उत्तरकाशी में तेरह बोतल अवैध शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार


वीरेन्द्र नेगी (उत्तरकाशी)

*त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर उत्तरकाशी पुलिस हुई सख्त*
*13 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब  के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

 पंकज भट्ट,पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के दिशा निर्देशन में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने व नशे की बढती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा जनपद में अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध उत्तरकाशी पुलिस के अभियान के क्रम में आज   कमल सिंह पंवार, क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी* के पर्यवेक्षण में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुध्द कार्यवाही करते हुये उच्चाधिकारीगण के आदेशानुसार थानाध्यक्ष थाना कोतवाली  महादेव उनियाल के द्वारा एक पुलिस टीम को चैकिंग/निगरानी हेतु मामूर किया गया। उक्त पुलिस टीम द्वारा थानाक्षेत्रान्तर्गत चैकिंग करते हुये स्थान जोशियाड़ा पुल की सीढियों के पास से एक को  कब्जे से *13 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब* (Dennis Soulmate Premium Whisky) के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना थाना कोतवाली उत्तरकाशी में अभियुक्त के विरुध्द आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। विवेचना में अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचिलत है।

*बरामद माल* -13 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब (Dennis Soulmate Premium Whisky)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त