किडनी फेलियर से पीड़ित राखी को मदद की दरकार

भगवान सिंह पौड़ी

जनपद पौडीं गढवाल के लैंसडौन विधानसभा के रिखणीखाल विलोक वर्षीय राखी , पुत्री विक्रम सिंह बिष्ट, ग्राम- होड़ी , ढालखाल , पौड़ी गढ़वाल की दोनों किडनी ख़राब  हो गयी है. 03 महीने से  लड़की  का  दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज़  चल रहा है.
 डॉक्टरों के अनुसार किडनी ट्रांसप्लांट द्वारा उसका जीवन बचाया जा सकता है.  आर्थिक रूप से कमजोर इस परिवार ने लैंसडोन  के विधायक दिलीप सिंह को आर्थिक सहायता हेतु पत्र  भी लिखा है. उन्हें उम्मीद है कि  सूबे के मुखिया उनके दर्द को समझ पाएंगे और  उनकी मदद सरकार करेगी.


राखी के भाई सुशील  बिष्ट ने बताया है कि  उन्होंने १७ नवंबर को विधायक दिलीप सिंह  को इस बाबत पत्र भी लिखा है.    जिसका  उन्हें अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।
उन्हे उम्मीद है कि  मुसीबत की इस घडी में सरकार उनका साथ अवश्य देगी। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त