घनसाली क्षेत्रान्तर्गत मैक्स दुर्घटनाग्रस्त , दो लोग घायल



तहसील घनसाली क्षेत्रान्तर्गत पिलखी के समीप ढुङ्गमंधार मार्ग पर एक मैक्स वाहन सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त। वाहन में 2 लोग सवार थे, जिनको झील किनारे से निकाला गया तथा 108 के माध्यम से पीएचसी पिलखी रैफर किया गया। घायलों के नाम-
1- सोहन लाल पुत्र श्री भादू लाल, उम्र-30 वर्ष, निवासी- ग्राम- रजाखेत तुनियार, पट्टी- धारमण्डल, तह0-जाखणीधार, टिहरी गढ़वाल। (ऐम्स रैफर की कार्यवाही की जा रही है।)
2- संजय रौतेला पुत्र श्री उत्तम सिंह रौतेला, उम्र-26 वर्ष, निवासी- उपरोक्त।
मौके पर थाना घनसाली, पिलखी अस्पताल, 108 की टीम व स्थानीय व्यक्तियों द्वारा खोज बचाव कार्य किया गया ၊

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त