी में चिकित्सा कक्ष, टीकाकरण कक्ष का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर एसडीएम धनोल्टी मंजू राजपूत, एडीआईओ सूचना भजनी भंडारी, तहसीलदार आर.पी. ममगाई सहित तहसील के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे ।

जिला कारागार बंदियों को दिया   वेस्ट से बेस्ट मैटेरियल बनाने का प्रशिक्षण, कैदियों में दिखा उत्साह   

चित्र
रिपोर्ट : D P उनियाल    टिहरी :  जनपद टिहरी के नई टिहरी कारागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल ने  एक दिवसीय ' वेस्ट से बेस्ट मैटेरियल बनाने ' का प्रशिक्षण कार्यक्रम मानव अधिकार संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति रानी चौरी के सहयोग से दिया गया। जिला कारागार के 50 बंदियों को वेस्ट से बेस्ट मैटेरियल में धूप बत्ती, अगरबत्ती एवं टोकरियां बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।  इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल सचिव सिविल जज  आलोक राम त्रिपाठी तथा एडवोकेट राजपाल मियां,मानव अधिकार संरक्षण संस्था अध्यक्ष संजय बहुगुणा, अराधना धूप बत्ती अगरबत्ती की मास्टर ट्रेनर  सुषमा बहुगुणा , अंजलि , प्रभारी निरीक्षक कारागार  अजहर ,प्रबीन चौधरी, वार्डन महेंद्र पाल सिंह उपस्थित रहे। प्राधिकरण सचिव सिविल जज आलोक राम त्रिपाठी ने कहा कि समय  समय पर कैदियों को स्व रोजगार प्रशिक्षण देकर उनको आत्म निर्भर बनाया जा सकता है। संजय बहुगुणा ने कहा कि संस्था के द्वारा आगे भी प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा जायेगा ताकि वह कारागार से बाहर जाने के बाद अपना रोजगार शुरू कर सक...

ऑपरेशन स्माइल टीम टिहरी गढ़वाल द्वारा मां से बिछड़े वेस्ट बंगाल के चार भाई-बहनों को मामा के सुपुर्द किया गया

चित्र
Team uklive   टिहरी : ऑपरेशन स्माइल टीम टिहरी गढ़वाल को  बड़ी सफलता मिली है ! हरिद्वार में मां से बिछड़े चार भाई बहनों को ऑपरेशन स्माइल टीम टिहरी गढ़वाल में शामिल हेड कांस्टेबल मनोज शर्मा द्वारा बताया गया कि 20 सितंबर को टीम देहरादून में केदार पुरम के राजकीय बाल गृह पहुंची तो वहां तीन सगे भाई बहन राहुल 7 वर्ष, देव 5 वर्ष व सिमरन 3 वर्ष मिले। साथ ही जानकारी हुई कि इनका 10 वर्षीय बड़ा भाई ऋषभ रोशनाबाद बाल गृह में है। पिता का नाम विक्रम व मां का नाम सीमा है। बच्चों ने बताया कि वह डामडीम के निवासी हैं जो हरिद्वार में मां से बिछड़ गए थे। टीम ने पता लगाया कि डामडीम वेस्ट बंगाल के जिला जलपाईगुड़ी के थाना माल बाजार अंतर्गत है थाने के एसएचओ सुजीत लामा से ऑपरेशन इस्माइल टीम टिहरी गढ़वाल ने संपर्क किया और बच्चों के मामा राज तिरकी से बात हुई। जिन्होंने वीडियो कॉल पर बच्चों को  पहचान लिया मगर माली हालत खराब होने के कारण बच्चों को लेने आने में असमर्थता जताई।  तब टीम  द्वारा आपस में पैसे मिलाकर उनके आने जाने के खर्च की भी व्यवस्था की गई और 27 अक्टूबर  को बच्चों को सी.डब्...

