संदेश

मई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ब्लॉक प्रमुख डुंडा शैलेन्द्र कोहली की अध्यक्षता में बीडीसी डुंडा की बैठक हुई सम्पन्न

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी   उत्तरकाशी : डीएम अभिषेक रुहेला की उपस्थिति में ब्लॉक प्रमुख डुंडा शैलेन्द्र कोहली की अध्यक्षता में बीडीसी डुंडा की बैठक सम्पन्न हुई। बीडीसी बैठक में सदन के सदस्यों द्वारा बिजली,पानी सड़क,मनरेगा, स्वास्थ्य,शिक्षा जैसे मूलभूत सुविधाओं के मुददे सदन में उठाएं। जिसका जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में निस्तारण किया गया एवं जिनका निस्तारण नही हुआ उन्हें सूचीबद्ध किया गया ताकि अगली बीडीसी बैठक से पूर्व उसका निस्तारण किया जा सके।  बीडीसी शुरू होने से पूर्व कोरम पूरा नही होने पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों द्वारा प्रश्न उठाया गया था। बाद में कोरम पूरा होने पर बीडीसी बैठक विधिवत संचालित हुई। बैठक में नालूपानी-पटारा सड़क मार्ग पर के कार्यों में तेजी लाने हेतु पेड़ कटान की कार्यवाही जल्द सुनिश्चित करने की मांग की गई। एई पीडब्ल्यूडी द्वारा दस दिन के भीतर वन विभाग के साथ संयुक्त निरीक्षण कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। ग्राम प्रधान मणीगांव द्वारा मणीगांव सड़क मार्ग की शेष तीन सौ मीटर कटिंग का कार्य करने की मांग की गई। जिस पर पीडब्ल्यूडी द्वारा ज...

जिला कांग्रेस की विस्तारित बैठक को प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने किया संबोधित

चित्र
ज्योति डोभाल  नई टिहरी : जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल की विस्तारित बैठक आज नई टिहरी में संपन्न हुई, जिले भर से कांग्रेस के पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष इस बैठक में पहुंचे थे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा और विधायक विक्रम नेगी ने कार्यकर्ताओ को भारत जोड़ों यात्रा के तहत खैट पर्वत यात्रा पर गए कांग्रेसजनों को प्रमाण पत्र सौंपकर सम्मानित किया। पी सी सी चीफ ने कहा "अगस्त में बूथ कमेटियों की बैठक लूंगा, भाजपा का एक मंत्री सड़क पर आम नागरिक को पीटता है, एक मंत्री उतर प्रदेश में अपनी थार गाड़ी से किसानों को कुचलता, एक नेता पर पदक विजेता बेटियां ने यौन शौषण का आरोप लगाया वह प्रधान मंत्री के साथ उद्घाटन में है, किसी पर कोई कार्यवाही नहीं, अंकिता भंडारी की जघन्य हत्या हुई, और एक नया खुलासा हुआ कि कोई धर्मेंद्र प्रधान नामक वी आई पी है, लेकिन बताया गया कि वह कोई और ही प्रधान है, लेकिन लोग समझते है, कि वह वी आई पी कौन है "     टिहरी के लोगों में अमर शहीद श्रीदेव सुमन, वीर गबर सिंह, माधो सिंह भंडारी, कफ्फू चौहान की थाती है जिन्होंने संघर्ष किया अन्याय के खिलाफ किंतु अफसोस है, कि टिहर...

रानीपोखरी मार्ग पर वाहन खाई मे गिरा, पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर बचाई सभी की जान

चित्र
  ज्योति डोभाल  टिहरी :  रानीपोखरी मार्ग पर स्थित ग्राम डौर के पास मोड़ पर एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया.      उक्त  सूचना पर प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र नगर,  वरिष्ठ उप निरीक्षक नरेन्द्र नगर व चौकी प्रभारी प्लासडा के मय पुलिस बल के राहत बचाव उपकरण लेकर रेस्क्यु  हेतु तत्काल  मौके पर रवाना हुए.    प्रभारी निरीक्षक ने दैनिक भास्कर से वार्ता कर बताया कि वाहन टाटा विंगर UK14PA- 0393 डौर गाँव के पास बैंड पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे क्रेश बैरियर को तोड़ते हुए सड़क से लगभग 20-25 मीटर नीचे  खाई में गिर गया.  रात्रि का वक्त होने से अत्यधिक अंधेरा होने के कारण कुछ दिखाई नही दे रहा था बस नीचे से महिलाओ व बच्चो  के रोने चीखने की आवाजें आ रही थी.  घटना स्थल पर गांव के कुछ स्थानीय व्यक्ति भी मौजूद थे टार्च की मदद से स्थानीय लोगो को साथ लेकर रस्सों की मदद से प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस टीम घटना स्थल (खाई) मे पहुचे जहाँ गाड़ी मे फसें लोगो ( महिला, बच्चों, पुरषों) कुल 14 लोगों को गाड़ी से बाहर निकाल कर ...

स्वास्थ्य बिभाग टिहरी ने मनाया विश्व तम्बाकू निषेध दिवस

चित्र
ज्योति डोभाल  टिहरी : बुधवार को स्वास्थ्य बिभाग टिहरी ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया जिसमे  इंजीनियरिंग कॉलेज में एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन ब्लॉक प्रमुख चम्बा शिवानी बिष्ट की अध्यक्षता में किया.  स्वास्थ्य विभाग से ACMO डॉ जीतेन्द्र भंडारी के द्वारा तम्बाकू उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव पर प्रकाश डाला गया।  राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत कोटपा एक्ट, TOFEI  Guideline व TCC centre के बारे मे  मनोवैज्ञानिक डॉक्टर रीना सिंह द्वारा विस्तारपूर्वक चर्चा की गई, साथ ही ब्रम्ह कुमारी अनीता दीदी द्वारा मैडिटेशन कराकर सभी को  स्वस्थ रहने के सुझाव दिये गए.  क्षेत्र पंचायत सदस्य  राजेन्द्र डोभाल द्वारा युवाओं को नशे से दूर रहने एवं लोगों को इसके दुष्परिणाम से अवगत कराने के बारे मे कहा गया जिसके बाद अतिथियों द्वारा फलदार बृक्ष भी लगाए गए.   उक्त कार्यक्रम में  हिमांशु नौटियाल, सुलक्षणा शर्मा, रमना, मधु डोभाल, दरमियान रावत सहित अन्य उपस्थित रहें.  इस दौरान भाषण, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर फस्ट, सेकेण्ड, थर्ड...

