बन रावत बस्ती चकरपुर में नागरिक अस्पताल खटीमा के सौजन्य से वैक्सीनेशन शिविर का हुआ आयोजन

Uk live
0

 रिपोर्ट -गणेश पुजारा 

खटीमा : सोमवार को बन रावत बस्ती चकरपुर में नागरिक अस्पताल खटीमा के सौजन्य से वैक्सीनेशन  शिविर का आयोजन किया गया इसमें सभी क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिला जिसमें वन रावत बस्ती झाड़ी नौला  शिव कॉलोनी  बंदा बस्ती के बुजुर्ग एवं महिलाओं को इस शिविर का लाभ मिला  क्षेत्र के बुजुर्ग महिलाओं ने शिविर में आए डॉक्टरों की टीम का आभार व्यक्त किया आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह वन  रावत समुदाय के  कुछ लोग अभी भी बाजार जाने भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाने से परहेज करते हैं नागरिक अस्पताल परिवार द्वारा लगाए गए इस शिविर से इस क्षेत्र के उन लोगों को अधिक फायदा हुआ जो लोग बाजार जाने भीड़भाड़ वाले रिया में जाने से परहेज करते हैं समाचार लिखे जाने तक १०० से अधिक लोगों को वैक्सीन लग चुकी थी  आयोजित शिविर में डॉ मनु शर वा आर्य पूजा जोशी सूरज जोशी गीता गोस्वामी कोमल मंजू पूनम   आशा कार्यकत्री निर्मला बोहरा  पायलट हेमंत कन्याल आदि मौजूद रहे. 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top