संदेश

फ़रवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हादसा : बस और ट्रक की हुई जोरदार भिड़ंत, चालक सहित दो अन्य लोग घायल

चित्र
रिपोर्ट, भगवान सिंह, श्रीनगर  श्रीनगर गढ़वाल के कोतवाली क्षेत्र से एक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां NH- 58 पर श्रीनगर डैम साइट के पास बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई, वहीं इस जोरदार भिड़ंत में बस के चालक सहित दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक NH- 58 पर श्रीनगर डैम साइट के पास एक बस संख्या यूके 15PA- 4041 जो कि ऋषिकेश से कर्णप्रयाग की और जा रही, और रुद्रप्रयाग की ओर से आ रहे ट्रक संख्या UA 07R- 8148 की आपस में भिड़ंत हो गई।‌ जिसमें बस के चालक सहित दो अन्य लोग घायल हो गए हैं। वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर चौकी प्रभारी श्रीकोट लक्ष्मण सिंह कुंवर तत्काल फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। और घायलों को रेस्क्यू कर बेस अस्पताल श्रीनगर भिजवाया गया। वहीं पुलिस द्वारा दोनों वाहनों को क्रेन की मदद से सुरक्षित स्थान पर खड़ा कराया गया। साथ ही घायलों के नाम, पता प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना का कारण प्रथम दृष्ट्या बस के द्वारा छोटे वाहन को ओवरटेक करना प्रकाश में आया है। घायलों का विवरण :- घायलों की पहचान बा...

अस्सीगंगा घाटी के राजकीय इंटर कालेज भंकोली में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

चित्र
वीरेंद्र सिंह नेगी   राजकीय इंटर कालेज भंकोली के छात्रों ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विद्यालय में विज्ञान रंगोली, विज्ञान संगोष्ठी, विज्ञान गीत, निबंध प्रतियोगिता व विज्ञान क्विज में प्रतिभाग करके मनाया। विज्ञान क्विज में प्रथम स्थान कुमारी भारती ने द्वितीय कुमारी खुशी ने तथा तृतीय स्थान कुमारी अलीसा ने प्राप्त किया।  इस अवसर पर शिवानंद आश्रम के स्वामी यति धर्मानंद ने छात्रों को वैदिक साइंस की जानकारी दी व कहा कि कणाद परमाणुशास्त्र के जनक माने जाते हैं। आधुनिक दौर में अणु विज्ञानी जॉन डाल्टन से भी हजारों साल पहले आचार्य कणाद ने यह रहस्य उजागर किया कि द्रव्य के परमाणु होते हैं। प्रधानाचार्य कामदेव सिंह पंवार ने इस वर्ष की थीम वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक विज्ञान पर छात्रों को जानकारी दी।  कार्यक्रम संयोजक विज्ञान शिक्षक डा. शम्भू प्रसाद नौटियाल ने कहा कि हमारे देश में रमन प्रभाव की खोज की घोषणा के उपलक्ष्य में 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है। रमन प्रभाव या रमन प्रकीर्णन प्रकाश की तरंग दैर्ध्य में परिवर्तन है जो तब होता है जब अणुओं द्वारा प्रका...

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनु जैन की अध्यक्षता मे राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम पर कार्यशाला का आयोजन

चित्र
  ज्योति डोभाल  टिहरी : आज मंगलवार को डॉ मनु जैन मुख्य चिकित्साधिकारी टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में समस्त डी०एल०एड० प्रशिक्षु के बीच एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को विधिवत दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया.  मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि पहले प्रकार का धूम्रपान फस्ट हैंड स्मोक में धूम्रपान का धुँवा स्वयं तम्बाकू का कश लेने वालो की सास द्वारा फेफड़ो मे जाता है। दूसरे प्रकार का धूम्रपान सेकेण्ड हैंड स्मोक अप्रत्यक्षय धूम्रपान होता है जो सिगरेट पीने वाले व्यक्ति द्वारा छोड़े गये धुएँ से उस व्यक्ति को भी नुकसान पहुचता है जो धूम्रपान नहीं करता है।  तीसरे प्रकार का धूम्रपान थर्ड हैड स्मोक अप्रत्यक्ष धूम्रपान होता है जो धूम्रपान के काफी देर बाद भी धुएँ के रूप मे बालो फर्श पर बिछी कालीनों और घर पर खेल रहे छोटे बच्चों द्वारा उस वस्तु को मुह मे लिये जाने पर वस्तु पर चिपका तम्बाकू के धुएं के कण उस बच्चे के शरीर को प्रभावित करते हैं। साथ ही डॉ रीना सिंह ...

बैंक द्वारा व्यक्तिगत ऋण डीएल एवं गृह ऋण पर ब्याज दर बढ़ाए जाने पर उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने जताई आपत्ती

चित्र
ज्योति डोभाल   टिहरी : बैंक द्वारा व्यक्तिगत ऋण डीएल एवं गृह ऋण पर ब्याज दर बढ़ाए जाने पर उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने आपत्ति जताई है.  शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर नेगी ने कहा कि  वर्तमान में बैंक के सर्कुलर पर देखने को मिला कि बैंक  द्वारा डीएल12.50 से 12 .50 गृह ऋण पर 8.50 से 8.75 कर दिया गया है जोकि बैंक द्वारा शिक्षक एवं कार्मिकों के साथ नाइंसाफी है कई बार वार्ता के फलस्वरूप लिखित एवं मौखिक में बैंक के द्वारा उक्त ऋणों पर ब्याज दर घटाने की हमेशा बात की गई परंतु दुर्भाग्यवश देखने को मिल रहा है कि बैंक के द्वारा इस प्रकार ब्याज में बढ़ोतरी किया जाना शिक्षकों एवं कार्मिकों के साथ न्याय संगत नहीं है तथा उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ इस पर अपना विरोध दर्ज करता है.  उन्होंने कहा कि  इस पर बैंक  पुनर्विचार के साथ ब्याज दर में कमी करें अन्यथा की स्थिति में सभी शिक्षक एवं कार्मिक मजबूरन होकर अपने सभी खाते अन्य बैंक में जाने के लिए स्वतंत्र होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी बैंक की होगी.   कहा कि शीघ्र ही पुनर्विचार के साथ ब्याज दर में...