टिहरी जिले के डॉ0 अमित चौहान बने पर्वतारोही

चित्र
Team uklive टिहरी : पहाड़ों में हुनरमंद एवं प्रतिभावान लोगों की कमी नहीं है, जो खुद पर भरोसा करते हैं तथा दुर्गम शिखरों की चोटियों को लांघ जाते हैं। जिला टिहरी गढ़वाल के सार्ज्यूला पट्टी, बुडोगी गांव के डॉ0 अमित चौहान  भी इन्हीं हुनरमंद लोगों में से एक है। हाल ही में इन्होने नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के एडवांस पर्वतारोहण कोर्स के दौरान द्रोपदी का डांडा शिखर के एडवांस बेस कैंप तक की कठिन चढ़ाई को पार किया हैं जो की समुद्रतल से 15800 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, इसके साथ ही इन्होने हुर्रा टॉप शिखर की चढ़ाई को भी सफलतापूर्वक चढ़ा है। बचपन से ही प्रकृति  से गहन लगाव होने के कारण इन्होने 2022 गोविन्द वल्लब पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान से पर्यावरण विज्ञान में पी०एच०डी० की मानक उपाधि प्राप्त की है तथा संबंधित विषय में 22 राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं मैं शोध पत्र प्रकाशित कर चुके हैं। इन्होंने बताया की ये भविष्य में दुनिया की सबसे उंची चोटी एवरेस्ट शिखर को चढ़ना चाहते हैं तथा पर्यावरण, जैव विविधता संरक्षण तथा पारम्परिक ज्ञान के प्रति लोगों को जागरूक करना चाहते हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे घंटाकर्ण मंदिर, विश्राम गृह का किया शिलान्यास

चित्र
  Team uklive टिहरी : मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को घण्टाकर्ण मंदिर गजा पहुंचकर घण्टाकर्ण देवता के दर्शन एवं विधिवत् पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही समस्त देश एवं प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।  इस मौके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत लागत धनराशि रुपए  60.90 लाख के विश्राम गृह निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने 11वां श्री घंटाकर्ण महायज्ञ एवं धार्मिक सांस्कृतिक मेले में प्रतिभाग कर मातृशक्ति को नमन करते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि घंटाकर्ण देवता की पवित्र भूमि पर दूसरी बार पहुंचने का मौका मिला है। कहा कि केदारखंड के 148वें अध्याय में इसकी पौराणिकता का वर्णन मिलता है। कहा कि सड़क से जुड़ने के बाद यह विश्व के प्रसिद्ध धामों में से एक धाम बनेगा। कहा कि आज सनातन संस्कृति का चारों ओर प्रचंड लहरा रहा है, धार्मिक क्रिया कलापों बढ़े हैं, वैश्विक स्तर पर कार्य हो रहे हैं। आयोध्या में भव्य राम मंदिर का पुर्नोत्थान निर्माण कार्य हो रहा है। धार्मिक धरोहर समृद्धि की ज...

गंगा भागीरथी वोट यूनियन ने धूमधाम से मनाया गंगा दशहरा

चित्र
  Team uklive टिहरी : टिहरी के कोटी मे मंगलवार को गंगा दशहरे के पावन पर्व की धूम रही.  गंगा भागीरथी वोट यूनियन ने गंगा दशहरा धूमधाम से मनाया.  यूनियन के संरक्षक कुलदीप पंवार ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी गंगा दशहरा  मनाया गया माँ गंगा करोड़ो लोगो को रोजगार दे रही है. सभी  पापों को हरती है. सभी  वोट मालिको ने गंगा में डुबकी लगा कर हवन,आरती, और भंडारा भी किया. यूनियन के अध्यक्ष नरेंद्र रावत ने कहा कि झील की वजह से आज टिहरी में लाखों रोजगार मिल रहे है 400 परिवारों को आज रोजगार मिला हैं.    कार्यक़म में यूनियन के संरक्षक कुलदीप पंवार, अध्यक्ष नरेंद्र रावत, लखवीर चौहान, अजय बहुगुणा, लोकमान रावत, गबर पंवार, आशीष रावत, पंडित बी एस  चमोली, मनोज पंवार, अनुज, मनोज रावत, बीरू नेगी,  व अनेको पर्यटक उपस्थित रहें.  

तीर्थ नगरी हरिद्वार में गंगा दशहरा पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा जी में लगाई आस्था की डुबकी

चित्र
रिपोर्ट : राजेश पसरीचा  हरिद्वार : देवभूमि उत्तराखंड में आज गंगा दशहरा पर्व पर देश भर से लाखों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर गंगा स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया हरिद्वार के हर की पौड़ी के अलावा अन्य गंगा घाटों पर भी भारी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करते नजर आए वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हरिद्वार पुलिस द्वारा  ने चप्पे चप्पे पर कड़े इंतजाम किए गए जिससे किसी भी तरह की असुविधा न हो चार धाम यात्रा के साथ ही आज गंगा दशहरा पर्व के अवसर  पर देश भर से लाखों श्रद्धालुओं ने प्रातः काल से ही गंगा घाटों पर पहुंच कर  स्नान किया एवं पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ प्राप्त किया  भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना के चलते हरिद्वार पुलिस प्रशासन द्वारा पहले से ही तैयारी कर ली गई थी जिसमें हरकी पौड़ी  एवं हरिद्वार के सभी गंगा घाटों पर पुलिस तैनात रही वहीं यातायात व्यवस्था में भी ट्रैफिक पुलिस ने व्यवस्था संभाली हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं जिसमें कल...

