नरेन्द्रनगर विधानसभा के पोखरी बाजार में श्री रामचंद्र जी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का भव्य एवं दिव्य आयोजन किया गया.

Team uklive


 टिहरी : आज नरेंद्र नगर विधानसभा के पोखरी बाजार में श्री रामचंद्र जी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का भव्य एवं दिव्य आयोजन किया गया.

 सैकड़ो की संख्या में पोखरी बाजार से श्री हनुमान मंदिर तक झांकी निकाली गई और जय श्री राम के नारे रामलला आएंगे अयोध्या में बिराजेंगे,  जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं,  ढोल नगाड़ा से उत्सव मनाया गया.

 पूजा अर्चना के पश्चात सभी भक्तों के लिए भोजन एवं प्रसाद की व्यवस्था व्यापार सभा पोखरी के द्वारा की गई थी.

 इस अवसर पर व्यापार सभा अध्यक्ष  जोत सिंह असवाल, दिनेश बिजलवान,  प्रधान मुकेश बिजल्वाण,  प्रधान  धूम सिंह चौहान,  मंडल उपाध्यक्ष  मंगल सिंह,  विनोद चौहान,  प्रधान रामलाल गैरोला जी प्रधान  लक्ष्मी प्रसाद,  प्रधान  भारतीय सजवान जी प्रधान  जगदंबा प्रसाद,  राजेंद्र सिंह असवाल,  पूर्व प्रधान  राजेंद्र सिंह थंड़ियल  जगत सिंह असवाल,  बजरंगी संरक्षक प्रदीप रावत,  नारायण सिंह गोसाई,  प्रेम सिंह सजवान,  कुमार सिंह,  डॉ मुकेश थपलियाल,  मदन लाल बिजलवान,  जितार सिंह,  मनीराम बिजलवान,  मूर्ति सिंह बिष्ट,  राकेश बिजलवान,  भारती सजवान,  अखिलेश,  प्रीति बिजलवान सरस्वती विद्या मंदिर की बहने  एवं प्रधान गणों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़  चढ़कर , भाग लिया, तथा क्षेत्र में सभी राम भक्तों ने दीपक जलाने एवं दीपावली का त्यौहार मनाने का भी संकल्प लिया. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त