संस्कृत के प्रचार प्रसार एवं सम्वर्द्धन के लिए संस्कारौं की वैशिष्ट्यता एवं वर्तमान परिपेक्ष में प्रासंगिकता पर सगोष्ठी का आयोजन

चित्र
ज्योति डोभाल  उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा सम्पूर्ण उत्तराखंड के प्रत्येक जनपद में संस्कृत के प्रचार प्रसार एवं सम्वर्द्धन के लिए संस्कारौं की वैशिष्ट्यता एवं वर्तमान परिपेक्ष में प्रासंगिकता विषय पर आनलाइन संगोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में टिहरी जनपद में आज आनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि डॉ प्रमोद उनियाल  ने वर्तमान में संस्कारों की उपादेयता को बताते हुए कहा कि अष्टका-पार्वण एवं श्राद्ध यज्ञ को वर्तमान पीढ़ी के नवयुवक भूल गए हैं अपनी संस्कृति को तभी बचाया जा सकता है जब हम अपने संस्कारों को जानेंगे। इस विषय पर मुख्य वक्ता प्रो रामानुज उपाध्याय जी ने कहा कि मनुष्य को षोडश संस्कार के साथ साथ गौतम ऋषि द्वारा लिखित 48 संस्कारों का भी ज्ञान अति आवश्यक है संगोष्ठी के अध्यक्ष पद विराजमान प्रो वेद प्रकाश उपाध्याय जी ने कहा कि अष्टका-पार्वण श्राद्ध यज्ञ भारतीय संस्कृति के मुल में है देवप्रयाग संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर के वेद विभाग के प्रो शैलेन्द्र उनियाल जी ने शिखा के विषय में बताया कि शिखा का महत्व भारतीय संस्कृति में क्षीण ...

उत्तरकाशी स्थापना दिवस पर आयोजित विकास मेले के समापन दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए पूर्व गंगोत्री विधायक.

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  जनपद उत्तरकाशी के स्थापना दिवस पर विकासखण्ड डुंडा के माँ रेणुका देवी मंदिर परिसर में पिछले पांच दिनों से चल रहे मेले के समापन दिवस पर आज उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित रहे। उनके साथ भारतीय सेना से कर्नल दीपक पाटिल जी बतौर अतिथि मौजूद रहे।  मेले में माँ रेणुका देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने मौजूद जन समूह को मेले की बधाई देकर कहा कि बिगत 8 वर्ष पूर्व तत्कालीन कांग्रेस सरकार मे ब्लॉक प्रमुख रहे कनकपाल परमार के प्रयासों से इस मेले की नीब रखी गयी थी, जिसको स्वास्थ्य जागरूकता एवं विकास मेले के रूप में हर वर्ष संचालित किया जाता रहा है,  मेले के सफल संचालन मे उन्होंने इस क्षेत्र के मुर्धन्य व्यक्तित्व रहे ठाकुर गजेंद्र पाल परमार जी को याद कर कहा कि इस मेले के आयोजन मे उनके अथक प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा, जब जब माँ रेणुका देवी के मंदिर परिसर मे इस तरह के आयोजन होंगे तब - तब ठाकुर परमार याद आते...

महिला लाभार्थी संग सेल्फी कार्यक्रम का हुआ आयोजन

चित्र
  रिपोर्ट : बलदेव चंद भट्ट  काशीपुर : आज महिला लाभार्थी संग सेल्फी कार्यक्रम का राष्ट्रीय स्तर से लांच होने के बाद काशीपुर जिले में बहुत उत्साह से मनाया गया.  महिला  प्रदेश अध्यक्ष  आशा नौटियाल के आदेशानुसार  नगर निगम में इस कार्यक्रम को किया गया.  कार्यक्रम में जिला प्रभारी सुरेश भट्ट,  जिला अध्यक्ष भाजपा गुंजन सुखीजा,  काशीपुर महापौर उषा चौधरी,  जिला प्रभारी महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम लाभार्थी संग सेल्फी प्रदेश संयोजक रश्मि रस्तोगी,  जिला अध्यक्ष उमा जोशी  के साथ नगर अध्यक्ष अभिषेक गोयल,  बृजेश पाल नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा वैशाली ग्रामीण नगर अध्यक्ष जिला महामंत्री मोहन बिष्ट,  जिला उपाध्यक्ष गुरबख्श,  जिला मंत्री अमित नारंग  एवं  अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे, साथ ही हजारों की संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे.

गढ़ रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी के गीतों पर झूमी जनता .

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी जिले के स्थापना दिवस पर डुंडा में आयोजित पांच दिवसीय विकास एवं सांस्कृतिक मेले के चौथे दिन गढ़ रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी व लोक गायक अनिल बिष्ट के गीतों की धूम रही। इस मौके पर नेगी ने सर स्याली रमदेई, फ्यूोंली बोलू यां बुरांश बोलो की प्रस्तुती दी। जिसे सुनकर जनता  दिनभर झूमते रहे।  मां रेणुका संस्कृति एवं पर्यावरण संरक्षण समिति की ओर से डुंडा में आयोजित पांच दिवसीय विकास एवं सांस्कृतिक मेले की चौथे दिन शुरूआत लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी ने जय अम्बे  जगदम्बा भवानी की स्तुती से की। इसके बाद उन्होंने फ्यूोंली बोलू या बुरांश बोलूं  व सर  स्याली रामदेई के साथ ही माछी पाणी सी, ठंडो रे ठंडो व दिले धारू बोला आदि गीतों को गाया.और दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। वहीं इनके साथ आए लोक गायक अनिल बिष्ट ने जीतू ले बग्डवाल व अमित खरे ने भामा तेरी ज्यून सी मुखड़ी गीत की प्रस्तुती दी और दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।  कार्यम्रम का शुभारंभ  यमुनोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक केदार सिंह रावत ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मेले हमा...

