Team uklive
उत्तरकाशी : श्रीमती मंजीरा देवी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज हिटाणु की टीम द्वारा अस्सीगंगा घाटी के सेकू गाँव में हेल्थ कैम्प किया गया जिसमें 100 से अधिक लोगों को उपचार व निशुल्क दवा वितरित की गई। ग्रामीणों को आयुष रक्षा किट का वितरण भी किया। डाॅ. दिव्या नेगी मेडिकल आफिसर व आरती कपूर नर्सिंग आॅफिसर द्वारा सफलता पूर्वक कैम्प में सहयोग दिया गया। इस कैम्प में सीएससी चिन्यालीसौड़ के नेत्र मितिज्ञ विनोद राणा ने नेत्र परीक्षण में मदद की व रेडक्रास के फर्स्ट एड लेक्चरर जगमोहन अरोड़ा द्वारा फर्स्ट एड की ट्रेनिंग भी ग्रामीणों को दी गई। इस अवसर पर पीजी कालेज अस्सिटेंट प्रोफेसर डाॅ. तिलक राम प्रजापति भी मौजूद थे। गाँव में गिलोय के पौधे भी रोपित किये गये। ग्राम प्रधान सेकू नत्थी लाल व उप प्रधान मनबीर सिंह यथासम्भव सहयोग प्राप्त हुआ। विश्वनाथ मेडिकल के सहयोग से ग्रामीणों को कपड़े के वासेबल मास्क व सेनिटाइजर का वितरण भी किया गया ।


