माता के नौ रूपों में किया जाता हैं कन्या पूजन: वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक सोनी

Uk live
0

Team uklive


टिहरी: नवरात्रि में कन्या पूजन अष्टमी और नवमी को किया जाता हैं इस दिन नौ कन्याओं की पूजा अर्चना की जाती हैं और नौ कन्याओं को भोजन कराकर उनका आदर, सत्कार किया जाता है। जौनपुर के सकलाना पट्टी मरोड़ा में डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी व किरन सोनी ने भी रामनवमी पर नौ कन्याओं का पूजन किया।

     पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी कहते हैं नवरात्रि में कन्या पूजन को अत्यंत शुभ माना जाता है कहा जाता हैं नवरात्रि व्रत का लाभ तभी प्राप्त होता है जब कन्या पूजन किया जाए। हमने भी नौ कन्याओं की पूजा, अर्चना की और उन्हें भोजन के पश्चात इन कन्याओं से आशीर्वाद लेकर इन्हें उपहार, दक्षिणा व एक एक देवपौध तुलसी का दिया।

     किरन सोनी कहती हैं कन्या माता के रूप होते हैं नवरात्रि के नौ व्रत के बात रामनवमी के दिन हमने माता दुर्गा रूप मानकर कन्या पूजा कर उनसे आशीर्वाद लिया। कन्या पूजन में आशा, समीक्षा, मानवी, हिमानी, मानसी, काजल पंवार, आरुषी, मीना, आँचल, अंजना, ऋतु, विपिन व राकेश पंवार उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !