रॉड्स अध्यक्ष सुशील बहुगुणा ने चौपाल कार्यक्रम मे पर्यटन की संभावनाओं तथा समस्या पर रखे विचार

 Team uklive



टिहरी : रॉड्स अध्यक्ष सुशील बहुगुणा ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड  पुष्कर धामी  के द्वारा ग्राम तिवाड गांव मे आयोजित चौंपाल कार्यक्रम मे पर्यटन की संभावनाओं तथा समस्या पर  मुख्यमंत्री  के सम्मुख विचार रखा। जिसमें उन यात्रियों पर अंकुश लगाने की बात कही कि जो अपना खाने का सामान अपनी गाड़ियों मे लाते हैं तथा सड़क पर शराब पीने लगते हैं और पर्यटन के नाम पर गन्दगी छोड़ जाते हैं।

साथ ही धनोल्टी व मसूरी  पर पर्यटन दबाव कम करने हेतु अन्य पर्यटन स्थल डांडाचली जैसे स्थान पर्यटन हेतू विकसित किए जाने का अनुरोध सुशील बहुगुणा ने  मुख्यमंत्री  से किया।

उन्होंने बताया कि उनके द्वारा रात्रि निवास तिवाड गांव के होम स्टे मे ही किया गया। कार्यक्रम में तिवाड गांव के निवासियों ने भव्य स्वागत व  महिला मंडल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की बहुत बहुत सुंदर प्रस्तुति दी. 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त