ईश्वर भले ही आंखों से न दिखाई देते हों, किंतु श्रद्धा और विश्वास करने पर पग- पग पर उनकी अनुभूति अवश्य होती है। राजेन्द्र भंडारी

चित्र
Team uklive टिहरी : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय माउंट आबू (राजस्थान) के समाज सेवा प्रभाग की ओर से चंबा मे आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि मूल्य आधारित सेवा द्वारा समृद्ध समाज की पुर्नस्थापना समाज सेवकों का मन करूणा, संवदेना और उदारता से भरा होता है, क्योंकि वह असमर्थ, आपत्ति ग्रस्तों की सहायता करने के लिए तत्पर रहते हैं। मनुष्यता की आवाज कष्ट पीड़ितों की सहायता करने की है। उदार मनुष्य के सामने जब भी ऐसे अवसर आते हैं, वह कर्तव्य पालन करने से चूकते नहीं है कार्यकम में सुबोध उनियाल जी के प्रतिनिधि राजेन्द्र भंडारी ने कहा हम ईश्वर के प्रतिनिधि के तौर पर समाज में जन्म लिया है यह हमारा कर्म है कि हम प्रतिनिधि के दिए हुए कार्य को कैसे निर्वहन करते हैं ।राजयोगी ब्रह्माकुमार भ्राता मेहर चंद ने राजयोग हमारे जीवन हेतू किस प्रकार उपयोगी हो सकता है बारे में जानकारी दी गई।इस अवसर पर समाज सेवक सुशील बहुगुणा ने कहा कि समाज सेवा करके हम ईश्वर से सीधे जुड़ जाते है इस अवसर पर समाज सेवा हेतु सतबीर पुण्डीर शोभनी धनोला दिलीप रमोला जय प्रकाश रमोला विनोद सुयाल बिरेंद्र ने गई को सम्म...

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता मे राजनैतिक दलों के साथ हुई बैठक

चित्र
Team uklive टिहरी : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में शुक्रवार को देर सांय जनपद स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावली का 01 जनवरी, 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण दिनांक 27 अक्टूबर 2023 को आलेख्य प्रकाशन के सफल सम्पादनार्थ, कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार एव बीएलओ/ सुपरवाईजरों को सहयोग प्रदान करने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के नवीनतम दिशा-निर्देशों के अनुसार 01 जनवरी, 2024 को अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदेय स्थलों के मानकीकरण एवं पुनर्निर्धारण का कार्य सम्पादित किए जाने के उद्देश्य से पुनरीक्षण कार्यक्रम को संशोधित किया गया है, जिसकी प्रति आपको उपलब्ध कराई जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा जो 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के हो रहे हैं और उनके नाम वर्तमान फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में दर्ज नहीं है, के नाम दर्ज करने हेतु फार्म-6 में आवेदन सं...

टिहरी पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार

चित्र
Team uklive   टिहरी :  एसएसपी नवनीत भुल्लर  के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर के पर्यवेक्षण में गैर जमानती वारंट की तामील हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत  27 अक्टूबर  को वारंटी इन्द्र बहादुर मिश्रा पुत्र रामकृष्ण मिश्रा निवासी- मायाकुण्ड ऋषिकेश जनपद देहरादून हाल निवासी अरिहंत विहार थाना कनखल हरिद्वार उम्र 56 वर्ष सम्बन्धित वाद संख्या : 1002/2022 व 1003/2022 धारा 138 NI Act को कनखल हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया।बताया की  वारण्टी को  न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

नगर पालिका परिषद चम्बा के द्वारा वी सीo गबर सिंह चौक चम्बा कालेज रोड सड़क मार्ग का 200 मीटर निर्माण कार्य हुआ प्रारम्भ

