जन्माष्टमी के पर्ब पर नगर पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल धर्म पत्नी रेखा सेमवाल के साथ कुपडा पहुचे

रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 

उत्तरकाशी :  जन्माष्टमी के पर्ब पर नगर पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल धर्म पत्नी रेखा सेमवाल के साथ कुपडा पहुचे। जहां कुपडा ग्रामवासियों द्वारा पालिकाध्यक्ष जिला जज, सीजेएम, व एसडीएम बड़कोट का ढोलदमो के साथ भव्य स्वागत किया। वही इस मौके पर जिला जज कौशल किशोर शुक्ला व सीजीएम मदन राम ने भगवान शेषनाग के दर्शन किये। वही पालिका अध्यक्ष ने ग्रामीणों का आथित्य सत्कार को पर उनका धन्यवाद किया। पालिकाध्यक्ष ने ग्रामीणों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामना देते हुए कहा कि उत्तरकाशी में दर्जनों गांव आज भी ऐसे है, जहाँ आराध्य देवताओं के दर्शन वर्तमान कलयुग के समय में भी वास्तब स्वरुप में किये जासकते है। कुपडा के नाग देवता के दर्शन करने देश व विदेशों में रहने वाले श्रद्धालु कुपडा आते हैं। देवीभगवत कथा के आयोजन पूर्ब जिलापंचायत सदस्य भगवन सिंह, उनकी धर्मपत्नी पूर्बप्रधान पुष्पा राणा व परिवार के सभी सदस्यों को ढेरों शुभकामनाएं दी। 

वही इस उपलक्ष में एसडीएम बड़कोट चत्तर, व सेकड़ों श्रद्धालु, ग्रामवासी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त