हरिद्वार में ई रिक्शा टेम्पो चालकों द्वारा प्रतिबंधित मार्गों पर चलाने पर पुलिस ने की कार्यवाही

चित्र
रिपोर्ट : राजेश पसरीचा  हरिद्वार : तीर्थ नगरी हरिद्वार शहर में पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात को बेहतर बनाने को लेकर लोकल ई रिक्शा व टेम्पो चालकों को अपने अपने रूट पर वाहन चलाने के प्लान बनाए गए थे जिसमें ट्रैफिक पुलिस ने ई रिक्शा व टेम्पो चालकों के साथ यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सभी को अपने अपने रूट तय कर दिए गए थे लेकिन कुछ वह टेम्पो चालक व ई रिक्शा चालकों द्वारा अपने रूट से दूसरे रूट पर वाहनों को दौड़ा रहे थे जिससे हरिद्वार के भीमगोड़ा भूपतवाला खडखडी क्षेत्र में यातायात बाधित होने से आवाजाही मे भारी जाम की स्थिति पैदा हो रही थी जिस पर आज प्रातः काल से ही गंगा दशहरा पर्व पर भारी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंच रहे हैं जिसमें प्रतिबंधित  रूट पर ई रिक्शा चालकों व टेम्पो चालकों द्वारा चलते देखे गए जिसमें खड़खडी पुलिस चौकी प्रभारी खेमेंद गंगवार द्वारा ऐसे वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए उनके वाहनों को पुलिस चौकी में खड़ा करवा दिया गया है पुलिस चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि खड़खड़ी क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी  भीड़ होने पर कुछ प्रतिबंधित...

G-20 बैठक के सफल आयोजन पर एसएसपी नवनीत भुल्लर ने पुलिस को दी बधाई

चित्र
Team uklive   टिहरी : जी-20 बैठक का आयोजन 24 मई 2023 से  28 मई 2023 टिहरी के नरेंद्रनगर में हुआ । जिसमें 20 सदस्य देशों,10 आमंत्रित देशों और नौ अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 90 से अधिक प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया। G20 सम्मेलन हेतु देश-विदेशों से विशिष्ट अतिथि एवं महानुभाव नरेंद्रनगर,उत्तराखंड पहुंचे थे जिनकी अचूक सुरक्षा का पूर्ण दायित्व उत्तराखंड पुलिस का था।  अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक,  वी.मुरुगेशन अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड,  करन सिंह नगन्याल पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र  एवं  नवनीत सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल  द्वारा ड्यूटी में तैनात सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को G-20 बैठक के सकुशल समापन हेतु भली भांति ब्रीफ किया गया था जिसमें अपने ड्यूटी प्वाइंट की जानकारी रखने के साथ-साथ विनम्रता एवम दृढ़ता के साथ ड्यूटी करने हेतु आदेशित किया गया था। इसके अतिरिक्त G-20 के दौरान महानुभावों के आवागमन हेतु व उनकी सुरक्षा के दृष्टिगत एवं आम जनमानस की सुविधा हेतु एक सटीक ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया था जिसका प...

राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में विज्ञान मंथन कार्यक्रम

चित्र
Team uklive उत्तरकाशी : रविवार को स्पैक्स के तत्वावधान में राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज में आयोजित विज्ञान मंथन कार्याशाला में डा. शम्भू प्रसाद नौटियाल ने छात्रों को विज्ञान शोध व नवाचार परक जानकारी देते हुए कहा कि आधुनिक युग में वैज्ञानिक और तकनीकी ज्ञान सभी के लिए आवश्यक सा हो गया है। इस वैज्ञानिक और तकनीकी ज्ञान के प्रसार के हेतु विज्ञान में नवाचारों की आवश्यकता है। उन्होंने जल गुणवत्ता परीक्षण में विज्ञान सामग्रियों व उसकी उपयोगिता को प्रैक्टिकल करके भी बताया।  जीव विज्ञानी प्रभाकर सेमवाल ने सूक्ष्म जीवों के महत्व व अवलोकन के सम्बन्ध में विशिष्ट जानकारी दी। शिक्षिका मनीषा सेमवाल ने कहा कि विज्ञान की लोक व्यापीकरण का मतलब विज्ञान को आम जनता तक पहुँचाना, वैज्ञानिक ज्ञान का प्रसार करना और लोगों के बीच वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर छात्रों के लिए जल साक्षरता पर आयोजित क्विज में प्रथम स्थान नीरज ने द्वितीय शौर्य ने तथा तृतीय स्थान शिवराज ने प्राप्त किया। रसायन विज्ञान के शिक्षक लोकेंद्र पाल परमार ने विद्यार्थी विज्ञान मंथन की जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के ...

घंटाकर्ण देवता डोली का गजा में भव्य स्वागत

चित्र
  Team uklive टिहरी : घंटाकर्ण देवता डोली का देवप्रयाग गंगा स्नान करने के लिए जाते समय घंडियाल मंदिर गजा में व्यापार सभा गजा एवं अन्य श्रद्धालुओं की ओर से भव्य स्वागत किया गया। देवता की डोली व निशान एवं पश्वा कुलबीर सिंह सजवाण दीपक विजल्वाण का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा ढोल दमाऊ के साथ घंडियाल मंदिर तक जयकारे के साथ लाया गया। गजा बाजार में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में शामिल अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान यसपाल सिंह चौहान भरपूर सिंह राजेंद्र सिंह राणा सोबत सिंह मकान सिंह चौहान धर्मेंद्र सिंह सजवाण सहित उपस्थित रहे सभी व्यापारियों ने डोली का स्वागत फूलमालाओं से किया। घंटाकर्ण देवता के पश्वा कुलबीर सिंह सजवाण दीपक विजल्वाण ने सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर घंटाकर्ण धाम मंदिर क्वीली डांडा के अध्यक्ष विजय प्रकाश विजल्वाण,संयोजक डा जगमोहन सिंह सजवाण, नगर पंचायत अध्यक्ष मीना खाती,  राजेन्द्र सिंह खाती,  विनोद विजल्वाण,  सत्येन्द्र सजवाण, लाखी राम विजल्वाण,  रिटायर कर्नल मूर्ति सिंह सजवाण, ज्ञान सिंह चौहान, दिनेश प्रसाद उनियाल जबर सिंह पंवार अमित सजव...