चित्र
Team uklive   चम्बा : नगर पालिका परिषद चम्बा के द्वारा वी सीo गबर सिंह चौक चम्बा कालेज रोड सड़क मार्ग का 200 मीटर निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया है ! सभासद शक्ति प्रसाद जोशी ने uklive से बातचीत मे बताया कि इस कार्य को करवाने में मैं अपने सभी चम्बा के समस्त नागरिक जनों का दिल की गहराइयों से हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूं साथ ही अपनी नगर पालिका परिषद चम्बा की  अध्यक्ष  एवं बोर्ड नगर पालिका परिषद चम्बा के समस्त सभासद गण अधिशासी अधिकारी , जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल एवं सभी सहयोगी साथियों का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूं । उन्होंने कहा कि  लोक निर्माण विभाग चंबा एवं वन विभाग सकलाना रेंज के उच्च अधिकारीयों को मेरे द्वारा कई बार अवगत करवाया गया  कि  जो आगे सड़क है उस पर आपके विभाग के माध्यम से निर्माण कार्य किया है  जिससे कि आम जनमानस को आवागमन की सुविधा प्रदान की जा सके । जिसको लेकर आम जनमानस के द्वारा एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा  भी विभाग को कई बार अवगत कराया गया साथ  ही बिभाग  द्वारा सहमति पत्र भी दिया ग...

बौराड़ी पेट्रोल पम्प के पास के जंगलो मे लगी भीषण आग

चित्र
Team uklive टिहरी : जिला मुख्यालय नई के बी पुरम मार्ग के बौराड़ी पेट्रोल पंप के बगल के जंगल में लगी भीषण आग। आग के कारणों का पता नही चला  बन विभाग ,फायर बिग्रेड ने अभी तक  सुध नही ली है. 

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की धर्मपत्नी प्रज्ञा दीक्षित ने महिलाओ को बांटे सेनेटरी नैपकिन

चित्र
Team uklive   टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की धर्मपत्नी  प्रज्ञा दीक्षित घर की जिम्मेदारियों से समय निकाल सामाजिक कार्यों में प्रतिभाग कर किशोरियों एवं महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर महिलाओं को सशक्त बनाने का कार्य कर रही हैं। उनके द्वारा शुक्रवार को रा.आ.प्रा.वि. ढुंगीधार, विकास खण्ड चम्बा स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचकर किशोरियों एवं महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन वितरित किए गए।  प्रज्ञा दीक्षित द्वारा किशोरियों एवं महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन का उपयोग, फायदे, पीरियड्स से पहले शरीर में होने वाले परिवर्तन आदि के संबंध में जानकारी दी गई।  उन्होंने कहा कि पीरियड्स को लेकर जागरूकता की कमी के चलते महिलाओं को इन्फेक्शन के अलावा कई गंभीर बीमारियों का खतरा बना रहता है। पोषण आहार में हरी सब्जियां, फल, अण्डा, दूध आदि पौष्टिक आहार लेने, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने, हीमोग्लोबिन की नियमित जांच करवाने की बात कही।  कहा कि पीरियड्स को लेकर शर्माएं नहीं, यह एक  प्राकृतिक प्रक्रिया है, स्वयं के साथ अन्य को भी जागरूक करें।   प्रज्ञा दीक्षित द्वारा  जीत क...

टिहरी पुलिस द्वारा फरार चल रहे रु 1500 के ईनामी को किया गया गिरफ्तार

चित्र
Team uklive टिहरी : दिनांक 03.04.2022 को उप निरीक्षक भंवर सिंह मय फोर्स के द्वारा ग्राम गैड थाना थत्यूड में अवैध अफीम की खेती  पकडने के सम्बन्ध में थाना थत्यूड पर मु0अ0सं0 08/2023 धारा 8/18/29 एनडीपीएस एक्ट बनाम गजे सिंह आदि 05 नफर अभियुक्त पंजीकृत कराया गया  जिसकी विवेचना उप निरीक्षक राहुल थापा के सुपुर्द की गई दौराने विवेचना नामजद शख़्स व अन्य गवाहन आदि के बयानों के आधार पर अफीम पोस्त की खेती अभियुक्त संतराम पुत्र नकटू निवासी ग्राम गैड थाना थत्यूड जनपद टिहरी गढ़वाल के द्वारा किया जाना प्रकाश में आया अभियुक्त संतराम मुकदमा पंजीकृत होने के उपरान्त से ही लगातार फरार चल रहा था जिस पर *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा दिनांक 05.09.2023 को रु 1500/- का ईनाम घोषित किया गया था.   एसएसपी नवनीत सिंह के निर्देशानुसार समस्त टिहरी जनपद की पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी।  उक्त के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी चंबा के निकट पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष थत्यूड के नेतृत्व में थाना थत्यूड पुलिस द्वारा अभियुक्त संतराम पुत्र नकटू ग्राम गैड ...

