ज्योति डोभाल (सम्पादक)
आखिर कब होगी गिरफ्तारी पत्रकार को धमकाने वाले पार्षद की ?
सहारनपुर : पत्रकार मारुति नंदन सिंह को धमकाने वाले गुण्डे पार्षद प्रदीप उपाध्याय की गिरफ्तारी कब तक हो पायेगी ၊
उत्तराखण्ड सरकार के द्वारा जहां दलाल नेता के कहने पर तेजतर्रार सच लिखने वाले पत्रकार शिव प्रसाद सेमवाल को पुलिस द्वारा बिना वारन्ट के गिरफ्तार किया जाता है वहीं सहारनपुर में गुण्डे पार्षद द्वारा निर्भीक पत्रकार को धमकी देने व उसकी रिकॉर्डिंग पुलिस को सुनाने के बावजूद पुलिस द्वारा पार्षद पर कोई कार्यवाही ना करना शर्मनाक बात है ၊
क्या पुलिस सरकार के दवाब में कार्य कर रही है दोनों राज्यों में एक ही सरकार और एक जैसी स्थिति पत्रकार का दमन
अगर कलम के सिपाही का इसी तरह बीजेपी सरकार में दमन होता रहेगा तो वो दिन दूर नही जब अंग्रेजों भारत छोड़ो के नारे लगे थे और आखिरकार अंग्रेजों को भारत छोड़ना ही पड़ा था वैसे ही हालात बीजेपी सरकार के हर राज्य में ना हो जाये ၊
पुलिस द्वारा भी दलाल नेताओं का कहना मानकर लोकतन्त्र की हत्या करना शर्मनाक है ၊ पुलिस द्वारा अपना काम ईमानदारी से किया जाना चाहिये ना कि छुटभैय्या नेताओं के दवाब में ၊
बहरहाल आशा करते हैं दोनो राज्यों की सरकारों को अक्ल आये और पत्रकारों का शोषण करना बन्द करें ၊