शर्मनाक : सतपुली तहसील के अंतर्गत नाबालिग से दुष्कर्म का मामला आया प्रकाश में

 रिपोर्ट भगवान सिंह सतपुली 


जनपद पौड़ी के चौबट्टाखाल विधानसभा के सतपुली तहसील क्षेत्र के एक गांव में 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रा के साथ गांव के ही एक व्यक्ति ने जबरन दुष्कर्म कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर मामले को रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित कर दिया है।   उप जिला अधिकारी संदीप कुमार  ने बताया सतपुली तहसील के एक गांव की 12वीं में अध्ययनरत नाबालिक किशोरी ने तहरीर के अनुसार पास गांव के ही एक 43 वर्षीय व्यक्ति ने घर के निकट खेतों में उसके साथ उसे भयभीत कर दुष्कर्म किया। जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले को रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर कर दिया है इसके साथ ही पुलिस को निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तारी करना पुलिस सुनिश्चित करें।


       संदीप कुमार उपजिलाधिकारी 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त