प्रतापनगर के ग्राम पंचायत भरपूर में अनूठी पहल :शराब से नही संस्कारो से हो शादी


केशव रावत
प्रतापनगर
शराब से नहीं संस्कारों से हो शादी
       प्रतापनगर के ग्राम पंचायत भरपूर के निवासी श्री रामदेव अलूड़ा जी ने अपने बेटे की शादी में अनूठी पहल की शुरुआत की  ၊रामदेव जी ने अपने बेटे की शादी में शराब ना पिलाने का लिया संकल्प, साथ ही शांतिकुंज हरिद्वार से एक टीम को आमंत्रित कर हिंदू रीति रिवाज व पूरे धार्मिक विधि-विधान से मेहंदी के दिन कलश यात्रा निकाल कर शांतिकुंज नौ कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया व सभी उपस्थित मेहमानों से दक्षिणा के रूप में सभी बुरे व्यसनों को त्यागने का संकल्प करवाया व समाज में एक संदेश  दिया कि समाज में हिंदू रीति रिवाज व विधि विधान और संस्कारों से शादी की जाए और समाज में बढ़ रहे शराब के प्रचलन को खत्म किया जाए ၊ शांतिकुंज से आए जय राम जी ने समाज को एक संदेश देने का काम किया कि सभी लोग समाज में आदर्श विवाह अपनाएं ၊

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त