रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
चम्बा : भारत सरकार के उद्यमिता एवं कौशल विकास मंत्रालय के अधिनस्थ उद्योग विभाग केंद्र नरेंद्र नगर .,टिहरी गढ़वाल द्वारा चंबा ब्लॉक की ग्राम पंचायत चोपडियाल गाँव में उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत गाँव के 18 से 45 वर्ष की 30 युवतियों/महिलाओं का 21 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण का
शुक्रवार को शुभारंभ हुआ जिसके तहत वे भविष्य में आत्मनिर्भर बनने एवम स्वरोजगार करने हेतु ऋण आदि की पात्रता भी रख सकेंगी.
विनोद डबराल ने कहा कि प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत परिकल्पना में यह एक सार्थक कदम है.
सिलाई केंद्र के उद्घाटन अवसर पर डा०लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, परियोजना निदेशक जिला उद्योग विभाग द्वारा परियोजना की विस्तृत जानकारी दी गई.
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य एलमा सजवाण, जिला सहकारी क्रय विक्रय समिति चंबा के अध्यक्ष विनोद डबराल, ग्राम प्रधान सीमा डबराल युवक मंगल दल ,के स्वयं सेवी अमित डबराल, संजय डबराल, समाज सेवी अमित सजवाण वार्ड सदस्य सरिता डबराल, संगीता डबराल सहित सभी तीस प्रशिक्षु उपस्थित रहे.
प्रशिक्षण काल में जिन प्रशिक्षुओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन होगा उन्हें पारितोषिक भी दिया जाएगा.



