स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को किया याद



रिपोर्ट... भगवान सिंह 

कोटद्वार.. देश की आजादी के महानायक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग बलिदान को याद करते हुए कांग्रेस सेवादल के द्वारा प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को ध्वज वंदन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाती है।इसी क्रम में आज पूर्व राज्य मंत्री जसवीर राणा के नेतृत्व में कांग्रेस सेवादल के कार्यक्रताओं ने बद्रीनाथ रोड स्थित कार्यालय में एकत्र होकर ध्वज वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया। ध्वज वंदन का उद्देश्य आम नागरिक व नई पीढ़ी को देश की आजादी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग व बलिदान के बारे में जानकारी देना है।

इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा ने बताया की स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बदौलत देश आजाद हुआ। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग बलिदान और वीरगाथा को कांग्रेस सेवा दल जन जन तक पंहुचाता रहेगा।



जसवीर राणा (पूर्व राज्य मंत्री,कांग्रेस )

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त