दिव्यांग बच्चों को फल , बिस्किट बांटकर मनाया भीम सेना के जिला संयोजक राहुल डेहरिया का जन्मदिन

Uk live
0

रामकृष्ण चन्द्रवंशी स्टेट हेड मध्यप्रदेश
छिंदवाड़ा अंतर्राष्ट्रीय भीम सेना के जिला संयोजक राहुल डेहरिया का जन्मदिन विगलांग आश्रम में विगलांग बच्चों को फल ,विस्कीट बाटकर मनाया गया और राहुल डेहरिया के द्वारा बच्चों को डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर जी के बारे बताकर उन्हें अच्छी शिक्षा प्राप्ति   हेतु जाग्रित किया जिसमें मध्यप्रदेश अध्यक्ष विजय मेहरा , जिला अध्यक्ष शिवम पहाड़े, सोनू गौहर, पारस वंशकार, प्रतीक बरथे, मनोहर डेहरिया,नितिन डेहरिया नईम खान, परवेज खान, संजय डेहरिया, योगेश साहू , अबरार सिद्दीकी उपस्थित रहे।
Team uk live

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top