गंगा भागीरथी वोट यूनियन ने धूमधाम से मनाया गंगा दशहरा

 Team uklive


टिहरी : टिहरी के कोटी मे मंगलवार को गंगा दशहरे के पावन पर्व की धूम रही. 


गंगा भागीरथी वोट यूनियन ने गंगा दशहरा धूमधाम से मनाया. 
यूनियन के संरक्षक कुलदीप पंवार ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी गंगा दशहरा  मनाया गया माँ गंगा करोड़ो लोगो को रोजगार दे रही है. सभी  पापों को हरती है. सभी  वोट मालिको ने गंगा में डुबकी लगा कर हवन,आरती, और भंडारा भी किया.
यूनियन के अध्यक्ष नरेंद्र रावत ने कहा कि झील की वजह से आज टिहरी में लाखों रोजगार मिल रहे है 400 परिवारों को आज रोजगार मिला हैं. 
 
कार्यक़म में यूनियन के संरक्षक कुलदीप पंवार, अध्यक्ष नरेंद्र रावत, लखवीर चौहान, अजय बहुगुणा, लोकमान रावत, गबर पंवार, आशीष रावत, पंडित बी एस  चमोली, मनोज पंवार, अनुज, मनोज रावत, बीरू नेगी,  व अनेको पर्यटक उपस्थित रहें.  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त