भारतीय जनता पार्टी गजा मंडल बूथ सत्यापन समिति की बैठक सम्पन्न

Uk live
0

Team uklive

टिहरी : गजा में आज भारतीय जनता पार्टी गजा मंडल बूथ सत्यापन समिति द्वारा बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडल अध्यक्ष  अरविन्द उनियाल ने गजा मंडल के अन्तर्गत सभी बूथों से आये हुए सभी बूथों के लोगों से कहा कि अपने हर बूथ पर टीम भावना से काम करना है । बैठक में सबसे पहले भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित किये गये । बूथ सत्यापन समिति की आज की इस बैठक में गजा मंडल के सभी बूथों से बूथ कमेटी के अध्यक्षों ने अपने अपने बूथों को मजबूती देने के संकल्प के साथ कहा कि हमारा बूथ है मजबूत । आज की बैठक में जिला मीडिया से  गजेन्द्र सिंह खाती के अलावा वरिष्ठ नेता श्री चतर सिंह ने कहा कि 2022 की तैयारी के लिए हम अभी से तैयार हैं ।  पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री गिरीश बंठवाण व मंडल महामंत्री रतन सिंह रावत ने कहा कि कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर से बचाव के लिए जन जागरूकता व  सजग रहने के लिए भी हमें काम करना होगा । बूथ हमारा मजबूत का काम सक्रियता के साथ आगे बढना है । 2022 का चुनाव हम फतह करेंगे । उन्होंने कहा कि नरेन्द्र नगर विधानसभा में भाजपा का जीत का परचम लहरायेगा । बूथ कमेटियां  शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करेंगी । बैठक में राजेश सिंह रावत , बीर सिंह असवाल ,  राजेश कोठारी , कलम सिंह कुट्टी  चतर सिंह रावत , सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top