पूर्व मंत्री दिनेश धने ने कुठा सारजूला मे पहाड़ी किसान बाजार का किया उद्घाटन

चित्र
  ज्योति डोभाल  टिहरी :  रविवार को कुठा सरजूला में पूर्व मंत्री/केंद्रीय अध्यक्ष उत्तराखंड जनएकता पार्टी दिनेश धनै ने पहाड़ी किसान बाजार का उद्धघाटन रिबन काट कर किया गया साथ ही उनके द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों की जानकारी ली।इस मौके पर धनै ने कहा कि पलायन रोकने के लिए यह  एक मील का पत्थर साबित होगा।  उन्होंने कहा आज हमें ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए लोकल एवं भौकल पे काम करना होगा।धनै ने कहा आज जितने लोग  यहां हैं।हम अपने अपने स्तर से प्रचार-प्रसार करके इस लघु उद्योग को एक साल में लाखों का व्यवसाय सोशल मीडिया के माध्यम से कर सकते हैं। धनै ने कहा उत्तराखंड कि पर्वतीय क्षेत्र के बेरोजगारों को स्वराज के लिए हिम्मत करनी होगी। जिस दिन  पहाड़ के युवा यह  सोच विकसित कर ले कि हमें नौकर नहीं मालिक बनना है,उस दिन पहाड़ों में विभिन्न लघु उद्योग स्थापित हो जायेंगे।  ऐसे लोगों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए सरकारी एजेंसियों को भी आगे आना होगा।  उन्होंने कहा मैंने अपने कार्यकाल में कुठा के साथ कांणाताल,तिवाड़ गांव,टिपरी,उठड़ को पर्यटन ग्रांम बनाय...

जन समस्याओ के त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारी ग्राम चौपाल और तहसील दिवस का नियमित करें आयोजन : धामी

चित्र
  ज्योति डोभाल  टिहरी   : जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अधिकारी गांवों में जाकर चौपाल लगायें। समय-समय पर अधिकारी  रात्रि चौपाल लगाकर जन समस्याओं को सुनें और उनका मौके पर निदान करें। तहसील दिवसों का रोस्टर बनाकर नियमित आयोजन किया जाए। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का आम जन को लाभ मिले, इसके लिए प्रक्रियाओं के सरलीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। कलक्ट्रेट सभागार टिहरी में जनपद के अधिकारियों की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिये। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि टिहरी जनपद में जी-20 की जिन दो बैठकों का आयोजन होना है। उस दौरान हम अपनी सांस्कृतिक विरासत, स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने, जनपद के धार्मिक एवं पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों एवं विशिष्ट कार्यों में से क्या प्रस्तुतीकरण दे सकते हैं, इसकी पूरी तैयारी की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड को वैश्विक पटल पर लाने का यह हमारे पास सुनहरा मौका है।  अपने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए यह अच्छा अवसर है। लोकल टू ग्लोबल की दिशा में हम क्या कर सकते है,...

प्राथमिक सहायकों ,प्रधानाध्यापकों,एवं जूनियर सहायकों की पदोन्नति की सूची हुई जारी, उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने दी बधाई

चित्र
Team uklive टिहरी : उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद टिहरी जिला कार्यकारिणी के अथक प्रयासों से काउंसिलिंग करवाकर पारदर्शिता से  प्राथमिक सहायकों ,प्रधानाध्यापकों,एवं जूनियर सहायकों की पदोन्नति की सूची जारी हो गई.  उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष ने बधाई देते हुए कहा कि संगठन ने विभाग को जो अल्टीमेटम  दिया था कि 25 फरवरी 2023 तक पदोन्नति सूची जारी नही होती हैं तो 27 फरवरी  2023 को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर सभी ब्लॉक कार्यकारिणी एवम जिला कार्यकारिणी द्वारा धरना-प्रदर्शन किया जायेगा।अतः उक्त धरना प्रदर्शन स्वतः ही निरस्त हो गया हैं। इस मौके पर चंद्रवीर सिंह नेगी (जिलाध्यक्ष), प्रीतम सिंह बर्त्वाल (जिला मंत्री), सहित अन्य उपस्थित रहे. 

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पावर वीडर (आधुनिक कृषि यंत्र ) से की खेतों की जुताई

चित्र
Team uklive टिहरी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को तिवाड़ गांव ( वि०ख० थौलधार ), टिहरी  में दिन की शुरुवात खेतों में जुताई से की। उन्होंने होमस्टे स्थित खेतों में पावर वीडर से जुताई की। इसके उपरांत मुख्यमंत्री श्री धामी ग्राम तिवाड़ की पगडंडियों में प्रातः काल भ्रमण को निकले। भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने गांव में स्थित विभिन्न होमस्टे का निरीक्षण किया एवं ग्राम वासियों की सराहना की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महिलाओं एवं बच्चों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने ग्राम वासियों से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का फीडबैक लिया। उन्होंने कहा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ आमजन तक पहुंचे इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। सरकार एवं आमजन के बीच परस्पर संवाद भी विकास में अपनी अहम सहभागिता निभाता है। गांव के विकास से ही उत्तराखंड का विकास संभव है।

रॉड्स अध्यक्ष सुशील बहुगुणा ने चौपाल कार्यक्रम मे पर्यटन की संभावनाओं तथा समस्या पर रखे विचार

