युवा महोत्सव का हुआ शुभारम्भ

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 



उत्तरकाशी : जिला युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में लदाडी विकास भवन में आयोजित जनपद स्तरीय युवा महोत्सव का बुधवार को जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने दीप प्रज्वलित एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। 

जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में युवा महोत्सव में प्रतिभाग करने वाली टीमों को शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि जो टीम जनपद से बेहतर प्रदर्शन कर चयनित होगी उनका चयन राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के लिए होगा। उन्होंने सभी युवा सांस्कृतिक टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी।


 इस दौरान  जिलाधिकारी ने युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवर्ति को रोकने के लिए जागरूक किया।

जिलाधिकारी ने कहा की युवा पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद के पदचिन्हों पर चलना चाहिए।स्वामी विवेकानंद जी ने सभी धंर्मो,जातियों,स्त्री-पुरुषों के समानता के लिए कार्य किया।


इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी के.के.पंत,जिला युवा कल्याण अध्यक्ष आजाद डिमरी, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी,प्रधान संगठन के प्रदेश महामंत्री प्रताप सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त