मैती आंदोलन को बढ़ावा दें रहे ग्राम सभा बनाली के युवा

 रिपोर्ट : ज्योति डोभाल


टिहरी : टिहरी जिले के ग्राम सभा बनाली के युवाओं ने हाल ही में पर्यावरण संरक्षण के लिए मैती आंदोलन (प्रथा) की मुहिम अपनाई थी, जिसने अब धीरे - धीरे रफ्तार पकड़नी शुरू कर ली।
हाल में ही हुए विवाहों में युवाओं ने नवविवाहित जोड़ों से वृक्षारोपण करवाया ।
 
नवयुगल जगवीर संग उर्मिला, संजय संग पिंकी और किरन संग सोहन ने युवाओं द्वारा गांव में चलाए गए मैती आंदोलन की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए प्रेम पौधे का रोपण किया जो पर्यावरण संरक्षण के साथ - साथ उनके प्रेम, विवाह की खूबसूरत यादों को भी संरक्षित रखेगा और उन्हें समय - समय पर उनके विवाह के खूबसूरत पलों की याद दिलाएगा।

सत्यों सकलाना में अमर शहीद नागेन्द्र दत्त सकलानी राजकीय बहुउद्देशीय मेले के मुख्य अतिथि धनोल्टी विधानसभा के पूर्व एवं वर्तमान विधायक माननीय प्रीतम  सिंह पंवार जी ने युवाओं द्वारा चलाई गई इस मुहिम की सराहना की और युवाओं को प्रोत्साहित किया।

युवाओं का समाज के लिए संदेश कटते हुए जंगल , सुलगती हुई आग,बढ़ता हुआ विकास, पेड़ो का विनाश, आओ मिलकर हम करें पर्यावरण संरक्षण का एक छोटा सा प्रयास नारे के रूप मे रहा. 
युवाओं ने कहा खुशियों के अवसरों पर वृक्षारोपण अवश्य करें. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त