गजा - खाडी मार्ग पर वैगेनार कार सड़क से नीचे खाई मे गिरी, रेस्क्यू जारी

चित्र
Team uklive टिहरी : आज गजा तहसील अंतर्गत गजा-खाड़ी मार्ग पर गजा से 2 किमी खाड़ी की ओर बंगुपानी के पास एक वैगेनार कार नम्बर  HR 29AE 9491  सड़क से नीचे खाई में गिर गई जिसकी  सूचना पर तहसीलदार गजा,108 चम्बा, एम्बुलेंस खाड़ी, पुलिस फोर्स चौकी गजा, sdrf ढालवाला रवाना हो गई.  कार सड़क से 400-500 मीटर नीचे खाई मे गिर गई जिसमे   एक पुरुष व एक महिला हैं जिनका रेस्क्यू किया गया.    एक महिला व एक पुरुष थे। दोनों की मौके पर मृत्यु हो गई. 

प्रतापनगर मे बाघ ने कई बकरियों को बनाया निवाला

चित्र
  Team uklive टिहरी : प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र की पट्टी कुप्ली रमोली मध्य दिन गांव में मूसा सिंह कैंतूरा पुत्र  धाम सिंह कैंतूरा की दो दर्जन बकरियों को बनाया बाघ ने निवाला प्राप्त जानकारी के अनुसार दीन गांव निवासी मौसा सिंह रोज की भांति  गांव के नजदीक जंगलों में बकरी चराने गया था तेज बारिश होने के कारण कुछ बकरियां झुंड से अलग हो गई और आंधी तूफान आने की वजह से बकरियां दो भागों में हो गई जिस कारण वहां नजदीकी बाघ घात लगाए बैठे थे.  बहुत ज्यादा बारिश होने के कारण मूसा सिंह कुछ बकरियों को लेकर घर आ गए पता चला दो दर्जन से बकरियां लापता है अगले दिन जाने पर पता चला की बकरियां सारी बाघ ने खत्म कर दी.  वहीं जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने उप जिलाधिकारी और वन विभाग को भेजे पत्र में उचित मुआवजा देने की मांग की. 

दुःखद : सेंदुल-कोन्ति-किरेथ मार्ग पर कोठियाडा के सामने कार दुर्घटनाग्रस्त, सभी की हुई मौत

चित्र
Team uklive टिहरी : : सेंदुल-कोन्ति-किरेथ मार्ग पर कोठियाडा के सामने मंदिर के पास 1 कार सड़क से गहरी खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त। 108 मौके पर है। चार महिला व एक पुरुष बताये जा रहे हैं, सभी मृतक बताये जा रहे है  पुलिस टीम मौके पर है, खोज बचाव कार्य किया जा रहा है वाहन अल्टो800 संख्या- UK 08 AX 7695 मेडिकल टीम मौक़े पर।

शिखर स्कालर्स एकेडमी हाई स्कूल गजा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत

चित्र
दिनेश प्रसाद उनियाल    गजा :   नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के शिखर स्कालर्स एकेडमी हाई स्कूल गजा का बोर्ड परीक्षा परिणाम हाई स्कूल में शत प्रतिशत रहा है ,इस विधालय में 20 बच्चे हाई स्कूल में पंजीकृत रहे जिनमे से 2बालिकाओं व एक बालक ने 93% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं जबकि सभी 20 बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं , 6बच्चों ने 90% एवं 5बच्चों ने 80% , 7 ने 70% तथा 2बच्चों ने 60% से अधिक अंक हासिल किए हैं.   हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा परिणाम शत शत रहने पर शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह खाती एवं उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल, नगर पंचायत गजा अध्यक्ष  मीना खाती, भारतीय जनता पार्टी के नेता राजेन्द्र सिंह खाती ,मंडल अध्यक्ष रतन सिंह रावत,  कांता सजवाण , प्रधान  प्रियंका चौहान ने कालेज के प्रधानाचार्य कुंवर सिंह खाती, उप प्रधानाचार्य ललित सेमवाल सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई दी है , जिनकी मेहनत से छात्र छात्राओं ने अच्छे अंकों में परीक्षा परिणाम हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है.  विदित हो कि विगत शिक्षा सत्र में भी हाई स...

उत्तराखंड मे दूसरी एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक सौभाग्य की बात : अजय भट्ट

चित्र
  Team uklive टिहरी : उत्तराखंड के नरेंद्रनगर टिहरी में गुरुवार को होटल वेस्टिन में जी-20 की दूसरी एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप मीटिंग के शुभारंभ के अवसर पर मीडिया से अनौपचारिक संवाद के दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में दूसरी एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक का आयोजन होना सौभाग्य का विषय है |  इस बैठक में वैश्विक स्तर पर भ्रष्टाचार नियंत्रण के प्रयासों पर विचार विमर्श एवं मंथन किया जाएगा, जो  विश्व को भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में मार्गदर्शन करेगा | वैश्विक स्तर पर भ्रष्टाचार की समाप्ति के लिए  अंतरराष्ट्रीय सहयोग एवं एकजुटता अत्यंत आवश्यक है | भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई अकेले नहीं लड़ी जा सकती | भ्रष्टाचार अंतरराष्ट्रीय समस्या है, इसलिए इसकी समाप्ति हेतु समन्वित प्रयासों की जरूरत है| भ्रष्टाचार के दुष्प्रभाव भी व्यापक हैं, इसलिए भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में संस्थागत फ्रेमवर्क मजबूत करने की आवश्यकता है | सार्वजनिक क्षेत्र में भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए आईटी का उपयोग आवश्यक है | वर्ष  2018 में अर्जेंटीना में आयोजित...

