रिपोर्ट... वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी.. कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित लगातार वैश्विक महामारी के संक्रमण की रोकथाम को लेकर विस्तृत रूप से नजर बनाये हुये है l
बुधवार को जिलाधिकारी दीक्षित के अथक प्रयासों से एसजेवीएन फाउंडेशन द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन के मद्देनजर जनपद में कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम हेतु यमुना वैली में संदिग्ध व्यक्तियों के सैम्पल जांच ट्रूनॉट/ ट्रू- प्रेप दो मशीन मुहैया करवाये जाने हेतु रू0 17. 92 लाख (सत्तरह लाख बयानवे हजार) की वित्तीय सहायता आरटीजीएस प्रणाली द्वारा निर्गत की गयी l आज जिलाधिकारी कार्यालय में एसजेवीएन फाउंडेशन ने यमुना वैली मे स्थापित दो ट्रूनॉट मशीन हेतु रू0 17. 92 लाख (सत्तरह लाख बयानवे हजार) की वित्तीय सहायता का का चेक जिलाधिकारी को भेंट किया l
इस अवसर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण को समुदाय स्तर पर प्रसार के रोकथाम हेतु कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति या इनके प्राथमिक सम्पर्क वाले व्यक्तियों /ग्राम तथा ILIएंव SIRI सम्बन्धित लक्षण परिलक्षित करने वाले व्यक्तियों के सैम्पलिंग की वृहत स्तर पर जांच की आवश्यकता है I इस हेतु प्रभावी रूप से सैम्पलिंग जांच को लेकर ट्रूनॉट मशीनें जनपद में वैश्विक महामारी के नियंत्रण में कारगर सिद्ध होगी l