चित्र
  Team uklive टिहरी : रॉड्स अध्यक्ष सुशील बहुगुणा ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड  पुष्कर धामी  के द्वारा ग्राम तिवाड गांव मे आयोजित चौंपाल कार्यक्रम मे पर्यटन की संभावनाओं तथा समस्या पर  मुख्यमंत्री  के सम्मुख विचार रखा। जिसमें उन यात्रियों पर अंकुश लगाने की बात कही कि जो अपना खाने का सामान अपनी गाड़ियों मे लाते हैं तथा सड़क पर शराब पीने लगते हैं और पर्यटन के नाम पर गन्दगी छोड़ जाते हैं। साथ ही धनोल्टी व मसूरी  पर पर्यटन दबाव कम करने हेतु अन्य पर्यटन स्थल डांडाचली जैसे स्थान पर्यटन हेतू विकसित किए जाने का अनुरोध सुशील बहुगुणा ने  मुख्यमंत्री  से किया। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा रात्रि निवास तिवाड गांव के होम स्टे मे ही किया गया। कार्यक्रम में तिवाड गांव के निवासियों ने भव्य स्वागत व  महिला मंडल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की बहुत बहुत सुंदर प्रस्तुति दी. 

अखिल भारतीय कांग्रेस का 85 वां राष्ट्रीय महाधिवेशन रायपुर छत्तीसगढ़ मे

चित्र
Team uklive भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का यह 85वां महाधिवेशन पूर्व कांग्रेस अध्यक्षा  सोनिया गांधी के लिए उनके द्वारा एक चौथाई सदी के कार्यकाल में सामूहिक उद्देश्य की भावना के साथ पार्टी का नेतृत्व करने के लिए उनका अपना गहन सम्मान और सराहना व्यक्त करता है। अपनी पार्टी के सदस्यों के अनुरोध और इच्छाओं का सम्मान करते हुए  सोनिया गांधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के इतिहास में सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाली अध्यक्ष बनीं। सोनिया जी का समर्पण, दृढ़ संकल्प और अनुशासन अडिग और प्रेरणादायक रहा है। पहले  इंदिरा गांधी  और फिर  राजीव गांधी  की हत्या, इन जैसी सबसे गंभीर व्यक्तिगत त्रासदियां झेलने के बावजूद सोनिया गांधी  ने साहसपूर्ण तरीके से एक ऐसे समय में कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया था  जब पार्टी का राजनीतिक सितारा कमजोर था, पर सोनिया  ने अपने नेतृत्व में पार्टी को 2004 और 2009 की ऐतिहासिक चुनावी जीत दिलाई।   सोनिया  की नेतृत्व शैली हमेशा जहाँ तक संभव हो, सर्वसम्मति बनाने की और हर किसी को यह विश्वास देने की रही है कि उसकी सुनवाई होगी। सोन...

ग्राम तिवाड़गांव, टिहरी स्थित होमस्टे में रात्रि विश्राम करने पहुंचे मुख्यमंत्री धामी

चित्र
Team uklive टिहरी : दो दिवसीय टिहरी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को टिहरी मुख्यालय में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के उपरांत रात्रि विश्राम हेतु ग्राम तिवाड़गांव, ( वि०ख० थौलधार ) स्थित श्रीमती ममता पवार के ' कुटुंब होमस्टे' पहुंचे। इस अवसर पर भारी संख्या में मौजूद महिलाओं ने मुख्यमंत्री श्री धामी का गांव में स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने ग्राम वासियों का हाल-चाल जाना एवं उनके द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न होमस्टे की सराहना की।

अवसर एवं चुनोतियाँ बिषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

चित्र
  Team uklive टिहरी : आज दिनांक 25/02/2023 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में उद्यमिता के लिए अवसर एवं चुनोतियाँ  (ऑपरचुनिटी एंड चैलेंजेज फ़ॉर एंट्रेंप्रेनशिप) विषय पर वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र विभाग द्वारा    एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया  इस कार्यशाला के लिए वित्तीय सहयोग यूकॉस्ट देहरादून द्वारा किया गया ,कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वल्लन से किया गया, इसके बाद महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डी पी एस भंडारी जी ने सभी  रिसोर्स पर्सन का स्वागत किया, इसके पश्चात कार्यशाला के समन्वयक डॉ हर्ष नेगी ने कार्यशाला के उद्देश्यों के बारे में चर्चा की, तत्पश्चात कार्यशाला  के मुख्य अतिथि  प्रोफेसर अतुल ध्यानी जी डिपार्टमेन्ट ऑफ कॉमर्स , हेमवती नंदन  गढ़वाल विश्वविद्यालय जी ने उद्यमिता की आवश्यकताओं विषय पर अपना वक्तव्य दिया , प्रोफेसर ध्यानी ने उद्यमिता और व्यापार में क्या अंतर है एवं कैसे उद्यमिता आत्मनिर्भर बना सकती है विषय विस्तार से चर्चा की, तत्पश्चात श्री दिनेश लाल जी  जो लकड़ियों से विभिन्न प्रकार के आकर्षक कृतिय...

