राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में शहीदों के सम्मान में 2 मिनट का मौन व्यक्त किया गया

Team uklive


नई टिहरी (30 जनवरी ): राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में शहीदों के सम्मान में 2 मिनट का मौन व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो पुष्पा नेगी द्वारा शौर्य   दीवार पर शौर्य चक्र विजेताओं के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया।

तत्पश्चात  मुख्य समारोहक डॉ रजनी गुसाईं द्वारा उद्बोधन में सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को शहीदों के सम्मान एवं शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखवाया गया।

इस अवसर  महाविद्यालय के प्राध्यापक,कर्मचारी एवं छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।

जिनमें प्रो डी पी एस भंडारी, प्रो राजकुमार त्यागी, डॉ संदीप बहुगुणा, डॉ जयेंद्र सजवान, डॉ दिनेश चंद्र पांडेय, डॉ सुशील कुमार कगड़ियाल, डॉ अरविन्द मोहन पैन्यूली,  डॉ वी एस नेगी, डॉ वी डी एस नेगी, लक्ष्मण नेगी,  रेखा कुकरेती, कुलदीप चौहान, प्रशान्त पंवार, आशु कुमार, मनीषा, निकिता, राहुल बुटोला, अनिल नेगी सहित कई छात्र - छात्राये ,प्राध्यापक एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त