सघन मिशन इंन्द्रधनुष को लेकर जिलाधिकारी आशीष चौहान ने ली बैठक

Uk live
0


उत्तरकाशी
रिपोर्ट.. वीरेंद्र नेगी
 जिलाधिकारी  आशीष चौहान ने 02 दिसंम्बर से आयोजित होने वाले संघन मिशन इन्द्रधनुष तैयारी को लेकर टास्कफोर्स समिति की बैठक ली ।
जिलाधिकारी ने सघन मिशन इन्द्रधनुष को सफल बनाने के लिये स्वास्थ्य महकमें को जरूरी दिशा - निर्देश देते हुये कहा कि अभियान के तहत 0-02 वर्ष के सभी छूटे हुये बच्चों एंवम गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण अनिवार्य रूप से शत- प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें । उन्होनें अर्न्तविभागीय को भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य महकमें का सहयोग प्रदान करने निर्देश दिये । जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सुदूवर्ती गांव लिवाड़ी, फिताड़ी , ओसला, गंगाड, सरबडियार , पिलंग, जोड़ाव आदि क्षेत्रों की टीकाकरण सम्बन्धी जानकारी हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाए ।
डिप्टी सीएमओ डा0 सी0एस0 रावत ने बताया कि जनपद में सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान चार चरणों में आयांजित होगा । पहला चरण 2 दिसम्बर , दूसरा 6 जनवरी , तीसरा 3 फरवरी , व अन्तिम 2 मार्च को शुरू होगा । पहले चरण में 114 सेशन लगाकर 0से 02 वर्ष के 401 बच्चे एंवम 141 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जायेगा ।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0 डंडरियाल सहित स्वास्थ्य महकमें के अधिकारी एंवम कर्मचारी मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top