मुख्यमंत्री संवाद कार्यक्रम के तहत ब्यापार मण्डल इकाईयो ने रखी अपनी बात

चित्र
Team uklive टिहरी : आज मुख्यमंत्री संवाद कार्यक्रम के तहत ब्यापार मण्डल इकाइयां और जिले के पदाधिकारीयों के साथ मुख्यमंत्री ने संवाद किया.  ब्यापार मण्डल के पदाधिकारीयों ने मुख्यमंत्री का शॉल ओड़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया.  पदाधिकारीयों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं रखी जिनमे प्रत्येक ब्यापारी को GST के अंतर्गत लाने जिससे उक्त ब्यापारी का इंश्योरेंस सरकार द्वारा स्वतः हो जाये एवं टिहरी मे पलायन रोकने को लेकर ठोस योजना बनाने के साथ ही ब्यापारी कल्याण कोश बनाने अन्य मांगे रखी गई.  मुख्यमंत्री ने सभी मांगो का समाधान करने की बात कही.  उक्त मौके पर ब्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कंडारी, जिला महामंत्री करम सिंह तोपवाल, जिला कोर्डिनेटर मायाराम थपलियाल,प्रकाश डोभाल, ब्यापार मण्डल अध्यक्ष टिहरी ज्योति डोभाल, महामंत्री अजय गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयेन्द्र पंवार,  चम्बा ब्यापार मण्डल अध्यक्ष विशन सिंह कंडारी, प्रदेश महामंत्री अब्दुल अतीक,घनसाली ब्यापार मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र डंगवाल, गंगाधर चमोली, दीपक राणा,  नागरिक मंच के पदाधिकारी सहित अन्य श...

एलिट महिला एवं पुरूष राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी के द्वारा किया गया

चित्र
Team uklive जिला क्रीड़ा के सौजन्य से एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय ने नगर टिहरी गढ़वाल द्वारा दिनांक 25 फरवरी, 2023 से 27 फरवरी, 2023 तक बौराडी स्टेडियम नई टिहरी में एलिट महिला एवं पुरुष राज्य आमंत्रण बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया।  उक्त प्रतियोगिता का उदघाटन  मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी द्वारा  खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया तथा इसके उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा खिलाडियों को खेलों के क्षेत्रों में भी अपना भविष्य बनाने हेतु प्रेरित किया गया।   मुख्यमंत्री  ने उक्त प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं प्रदान की तथा उद्घाटन की विधिवत घोषणा भी की गयी। इस अवसर पर विधायक  किशोर उपाध्याय, सुबोध उनियाल (कैबिनेट मंत्री) विधायक  शक्ति लाल शाह,  विधायक  विनोद कण्डारी विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग, विधायक  प्रीतम सिंह पंवार विधानसभा क्षेत्र धनोल्टी, विधायक  विक्रमसिंह नेगी,  टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष सोना राजवाण एवं टिहरी नगरपालिका अध्यक्ष  सीमा कृषाली, जिलाधिकारी,  मु...

शर्मनाक : सतपुली तहसील के अंतर्गत नाबालिग से दुष्कर्म का मामला आया प्रकाश में

चित्र
  रिपोर्ट भगवान सिंह सतपुली  जनपद पौड़ी के चौबट्टाखाल विधानसभा के सतपुली तहसील क्षेत्र के एक गांव में 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रा के साथ गांव के ही एक व्यक्ति ने जबरन दुष्कर्म कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर मामले को रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित कर दिया है।   उप जिला अधिकारी संदीप कुमार  ने बताया सतपुली तहसील के एक गांव की 12वीं में अध्ययनरत नाबालिक किशोरी ने तहरीर के अनुसार पास गांव के ही एक 43 वर्षीय व्यक्ति ने घर के निकट खेतों में उसके साथ उसे भयभीत कर दुष्कर्म किया। जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले को रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर कर दिया है इसके साथ ही पुलिस को निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तारी करना पुलिस सुनिश्चित करें।         संदीप कुमार उपजिलाधिकारी 

पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों से बच्चों की प्रतिभाओं में आता है निखार : किशोर उपाध्याय

चित्र
  Team uklive टिहरी : पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों से बच्चों की प्रतिभाओं में आता है निखार , शिक्षण के साथ साथ सभी गतिविधियों का समावेश हो विद्यालयों में ।  यह बात विकास खंड चम्बा के राजकीय जूनियर हाईस्कूल दिवाडा के वार्षिकोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए टिहरी क्षेत्र के विधायक किशोर उपाध्याय ने कही , बच्चों के द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर मुख्य अतिथि क्षेत्रिय विधायक किशोर उपाध्याय ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री धामी शैक्षणिक क्रियाकलापों को बच्चों में निखारने के लिए अनेक योजनाएं चला रहे हैं. वार्षिकोत्सव समारोह की विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत गजा अध्यक्ष  मीना खाती ने सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा और शैक्षणिक क्रियाकलापों में अभिभावकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है , श्रीमती मीना खाती ने कहा कि हर विद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए ताकि बच्चों की शारीरिक, बौद्धिक, संस्कृति क्षमताओं का विकास हो , विशिष्ट अतिथि चम्बा विकास खंड की प्रमुख  शिवानी विष्ट ने अभिभावकों, शिक्षकों,व छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कह...

उत्तराखंड देवो की भूमि, उत्तरी भारत का एक आश्चर्यजनक राज्य

चित्र
  लेख : दिनेशलाल थाती  उत्तराखंड, जिसे "देवताओं की भूमि" के रूप में भी जाना जाता है, उत्तरी भारत में स्थित एक आश्चर्यजनक राज्य है।  यह राजसी पहाड़ों, प्राचीन नदियों, घने जंगलों और सुरम्य घाटियों के साथ प्राकृतिक सुंदरता की भूमि है।  राज्य अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, पारंपरिक प्रथाओं और धार्मिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है।  उत्तराखंड सदियों से आध्यात्मिकता और तीर्थयात्रा का केंद्र रहा है, दुनिया भर से लाखों आगंतुकों को आकर्षित करता है।  उत्तराखंड हिमालय क्षेत्र में स्थित है और दो अलग-अलग क्षेत्रों, गढ़वाल और कुमाऊं में विभाजित है।  गढ़वाल क्षेत्र अपनी बर्फ से ढकी चोटियों, ग्लेशियरों और उच्च ऊंचाई वाले ट्रेकिंग के लिए जाना जाता है, जबकि कुमाऊँ क्षेत्र अपनी हरी-भरी घाटियों, झीलों और वन्यजीव अभयारण्यों के लिए प्रसिद्ध है।  उत्तराखंड की सबसे अनूठी विशेषताओं में से एक इसका धार्मिक महत्व है।  राज्य भारत के कुछ सबसे प्रतिष्ठित मंदिरों और धार्मिक स्थलों का घर है।  चार धाम यात्रा, जिसमें केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के मंदिर शामिल हैं...

