Team uklive
नई टिहरी : पुरानी टिहरी शहर के सर्वश्रेठ दिवंगत खिलाडीयों की स्मृति में प्रथम राज्य स्तरीय आमंत्रण टिहरी कप ऑपन पुरूष फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.
पहला सेमीफाईनल मुकाबला कोटद्वार और भागीरथी XI के मध्य खेला गया , जिसमे भागीरथी XI पेनाल्टी शूटआउट मे 5-4 से विजयी रहा!
दूसरा सेमीफाईनल मुकाबला पौड़ी व देहरादून फुटबाल एकेड़मी के बीच खेला गया ,जिसमे पौड़ी की टीम 1-0 से विजयी रही !
फाईनल पौड़ी व भागीरथी के के बीच खेला गया जिसमे भागीरथी XI पेनाल्टी शूटआउट मे 6-5 से विजयी रहा!
समापन समारोह के मुख्य अतिथि एल पी जोशी अधिशासी निदेशक-THDC , राजेश नौटियाल ज़िला अध्यक्ष भाजपा-टिहरी ,आयोजन समिति के संरक्षक उमेश चरण गुसाईं ,डॉ प्रमोद उनियाल , उदय रावत
ज़िला फुटबाल संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र राणा,हनुमंत महर,संजय उनियाल , मानवेन्द्र रावत , अशद आलम, अमुल्य पैन्यूली , दर्शन गुसाईं, निर्णायक सक्षम काला , सागर थापा और गोपाल जोशी रहे !
साथ ही राजेन्द्र सिंह सजवाण (EO कीर्तीनगर ), अबरार अहमद(वरिष्ठ भाजपा नेता), व अशोक नेगी (बबलू भाई मनोज नेगी , शिवम, अजीत , मस्ती नेगी ,आदि उपस्थित रहे.
विजेता टीम को 31000/= की नकद धनराशि उनियाल मोटर्स बौराड़ी ,संजय उनियाल द्वारा एवं उप विजेता टीम को 21000/= की नकद धनराशि, विरेन्द्र सजवाण , गौतम रेजिड़ेंसी TCR द्वारा प्रदान की गई.