Team uklive
टिहरी : गुरुवार को जिला मुख्यालय नई टिहरी के सेक्टर 9 बी बोराडी में कांग्रेसजनों द्वारा देश भर में चलाए जा रहे अहिंसा उत्सव के तहत पहले दिन स्वच्छता अभियान के साथ इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक प्रदेश सचिव सैयद मुशर्रफ अली, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश राणा शहर अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार पीएससी सदस्य देवेंद्र नौडियाल, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष आशा रावत, युवा कांग्रेस अध्यक्ष नवीन सेमवाल, संजय रावत, असद आलम, जुनैद खान, वीरेंद्र सिंह, सरताज अली आदि कांग्रेस जनों ने सफाई अभियान में सहयोग दिया ।
कार्यक्रम के संयोजक सैयद मुसरफ़ अली ने कहा कि 25 जनवरी से 31 जनवरी तक देश भर में अहिंसा के रास्ते कार्यक्रम के 6 वर्ष पूरे होने पर अहिंसा उत्सव मनाया जा रहा है जिसके तहत महात्मा गांधी जी का पहले संकल्प स्वच्छता पर जोर दिया गया साथ ही प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्यक्रम किये जाएंगे ।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा और शहर अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार ने कहा कि हम सबको राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी द्वारा बताए हुए संविधान के रास्ते और अहिंसा के रास्ते चलकर देश की जो मजबूत आधारभूत ढांचा है जिसमें सर्वधर्म समभाव की भावना के साथ देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना है इस पर हम सबको चलना है ।
पीसीसी सदस्य देवेंद्र नौडियाल और महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष आशा रावत ने कहा कि आज समाज में बांटने वाली ताकत अपना पैर पसार रही है जिससे पूरे समाज को खतरा है नौजवान पीढ़ी को अपने संविधान की संरचना संविधान का ढांचा और महात्मा गांधी जी द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने की जरूरत है तभी जाकर हमारा देश अखंड भारत रहेगा।