हिमाचल प्रदेश कि तर्ज पर देवभूमि में सख्त भू-कानून लागू किए जाने का पुरजोर समर्थन करता हूँ : विजयपाल सजवाण

रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 

उत्तरकाशी : उत्तराखंड में सख्त भू कानून का समर्थन करते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा.  हमारा सदैव प्रयास रहा है कि उत्तराखंड की जल, जंगल और जमीन उत्तराखंड के युवाओं के काम आ सके। हमने स्व0 एन0डी0 तिवारी सरकार में भू-कानून बनाकर लागू किए थे।

 वर्तमान सरकार ने उद्योगों के बहाने नियमों को शिथिल कर दिया फलतः आज स्थिति यह है कि बाहरी लोग यहां पर अनियंत्रित रूप से जमीनों का खरीद-फरोख्त व्यवसाय करने आ रहे हैं।


 उत्तराखंड निर्माण की मूलभावना पहाड़ों के विकास की सोच को वर्तमान सरकार ने समाप्त कर दिया। धारा 143 के तहत कृषि भूमि का भू-उपयोग बदलने की जो बंदिशें थीं उन्हें भी समाप्त करने का निर्णय भाजपा सरकार ने ले लिया है। उद्योगों के बहाने हमारे देवभूमि के निवासियों को नष्ट करने का कुत्सित प्रयास हो रहा है। 


हम हिमाचल से भी सख्त भू-कानून के हिमायती हैं। अपनी संस्कृति और पहाड़ों की सुरक्षा हमारा दायित्व है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त