54 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार



*थाना लम्बगाव जनपद टिहरी गढवाल पुलिस द्वारा 54 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ  दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया*
======================
 टिहरी (लम्बगांव)  वरिष्ट पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढवाल के निर्देशानुसार जनपद में असामाजिक, अराजक तत्वों तथा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत  कल  दिनाँक 15/16.09.19 की रात्रि में पुलिस उपाधीक्षक, टिहरी महोदय के निर्देशन में थाना लंबगांव पुलिस द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिप्रेक्ष्य में रात्रि में चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन व मादक पदार्थों की ततस्करी* के सम्बंध में मुखबिर की सूचना पर *पुलिस चौकी कोडार से 100 मीटर पहले कोडार पुल पर चेकिंग के दौरान एक टाटा 407 ट्रक रजिस्ट्रेशन न0 UK09CA1857 में से 54 पेटी नाजायज अंग्रेजी शराब सहित चालक व एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है*, जिसके संबंध में थाना लंबगांव पर मु0अ0सँ0:26/2019 धारा: 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
-------------------------------------
*नाम पता अभियुक्त गण:-*
--------------------------------------
(1) नवीन सिंह पुत्र प्रेम सिंह नि0 ग्राम दींन गाँव पट्टी उपलि रमौली थाना लंबगांव।
(2) कृष्णा सिंह पुत्र नैंन सिंह निवासी उपरोक्त।
----------------------
 *पुलिस टीम:-*
----------------------
(1) Hcp श्री सुरेश ख़ुगसाल
(2) कानि0 मनोज फ़र्त्याल
(३) कानि0 धन सिंह
(४) कानि0 ओमप्रकाश पंचोला थाना लंबगांव।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त