शहीद हंसा धनाई कॉलेज अगरोडा में N.S.S कैम्प में पीसीपीएनडीटी कार्यक्रम के तहत टॉक - शो का आयोजन

चित्र
Team uklive टिहरी : गुरुवार को  शहीद हंसा धनाई कॉलेज अगरोडा में N.S.S  कैम्प में  पीसीपीएनडीटी कार्यक्रम के तहत टॉक - शो का आयोजन किया गया । इस मौके पर काफी संख्या मे लोग उपस्थित रहे. 

नारी सुरक्षा के अभाव में राष्ट्रीय प्रगति असंभव

चित्र
Team uklive टिहरी:   गुरुवार को  को राजकीय महाविद्यालय नई टिहरी में महिला उत्पीड़न समिति द्वारा   नारी सुरक्षा के बहुल आयामों पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रेनू नेगी के द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ पदमा वशिष्ठ द्वारा उत्साह पूर्वक किया गया ,कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ हेमलता बिष्ट द्वारा भारत में नारी सुरक्षा के नवल प्रयासों के बारे में जानकारी प्रदान की गई इसके साथ-साथ उनके द्वारा महिला सुरक्षा हेतु बने कई एप के बारे में भी जानकारी दी गई जिसे जानने हेतु छात्रों में काफी उत्सुकता देखी गई। डॉ भारती जायसवाल  द्वारा महिला सुरक्षा हेतु महिलाओं के संरक्षण अधिनियमों के बारे में जानकारी दी गई उनके द्वारा भारत में लागू महिला उत्पीड़न अधिनियम 2005 तथा यौन उत्पीड़न संरक्षण अधिनियम 2013 का संक्षिप्त विवरण भी दिया गया। डॉ आरती खंडूरी द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में महिला उत्पीड़न की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रेनू नेगी द्वारा इस प्रकार के का...

बाल गंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर के भौतिकी विभाग में उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता विकास विषय पर आयोजित हुई एक दिवसीय कार्यशाला..

चित्र
  Team uklive टिहरी : बाल गंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर के भौतिकी विभाग में उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता विकास विषय पर आयोजित हुई एकदिवसीय कार्यशाला...... Uttarakhand council for scientific research 'UCOST' द्वारा प्रायोजित एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन बालगंगा महाविद्यालय सेंदूल केमर एवम न्यू टिहरी पी जी कालेज द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर विपिन चंद उनियाल,  सुमेर चंद कैंतुरा खंड शिक्षा अधिकारी भिलंगना,  आशीष नौटियाल फॉरेस्ट रेंज आफिसर भिलंगना द्वारा दीप प्रज्वलन द्वारा की गई।  कार्यक्रम के कन्वेनर डॉक्टर गुरुपद गुसाईं द्वारा पर्वतीय क्षेत्र में उद्यमिता विकास पर व्याख्यान दिया गया डॉक्टर आलोक कंडारी द्वारा ऊर्जा की संभावनाओं पर प्रकाश डाला गया ।  डॉक्टर सत्येंद्र नेगी ,  डॉक्टर हर्ष नेगी , मिस्टर जसवंत सिंह ज्यारा, डॉक्टर कुलदीप सिंह द्वारा इस अवसर पर व्याख्यान प्रस्तुत किए गए जबकि  दिनेश लाल  द्वारा अपनी कलाकृतियो का प्रदर्शन किया गया।  इस अवसर पर बालगंगा महाविद्यालय की छात्र...

जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार की अध्यक्षता मे जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की बैठक हुई आयोजित

चित्र
Team uklive टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता  मे  जिला कार्यालय के वीसी कक्ष में जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत पंजीकरण कराने एवं शत-प्रतिशत एएनसी (एंटीनेटल केयर टेस्ट) सर्विस देने के निर्देश दिये गये। चम्बा व जाखणीधार ब्लॉक में एएनसी पंजीकरण कम होने पर तेजी लाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि संस्थागत प्रसव जनपद में ही कराये जायें, सेनटरी का वितरण आशाओं के द्वारा कराया जाये। जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत आरबीएस(रेंडम ब्लड शुगर) के संबंध में जानकारी दी गई। जिलाधिकारी द्वारा बैठक प्रत्येक माह की 15 तारीख को समिति की बैठक आयोजित करवाने के निर्देश दिये गये। साथ ही बैठक का एजेंडा पूर्व में ही उपलब्ध कराने को कहा गया। बैठक में सीएमओ डॉ. मनु जैन, सीएमएस डॉ. अमित राय, एसीएमओ डॉ. दीपा रूबाली, एसटीओ बी.एस. पुण्डीर, जिला समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चौहान सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

मिशन कामधेनु : आवारा घूम रहे गौवंश को पहुँचाया सुरक्षित गौशाला

चित्र
Team uklive     टिहरी : वर्तमान में  पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाया जा रहा अभियान मिशन कामधेनु  के अंतर्गत कस्बा या शहर में घूम रहे आवारा पशुओं (गौवंश) जिससे ट्रेफिक बाधित होता है एवम बहुत बार उनसे वाहन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है जिस के क्रम में सड़कों एवं कस्बा में घूम रहे गोवंश को स्थाई पोषण हेतु किसी गौशाला से संपर्क कर गौशाला में भेजा जाय।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  टिहरी गढ़वाल  के आदेशानुसार व क्षेत्राधिकारी नोडल मिशन कामधेनु के पर्यवेक्षन में आज चंबा पुलिस और नगरपालिका चंबा के माध्यम से चंबा कस्बा में आवारा घूम रहे गौवश के उनके स्थाई पोषण हेतु व्यापार मंडल और लोकल जनप्रतिनिधियो के सहयोग से कुल 15 गोवंश को सुरक्षित तरीके से दो अलग अलग वाहनों में हरिहर  आश्रम कड़वा पानी न्यास त्रिवेणी गौशाला देहरादून भेजा गया है। लोगों से अपील भी की गई है कि सभी अपने गोवंश का रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं।  गौवंश को सड़कों एवं कस्बों में आवारा छोड़ने पर संबंधित के खिलाफ उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम में कार्रवाई की जाएगी।