10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 01अभियुक्त को टिहरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर किया गया अभियोग पंजीकृत

चित्र
Team uklive   टिहरी : जनपद टिहरी में एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा  अवैध शराब की बिक्री व मादक पदार्थ के तस्करी की रोक थाम हेतु जनपद में  विशेष अभियान चलाया गया है जिसमें सभी थानाध्यक्षों को अवैध नशे के विरुद्द सख्त कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है उपरोक्त आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी चंबा के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 26 अक्टूबर  को थाना थत्यूड पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई ! अभियुक्त भरत लाल पुत्र पंचम लाल निवासी ठिक थाना थत्यूड को ठिक जाने वाले तिराहे से गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना थत्यूड पर मु0अ0सं0 - 22/2023 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।    

चेन्नई रोड शो में 10150 करोड़ के एमओयू हुए साइन

चित्र
Team uklive देहरादून : चेन्नई रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में राज्य सरकार द्वारा विभिन्न उद्योग समूहों के साथ 10150 करोड़ के इनवेस्टमेंट एमओयू साइन किए गए। जिसमें प्रमुख रुप से हेल्थकेयर, फार्मा, एनर्जी सेक्टर से जुड़े विभिन्न उद्योग शामिल हैं।  चेन्नई में आज पहले सत्र में हुए एमओयू में क्रमशः स्टार्टअप एंड इक्यूवेटर हेतु जुलाई वेंचर्स के साथ 1000 करोड़ का एमओयू, हेल्थ केयर सेक्टर में निवेश हेतु क्षणा ग्रुप के साथ 1000 करोड़, उच्च शिक्षा में निवेश हेतु एसआरएम यूनिवर्सिटी के साथ 600 करोड़, हेलीपोर्ट एंव ऊर्जा क्षेत्र में रिफेक्स ग्रुप के साथ 500 करोड़, एरोमा पार्क हेतु ईन्फ्ला मोवी ग्रुप के साथ 250 करोड़, टूरिज्म सेक्टर में  निवेश हेतु मिलटेक्स ग्रुप के साथ 100 करोड़ के एमओयू साइन किए गए। दूसरे सत्र में सर्वोदय ग्रुप आफ हॉस्पिटल 01 हजार करोड़, अपोलो हॉस्पिटल 500 करोड़, क्राफ्ट स्मिथ इंडिया 01 हजार करोड़, इंफिनिटी ग्लोबल 4 हजार करोड़ और टीपीसीआई के साथ 200 करोड़ रुपया के एमओयू किए गए।

सूबे में लागू होगी एनसीईआरटी समिति की सिफारिश, छठवीं से आठवीं तक पाठ्यक्रम में शामिल होगी ‘हमारी विरासत’ पुस्तक: धन सिंह रावत

चित्र
Team uklive देहरादून, 26 अक्टूबर 2023 राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति की सिफारिश को प्रदेश में लागू किया जायेगा। इसके लिये निदेशक एससीईआरटी (राज्य शैक्षिक एवं प्रशिक्षण संस्थान) को निर्देश दे दिये गये हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रावधानों के तहत प्रदेश के स्कूली पाठ्यक्रम में ‘हमारी विरासत’ नामक पुस्तक शामिल की जायेगी, जिसे पहले चरण में कक्षा-06 से कक्षा-08 तक लागू किया जायेगा। पुस्तक के संकलन की जिम्मेदारी राज्य शैक्षिक एवं प्रशिक्षण संस्थान को दे दी गई है। इसके लिये निदेशक एससीईआरटी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति गठित कर दी है।   सूबे के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अपने राजस्थान प्रवास के दौरान मीडिया को जारी एक बयान में बताया कि एनसीईआरटी की समिति की सिफारिश को प्रदेश की स्कूली किताबों में लागू किया जायेगा। जिसके निर्देश राज्य शैक्षिक एवं प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक को दे दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि एनसीईआरटी समिति ने किताबों में ‘इंडिया’ शब्द की जगह ‘भारत’ लिखे जाने की सिफारिश की ह...

