जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास की बैठक सम्पन्न हुई

Team uklive


टिहरी : मंगलवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास की बैठक सम्पन्न हुई।‘‘

जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित बैठक मे जिलाधिकारी द्वारा खनन न्यास के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं हेतु विभागों को पूर्व में निर्गत धनराशि के सापेक्ष भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, द्वितीय किश्त एवं नई योजनाओं के प्रस्ताव आदि को लेकर समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन परियोजनाओं में प्रथम किश्त की धनराशि जारी होने के बाद कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं, उनका उपयोगिता प्रमाण पत्र फोटोग्राफ्स् सहित उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही जिन योजनाओं में द्वितीय किश्त की धनराशि जारी की जानी है, उसका मांग पत्र उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि खनन न्यास के अन्तर्गत प्रस्तावित नये योजनाओं के इस्टीमेट बनाकर संबंधित एसडीएम की रिपोर्ट लगाकर उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि खनन न्यास से प्रभावित शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्राथमिकता पर कार्य किया जाना है।


बैठक में सीएमओ मनु जैन, खनन अधिकारी दिनेश कुमार, एसडीएम धनोल्टी मंजू राजपूत, डीईओ वी.के. ढाैंडियाल, ईई लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता, ईई विद्युत अमित आनन्द, ईई पेयजल निगम जीतमणि बेलवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त