युवा पीढ़ी कदम बढ़ाए, नशा मुक्त समाज बनाएं -पूजा

चित्र
Team uklive टिहरी : पूजा ने अपनी शादी मे नशा मुक्त शादी करा कर युवाओं से आह्वान किया है कि हमे नशा मुक्त समाज बनाना है और यह ज़िम्मेदारी केवल एक व्यक्ति की नही बल्कि सबकी है। पूजा जो साबली निवासी है तथा पूजा के पिता राकेश बहुगुणा राजकीय इण्टर कालेज  ज्ञानसू मे हिन्दी के अध्यापक हैं कहा कि पूजा की इच्छा थी कि वह समाज को नशामुक्त बनाने हेतु अपनी शादी में काकटेल नही करेगी।        सुशील बहुगुणा समाजसेवी  शराब नही संस्कार मुहिम चलाने वाले सुशील बहुगुणा ने कहा कि युवा समाज को नशामुक्त बनाने हेतु आगे आ रहे हैं जो हमारे समाज के लिए अच्छी खबर है। इस अवसर पर पूजा को सम्मान पत्र व महेमान को एक टाइम की पिठांई दी गई। कार्यक्रम में  कुम्भीबाला भट्ट,लक्ष्मी,बृजमोहन बहुगुणा राजबीर नेगी आदि ने कार्यक्रम की सराहना की गई।

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शान्ति प्रसाद भट्ट ने मुख्यमंत्री के टिहरी दौरे पर जनहित की समस्याओं पर किया ध्यानाकर्षण

चित्र
Team uklive   टिहरी :  25-26 फरवरी को मुख्यमंत्री धामी रात्रि बासा कार्यक्रम के तहत टिहरी भ्रमण पर हैं.  उनके प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए कांग्रेस प्रदेश पीसीसी सदस्य एवं प्रदेश महामंत्री शांति प्रसाद भट्ट ने जनहित की समस्याओ की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि    हम सभी टिहरी झील से प्रभावित ग्रामों के लोग मुख्यमंत्री से आग्रह करते है, कि आप टिहरी आ रहे है, तो प्रभावितों ग्रामों जहां मकानों में दरारे आई है, और लोग हैरान परेशान है, आप ऐसे किसी भी गांव में रात्री विश्राम करे, इन संकटग्रस्त ग्रामों का दौरा करे, ताकी आप स्वयं देख सके, कि सरकारी संयुक्त विशेषज्ञ समिति(JEC)ने इन ग्रामों का दौरा किया, लेकिन लगभग अब एक माह होने को है, और रिपोर्ट नही दी है, ग्रामीणों को पूरी शंका है, कि JEC की रिपोर्ट THDC से प्रभावित होगी, और ग्राउंड जीरो की हकीकत रिपोर्ट में नही बताई जाएगी, इसलिए यदि माननीय मुख्यमंत्री जी आप स्वयं इन ग्रामों के हालातो का जायजा लेंगे तो पुनर्वास कार्यों में दिक्कत नही आयेगी,   उन्होंने कहा कि  भू वैज्ञानिक समय समय पर कि...

भाजपा सरकार आने के बाद सरकार ने 2022 भाजपा का मैनिफेस्टो को धरातल में उतारने के लिए भरकस प्रयास किया है: प्रकाश रावत

चित्र
Team uklive रानीखेत : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत ने बताया कि भाजपा सरकार आने के बाद सरकार ने 2022 भाजपा का मैनिफेस्टो को धरातल में उतारने के लिए भरकस प्रयास किया है।मुख्यमंत्री खुद स्थलीय निरीक्षण कर रहे है। एक वर्ष के कार्यकाल में प्रत्येक ब्लॉक एवम जनपद स्तर तक जाने वाले धामी जी पहले मुख्यमंत्री है। प्रत्येक विकास कार्य का मुख्यमंत्री स्वयं निरीक्षण कर रहे है।विगत दिनों प्रदेश में युवाओं को और जनता को भ्रमित करने की कोशिश की गई है।मुख्यमंत्री धामी जी ने युवाओं के लिए सबसे अधिक काम किए है।जब से सरकार बनी है सभी प्रकार की अनियमितताओं की तुरंत जांच की गई है आगे गड़बड़ी को रोकने के लिए कड़ाई से प्रयास किए गए हैं लेकिन आज भी कुछ लोग युवाओं के कंधे पर बंदूक रखकर युवाओं का उपयोग अपनी गंदी राजनीति के लिए कर रहे हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी इनके दुस्वपनों को पूरा नहीं होने देगी। श्री रावत ने कहा कि धामी सरकार भ्रष्टाचार पर शक्ति से कार्य कर रही है अनेक भ्रष्टाचारी जेल में बंद है पहली बार यूकेएसएसएससी के चेयरमैन अनियमितताओं के आरोप में जेल में है युवाओं को भाजपा सरकार प...

