उत्तरकाशी
रिपोर्टर.. वीरेंद्र सिंह नेगी
दुःखद.. एवलांच के नीचे दबने से लद्दाख निवासी आईटीबीपी के जवान की मौत.
गंगोत्री नेशनल पार्क के करीब 6,672 मीटर (21,890 फीट) ऊंची गंगोत्री चोटी प्रथम के आरोहण के लिए 23 सदस्यीय आईटीबीपी का दल रवाना हुआ था. इस दौरान एवलांच के नीचे दबने से इस दल के एक लद्दाख निवासी आईटीबीपी के जवान की मौत हो गई. सेना ने जवान के शव को आईटीबीपी के हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर देहरादून पहुंचाया, जहां शव के पंचनामे की कार्रवाई की जा रही है.
29 सितम्बर को आईटीबीपी का 23 सदस्यीय दल तैयार हुआ था गंगोत्री प्रथम चोटी के आरोहन के लिए। शुक्रवार को एक जवान की एवलांच की चपेट में आने से हुई मौत। शनिवार सुबह आईटीबीपी ने हेलीकॉप्टर से जवान के शव को एयरलिफ्ट कर भेजा देहरादून। जवान का नाम नोर्बे वांगसुग उम्र 38 वर्ष लद्दाख निवासी।
गंगोत्री नेशनल पार्क के रेंज अधिकारी प्रताप सिंह पंवार के अनुसार, जवान का नाम नुर्बो वांगसंग (38 वर्ष) है. वहीं, आईटीबीपी मुख्यालय से जवान के शव को एयरलिफ्ट करने के लिए हेलीकॉप्टर भेजा गया. शनिवार को हेलीकॉप्टर से जवान के शव को एयरलिफ्ट कर देहरादून ले जाया गया ၊