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता मे जवाहर नवोदय विद्यालय, पौखाल टिहरी गढ़वाल की प्रबन्ध समिति की बैठक हुई सम्पन्न 

चित्र
Team uklive   टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में गुरूवार को जवाहर नवोदय विद्यालय, पौखाल टिहरी गढ़वाल की प्रबन्ध समिति की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें आवासीय परिसर में निर्माण कार्य, मुख्य सड़क एनएच के ऊपर भवनों की सुरक्षा दीवार, एम.पी. हॉल को साउण्ड ईको फ्री बनाये जाने आदि अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई। जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय के आवासीय परिसर के निर्माण कार्यों में विलम्ब के कारण हेतु कार्यदायी संस्था को तथा चीड़ के वृक्षों पातन हेतु वन विभाग को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही छात्राओं हेतु 48 बेड क्षमता के छात्रावास तथा विद्यालय के बहुउददेशीय सभागार को साउण्ड ईको फ्री बनाये जाने की मांग पर चिन्ह्किरण/इस्टीमेट बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। आवासीय परिसर में मुख्य सड़क मार्ग के ऊपर भवनों की सुरक्षा दीवार को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालय में जो भी समस्याएं हैं, उन्हें अगली बैठक का इन्तजार किए बिना 20 दिन के अन्दर निस्तारित ...

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ली खेल महाकुम्भ की तैयारियों को लेकर आयोजन समिति की बैठक

चित्र
Team uklive टिहरी : खेल महाकुम्भ 2023 के सफल संचालन एवं पूर्व तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा आज गुरूवार को जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में आयोजन समिति की बैठक ली गई। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपसी समन्वय से खेल महाकुम्भ का सफल संचालन करना सुनिश्चित करें। खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था, खान-पान, स्वास्थ्य, पेयजल आदि व्यवस्थाओं को लेकर विशेष प्रबन्ध करने के निर्देश दिए गए। खेल महाकुम्भ का प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक एवं सोशल मीडिया, शिक्षण संस्थाओं, व्यापार मण्डल, महिला /युवक मंगल दलों के माध्यम से, न्याय पंचायत/ब्लॉक/तहसील/डाकघर/परि वहन की बसों पर पोस्टर/बैनर चस्पा कर वृहद् स्तर पर प्रचार-प्रसार करने को कहा गया। साथ ही 31 अक्टूबर, 2023 को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर नशा मुक्ति थीम पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन करने के भी निर्देश दिए गए। जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ने बताया कि खेल महाकुम्भ प्रतियोगिताओं के तहत जनपद क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 31 अक्टूबर, 2023 से 15 नवम्बर, 2023 तक न्याय पंचायत स्तर पर, 16 नवम्बर से 30 नवंबर तक विकास खण्...

दूल्हा दुल्हन ने मेरा पेड़-मेरा दोस्त पौधे का किया रोपण

चित्र
Team uklive टिहरी : शादी दो जोड़े के साथ निभाने का अटूट बंधन हैं ताकि जीवन का सफर खुशहाली से निभ सके। सकलाना पट्टी के ग्राम लामकाण्डे में संदीप व शीतल के विवाह समारोह में पहुचे पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने दूल्हा दुल्हन को शगुन में बोटलब्रस का पौधा उपहार में देकर सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया और डॉ सोनी के नेतृत्व में नव दाम्पत्य ने शादी के यादगार पल पर मेरा पेड़-मेरा दोस्त पौधा का रोपण किया।        प्रकृतिप्रेमी वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी कहते हैं शादी जीवन के हर पल साथ निभाने का अटूट बंधन हैं। जहां सात फेरे इस बंधन को विश्वास की डोर से बांधकर रखती हैं वही जीवन के हर मोड़पर हम सफर बनकर साथ देते हैं। शादी जीवन का वह पल होता हैं जिसकी यादें समय समय आती रहती हैं ऐसे यादगार पलो को फोटो के साथ इस धरती में मित्र व दोस्त बनाकर एक पौधा लगाएं ताकि वह पौधा शादी की याद दिलाते रहे व औरो के लिए प्रेरणास्रोत बने।  दुल्हा संदीप ने कहा शादी का पल जीवन में खुशियां लेकर आता हैं वही दुल्हन शीतल कहती हैं सात फेरों की रस्म जीवन के अटूट विश्वास होता है जो जिंदगी...