एंटी ड्रग पर महाविद्यालय द्वारा आयोजित की गई विचार गोष्ठी

चित्र
Team uklive टिहरी : गुरुवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी की एन्टी ड्रग  समिति द्वारा सरस्वती  विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी के छात्रों के मध्य ड्रग फ्री  देव भूमि अभियान के तहत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में विचार रखते हुए एन्टी ड्रग  समिति के नोडल अधिकारी डॉक्टर पी सी पैन्यूली ने कहा कि मादक पदार्थों का सेवन हमारे युवाओं की ऊर्जा को समाप्त कर उनकी क्षमताओं को क्षीण  कर रहा है जोकि प्रदेश एवं राष्ट्र के लिए बहुत बड़ी हानि है इन पदार्थों के सेवन से व्यक्ति आर्थिक, शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक रूप से क्षीण होता चला जाता है l इसी क्रम में डॉक्टर सत्येंद्र कुमार ने कहा कि एक एकाकी परिवारों में मादक पदार्थो के सेवन  का अधिक प्रभाव देखने को मिल रहा है और विगत 10 वर्षों से उत्तराखंड के युवाओं में 70% की वृद्धि देखने को मिली है l  विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बी डी कुनियाल ने  छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें ड्रग्स  के सेवन से होने वाली  हानियों से समाज को जागरूक करना होगा जिससे कि समाज एवं युवा अपनी प्रतिभाओं स...

अमर शहीद श्रीदेवसुमन का अपमान कर रही है भाजपा सरकार: शांति प्रसाद भट्ट

चित्र
Team uklive टिहरी : गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश महामंत्री शांति प्रसाद भट्ट ने टिहरी जनक्रांति के नायक सत्य अहिंसा के पुजारी टिहरी राजशाही पर अंतिम कील ठोकने वाले अमरशहीद श्री देव सुमन जी की जयंती पर भाव पूर्ण स्मरण कर नमन  किया.  उन्होंने कहा  वर्ष 2012 में 19 अक्टूबर 2012 को उतराखड की कांग्रेस सरकार ने श्री देव सुमन जी के सम्मान में उन्ही के पैतृक शहर चम्बा के बादशाहीथौल में श्री देव सुमन उतराखंड विश्वविद्यालय टिहरी गढ़वाल" की स्थापना की थीं और तब इस राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय की स्थापना का उद्देश्य यह था कि पर्वतीय क्षेत्रों में उच्चस्तरीय शिक्षा की व्यापक पहुंच बनाना था.   किंतु जैसे ही प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो इन महारथियों ने सबसे पहले ऋषिकेश के राजकीय महाविद्यालय जिसका नाम पंडित ललित मोहन शर्मा महाविद्यालय था, को श्री देव सुमन विश्व विद्यालय का परिसर बना दिया जिसका नाम अब पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उतराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश है और गोपेश्वर को परिसर बना दिया गया.  किंतु टिहरी की थाती का यही अपराध था क्या कि इस महान थाती ने श्री ...

जिला कांग्रेस कार्यालय नई टिहरी में अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी की 107वीं जन्म जयंती को उत्साह पूर्वक मनाया गया

चित्र
Team uklive   टिहरी : जिला कांग्रेस कार्यालय नई टिहरी में अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी की 107वीं जन्म जयंती को उत्साह पूर्वक मनाया गया,  उपस्थित जनों ने अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी के दिव्य चित्र पर पुष्पांजलि की। गोष्ठी में वक्ताओं ने सुमन जी की जीवनी पर प्रकाश डाला। वक्ताओं में सबसे पहले जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा,वरिष्ट नेता ज्योति प्रसाद भट्ट और निहाल सिंह नेगी जी ने कहा कि “सामंत शाही के विरोध में सुमन जी को कोई झुका न सका, सुमन जी के विचार हिमालय जैसे उच्च थे, गांधी जी के अनुयाई, और सत्य अहिंसा के पुजारी सुमन जी टिहरी राज शाही के खिलाफ संघर्षरत रहे,सुमन जी को पुरानी टिहरी की जेल में तत्कालीन राजशाही के अत्याचार का शिकार होना पड़ा” जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा और पूर्व जिला अध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट ने कहा”सुमन जी की संघर्षशील जीवनी ही हमारे लिए प्रेरणा है, सुमन जी ने स्वतंत्रता संग्राम और गांधीवादी विचारों से प्रेरणा लेकर टिहरी राजशाही के अत्याचारो के खिलाफ लोगो को लामबंद किया था, और सुमन जी के संघर्ष से ही टिहरी राजशाही का अंत भी हुआ था, किंतु टिह...

कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं खटीमा के पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह

चित्र
रिपोर्ट : राजेश पसरीचा  खटीमा : उत्तराखंड राज्य में कानून व्यवस्था लेकर मुख्यमंत्री   पुष्कर सिंह धामी से लेकर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार  द्वारा लगातार प्रदेश में हर जिले में सख्त दिख रहे हैं जिसमें खनन माफियाओं से लेकर अवैध नशे के विरुद्ध राज्य में पुलिस को निर्देशित किया गया है.  आदेशों के पालन करते हुए राज्य के पुलिस अधिकारी अपनी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ लगातार अभियान चलाकर कार्य कर रही है जिसमें अभी तक राज्य की पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई हैं और काफी हद तक अवैध खनन एवं नशे के विरुद्ध कार्यवाही की गई है जिसमें जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा के पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह द्वारा कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं पीड़ितों को मदद दिलाने में अपनी पूर्ण जिम्मेदारी से पुलिस सेवाए निभा रहे हैं इससे पहले काशीपुर में भी अपनी सेवाए प्रदान कर चुके हैं पुलिस क्षेत्राधिकारी खटीमा वीर सिंह ने बताया कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.  उन्होंने खटीमा की जनता से भी अपील करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में पुलिस का सहयोग क...

देहरादून के ग्राम हरिपुर कलां की ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपा ज्ञापन

चित्र
रिपोर्ट : राजेश पसरीचा  देहरादून :  जिले के ग्राम हरिपुर कला में श्री हरि सेवा आश्रम में श्रीमद्भागवत गीता के शुभारंभ अवसर पर उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे जिसमें हरिपुर कलां ग्रामपंचायत की ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज जखमोला द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया.  वहीं ग्राम प्रधान गीतांजलि  जखमोला द्वारा यहां  की जनता की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया कि हरिपुर कलां का क्षेत्र जो कि तीर्थ नगरी हरिद्वार से जुड़ा हुआ है यहां पर श्रद्धालुओं का  भी आना जाना रहता है जिसमें यहां पर कुछ सड़को की मरम्मत कार्य होने हैं साथ ही ग्राम पंचायत की आबादी को देखते हुए यहां कोई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अभी तक नहीं है जिसके लिए यहां की जनता को स्वास्थ्य संबंधित  काफी समस्याएं रहती हैं यहां की  जनता की भी यह मांग रहती है  जिस पर  मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया  जनता की इन मांगों को पूरा किया जाएगा जिस पर भाजपा के वर...

