सहारनपुर में ठगों का पर्दाफाश


मारूति नंदन सहारनपुर

सहारनपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय सहारनपुर के निर्देशन में  व  पुलिस अधीक्षक नगर  व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पयवेक्षण में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 20.11.19 को समय 6:00 बजे औमेऩद सिंह व राजकुमार राणा पुलिस टीम के ग्रस्त व चेकिंग करते हुए पठेड पर पहुंचे तो मुखबिर ने सूचना दी कि थाना हाजा के 506/19 धारा 342/386/420/411 भादवि के वंचि रावणपुर तिराहे पर धोखाधड़ी से प्राप्त रुपयों का बटवारा कर रहे हैं जल्दी की जाए तो पकड़े जा सकते हैं इस सूचना पर विश्वास करके मयफोर्स मुखबिर के बताए गए स्थान पर पहुंचकर चार अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया  गया  ।
जिनसे 1100000 रुपए बरामद किए गए ၊अभिगणों  द्वारा दिनांक 13.10.19 को मुकदमा अपराध संख्या 506/ 19 के वादी श्रवण कुमार पुत्र शंकर लाल निवासी जीरकपुर थाना जीरकपुर जिला मोहाली पंजाब के दुमोही शॉप को दिखाकर उसकी कीमत करोड़ों रुपए बता कर लाख रुपए की ठगी की थी। दूमोही शॉप दिखाकर करते थे लाखों की ठगी एसपी सिटी विनीत भटनागर द्वारा दी गई बाइक।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त