ब्रेकिंग : ऋषिकेश-श्रीनगर मोटर मार्ग मूल्यगांव के पास स्कूटी गहरी खाई मे गिरी, दो लोग थे सवार, टीम रवाना

Team uklive   टिहरी : ऋषिकेश-श्रीनगर मोटर मार्ग मूल्यगांव के पास 01 स्कूटी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिसमें दो लोग सवार बताए जा रहे हैं। मौके हेतु थाना देवप्रयाग, एसडीआरएफ व्यासी व 108 रवाना की गई है।

दक्ष मंदिर कनखल हरिद्वार से अखण्ड हरिनाम सहित संपूर्ण भारत की 21000 किमी की पदयात्रा का  शुभारंभ। 

चित्र
Team uklive हरिद्वार :  दक्ष मन्दिर कनखल हरिद्वार से अखण्ड हरिनाम संकीर्तन सहित सम्पूर्ण भारत की 21000 किमी की पदयात्रा का शुभारम्भ हो गया है।  प्रात: 11:30 बजे श्रीयंत्र मन्दिर कनखल में निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानन्द भारती जी महाराज की अध्यक्षता एवम सभी संतों के सानिध्य में श्रीयंत्र मन्दिर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम शुभारम्भ  पदयात्रा शुभारम्भ के अवसर पर पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानन्द भारती, महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानन्द जी महाराज व स्वामी ध्रुव चैतन्य सरस्वती जी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर पदयात्रा सत्संकल्पकर्ता स्वामी निर्मल चैतन्य पुरी जी महराज व स्वामी राजेन्द्र राजेन्द्र पुरी जी महाराज ने अखण्ड हरिनाम संकीर्तन सहित सम्पूर्ण भारत की 21000 किमी. की पदयात्रा को लेकर सभी संतो का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में महामंडलेश्वर स्वामी आनंद चैतन्य जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी विशेश्वरानंद जी महाराज, महंत स्वामी रवींद्र पुरी जी महाराज (राष्ट्रीय अध्यक्षअखाड़ा परिषद), स्वामी देवमूर्त्यानन्द जी महाराज, स...

बड़ी खबर : जमरानी बांध परियोजना को मिली केंद्रीय कैबिनेट की आर्थिक मामलों की समिति की मंजूरी, सीएम धामी निरंतर रहे हैं प्रयासरत

चित्र
Team uklive देहरादून । उत्तराखंड के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण जमरानी बांध परियोजना को केंद्रीय कैबिनेट की आर्थिक मामलों की समिति ने अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि इस बांध परियोजना के निर्माण का रास्ता साफ होने से हल्द्वानी व आसपास के क्षेत्र में पेयजल एवं सिंचाई की समस्या का हल होगा।  उत्तराखण्ड के जनपद नैनीताल में काठगोदाम से 10 कि०मी० अपस्ट्रीम में गौला नदी पर जमरानी बांध (150.60 मी0 ऊंचाई) का निर्माण प्रस्तावित है। परियोजना से लगभग 1,50,000 हेक्टेयर कृषि योग्य क्षेत्र सिंचाई सुविधा से लाभान्वित होगा, साथ ही हल्द्वानी शहर को वार्षिक 42 एमसीएम पेयजल उपलब्ध कराए जाने तथा 63 मिलियन यूनिट जल विद्युत उत्पादन का प्रावधान है। विदित हो कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (वृहद एवं मध्यम ) के अन्तर्गत जमरानी बांध परियोजना के वित्त पोषण हेतु निवेश स्वीकृति एवं जल शक्ति मंत्रालय की स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई थी। उक्त स्वीकृतियों के उपरान्त पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड, वित्त मंत्रालय ...