ब्लॉक प्रमुख डुंडा शैलेन्द्र कोहली की अध्यक्षता में बीडीसी डुंडा की बैठक हुई सम्पन्न
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी उत्तरकाशी : डीएम अभिषेक रुहेला की उपस्थिति में ब्लॉक प्रमुख डुंडा शैलेन्द्र कोहली की अध्यक्षता में बीडीसी डुंडा की बैठक सम्पन्न हुई। बीडीसी बैठक में सदन के सदस्यों द्वारा बिजली,पानी सड़क,मनरेगा, स्वास्थ्य,शिक्षा जैसे मूलभूत सुविधाओं के मुददे सदन में उठाएं। जिसका जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में निस्तारण किया गया एवं जिनका निस्तारण नही हुआ उन्हें सूचीबद्ध किया गया ताकि अगली बीडीसी बैठक से पूर्व उसका निस्तारण किया जा सके। बीडीसी शुरू होने से पूर्व कोरम पूरा नही होने पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों द्वारा प्रश्न उठाया गया था। बाद में कोरम पूरा होने पर बीडीसी बैठक विधिवत संचालित हुई। बैठक में नालूपानी-पटारा सड़क मार्ग पर के कार्यों में तेजी लाने हेतु पेड़ कटान की कार्यवाही जल्द सुनिश्चित करने की मांग की गई। एई पीडब्ल्यूडी द्वारा दस दिन के भीतर वन विभाग के साथ संयुक्त निरीक्षण कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। ग्राम प्रधान मणीगांव द्वारा मणीगांव सड़क मार्ग की शेष तीन सौ मीटर कटिंग का कार्य करने की मांग की गई। जिस पर पीडब्ल्यूडी द्वारा ज...