चम्बा - ऋषिकेश मोटर मार्ग पर पेट्रोल टेंकर खाई मे गिरा, एक घायल एक की हुई मौत

चित्र
Team uklive टिहरी :  चंबा-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर प्लास्डा चौकी के पास 1 पेट्रोल टेंकर UK07 TA 0063 सड़क से नीचे खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिसमें 1 व्यक्ति घायल व 1 व्यक्ति की मृत्यु हुई। घायल को 108 द्वारा श्रीदेव सुमन अस्पताल नरेंद्रनगर ले गये। घायल- सुमित पुत्र सुरेश कुमार,उम्र 30 वर्ष ,निवासी- यम्केश्वर पौड़ी गढ़वाल। मृतक का रेस्क्यू एसडीआरएफ ढालवाला द्वारा किया जा रहा है।  मृतक व्यक्ति का नाम भूपेंद्र शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा उम्र 24 वर्ष (ड्राइवर), पता-जलाभपुर गड्डू आरसी पुरम कॉलोनी नजीबाबाद यूपी।  ट्रक लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिरा।

देहरादून के हरिपुर कलां के हरि सेवा आश्रम में श्रीमद्भागवत कथा गीता का हुआ भव्य शुभारंभ

चित्र
राजेश पसरीचा  देहरादून : देवभूमि उत्तराखंड के जिला देहरादून के ग्राम हरिपुर कलां में स्थित हरि सेवा आश्रम में आज श्रीमद् भागवत गीता का भव्य शुभारंभ किया गया  जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने पहुंचकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम में  पुष्कर सिंह धामी के पहुंचने पर आश्रम के स्वामी श्री हरि चेतनानंद जी महाराज द्वारा एवं ट्रस्ट द्वारा उनका फूल माला पहना कर व शाल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया कथा के शुभारंभ के अवसर पर आश्रम के स्वामी श्री हरि चेतन महाराज ने बताया कि हर वर्ष आश्रम का वार्षिक कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है जिसमें इस वर्ष भी सभी भक्तजनों के सहयोग से श्री मद भागवत गीता कथा का आयोजन किया गया है उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे सभी संतों का भी स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि उनका परम सौभाग्य है कि उन्हें देवभूमि में राज्य की जनता की सेवा करने का अवसर मिला है व महान संतों का सानिध्य प्राप्त होता रहता है पुष्कर सिंह धा...

G-20 मे प्रतिभाग करने कई देशो के 62 प्रतिनिधिमण्डल सदस्य पहुंचे नरेन्द्रनगर

चित्र
Team uklive टिहरी : जनपद टिहरी में जी-20 सम्मेलन में प्रतिभाग करने आज जी-20 सदस्य देशों के 62 प्रतिनिधिमंडल नरेन्द्रनगर स्थित वेस्टिन होटल पहुंचा। जनपद आगमन पर विदेशी मेहमानों का चंदन टीका, पुष्प वर्षा, तुलसी की माला एवं पहाड़ी टोपी पहनाकर उत्तराखंड की आदर्श लोक संस्कृति के अनुरूप स्वागत किया गया। इससे पूर्व प्रतिनिधि मंडल/मेहमानों का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर तिलक, राज्य की लोक संस्कृति एवं जीवन शैली से रूबरू होते हुए, प्रतिनिधि मंडल/मेहमानों एयरपोर्ट परिसर में राज्य की स्थानीय लोक संस्कृति कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाते हुए नृत्य में शामिल हुए/तस्वीर खिचवाई।    इसके उपरांत प्रतिनिधि मंडल/मेहमानों को  फिलिट की अगुवाई के साथ वाहनों के माध्यम से नरेंद्रनगर के लिए रवाना किया, मार्ग पर स्थानीय लोगों, महिलाओ, एवं विद्यालय के छात्र छात्राओं ने उत्सव की तरह फूल वर्षा एवं राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर, हर्ष उल्लास के साथ जी 20 सम्मेलन में प्रतिभाग करने पंहुचे विदेशी मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया।  अवगत है कि दिनांक 25 से 27 मई, 2023 तक जनपद टिहरी में भ्रष्टाचार निरोधी कार्य समूह की...

टीएचडीसी ने एक माह के अंतर्गत दीनगांव खेल मैदान का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया तो होगा बड़ा आंदोलन : राकेश राणा

चित्र
Team uklive   टिहरी : जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने टीएचडीसी को एक पत्र लिखकर उनसे 1 माह के अंतर्गत प्रताप नगर प्रखंड के उपली रमोली मध्य दीन गांव में चाकला नामे तोक में खेल मैदान निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने की मांग की  उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 में चाकला नामे तोक में युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल मैदान बनाया गया था जिस पर टीएचडीसी सीएसआर प्रशासन के द्वारा ग्रामसभा से समझौता कर हॉस्पिटल के लिए भवन बनाया जा रहा है।  ग्राम सभा से समझौता कर की इसके बदले दूसरे स्थान पर खेल मैदान बना कर दिया जाएगा लेकिन 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी निर्धारित शर्तों के अनुसार खेल मैदान निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया इसके लिए  उन्होंने उच्चाधिकारियों से वार्ता की उन्होंने कहा पूर्व निर्धारित वार्ता अनुसार एक माह के अंतर्गत खेल मैदान निर्माण कार्य शुरू किया जाए अन्यथा की स्थिति में टीएचडीसी के खिलाफ खेल प्रेमियों नौजवानों द्वारा आंदोलन किया जाएगा ।  उन्होंने टीएचडीसी सीएसआर प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि नियमानुसार सीएसआर मद को टिहरी बांध के केचमेंट एरिया क...

