छात्रों के माध्यम से हर घर तक पहुंचेगा मतदान का सन्देश : शर्मा

 Team uklive


टिहरी: राजकीय इण्टर कालेज मरोड़ा (सकलाना) में छात्र छात्राओं ने सुव्‍यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत स्वीप प्रभारी वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के नेतृत्व में व प्रधानाचार्य बीआर शर्मा के अध्यक्षता में जन जन को जागरूकता करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिससे प्रथम अंकिता द्वितिय पायल और तृतीय रोहित रहे।

       स्वीप प्रभारी वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा हर घर सूचना पहुंचाने में स्कूली बच्चे मजबूत सूचना तंत्र होते हैं स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान देने, मतदाता बनने, वोटर कार्ड बनवाने व जन जन को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
    प्रधानाचार्य बाबूराम शर्मा ने कहा मजबूत लोकतंत्र को बनाने में युवाओं का अहम योगदान होता हैं क्योंकि विद्यालय उन में देश प्रेम व आपसी भाईचारे की भावना को उत्पन्न करता हैं। स्वीप कार्यक्रम के तहत समय समय पर जन जन को जागरूक करने के लिए छात्र छात्राओं को प्रेरित किया जाता हैं ताकि लोग अपना मताधिकार का प्रयोग करके मजबूत लोकतंत्र बना सके।
     स्वीप समन्वयक इंद्रदेव वशिष्ठ ने छात्रों से कहा जबतक हम अपना मताधिकार का प्रयोग नही करेंगे तबतक हम अपने संवैधानिक अधिकार से दूर रहेंगे। गिरीश चंद्र कोठियाल, मनोज सकलानी, पहल सिंह, नवीन भारती, रामस्वरूप उनियाल, अंजना गैरोला, तेजी मेहर, ऋषिवाला चौधरी, सुशीला रतूडी, पायल, अंकिता, रुचि, राधिका, काजल, योगेंद्र, अनुज, तेजेंद्र, महेश, रोहित आदि थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त