विधायक किशोर उपाध्याय अचानक पहुंचे पेटव स्थित अतरिक्त स्वास्थय केन्द्र,स्वास्थ्य कर्मी मिले नदारद

Uk live
0

Team uklive



टिहरी : आज विधायक किशोर उपाध्याय ने पेटव स्थित अतरिक्त स्वास्थय केन्द्र में  औचक निरक्षण किया. 

 दरअसल ,आज विधायक किशोर उपाध्याय  एक निजी कार्यक्रम में ग्राम - चौंड जसपुर जा रहे थे । 

रास्ते में उन्होंने 3 बजे(दिन) अचानक स्वास्थय केन्द्र पेटव का निरक्षण किया , जहां पर स्वास्थय कर्मी मौजूद ना होने पर विधायक नाराज हो गए. 

उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां पूरा प्रदेश देवीय आपदाओं से जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर स्वास्थय केन्द्र पर ताला लगा हुआ है और कोई चौकीदार तक भी मौजूद नहीं है और ना ही  विभाग के अधिकारियों को इसकी कोई चिंता है ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top