नगरपालिका टिहरी ने शहर मे चलाया स्वछता अभियान

चित्र
  Team uklive टिहरी :  बुधवार को शासन के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद टिहरी में विशेष सफाई अभियान चलाकर बौराडी बाजार क्षेत्र व मोलधार नाले की सफाई की गई व अनिस्तारित प्लास्टिक का एकत्रीकरण किया गया तथा नगर वासियों को  डेंगू से बचाव व रोकथाम तथा कूड़े को पृथक- पृथक कर कूडा वाहन में देने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया गया ।  उक्त अभियान में अधिशासी अधिकारी एम एल शाह, सैनेटरी इंस्पेक्टर  प्रीतम सिंह व आशीष तोपवाल, शिव सिंह सजवाण, अनीता देवी, जीरो वेस्ट से विशाल, सफाई प्रभारी राजेन्द्र, सुनील तथा पर्यावरण मित्र महेन्द्र, प्रेम कुमार सहित लगभग 100 लोगों की सहभागिता रही।

भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति संपन्न महासंपर्क अभियान को सफल बनाने पर हुई चर्चा

चित्र
Team uklive   टिहरी : भारतीय जनता पार्टी जनपद टिहरी गढ़वाल की बुधवार को  दूसरी एक दिवसीय कार्यसमिति जिला मुख्यालय में स्थित एक होटल में भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार  के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।  अजय  के साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल, जिला सह प्रभारी रमेश चौहान, सदस्य महासंपर्क अभियान के प्रदेश संयोजक विनोद सुयाल, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवान, विधायक किशोर उपाध्याय, विनोद कंडारी, प्रीतम पंवार,  शक्ति लाल शाह,  प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य नलीन भट्ट, विनोद रतूड़ी ने दीप प्रज्ज्वलित एवम वन्दे मातरम के साथ वैठक का शुभ आरम्भ किया।  महामंत्री संगठन अजय ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के अथक प्रयास से हम बूथ सशक्तिकरण के अभियान में सफल हुए हैं। अब महा संपर्क अभियान जो 30 मई से लेकर 30 जून पूरे प्रान्त में चलाया जा रहा है को बूथ स्तर तक सफल करना हमारी जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्र का चौमुखी विकास हो रहा है। राष्ट्रीय विचारधारा का ही प्रणाम है कि विश्व की सबसे ...

राज राजेश्वरी मंदिर में शतचंडी महायज्ञ आयोजित 

चित्र
Team uklive   टिहरी :   नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र में त्रिपुर बाला सुंदरी राजराजेश्वरी मंदिर नैचोली में शतचंडी महायज्ञ आयोजित किया गया है ।  पौराणिक शक्ति पीठ राजराजेश्वरी मां के श्रीयंत्र व निशान को गंगा स्नान कराने हरिद्वार ले जाया गया जहां पर सैकड़ों भक्तों ने मां के जयकारे लगाते हुए गंगा स्नान कराया. 20मई से 29 मई तक आयोजित इस शतचंडी महायज्ञ में मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य दिनेश प्रसाद उनियाल के अलावा  पंडित नीरज उनियाल, योगेश उनियाल, अनुज पंत पूजा अर्चना कर रहे हैं, नैचोली एवं निकटवर्ती गांवों तथा दूरदराज क्षेत्रों से माता के भक्त इस शतचंडी महायज्ञ में पूजा करने आ रहे हैं, मंदिर के मुख्य पुजारी दिनेश प्रसाद उनियाल ने बताया कि शतचंडी महायज्ञ आयोजन का उद्देश्य क्षेत्र की खुशहाली, सुख, समृद्धि और शांति सौहार्द पूर्ण वातावरण की कामना करना है। महायज्ञ का समापन आगामी 29 मई 2023 को हवनयज्ञ की पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ किया जायेगा। गंगा स्नान एवं पूजा अर्चना में जगदम्बा प्रसाद उनियाल, कीर्ति मणी उनियाल, रामकृष्ण नौटियाल, विनोद बहुगुणा, लुद्र सिंह राणा, गम्...

G-20 सम्मेलन को लेकर जिला प्रशासन ने की तैयारी पूरी

चित्र
Team uklive टिहरी : जी-20 सम्मेलन के अंतर्गत दिनांक 25 से 27 मई, 2023 तक जनपद टिहरी क्षेत्रांतर्गत एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक आहूत की जानी है। प्रदेश में यह दूसरी बैठक होगी। इससे पहले जी-20 के तहत एक बैठक रामनगर में आयोजित की जा चुकी है। भारत के अलग अलग शहरों में जी-20 की बैठके आयोजित की जा रही हैं, जिसका एक मकसद विविधता वाले देश भारत की अमूल्य संस्कृति और धरोहर से विश्व को अवगत करवाना भी है। जनपद के नरेंद्रनगर क्षेत्र में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्तर की एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक के बेहतर आयोजन के लिए शासन, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सभी अलर्ट मोड में है। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार एवं मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार नरेंद्रनगर में ही बने हुए हैं तथा डेलीगेट्स के आगमन, आवाजाही रूट, कांफ्रेंस, वेन्यू प्वाइंट, डेलीगेट्स के भ्रमण कार्यक्रम आदि को लेकर निरीक्षण करने में जुटे हैं, ताकि कहीं कोई कमी न रहे। वहीं पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही यातायात व्यवस्थाओं को लेकर अलर्ट मोड़ में है। बैठक एवं डेलीगेट्स के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन हर कार्...