छात्रों के माध्यम से हर घर तक पहुंचेगा मतदान का सन्देश : शर्मा

चित्र
  Team uklive टिहरी : राजकीय इण्टर कालेज मरोड़ा (सकलाना) में छात्र छात्राओं ने सुव्‍यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत स्वीप प्रभारी वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के नेतृत्व में व प्रधानाचार्य बीआर शर्मा के अध्यक्षता में जन जन को जागरूकता करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिससे प्रथम अंकिता द्वितिय पायल और तृतीय रोहित रहे।        स्वीप प्रभारी वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा हर घर सूचना पहुंचाने में स्कूली बच्चे मजबूत सूचना तंत्र होते हैं स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान देने, मतदाता बनने, वोटर कार्ड बनवाने व जन जन को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।     प्रधानाचार्य बाबूराम शर्मा ने कहा मजबूत लोकतंत्र को बनाने में युवाओं का अहम योगदान होता हैं क्योंकि विद्यालय उन में देश प्रेम व आपसी भाईचारे की भावना को उत्पन्न करता हैं। स्वीप कार्यक्रम के तहत समय समय पर जन जन को जागरूक करने के लिए छात्र छात्राओं को प्रेरित किया जाता हैं ताकि लोग अपना मताधिकार का प्रयोग करके मजबूत लोकतंत्र ...

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार ने लिया गांव का जायजा

चित्र
  Team uklive टिहरी :  बुधबार को जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार, बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल,  उत्तरायणी भागीरथी समिति के अध्यक्ष कुलदीप पंवार, ने तिवाड़ गांव के ग्रमीणों के साथ 25 फरवरी को मुख्यमंत्री  धामी के रात्रि बसा कार्यक्रम का जायजा लिया  समिति अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने बताया कि मुख्यमंत्री ठीक 7 बजे शाम को पहुचने पर गढ़वाली बेस भूषा , ढोल नगाड़ो के साथ स्वागत  किया जायेगा  और 8 बजे से गायक पदम गुसाई, औऱ गांव की महिलाओं द्वारा सास्कृतिक प्रोग्राम किया जायेगा साथ ही मुख्यमंत्री सभी अतिथियों के साथ  गढ़ भोज  करेंगे, कुलदीप पंवार ने बताया कि मुख्यमंत्री  सुबह मोर्निंग वाक के दौरान गांव भ्रमण  करेंगे एवं पतंजलि  योग पीठ द्वारा योग करवाया जायेगा. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री के रात्रि बासा कार्यक्रम से सभी  लोगो मे भारी उत्साह है.  मुख्यमंत्री के आने से गांव का विकास होगा, आज गांव के मेहनती युवाओं की वजह से सभी  लोग गांव में आ रहे है.  कार्यक्रम में प्रधान संगीता  देवी, विजयपाल नेगी, दिनेश पंवार, नरेंद्र रावत,...

कैरियर गाइडेंस एंड सॉफ्ट स्किल्स एंड कोर्सेज ऑफर्ड इन डिफरेंट स्ट्रीम विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

चित्र
  Team uklive टिहरी : आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में कैरियर काउंसलिंग सेल द्वारा कैरियर गाइडेंस एंड सॉफ्ट स्किल्स एंड कोर्सेज ऑफर्ड इन डिफरेंट स्ट्रीम विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में स्वामी रामा हिमालयन यूनिवर्सिटी,  डोईवाला, देहरादून से  एकता राव, असिस्टेंट प्रोफेसर, हिमालयन स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज तथा  आंकांश, एडमिशन काउंसलर ने मुख्य वक्ता के रूप में प्रतिभाग किया।  कार्यक्रम का उद्घाटन कैरियर काउंसलिंग सेल के संयोजक डॉ डी एस तोपवाल के द्वारा किया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता  आंकांश द्वारा छात्र छात्राओं को पी पी टी के माध्यम से कैरियर  संबंधित जानकारी तथा स्वामी रामा हिमालयन यूनिवर्सिटी जौलीग्रांट में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई गई तथा  इसके पश्चात श्रीमती एकता राव द्वारा छात्र छात्राओं को "कैरियर ऑप्शंस फॉर ग्रेजुएट्स" विषय पर  व्याख्यान दिया गया जिसमे उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर के बारे में छात्र छात्राओं को जानकारियां उपलब्ध करवाई। छात्र छात्राओं के मध्...

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन में उतराखंड के इन 07 नेताओं को मिली अहम जिमेदारी

चित्र
Team uklive   देहरादून    : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी(AICC ) का 85 वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन जो छत्तीसगढ़ के रायपुर में 24फ़रवरी से 26फ़रवरी 2023 तक आहूत किया गया है, इस राष्ट्रीय अधिवेशन में देश भर से कांग्रेस पार्टी के निर्वाचित एआईसीसी के सदस्य और प्रदेशों से निर्वाचित डेलीगेट्स प्रतिभाग करेंगे। उतराखंड प्रदेश से भी एआईसीसी के सदस्य, पीसीसी डेलीगेट प्रतिभाग करेंगे, आज उत्तराखंड पीसीसी *चीफ मा.करन माहरा* ने 07 वरिष्ट नेताओं √ *सर्व श्री मथुरा दत्त जोशी प्रदेश* उपाध्यक्ष (संघठन/प्रशासन),  *√ विजय सारस्वत प्रदेश महामंत्री (* संघठन/प्रशासन),  √ *शान्ति प्रसाद भट्ट प्रदेश महामंत्री,*  √ *याकूब सिद्धकी, प्रदेश महामंत्री,*  √ *नवनीत सती, प्रदेश सचिव*  √ *गिरीश पपेन, प्रदेश सचिव,*  √ *नीरज त्यागी को* छतीसगढ़ में अधिवेशन* से पूर्व पहुंचने का निर्देश दिया है, और उतराखंड से पहुंचने वाले वरिष्ट नेताओं सहित समस्त डेलीगेट्स की व्यवस्थाओ के लिए छतीसगढ़ कांग्रेस से समन्वय स्थापित करने और अधिवेशन को सफल बनाने का निर्देश दिया है।      उक्त सभी 0...