गजा - खाडी मार्ग पर वैगेनार कार सड़क से नीचे खाई मे गिरी, रेस्क्यू जारी

Team uklive


टिहरी : आज गजा तहसील अंतर्गत गजा-खाड़ी मार्ग पर गजा से 2 किमी खाड़ी की ओर बंगुपानी के पास एक वैगेनार कार नम्बर  HR 29AE 9491  सड़क से नीचे खाई में गिर गई जिसकी  सूचना पर तहसीलदार गजा,108 चम्बा, एम्बुलेंस खाड़ी, पुलिस फोर्स चौकी गजा, sdrf ढालवाला रवाना हो गई. 

कार सड़क से 400-500 मीटर नीचे खाई मे गिर गई जिसमे 

 एक पुरुष व एक महिला हैं जिनका रेस्क्यू किया गया.  

एक महिला व एक पुरुष थे।

दोनों की मौके पर मृत्यु हो गई. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त