पीजी कॉलेज नई टिहरी में नशा मुक्ति के लिए आयोजित हुआ ध्यान-साधना कार्यक्रम

Team uklive


टिहरी : बुधवार को महाविद्यालय की एंटी ड्रग  समिति द्वारा प्रजापिता ब्रह्माकुमार ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्त उत्तराखंड तथा ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत जागरूकता, नशा मुक्ति शपथ तथा ध्यान-साधना के  कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर डीपीएस भंडारी ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से आए हुए बी प्रीति बी सुमन तथा बी कविता का स्वागत एवं अभिनंदन कर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और छात्र छात्राओं से आग्रह किया कि वे किसी भी प्रकार के नशे से स्वयं को दूर रखें बी  प्रीति ने अपने संबोधन में उनकी संस्था द्वारा नशा मुक्ति हेतु किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताएं तथा नशा न करने की पूरे महाविद्यालय परिवार को शपथ दिलाई और ध्यान-साधना करवाई कार्यक्रम के अंत में एंटी ड्रग समिति के नोडल अधिकारी डॉक्टर पी सी पैन्यूली ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने हेतु व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार बनना होगा और आम जनमानस को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करना होगा इसके पश्चात उन्होंने आए हुए अतिथियों,  प्राचार्य, प्राध्यापकों तथा छात्र-छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त