बेमुंडा के पास आर्मी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, एक जवान की मौत, एक घायल

चित्र
  Team uklive टिहरी : आज बेमुडा के पास आर्मी गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिसमे दो  जवानों में से एक की गाडी के नीचे दब कर  मृत्यु हो गई व एक जवान घायल हो गया.  दुर्घटना के कारणों का पता नही चल पाया है 

कैच द रेन 'थीम के तहत नेहरू युवा केंद्र द्वारा स्कूलों में विधार्थियो को पर्यावरण को सुरक्षित व् संग्रह करने के बारे मे दी जानकारी

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी   उत्तरकाशी : नेहरू युवा केंद्र उत्तरकाशी द्वारा जंहा युवाओ को क्रीड़ा में आगे लाने में प्रोत्साहन करता है. वहीं दूसरी और जनजागरुक मंच में भी प्रतिभाग भी कराता  है. नेहरू युवा केंद्र का  युवा वर्गो को क्रीड़ा व् जनजागरुक अभियान हर समय जिले के हर ब्लाक के  युवाओ को प्रोत्साहन भी करता दिखाई देता है.  नेहरू युवा केंद्र ने आज डुंडा ब्लाक के वीरपुर डुंडा में दो विद्यालय  सरस्वती विद्या मंदिर व् द्रोणा विधयालय में  कैम्पेन चलाया. जिसमे विधार्थियो को वर्षा से होने वाले लाभ व् वर्षा का कैसे सदुपयोग करना चाहिए. उसका विवरण विधार्थियो के समक्ष रखा. इसका स्लोगन रखा गया. कैच द रेन. इस स्लोगन के तहत विधार्थियो को जागरूक किया गया. साथ ही पर्यावरण को लेकर नेहरू युवा केंद्र ने विधार्थियो को जागरूक किया.  इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र से नकुल भोटियाव्  सुरेंद्र मौजूद रहे. साथ ही सरस्वती विद्या मंदिर व् द्रोणा विद्यालय के प्रधानाध्यपक व् समस्त विधार्थी सम्मलित थे.

बर्ड वाचिंग व बायोडायवर्सिटी क्विज के साथ मनाया विश्व जैवविविधता दिवस।

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी : अस्सी गंगा घाटी के राजकीय इंटर कालेज भंकोली के इको क्लब के छात्रों ने इस वर्ष की थीम 'समझौते से कार्रवाई तक, जैव विविधता का निर्माण करें' विषय पर आयोजित कार्यक्रम व पोस्टर प्रदर्शनी में प्रतिभागिता के साथ आज सुबह  बर्ड वाचिंग का अभ्यास किया।  साथ ही छात्रों के लिए बायोडायवर्सिटी पर एक रोचक क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। जिसमें प्रथम स्थान कार्तिक राणा ने द्वितीय स्थान कुमारी कोमल ने तथा तृतीय स्थान कुमारी शीतल ने प्राप्त किया। इको क्लब के प्रभारी डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल ने कहा कि जैव विविधता किसी एक क्षेत्र में मौजूद विभिन्न प्रजातियों और इन प्रजातियों के पारिस्थितिक तंत्र की विविधता है।  जीवों की प्रत्येक प्रजाति, चाहे वह कितनी भी छोटी क्यों न हो, सभी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। पूरे विश्व को जैवविविधता का संरक्षण करना चाहिए ताकि खाद्य श्रृंखला बनी रहे।खाद्य श्रृंखला में गड़बड़ी पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को प्रभावित कर सकती है। बर्ड वाचर बलवीर पंवार ने कहा कि पर्यावरण में लगातार परिवर्तन और मनुष्यों द्वारा निवास स्थान...

आधारभूत सुविधाओं से सुसज्जित कर उत्कृष्टता केंद्र बनेंगे इंटर कालेज

चित्र
Team uklive   टिहरी : विकास खंड चम्बा के राजकीय इंटर कालेज केशरधार नैचोली को उत्कृष्टता केंद्र के रूप में विकसित किया जायेगा । शिक्षा निदेशक देहरादून द्वारा जारी सूची के अनुसार पूरे प्रदेश में 559 इंटर कालेजों को उत्कृष्टता केंद्र के रूप में विकसित कर आधारभूत सुविधाओं से लैस करते हुए पठन पाठन के लिए तैयार किया जायेगा.  कक्षा कक्षों से लेकर अतिरिक्त कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष एवं बालक बालिकाओं के लिए शौचालयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी, न्याय पंचायत में एक इटर कालेज को चयनित किया गया है, न्याय पंचायत बिरोगी में इंटर कालेज केशरधार नैचोली को चयनित किया गया है, उत्तराखंड जनमंच के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल तथा सचिव विक्रम सिंह रावत ने कहा कि  भौतिक संसाधनों से  लैस होने पर शैक्षणिक क्रियाकलापों में प्रगति होगी, सरकारी विद्यालयों में घटती छात्र संख्या चिंताजनक स्थिति है , प्रयोगशाला कक्षा कक्ष व अन्य संसाधनों की उपलब्धता जरुरी है ,साथ ही निकटवर्ती राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर हाईस्कूलों में भी भौतिक संसाधनों व शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जान...

नोटबंदी एक बड़ी आपदा थी दो हजार का नोट बंद कर केंद्र सरकार ने मानी गलती: राकेश राणा

चित्र
Team uklive टिहरी : जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा 8 नवंबर 2016 की नोटबंदी के केंद्र की भाजपा सरकार के तुगलकी फरमान के बाद पूरे देश के व्यवसायियों, देशवासियों और असंगठित क्षेत्र के लोगों को बर्बाद कर दिया था ।  नोटबंदी को कालाधन खत्म करने के वादे के साथ लाया गया था लेकिन यह वादा खोखला साबित हुआ , काला धन नहीं आया बेरोजगारी बड़ी ,गरीबी आई और देश का अर्थतंत्र बहुत कमजोर हुआ आतंकवाद की कमर तोड़ने की बात करने वालों ने आज खुद उसी फैसले को वापस ले लिया गया है । करोड़ों छोटे व्यापारियों का रोजगार खत्म  हुआ नोटबंदी से न तो काले धन पर लगाम लगी और ना नहीं नकली नोटों के प्रचलन पर  लगाम लगी मोदी सरकार ने  ततसमय  दो हजार के नोटों के खूब फायदे गिनाए थे और फिर आज अपने तुगलकी फरमान को वापस ले लिया है इससे स्पष्ट हो जाता है कि केंद्र सरकार ने बहुत बड़ी गलती की थी सरकार ने स्वयं ही अपने कदम पीछे खींच कर स्पष्ट होता है कि केंद्र सरकार के हर फैसले जनविरोधी फैसले हैं केंद्र के फैसले बड़े उद्योगपतियों के लिए लिए गए निर्णय हैं आज देश का प्रत्येक वर्ग पर...