नेपाली खुकुरी सिगरेट पीने के हो शौकीन तो छोड़ दो आदत, अब बाजार में नेपाली खुकुरी सिगरेट पर होगी कार्यवाही




यूके लाइव जुनून सच दिखाने का

नेपाली खुकुरी सिगरेट के हो शौकीन, तो छोड़ दो आदत ,अब बाजार में नेपाली खुकुरी सिगरेट पर होगी कार्रवाई, जानिए क्यों

ब्यूरो चीफ बलदेव चन्द्र भट्ट देहरादून
  चम्पावत- भारत-नेपाल सीमा से सटे जिलों और उनके बाजारों में अपना प्रभुत्व जमा चुकी नेपाल में बनने वाली खुकुरी सिगरेट बेचना अब दुकानदारों को भारी पड़ने वाला है। अक्सर नेपाल से चोरी-छिपे भारत पहुंचने वाली खुकुरी सिगरेट बड़े पैमाने पर बाजारों में धड़ल्ले से बेची जाती है, और इसके शौकीनों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। लिहाजा बड़े पैमाने पर खुकुरी सिगरेट बनबसा, टनकपुर, चंपावत, लोहाघाट सहित कई छोटे-बड़े बाजारों में बढ़ी डिमांड में है, लेकिन अब इसे बेचना व्यापारियों को महंगा पड़ेगा। सीमावर्ती क्षेत्रों की पुलिस ने कई बार इस सिगरेट की बिक्री पर रोक लगाने के काफी प्रयास किए लेकिन यह हो न सका ।


कैसे अपराध की श्रेणी में है खुकुरी सिगरेट बेचना-

दरअसल खुकुरी के डिब्बे में चेतावनी अंकित ना होने की वजह से यह भारत में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत अपराध की श्रेणी में है, लिहाजा एसपी चंपावत ने नेपाल की खुकुरी सिगरेट बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त